मंगलवार, 15 अप्रैल 2014

अंबेडकर पुस्तिका का किया विमोचन


अंबेडकर पुस्तिका का किया विमोचन




बाड़मेर. डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर तिलक नगर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर न्यू सर्किल पर धूमधाम से मनाई।समारोह समिति व्यवस्थापक एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने बताया कि मुख्य अतिथि शिव विधायक मानवेंद्रसिंह ने कहा कि विकास के लिए दहेज प्रथा व जाति व्यवस्था को समाज से निकालना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष उप सरपंच बालमसिंह महेचा ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना होगा। समारोह में महंत अभयनाथ महाराज, सादुल आश्रम के गादीपति पूजाराम के सानिध्य में डॉ. अंबेडकर की पुस्तिका का विमोचन किया गया। समिति संरक्षक भोजाराम मंगल, रणजीत चौधरी, असरफ खिलजी, आलोक सिंगल, भूराराम भील, श्रवण चंदेल, रामदास, भंवरलाल मौजूद थे। पूर्व संयोजक रमेश धारू, किसानाराम मेघवाल, इब्राहिम खिलजी, बलवंत व ठाकरनाथ ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तोगाराम मेघवाल, ठाकराराम मेघवाल, जगदीश बामणिया, डालूराम सेजू, अचलाराम, खीमराज, राजूराम परिहार सहित समाज के लोग मौजूद थे।
चौहटन. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सावा ग्राम पंचायत मुख्यालय जयंती समारोह डॉ.मेघाराम गढ़वीर, भंवरलाल, शेखाराम मेघवाल एवं धमूराम पूजासर के मुख्य आतिथ्य में मनाई। आयोजन कर्ता अमोलख जोगू ने बताया कि समारोह में डॉ.मेघाराम गढ़वीर ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को बाबा साहेब के जीवन से सीख लेकर आगे बढऩा चाहिए। बाबा साहेब ने पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए समर्पित किया। भंवरलाल जोगल ने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा अर्जित कर आगे बढ़े।
बायतु. डॉ.अंबेडकर जयंती पर नेमनाथ महंत नौसर, जेठनाथ जसनाथ आश्रम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुरुषोतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। समारोह को नरपत पूनड़, राणमल चौहान, मूलाराम मंडल, कृपाराम कोलू, पूनमाराम व महावीर ने संबोधित किया।
गडरा रोड. गडरा रोड तहसील मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान गडरा रोड के सानिध्य में अंबेडकर समारोह समिति द्वारा मेघवाल समाज गडरा रोड की पांच बीघा भूमि पर किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार डाला राम, अध्यक्ष गोमदराम, विशिष्ट अतिथि खमीशा राम नौपाट एवं उप सरपंच मकाराम रहे। समारोह में लालूराम पंवार, मेघाराम, रामकुमार पन्नू, दशरथ बालाच, बलदेव व्यास, राजेश बालाच ने संबोधित किया। समारोह में कक्षा 10 वीं व 12 वीं में प्रथम आने वाले होनहार विद्यार्थियों एवं सरकारी सेवा में नवचयनित पटवारी अरविंद सिंह बालाच व मुकेश कुमार सरगीला ( शिक्षक ) तथा द्वितीय श्रेणी में चयनित बाबूलाल सेजू को भी सम्मानित किया गया। समारोह में रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान गडरा रोड की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में संरक्षक पीराराम भूतपूर्व सरपंच व दानदाता शंभूराम बालाच रिटायर्ड आर आई तथा अध्यक्ष दशरथ बालाच, उपाध्यक्ष गोमदराम, सचिव मेघाराम तथा कोषाध्यक्ष नारायण दास पंवार को बनाया गया।
गुड़ामालानी. राजीव गांधी सेवा केंद्र में थार विकास मंच ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता के रूप में मनाई। मुख्य वक्ता बाबूलाल प्रजापत ने कहा कि अंबेडकर ने हमेशा जातिवाद का विरोध किया। मुख्य अतिथि पूर्व उपसरपंच धनसिंह राठौड़ ने कविता प्रस्तुत की। भाकिसं के बाबूलाल मांजू, घमंडीराम विश्नोई, डॉ.अचलाराम चौधरी, कानाराम भाटाला, अभाविप के सह प्रमुख उदयराज गोदारा, अध्यक्षता धन्नाराम नामा ने की है।
बाबा साहब को याद किया : जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। नगर सभापति उषा जैन, समन्वयक गिरीश गर्ग, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, चैनसिंह भाटी, पार्षद शंकरसिंह, बलवीर माली, रमेश आचार्य, महादेवसिंह, सतीश जांगिड़, जगदीश जाखड़, ईश्वरलाल सेवक, महेश वासू, रूगराज गौड़, कमला चौहान, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें