गुरुवार, 20 मार्च 2014

कर्नल कि दावेदारी से बाड़मेर जैसलमेर भाजपा में मचा बवाल , सामूहिक इस्तीफे कि तैयारियां


कर्नल कि दावेदारी से बाड़मेर जैसलमेर भाजपा में मचा बवाल , सामूहिक इस्तीफे कि तैयारियां

बाड़मेर उर्व वित् मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह पर कांग्रेसी नेता और एक दिन पहले भाजपा में आये कर्नल सोनाराम चौधरी कि बाड़मेर से दावेदारी का स्थानीय भाजपा नेताओ ने जबर्दस्त विरोध किया हें। बाड़मेर जैसलमेर में कर्नल के भाजपा कि सम्भावित उम्मीदवारी पर बवाल मच गया हें। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफे देने कि तैययारी में जुट गए हें। वसुंधरा राजे द्वारा जिताऊ और जन उम्मीदवार के रूप में जसवंत सिंह कि आपसी रंजिस के कारन टिकट कटवा कर्नल सोनाराम चौधात्री को दिलाने कि सिफारिश का जोरदार विरोध शुरू कर दिया हें ,सूत्रानुसार भाजपा के वरिष्ठ और अन्य कार्यकर्ता शाम आठ बजे मानवेन्द्र सिंह से मिलने उनके निवास पहुँच जसवंत सिंह को निर्दलीय मैदान में उतरने का दबाव बनाने जा रहे हें ,वैसे जसवंत सिंह भाजपा टिकट देती हे या नहीं इसकी परवाह किये बिना चौबीस मार्च को नामांकन दाखिल करने कि घोषणा कर चुके हें। उन्होंने साफ़ संकेत दिए कि वो जोधपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे उनका प्रथम लक्ष्य अपने गृह जिले से चुनाव लड़ना हें। भाजपा संघठन में भी कर्नल के नाम का जोरदार विरोध शुरू हो गया हें। भाजपा कार्यकर्ताओ ने सामूहिक बयां दिया कि बाड़मेर से कर्नल सोनाराम भाजपा प्रत्यासी के तौर पर कतई मंजूर नहीं बाड़मेर के सभी छह भाजपा विधायको ने जसवंत सिंह के नाम पर सहमति जताई हें। भाजपा के कार्यकर्ता ओम प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि भाजपा में सिर्फ जसवंत सिंह को ही टिकट मिलना चाहिए। बीस साल भाजपा के खिलाफ लड़ते रहे कांग्रेस नेता को टिकट बर्दास्त नहीं हें। जसवंत सिंह के समर्थन में इस्तीफे देने को तैयार हें

--

1 टिप्पणी: