बुधवार, 30 जुलाई 2014

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसद

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसदDisplaying 1907414_686923311382086_8415874183982259020_n.jpg
नई दिल्ली - बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार को राजस्थान हाउस मे सांसदो की बैठक के दोरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बाड़मेर-जैसलमेर के विकास को लेकर चर्चा की क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। सांसद ने राजस्थान में पर्यटन को बढावा देने हेतु जैसलमेर मे आधारभूम सुविधाए विकसित करने जैसलमेर मे यात्री हवाई अड्डे की सेवाएं प्रारम्भ करने तथा सामरिक एंव वाण्जियक महत्वता को मध्यनजर रखते हुए बाड़मेर जैसलमेर काडला मार्ग हेतु रेलवे लाईन बिछाने के साथ ही बाड़मेर को दक्षिण भारत से सिधे जोडने हेतु रेल सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही मण्डोर एक्प्रेस को बाड़मेर तक बढाने,मालाणी एक्सप्रेस मे अतिरिक्त कोच लगाने तथा बाड़मेर से जोधपुर के बिच एक यात्री गाडी चालू करने की मांग की। राष्टिय मरू उद्यान क्षे़त्र मे निवासित लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो इस हेतु योजना बनाने एंव दूर संचार विभाग मे मरूस्थलिय क्षेत्र मे टावर लगाने महिला एंव बाल विकास विभाग मे आंगनवाडी केन्द्र खोलने एंव चिकित्सा विभाग मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के मानदण्डो मे जनसख्या के आधार पर पहाडी क्षेत्रो की तर्ज पर शिथलता प्रदान करने का आग्रह किया। युवाओं केा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु बाड़मेर मे पेंट्रोकेमीकल उद्योग विकसित करने के साथ रिफायनरी के मिुद्दे पर विस्तृत भी चर्चा की तथा केयर्न स्थ्ति कम्पनीयो मे प्राथमिकता के आधार पर स्थानिय युवाओं को रोजगार दिलवाने एंव सिमावर्ती मरूस्थलीय ़क्षेत्र के विकास की मांग को मुख्य रूप से माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखा गया। जिस पर माननीय प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया की आप द्वारा रखे गये मुद्दे जायज है मरूस्थलिय क्षेत्र की जनता के हितो का पुूरा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें