शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

गोवध पर हंगामा, मामला दर्ज

जोधपुर।नागौरी गेट के भीतर वैदिक कन्या स्कूल तथा बागर चौक क्षेत्र में संदिग्ध हालात में दो गायों के शव मिलने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। गोवध का आरोप लगाते हुए शिवसेना कमाण्डो फोर्स ने विरोध जताते हुए सदर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार गुरूवार को बागर चौक में डंपिंग स्टेशन के पास कचरे के ढेर में गाय का शव मिला। सिर के पास घाव होने की वजह से क्षेत्रवासियों को आशंका हुई कि किसी ने इसका वध कर शव यहां फेंका है। शिवसेना कमाण्डो फोर्स के महानगर प्रमुख देवीलाल सोनी, सरदारपुरा मण्डल के अध्यक्ष महावीर चावला व अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी। Cow slaughter stir booked

बाद में पुलिस ने गौवंश पशु वध प्रतिशेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया तथा पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले बुधवार को भी वैदिक कन्या स्कूल के पास कचरे में गाय का शव मिला था। इस संबंध में भी मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई संदिग्ध जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस को आशंका है कि गाय की मृत्यु होने पर शव यहां फेंके गए हैं। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें