रविवार, 6 जुलाई 2014

जैसलमेर में फिर एक दर्दनाक हादसा। 6 की मौत, 8 घायल। शादी की खुषिया मातम में बदली।


जैसलमेर में फिर एक दर्दनाक हादसा। 6 की मौत, 8 घायल। शादी की खुषिया मातम में बदली।

जैसलमेर से 6 किलोमीटर दूर सम रोड पर मूल सागर के पास एक बोलेरो केंपर के पलटी खा जाने से 6 जनो की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 8 घायल। मृतकों में 4 महिलाऐं व 2 पुरुष शामिल हैं। कनोई गांव के ये लोग जैसलमेर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर मायरा की रस्म अदा कर वापिस गांव लौट रहे थे, जितने में मूल सागर गांव से एक किलोमीटर आगे आलाजी के थान के पास गाड़ी का टायर फटा जिसे गाड़ी हवा में उछल कर एक पेड़ से टकरा कर कई बार पलटी खाई। इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौत हो गई व 8 गंभीर रुप से घायल हो गए जिनमें 6 को जोधपुर रैफर किया गया हैं। घायलों में 4 पुरुष, 2 बच्चे व 2 महिलाऐं शामिल हैं। बोलेरो केंपर में सवार सभी कुंभार जाति के लोग थे जो शादी में हिस्सा लेकर वापिस लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, भाजपा नेता कंवराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भारीरथ शर्मा, एस.डी.एम गजेन्द्र सिंह चारण सहित कही पुलिस व प्रषासनिक अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि पहुंचे तथा घायलो आदि की चिकित्सा व्यवस्था देखी तथा घायलों की कुषलक्षेम पूछी। उधर इस दर्ददान हादसे के बाद विवाह की खुषिया मातम में बदली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें