शनिवार, 12 जुलाई 2014

पुलिस वाला रिश्वत मांगे तो डायल करें 1064

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अपने ही विभाग के भ्रष्ट तथा असंवेदनशील कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करनेे के लिए आम लोगों को जल्द ही एक हेल्पलाइन 1064 उपलब्ध कराएगी। dial 1064 if delhi police demands bribe
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने शनिवार को फिक्की महिला संगठन द्वारा महिला सुरक्षा पर आयोजित फेस टू फेस. कार्यक्रम में बताया कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने, मामला दर्ज करने में आनाकानी करने या असंवेदनशील व्यवहार की स्थिति में उसकी शिकायत इस नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है जिसकी जांच पुलिस के विजिलेंस विभाग द्वारा की जाएगी।

बस्सी ने कहा कि यदि ऎसे मामलों की आडियो या वीडियो रिकार्डिंग भी हो तो लोग इस नंबर संपर्क कर उसकी कॉपी भी पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नंबर के आ जाने के बाद अब लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाने से नहीं डरेंगे। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें