शनिवार, 31 मई 2014

राजकीय सेवा से निवृत्त हुए हिन्दी के व्याख्याता एवं साहित्यकार मनोहर महेचा -

जैसलमेर, 31 मई / अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर विद्यालय में कार्यरत हिन्दी के व्याख्याता एवं साहित्यकार मनोहर महेचा की सेवानिवृत होने के उपरांत स्कूल परिवार की ओर से, विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने महेचा को चूंदड़ी का साफा पहना कर व माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाचार्य सोनी ने विद्यालय परिवार की ओर श्री महेचा के दीर्घकालीन अध्यापन कार्य की तहेदिल से प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार बताया और उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की। सोनी ने बताया कि महेचा ने 40 साल की सेवा के दौरान हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा देकर उच्च विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन करते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के समय हमेशा यही कोशिश रही कि सभी बच्चों को शिक्षा देकर समाज का एक सभ्य इंसान बनाए।

 
विदाई समारोह के अवसर पर पूर्व यु.आई.टी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर , पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी , नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर , प्रधान मूलाराम चौधरी , पूर्व प्रधानाचार्य श्रीवल्लभ पुरोहित , मोहनलाल पुरोहित , सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा , जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण , खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,हजूरी समाज के अध्यक्ष प्रेमसिंह भाटी ( नेण सोपारा ) पूर्व अध्यक्ष भैरुसिंह महेचा , सुखदेवसिंह भाटी , समाजसेवी राणसिंह चौधरी ,चम्पालाल पंवार , वरिष्ठ पत्रकार हरदेवसिंह भाटी ,महेन्द्र भाई बाफना ,राजेन्द्रसिंह चौहान , दीनदयाल तंवर , भीमसिंह पंवार के साथ ही ओमपंवार ,श्यामसिंह देवड़ा ,बजरंगसिंह भाटी ,पार्षद गोपालसिंह महेचा और उगमसिंह महेचा एवं श्रीमती मूलीदेवी और रामकंवर देवड़ा तथा युवा साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री अन्य विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े व्याख्याता-अध्यापकगण और नगर के समस्त अन्य समाजों के मौजीज लोग उपस्थित थे।

विदाई समारोह के दौरान पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने महेचा को लोककला ,संस्कृति ,साहित्य ,शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताया। पूर्व युआईटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर ने महेचा के साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को प्रेरणादायी बताया और उनके दीर्घायु की मंगलकामना की।

उल्लेखनीय है कि महेचा ने विगत 25 वर्षो से अनवरत जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्वो के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मरु महोत्सव , जग विख्यात बाबा रामदवेरा मेला ,राजस्थान दिवस ,समय-समय पर जैसलमेर भ्रमण पर पधारे प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति ,प्रदेश के मुख्यमंत्री ,राज्यपाल इत्यादि विषिष्ट महानुभावों के आगमन पर गरिमामय ढंग से उद्घौषणा का कार्य कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें