मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

चुनाव बाद राजे सरकार कराएगी वाड्रा को "सच का सामना"

नई दिल्ली। गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों के राजस्थान में खरीदी गईं जीमनों के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। raje government to probe vadra land deal after election says bjp
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार अगले महीने वाड्रा को इस मसले पर "सच का सामना" कराएगी।

भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि 16 मई को लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजे सरकार राजस्थान में वाड्रा के जमीन सौदे के मामलों की गहन जांच क राएगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इस मामले पर चुप्पी साधे रहने से इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि परिवार जमीन सौदों पर कोई बात छिपा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विरोध का मसला नहीं है। यह राजे के चुनावी वादे का सवाल है, जिसमें उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुई गड़बडियों की जांच क राने का आश्वासन दिया था, उनमें से ही एक वाड्रा मामला है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद कानून अपना काम करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें