शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

कोटा के सस्पेंड एसपी के खिलाफ चार्जशीट पेश

कोटा। राजस्थान के कोटा की एक अदालत में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी सत्यवीर सिंह और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया। anti corruption buro filed charge sheet against suspended sp kota satyaveer Singh in graft case
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यवीर सिंह को जयपुर कारागार से जबकि उनके लिए बिचौलिए का काम करने वाले दम्पती निसार तंवर और उसकी पत्नी फरहीन को विशिष्ठ न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण) में पेश किया। ब्यूरो ने सत्यवीर सिंह सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ तीन हजार पृष्ठों से भी अधिक का विस्तृत चालान पेश किया।

राज्य सरकार ने इसी सप्ताह ब्यूरो को इन तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि जयपुर से आई ब्यूरों की विशेष टीम ने भूमिविवाद के मामलें में दो लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गत 27 मई को कोटा शहर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह और उनके लिए दलाली करने वाले निसार तंवर और फरहीन को गिरफ्तार किया था।

सत्यवीर को इस मामले के जांच अधिकारी ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी जयपुर जेल से कोटा लाए थे। सत्यवीर को सुरक्षा घेरे में न्यायालय में लाया गया था। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें