बुधवार, 16 जुलाई 2014

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने बच्चों को परोसा खाना


former US president bill clinton serves food to school childrens during jaipur visit

जयपुर। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने बुधवार को राजधानी जयपुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसा।

सांगानेर के प्रतापनगर सेेक्टर छह में स्थित सरकारी संंस्कृत स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चों की खुशी तब और बढ़ गई जब क्लिंटन ने उनको खाना परोसा। क्लिंटन ने अक्षय पात्र फाउडेंशन द्वारा बच्चों के लिए दोपहर भोजन योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से भी बात की।

पूर्व राष्ट्रपति अक्षय पात्र फाउंडेशन की एशिया में सबसे बड़ी उस रसोई में भी गए जहां 40 हजार बच्चों का भोजन पकाया जाता है। इसके अलावा फाउंडेशन लोगों को 5 रूपए में सस्ता खाना भी उपलब्ध कराता है।

क्लिंटन ने मौके पर ही बनने वाले खाने का स्वाद भी चखा। सोमवार की रात जयपुर पहुंचे क्लिंटन वृहस्पतिवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें