मंगलवार, 15 जुलाई 2014

यूपीएससी ने स्थगित की सिविल सर्विस (प्री) परीक्षा



नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा यूपीएससी को दिए गए आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त 2014 को आयोजित सिविल सर्विस प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (सी-सैट) को रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थी केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। परीक्षार्थियों के मुताबिक सी-सैट को लागू करना परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आरोप लगाया गया था कि सी-सैट लागू करने से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को ही फायदा होगा जिसके चलते हिन्दी तथा क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवारों के साथ नाइंसाफी है।
UPSC Cancelled Civil Services Pre Examination after receving objection from Central government
प्रदर्शनकारियों के अनुसार सी-सैट से विज्ञान, इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों को ही फायदा होगा। यही नहीं प्रश्नों का हिन्दी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद भी सही नहीं किया गया है।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें