शुक्रवार, 4 अप्रैल 2014

राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती

बाड़मेर. राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती है। मैं जाट हूं और जाट मेरे साथ है या जाट इतने लाख है। इस तरह की बातें कुछ लोग गुमराह करने के लिए बना रहे हैं। 


राजनीति में विश्वास व विकास का स्थान होना चाहिए, जाति का नहीं। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने गुरूवार को मेघवाल व भील समाज की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए जाति धर्म से ऊपर हर वर्ग के विकास की सोच के साथ कार्य करने का प्रयास किया है। जनता के भरपूर समर्थन का मुझे अहसास हो रहा है। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में पिछले पांच वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विकास का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है। जिला प्रवक्ता गोविंद थोरी ने कहा कि आज हम क जाजम पर बैठे है, ये समानता का अधिकार कांग्रेस की देन है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोरधन सिंह, भील समाज अध्यक्ष भूरा राम भील, जिला परिषद सदस्य बस्ता राम, युवा नेता सोना राम टाक, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम, फूसाराम, जैसा राम, केशाराम, खरथाराम समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
पूर्व मंत्री अमीन खां ने दौरा किया : पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने शिव विधानसभा क्षेत्र के पराडिया, चाडार, शेरे का तला, सलारिया, कलारिया, हिंडिया, माणके की ढाणी समेत कई गांवों का दौरा किया। इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां, शिव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू खां, सरपंच नगाराम ने शिव, नेगरड़ा, भीयाड़, कानासर, काश्मीर, मौखाब समेत कई गांवों का दौरा किया।
शिव प्रधान ने दौरा किया : प्रधान गंगासिंह राठौड़ ने गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सिंह क्षेत्र के धोलकिया, जुणेजो की बस्ती, आकली, सरगिला, तालो का गांव, जसे का गांव समेत कई गांवों में लोगों से मिले। उनके साथ देरावरसिंह, कमल सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गंगाराम प्रजापत मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें