मंगलवार, 15 जुलाई 2014

बाड़मेर एसी कोच बढ़ाया मालाणी एक्सप्रेस में

बाड़मेर . रेलवेप्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए बाड़मेर से दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी मय सैकंड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। 



उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 14661/14662, दिल्ली-बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस में दिल्ली से 17 जुलाई से 1 अगस्त 2014 तक एवं बाड़मेर से 18 जुलाई से 2 अगस्त तक तक एक एसी फ़र्स्ट क्लास मय सैकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः बालोतरा, जोधपुर, मेड़ता, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकंड एसी की 20 तथा फ़र्स्ट क्लास की 10 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिये नियमित रूप से विभिन्न रेलगाडिय़ों में डिब्बों में अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें