शनिवार, 12 जुलाई 2014

राजस्थान राज्यसभा सांसदों के कोष खाली हो रहे दलालों के जरिए ?

राजस्थान राज्यसभा सांसदों के कोष खाली हो रहे दलालों के जरिए ?


 बाड़मेर राजस्थान के राज्य सभासंसदो की चांदी हो राखी हेराजस्थान के दो राज्य सभा सांसद ऐसे हे जिनके कोष की राशी दलालों के माध्यम से तीस फीसदी कमीशन लेके खुले आम् बांटी जा रही हे। बाड़मेर जिले में कांग्रेस के दो राज्य सभा सांसदों के करीब ढाई करोड़ रुपयों के प्रस्ताव आयेहें। जिनमे अधिकांस की वितीय और तकनिकी स्वीकृतिया निकल चुकी हें। यह पैसा शिव विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिका रहा हें। पुख्तासुत्रो ने बताया की जयपुर में इन सांसदों के कोष से राशी लेने केलिए दलालों से संपर्क कराना पड़ता हें। तीस फीसदी राशी नकद जमा करने के बाद अनुसंशा पात्र जारी कियाजाता हे। बाड़मेर जिले में राज्य सभा कोष से आये प्रस्तावों का भौतिक सत्यापन या उच्च तरिय कमेटी से जाँच कराई जायव तो सारी पोल पट्टी सामने आ जाये। क्यूंकि इस राशि का प्रयोग किसी भी विकास कार्य के लिये नहि हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें