शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

लखनऊ। विधायक ने नौकरी लगाने के नाम पर ली रिश्वत!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ सपा सरकार के विधायक पर रिश्वत लेकर नौकरी लगाने का मामला सामने आया है।

सपा के जिला कार्यालय में पार्टी के ही विधायक के खिलाफ नौकरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
mla takes bribe for govt job
सपा कार्यालय के बाहर लगी शिकायत पेटी में सपा विधायक के खिलाफ दो शिकायती पत्र मिले है।

यूपी सीएम अखिलेश यादव को को दो शिकायतें मिली थी कि चन्दौसी विधानसभा क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी गौतम ने नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत ली थी।

सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने बताया कि पार्टी ऑफिस के के बाहर लगी पेटी में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकयत पत्र डाल सकता है।

उन्होंने बताया कि विधायक लक्ष्मी गौतम के खिलाफ रिश्वत लेने का शिकायती पत्र मिला था। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।

वहीं विधायक लक्ष्मी गौतम ने बताया कि उनकी छवि खराब करने के लिए आधारहीन कोशिश की जा रही है।

वहीं दूसरे मामले में बदायूं निवासी एक व्यक्ति ने विधायक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रूपए की मांग करने का आरोप लगाया है।

पीडित की शिकायत के अनुसार उसने विधायक को 50 हजार में से 38 हजार रूपए दे दिए थे।

सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ये दोनों शिकायतें मुख्यमंत्री के संज्ञान में है जिन पर जांच की जा रही है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें