गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

जैसलमेर नकबजनी करने वाला शातिर नकबजन पुलिस की गिरफ्त


जैसलमेर  नकबजनी करने वाला शातिर नकबजन पुलिस की गिरफ्त

चोर तेजाराम आले दर्जे का नकबजन

पूर्व में भी कई चोरियों में गिरफतार



जैसलमेर  पुलिस थाना कोतवाली में डाॅ. अशोक पंवार, आयुर्वेदिक चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनंाक 16.04.2014 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा में आरसीपी काॅलोनी के मकान में चोरी कर किमती समान चोरी कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई । जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त चोर एवं शहर जैसलमेर में विगत दिनो में बढती चोरी, नकबजनी की वारदातो का पर्दा फाश करने हेतु जैठा राम निपु को निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में जेठाराम निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें नवल सिंह सउनि, हैड कानि. किशना राम, कानि0 दिनेश कुमार, अचला राम, यादव सिंह, माधो सिंह, चिमन सिंह को शामिल कर निर्देशित किया गया कि शहर में पुर्व चोरी नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियो व संदिग्धान की तलाश कर गहन पुछताछ की जाकर चोरी नकबजनी के प्रकरणो को सरसब्ज करे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रात-दिन एक कर लगातार चोरो की तलाश जारी रखी गई तथा चोरो की तलाश पुलिस थाना कोतवाली एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रो में की गई। दौराने तलाशी निर्देशो की पालना में गठित टीम द्वारा शहर कोतवाल जेठा राम निपु के नेतृत्व में शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आले दर्जे के चोर, नकबजन व हार्डकोर श्रेणी के अपराधी तेजा राम पुत्र प्रतापाराम जाति सुथार नि0 बबर मगरा जैसलमेर की गतिविधियो पर निगरानी रखते हुए दस्तयाब कर दिनंाक 23.04.14 को गिरफतार कर विस्तृत पुछताछ की गई तो आरसीपी कोलोनी निवासी डाॅक्टर अशोक पंवार के निवास से चोरी करने की वारदात स्वीकार की गई। जिस पर उक्त अपराधी की निशादेही से डाॅ0 अशोक पंवार के निवास से चोरी गया माल सोने का सिक्का व कैमरा बरामद किया गया। अन्य चोरी के प्रकरणो मे गहन पुछताछ जारी है। उक्त अपराधी से अन्य कई चोरिया खुलने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें