बुधवार, 2 जुलाई 2014

देशभर में 70 नए आयकर संपर्क केंद्र खोले जाएंगे

नई दिल्ली : आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में आयकर संपर्क केंद्र नाम से 70 नए विशेष कार्यालय खोलेगा जहां करदाता अपनी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे और शिकायतों का निपटान करा सकेंगे।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को उनकी शिकायतों का निपटान करने में मदद करने एवं पैन कार्ड के लिए आवेदन व आयकर रिटर्न दाखिल करने जैसी अन्य सेवाओं के लिए विभिन्न शहरों में ये कार्यालय खोलने का निर्णय किया है।

वर्तमान में देश में इस तरह के 189 विशेष कार्यालय काम कर रहे हैं। नए कार्यालय मंडी (हिमाचल प्रदेश), बाड़मेर (राजस्थान), नासिक व लातूर (महाराष्ट्र), इटारसी, रीवा एवं छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), देवघर व जमशेदपुर (झारखंड), बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व दरभंगा (बिहार), जूनागढ़ व जामनगर (गुजरात), चुरू, भरतपुर व हनुमानगढ़ (राजस्थान), अगरतला (त्रिपुरा) और बोंगईगांव व जोरहट (असम) जैसी जगहों पर खोले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें