गुरुवार, 29 मई 2014

राजस्थान के दो सांसदों ने दिया इस्तीफा





जयपुर। सौलहवीं लोकसभा का सदस्य चुने जाने के कारण भाजपा के ओम बिड़ला और बहादुर सिंह कोली ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दोनों सांसद विधानसभा पहुंचे तथा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को इस्तीफा सौंप दिया।

om birla and bahadur singh for Assembly membership Resignation 
कोटा में दूसरी बार विधायक रहे ओम बिडला ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इज्येराज सिंह को दो लाख से अधिक मतों से हराया है।

इसी तरह बहादुर सिंह कोली ने वैर से विधायक रहते भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा तथा कांग्रेस के डॉ. सुरेश यादव को दो लाख 45 हजार से अधिक मतों से हराया।

वह 1999 में बयाना से भी सांसद रह चुके है। भाजपा ने चार विधायकों को इस बार लोकसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें सूरजगढ़ विधायक संतोष अहलावत तथा नसीराबाद से विधायक सांवर लाल जाट, झुंझुनूं और अजमेर से सांसद चुने गए है।

इन दोनों ने अभी विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद नियमानुसार चौदह दिन में विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ता है जिसकी शुक्रवार को आखिरी तारीख है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें