गुरुवार, 24 जुलाई 2014

बाड़मेर वृक्ष लगाना धरती का श्रृंगार है



बाड़मेर वृक्ष लगाना धरती का श्रृंगार है जो व्यक्ति यह काम करता है। वह दुनिया का अत्यन्त भाग्यशाली व्यक्ति होता है।वृक्षों से धरती का श्रृंगार होता है तथा उसी से होने वाली बारिश की मात्रा तय होती हैं। उपरोक्त उदगार नगर परिषद् चैयरमेन श्रीमती उषा जैन ने लाॅयन्स क्लब, बाड़मेर द्वारा आयोजित सांई धाम रातानाडा बाड़मेर में कहे। नगर परिषद् चैयरमेन उषा जैन ने सांई धाम समिति के दिलीप बंसल, पुरूषोतमदास, रघुवर प्रसाद स्वामीजी एवं आनन्द पुरोहित की मांग पर सांई धाम समिति को नगर परिषद, बाड़मेर की तरफ से पांच लाख रूपये का सहयोग देने की घोषणा की।

कार्यक्रम की शुरूआत लाॅयन्स क्लब, बाड़मेर के सचिव मनोज आचार्य ने सबके स्वागत भाषण के साथ की और वीरचन्द वडेरा ने सभी आगन्तुओं को सांई धाम समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रंशन्सा की इस कार्यक्रम में बंशीधर वडेरा, किशनलाल वडेरा, जितेन्द्र अग्रवाल, कमल किशोर सिंघल, हितेश बिंदल, गोपाल सिंह, कैलाश राठी, पृथ्वी चण्डक, राजेन्द्र शारदा, सुबोध शर्मा, संजय सिंघवी, गौतम डूंगरवाल, सुरेन्द्र बागमलाणी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज आचार्य ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें