मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

पिता के समर्थन मेंडा0रमन जुटे चुनाव प्रचार में।


पिता के समर्थन मेंडा0रमन जुटे चुनाव प्रचार में।

बाडमेर- लोकसभा बाडमेर जैसलमेर के भाजपा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी के पुत्र डा0 रमन चैधरी अपने पिता के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर चुके है। युवा नेता रमन ने गागरिया, पांधी का पार, गरडिया, सेलाउ, भोजारिया , जैसार, रतासर, धारासर, धोनिया, चैहटन में सधन जनसम्पर्क किया इन्होने मुसलिम धर्म के नेता सैयद नुरअल्लाह शाह पीरपतमाई सेलाउसरीफ सहाब, भीलसमाज के मठाधीश महाराज बीजाराम, पूर्व विधायक हरिसिंह सौढा से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भाजपा के वरि0नेताओं से सम्पर्क कर वार्ताऐं की एवं सेलाउ में जनसभा केा सम्बाधित करते हुए चैधरी ने कहाॅ कि आज देश को स्वाभिमान प्रदान करने, भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त शासन हेतु कुशल नेत्ृत्व की आवश्यकता है। इस हेतु निजीहित, जातिवाद, क्षेत्रवाद को छोड कर देश के नाम पर भाजपा केा वोट देकर कर्नल सोनाराम केा विजयी बनावे। समय की मांग को पहचाने, इनके साथ पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा, पूर्व जिपस ढाकराराम, मोलवी नुरमोहम्मद जिला महामन्त्री भाजपा, असरफखां, मुबारकखां, रहमान खां, सुबे का पार कमरूदीन, आदि थे।

भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज जनसम्पर्क हेतु चैहटन एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के गावों को दोरा किया। कर्नल सोनाराम चैधरी ने धोरीमन्ना, रामजी का गोल बाछडाउ , लीलसर, इंशरोल, तारातरा में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मंे मतदान की अपील की। धोरीमन्ना में जनसभा केा सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के लिए नया चेहरा नही हूॅ। मैं राष्टवादी विचारधारा से ही फौज में गया था। देश की सेवा कि जन सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आया। कुछ स्वहित पोषकों द्वारा पार्टी के सिद्यान्तों से समझोता कर गन्दी राजनीति करते है जो देश एवं जनता के हित में नहीं है। मैनें हमेशा संसद हो या विधानसभा या सदन के बहार जनता की मांग निडरता से रखा है। जनता के बीच रहा, और आगें भी आप लोगंेा बीच ही रहुूंूगा। यह विश्वास दिलाता हूॅ। गुडामालानी विधायक लादुराम विश्नोई ने कहाॅ की देश हीत में मिशन 272 प्लस एवं मिशन 25 केा ध्यान मे ंरखते हुए अटल, आडवाडी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने हेतु कर्नल सोनाराम चैधरी केा भारी मतो विजयी बनावें। रामजी का गोल में कर्नल सोनाराम का भव्य स्वागत किया गया। इनके साथ पूर्व प्रधान मूलाराम बेनीवाल, सरपंच सुखराम, जयकिशन, हरीराम मेधवााल, सावलाराम पटेल, मजदुर नेता लक्ष्मण वडेरा, केशाराम सुथार, बाबूलाल गौड, उमाराम जाखड, जोमताराम मेधवाल, ओम राठी, पुरूषोतम जैन, रधुवीर गुप्ता आदि सैकडों कार्यकर्ता थे।

2 टिप्‍पणियां: