शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

मृत चिंकारे के साथ पांच युवक गिरफ्तार

पोकरण।कस्बे से 10 किमी दूर जैसलमेर-पोकरण मार्ग पर रेलवे फाटक के पास बुधवार की मध्यरात्रि वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से चिंकारे का शव बरामद कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया। Dead Gazelle arrested five young men

क्षेत्रीय वन अधिकारी छायण श्रीराम सैनी ने बताया कि बुधवार रात खेतोलाई निवासी कंवरूराम, मांगीलाल, सरताज, अशोक, जितेन्द्र विश्नोई ने उन्हें रात्रि साढे 12 बजे दूरभाष पर सूचना दी कि कुछ युवक चांधन से खेतोलाई के बीच रास्ते में कहीं हरिण का शिकार कर उसका शव लेकर जा रहे हैं।


सूचना मिलने पर वे क्षेत्रीय वन अधिकारी पोकरण प्रवीण चारण, क्षेत्रीय वन अधिकारी लाठी जगमालसिंह राठौड़ मय जाब्ता करीब एक बजे सेलवी गांव के पास रेलवे फाटक पहुंचे। इसी दौरान सूचना मिलने पर थानाधिकारी प्रेमदान रतनू भी मय जाब्ता यहां पहुंचे। पुलिस व वन विभाग की टीम ने कार की तलाशी ली, तो उसमें एक नर चिंकारा हरिण, जिसकी उम्र करीब चार वर्ष है, का शव बरामद किया। हरिण के गले व आगे के पांवों के बीच किसी धारदार हथियार से गंभीर घाव किए हुए थे।


वन अधिकारियों ने हरिण के शिकार के आरोप में कार में सवार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर निवासी विशाल व गौरव पुत्र दत्तात्रेय मिश्रा, यूआईटी कॉलोनी मसूरिया जोधपुर निवासी ललितकुमार पुत्र भंवरलाल बलाई, चौरडिया जोधपुर निवासी मनोहरलाल पुत्र रूगाराम दमामी, मथानिया निवासी जयदेव पुत्र सवाईसिंह चारण को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/39, 50 व 51 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि कार से बरामद नर चिंकारे के शव का स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने के कारण मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए हरिण के शव को जैसलमेर भिजवाया गया है। कासं


रेलवे फाटक बंद होने से पकड़े गए आरोपी



जानकारी के अनुसार हरिण शिकार के पांचों आरोपी हरिण के शव को कार में डाल कर जैसलमेर से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रात्रि साढे 12 बजे सेलवी गांव के पास रेलवे फाटक बंद था तथा कार सड़क पर आगे खड़ी एक गाड़ी से टकरा गई। इससे उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दुबारा चालू नहीं हो पाई। कार में बैठे युवकों व पूर्व में आगे खड़ी कार में बैठे यात्रियों के बीच दुर्घटना को लेकर झगड़ा व विवाद हो गया। इसी दौरान रेलवे फाटक पर खड़े एक व्यक्ति ने इसकी सूचना खेतोलाई निवासी कंवरूराम विश्नोई को दी। बुधवार रात खेतोलाई में रात्रि चौपाल होने के कारण ग्रामीण पंचायतघर में उपस्थित थे। सूचना मिलते ही खेतोलाई से बड़ी संख्या में युवक सेलवी फाटक पहुंचे। युवकों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हरिण के शव व कार को जब्त कर पांचों युवकों को गिरफ्तार किया। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें