गुरुवार, 17 जुलाई 2014

दिल्ली वालों को करंट, बिजली साढ़े नौ फीसदी तक महंगी



नई दिल्ली। दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर है। DERC ने दिल्लीवालों को बिजली का झटका दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ गए हैं। तीनों बिजली कंपनियों ने दाम 8.32 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।


दिल्ली वालों को अब 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने के लिए 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा। पहले 200 यूनिट के लिए 3 रुपये 90 पैसे देने पड़ते थे। 201 यूनिट से 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वालों को अब प्रति यूनिट 5 रुपये 95 पैसे देने होंगे। पहले इतना इस्तेमाल करने पर 5 रुपये 80 पैसे देने होते थे।



401 यूनिट से लेकर 800 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को 6 रुपये 80 पैसे की जगह अब 7 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से देना होगा। 801 यूनिट से 1200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वालों को अब 7 रुपये प्रति यूनिट की जगह 8 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से देना होगा।



801 से 1200 यूनिट इस्तेमाल करने वालों को सबसे ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। इसके अलावा एक नया स्लैब बनाया गया है। 1200 यूनिट के ऊपर बिजली इस्तेमाल करने वालों को 8 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।



गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां काफी वक्त से दाम बढ़ाने के पक्ष में थीं। लेकिन चुनाव के चलते दाम नहीं बढ़ाए गए थे। दूसरी तरफ एनडीएमसी ने अपने इलाके में बिजली के दाम 200 यूनिट से 400 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ा दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें