मंगलवार, 15 जुलाई 2014

माया का मोदी सरकार को समर्थन का ऎलान

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर उनकी पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का समर्थन किया था और अब वह इन्हीं मुद्दों पर भाजपा की नेतृत्व वाली राजग सरकार का भी समर्थन करेगी। bsp to give issues based support to modi government says mayawati
मायावती ने राज्यसभा में भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार को उनकी पार्टी बाहर से मुद्दों के आधार पर समर्थन कर रही थी और पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यदि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा नहीं की होती तो आज उसे विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी संप्रग सरकार का समर्थन किया, उसे इसका नुकसान उठाना पड़ा।

मायावती ने कहा कि बसपा किसी की पिछलग्गू पार्टी नहीं है और वह जनविरोधी मुद्दों पर डटकर विरोध भी करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला समाप्त हो गया है और उसका लेकर कोई उनकी आलोचना नहीं कर सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें