रविवार, 20 जुलाई 2014

नेत्रहीन लड़की ने तैयार की भारत की पहली ब्रेल लिपि की अरेबिक कुरान

नेत्रहीन मुस्लिम बच्चों और युवाओं के लिए भारत में अब तक इस्लाम धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ कुरान को पढऩे का कोई आसान विकल्प नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं है। देश की पहली ‘ब्रेल लिपि में अरेबिक कुरान’ तैयार होने से भारत अब दुनिया का 5वां ऐसा देश बन गया है जहां नेत्रहीन मुस्लिम बच्चे और युवा अपने मजहब की पवित्र किताब कुरान पढ़ सकेंगे। नेत्रहीन लड़की ने तैयार की भारत की पहली ब्रेल लिपि की अरेबिक कुरान
मदरसा नूर रिसर्च इंस्टीच्यूट फॉर ब्लाइंड के अध्यक्ष प्रोफैसर हलीम खान ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी संस्था की 23 वर्षीय सचिव राबिया खान ने ‘अरेबिक ब्रेल कुरान’ को तैयार किया है जो स्वयं भी बचपन से नेत्रहीन हैं।’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें