सोमवार, 31 मार्च 2014

पाकिस्तान में हिंदू आश्रम पर हमला

कराची
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार लोगों ने एक हिंदू आश्रम पर हमला किया और वहां से त्रिशूल चुरा ले गए। इस घटना के बाद कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और दुकानें बंद कर दी गईं।
pakistan
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक थारपाकड़ जिले के फकीर पार ब्रह्म आश्रम में लगी मूर्ति पर लिपटे कपड़े को कुछ शरारती तत्वों ने हटा दिया। यह इलाका हिंदू बहुल है।

इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और मिठी के कश्मीर चौक पर धरना दिया। इस घटना के विरोध में दीपलो, इस्लामकोट और छाछरो  में बाजार बंद रहे।थारपारकर   की हिंदू पंचायत के राजा भवन ने कहा, 'सिंध के सभी हिस्सों में एक साजिश के तहत हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार इस घटना के पीछे के लोगों को बेनकाब करे।'

थारपाकड़ इन दिनों सूखे का सामना कर रहा है। इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीर शेख ने कहा कि पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया त्रिशूल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर कर ली गई है।

जसवंत का आप को ना

जसवंत का  आप को ना 

दिल्ली। भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को आम आदमी पार्टी ने शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहते हुए ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने जसवंत सिंह से बात की थी और आप में शामिल होने के बारे में कहा था। लेकिन जसवंत सिंह ने मना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जसवंत ने कहाकि ये स्वाभिमान की लड़ाई है और इसे लेकर जनता के बीच गए हैं। इससे पहले शनिवार को जसवंत सिंह को भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

निष्कासन के बाद सिंह ने कहा था कि इस घटना से उन्हें काफी धक्का लगा। अगर पार्टी के किसी कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो वह चुनाव नहीं लड़ते लेकिन दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को महज जाति के आधार पर टिकट देने से काफी आहत हुए। गौरतलब है कि भाजपा ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।

"मुस्लिमों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं"

फैजाबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को विपक्षी दलों द्वारा हर तरफ से घेरने की तैयारी चल रही है। मोदी के प्रति जनता में बढ़ती लोकप्रियता को नीचे गिराने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

मोदी विरोधी बयानों की कड़ी में समाजवादी पार्टी के स्तंभ कहे जाने वाले आजम खान भी अछूते नहीं रहे। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "मोदी मुसलमानों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं, जो गाड़ी के पहिए के नीचे आकर कुचला जाता है।"
azam said narendra modi treat muslims as dog
आजम खान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आजम ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को भी जमकर कोसा।

हाल ही में भाजपा से निकाले गए नेता साबिर अली के बारे में आजम ने कहा कि साबिर अली ईमान बेच कर बीजेपी में गए लेकिन, बीजेपी ने उन्हें फुटबॉल समझकर किक मार दिया। आजम ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक नया नारा भी दिया जिसमें मोदी को गुजरात से ही नहीं बल्कि देश से भी बाहर निकालने को कहा।

इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार पर बोलते गए। उन्होंने कहा कि राव के शव को परिवार वाले चिता पर जलता छोड़ गए थे। चिता ठंडी भी नहीं हुई थी और परिवार वाले वहां से जा चुके थे। जब चिता ठंडी हो गई तो, कहा गया कि शव को फिर से जलाया जाएगा।


आजम खान मुजफ्फरनगर दंगों पर बैकफुट पर दिखे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार नहीं होती तो पहले हम दंगों में मारे जाते फिर पुलिस और पीएसी की गोलियों से लेकिन ऎसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार है। -  

फेसबुक पर यूं झलका जसवंत सिंह का दर्द

jaswant singh express his pain on facebookबहुत चले हैं हम, बहुत फासले तय किए हैं, पर कई मंजिलें अभी बाकी हैं...लेकिन फिर दूर नहीं थे हम इस सरजमीं से, हमारी मातृभूमि, हमारी कर्म भूमि।"
कुछ इसी तरह अपनी मातृभूमि का हवाला देकर बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह जसोल फेस बुक पर जज्बाती हो रहे हैं। वे फेसबुक पर "इण धरती री लाज" बचाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं टि्वटर पर स्वाभिमान और सिद्धांतों की बात कर रहे हैं।

फेसबुक पर 27 मार्च को यूं झलका दर्द

जस जोगो जसवंत,
रजवट रौ सिरताज।

अबकी बैला राखजौ,
इण धरती री लाजH

कांग्रेस सूं कर्नल लाया

कोजौ कीनौ काम।
जसवंत जीत जावसी,

मिनखौ में है राम
(इन पंक्तियों के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ की अपनी एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो के नीचे वाजपेयी के हस्ताक्षर हैं और वाजपेयी ने लिखा है, "जस बढ़े जसवंत को"।)

सोनाराम, सोनिया व वसुन्धरा के साथ!
जसवंत सिंह ने 26 मार्च को भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के दो चुनावी पोस्टर एक साथ फेसबुक पर अपलोड किए हैं। पहला पोस्टर पिछले विधानसभा चुनाव का है, जिसमें कर्नल सोनाराम सोनिया गांधी के साथ खड़े हैं तो दूसरे में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों पोस्टर के नीचे जसवंत ने कमेंट किया है, " कौन असल है, कौन नकल है, फैसला आपके हाथ में है।

टि्वटर पर जसंवत के टि्वट
- मैं अपने सिद्धांतों पर अडिग रहूंगा, मैं किसी के सामने झुकने का आदी नहीं हूं।

- अब चुप्पी नहीं रखनी, काम करके दिखाऊंगा।

- इतने तो समझदार लोग हैं, धोखबाजों को मत छोड़ना। -  

जैसलमेर कर्नल कि रेली ममे जसवंत सिंह के लगे नारे

 जैसलमेर कर्नल कि रेली मे जसवंत सिंह के लगे नारे 


कर्नल सोनाराम पहुंचे जैसलमेर / कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत / हनुमान चौराहे पर जसवंत समर्थकों ने कि नारे-बाजी / जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के लगाए नारे / रैली में कम संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं /


जैसलमेर / 31 मार्च/ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर आज पूरी दुनिया कि नज़रें टिकी है , भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस कि स्थिति हो गयी है , इसका उदाहरण आज कर्नल सोनाराम के जैसलमेर पहुँचने पर देखने को मिला , एक तरफ जहां रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा काफी कम जुट पाया वहीँ रैली के हनुमान चौराहे पर पहुँचने पर वहाँ मौजूद जसवंत समर्थकों ने जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, एक बारगी तो कर्नल के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया तथा आनन् फानन में कर्नल वहाँ से निकल गए , और जसवंत समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की , गौरतलब है कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से जसवंत सिंह का टिकट काटने से यहाँ उनके समर्थकों में काफी रोष है और चूँकि जैसलमेर जसवंत सिंह का गढ़ माना जाता है इसलिए कर्नल कि रैली में भाजपा के विधायक छोटू सिंह , जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह , पूर्व विधायक सांग सिंह सहित नाम मात्र के कार्यकर्ता ही जुट पाये, ये सब देख कर्नल के दिल पर क्या बीत रही होगी ये वो ही जाने

चित्रा सिंह ने जसवंत सिंह के लिए सरहद पर समर्थन जुटाया

चित्रा सिंह ने जसवंत सिंह के लिए सरहद पर समर्थन जुटाया


चुनरी कि लाज़ रखे स्वाभिमान बनाए रखे। …। चित्रा सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को चित्रा सिंह ने चौहटन विदशानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवों में आम सभाए आयोजित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाया। चित्रा सिंह ने आज कापराऊ ,चाँदनियों का टला ,बूथ राठौड़ान ,बावड़ी ,रोडिया ,गुमने का तला ,मिठडाऊ ,स्वरुपे का तला सहित कई गाँवों में सभाओ का आयोजन किया ,गांव गाँव में चित्र सिंह का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया तथा उन्हें जसवंत सिंह को समर्थन देने का विश्वाश। दिलाया उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का भाजपा ने जो अपमान किया हें उसका जवाब क्षेत्र कि जनता को जवाब देना होगा ,उन्होंने कहा जसवंत सिंह का चुनाव लड़ना आप लोगो के अस्तित्व से जुड़ा हें ,उन्होंने कहा कि अतिकर्मियो को जवाब नहीं दिया तो कल आप लोगो का जीना मुश्किल हो जाएगा ,चित्र सिंह ने जसवंत सिंह को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। सभाओ को सम्बोधित करते हुए रतन सिंह बाखासर ने कहा कि आप लोगो का उत्साह सत्तरह अप्रैल तक बरकरार रहना चाहिए ,उन्होंने कहा जैसलमेर में साता अबकी बार दाता। के नारे को घर घर तक पहुंचाए। उनके साथ पदम् सिंह बावड़ी ,ओखाराम मेघवाल ,गोविन्द नाई गाजे सिंह ,भरदान चारण ,सुरेन्द्र दहिया ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,चुग सिंह गिराब सहित सेकड़ो कार्यकर्ता थे

जसवंत युवा आर्मी ने निकाली शहर में समर्थन रैली

जसवंत युवा आर्मी ने निकाली शहर में समर्थन रैली

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को जसवंत युवा आर्मी द्वारा महावीर पार्क से विशाल रेली निकाल आम जन से जसवंत सिंह को समर्थन देने कि अपील कि ,रेली संयोजक महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार शाम को युवाओ द्वारा रेली का आयोजन कर आम जनता को पीले चावल देकर जसवंत सिंह को समर्थन कि अपील रेली महावीर पार्क ,विवेकानंद चौराहा ,अहिंसा सर्किल ,गांधी चौक ,ढाणी बाज़ार ,चौहटन चौराहे पर आम जन से समपार कर समर्थन जुटाया ,रेली में हिन्दू सिंह तामलोर ,बालम सिंह आगोर ,अनिल सोनी ,आर्मी के जिला अध्यक्ष इस्लाम खान सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थिुत थे।

मेघ देशम पार्टी और भारत नवनिर्माण पार्टी ने दिया जसवंत को समर्थन

मेघ देशम पार्टी और भारत नवनिर्माण पार्टी ने दिया जसवंत को समर्थन

बाड़मेर राष्ट्रिय मेघवंश महासभा ,मेघदेशम् पार्टी और भारत नव निर्माण पार्टी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को समर्थन कि घोषणा कि हें। मेघ देशम पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदर राज सुनैल ने खबरनवीसों से बातचीत करते हुए बताया कि मेघ देशम पार्टी और मेघवंश महासभा द्वारा बाड़मेर ,रामसर ,गडरा ,चौहटन ब्लॉक के कई गाँवो में सामजिक बैठको का आयोजन कर लोकसभा चुनावो के लिए चर्चा कि गयी जिसमे समाज कि वर्मन राजनितिक हालात पर चर्चा कि गयी ,इस बार इस संसदीय क्षेत्र से समाज का कोई प्रतिनिधि चुनाव नहीं लड़ रहा हें ,उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाती के सरकारी कर्मचारियो को आरक्षण के मशले पर कर्नल सोनाराम चौधरी और अमिन खान द्वारा विधायक रहते हुए विरोध कर समाज कि खिलाफत कर उनके अधिकार छीनने का प्रयास किया ,उन्होंने बताया कि समाज के लोगो से रायशुमारी और उनके भावना को देखते हुए मेघवंश महासभा और मेघ देशम पार्टी और राष्ट्री नव निर्माण पार्टी ने सर्व समाज के हितेषी जसवंत सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया हें। उन्होंने कहा कि पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जसवंत सिंह के चुनाव प्रचार में जुट गए हें ,साथ ही पार्टी द्वारा विभिन क्षेत्रो में सामाजिक बैठको का आयोजन कर मतदान जसवंत सिंह के पक्ष में करने का आह्वान करेंगे

बाड़मेर दो बालिकाओं कि तलब में डूबने से मौत

बाड़मेर दो बालिकाओं कि तलब में डूबने से मौत

छगन सिंह चौहान द्वारा

बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के सदर थाना शेत्र के महाबार गाँव में तालाब में डूबने से दो नाबालिक लड़कियो कि मौत हो गयी ! घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मोके पर पहुंची और दोनों शवो को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शवो को मोर्चरी में रखवाया ! प्राप्त जानकारी अनुसार- शकू कुमारी उम्र 14वर्ष जाति भील , कविता कुमारी उम्र 16 वर्ष जाति भील कल दोपहर को तीन बजे घर से बिना बताये हुए चली गयी परिजनों के ढूढ़ने पर दोनों के शव तालाब में तेरते हुए मिले जिस पर परिजनों ने पुलिस को सुचना दी और पुलिस ने मोके पर पहुँच कर शवो को बाहर निकाल कर जाँच शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस को कारणों का पता नहीं चल पाया है और कुछ दिन पहले भी इसी तालाब में एक नाबालिक लड़की और एक युवक का शव मिला था--

बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव की हलचल धीरे-धीरे बढ़ रही है। सरकारी मशीनरी दुरुस्त हो रही है। वहीं चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझा रहे हैं। अक्सर यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला होता है लेकिन, इस बार भाजपा से बगावत कर निर्दलीय नामांकन भरने के बाद, भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ राजनीतिज्ञ जसवंतसिंह जसोल के मैदान में डटे रहने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया हैं।
उल्लेख है कि बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
यहां 17 अप्रैल को मतदान होना है। मात्र सत्रह दिन प्रत्याशियों के पास प्रचार-प्रसार के लिये बचे हैं। अभी तक जो माहौल सामने आ रहा है। उसमें भाजपा के कर्नल सोनाराम चौधरी, कांग्रेस के हरीश चौधरी और निर्दलीय जसवंतसिंह जसोल के बीच त्रिकोणीय टक्कर है।भाजपा में कमजोर पड़ा उत्साह भाजपा जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही पार्टी में विरोध के स्वर उभर आए है जिसका असर प्रचार-प्रसार में दिख रहा है। चुनाव कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारी इस बात को लेकर निश्चिंत है कार्यकर्ता भले ही असंतुष्ट हो, लेकिन मतदाता भाजपा का साथ देगा ही यह विश्वास अभी कायम है।
त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस को फ़ायदा
हर स्तर पर प्रचार करने निकले कांग्रेस के कार्यकर्ता अति उत्साहित है। उनकी गणित के हिसाब से भाजपा द्वारा जसवंतसिंह सरीखे कद्दावर नेता को किनारे करने का दण्ड जरूर मिलेगा। उनकी ही पार्टी द्वारा विरोध किये जाने को लेकर कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है। है। जैसलमेर-बाड़मेर की जनता इस अपमान के बदले भाजपा को वोट नहीं देगी और दल-बदलुओं की राजनीति हमेशा के लिए ख़त्म कर देगी एवं फिर से कांग्रेस में विश्वास जतायेगी। कांग्रेस धुरंधर निश्चित मान बैठे हैं कि सीधा फ़ायदा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरीश को ही होगा।
जसवंत समर्थकों को जीत की उम्मीद
भाजपा के भीतरी अंतर्कलह के कारण भाजपा से बगावत के बाद पार्टी से निष्कासित जसवंतसिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटे रहने से बाड़मेर सीट पर मुकाबला रौचक हो गया है। इस बीच जसवंतसिंह समर्थकों का कहना है पार्टी ने एक दलबदलू को टिकट देकर भाजपा में सिद्धांतों की बली दी है। एक वरिष्ठ, अनुभवी तथा पूर्व विदेश मंत्री एवं जनता की पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं देकर पहले अपमानित किया और अब पार्टी से निकालने को लेकर जनता में आक्रोश है। यही आक्रोश जसवंत लहर में सामने आ रहा है। जसवंतसिंह निर्दलीय चुनाव जीतकर यह जता देंगे कि टिकट का फैसला जनता की मर्जी से होना चाहिए।

"मुझे नहीं पता कि महारानियों के भी मूंछ होती है"

जैसलमेर। बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंतसिंह ने भाजपा से निष्कासन के बाद कहा है कि उनके साथ गलत व्यवहार हुआ है, लेकिन वे इसका विश्लेषण नहीं करेंगे। विश्लेषण करना भाजपा का काम है कि वे सोचे की आखिर ऎसा कैसे हुआ ?
पत्रकारो से बातचीत मे उन्होने कहा कि यदि मे यह चुनाव जीता तो क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा, चाहे किसी की भी सरकार बने। उन्होने कहा कि कई नेताओ मुलायमसिंह, आजम खां, नीतिश कुमार, ममता बनर्जी आदि ने मुझे फोन किए हैं।

ये फोन पारस्परिक संबंधो के कारण किए गए। उन्होने यह भी माना कि लालकृष्ण आडवाणी से भी उनकी पारस्परिक संबंधो के रूप मे बातचीत हुई है। उन्होने इस बात से इनकार किया कि वे किसी अन्य पार्टी मे शामिल होने की इच्छा रखते हैं। जब कभी भी ऎसा करने की नौबत आएगी तो बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र की जनता से पूछकर ही कदम उठाएंगे।

महारानियों के भी मूंछें!
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाल ही में दो बार बाड़मेर आने के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि अब लगता है, भाजपा का 25 सीटों का मिशन गायब हो गया और बाड़मेर की एक सीट का ही मिशन रहा गया है। इस सवाल पर कि यहां का चुनाव मुख्यमंत्री के लिए मूंछ का सवाल हो गया है, पर कहा कि मुझे नहीं पता कि महारानियों के भी मूंछ होती है।

आदर्शो के लिए लड़ाई
भाजपा से बगावत करने के सवाल पर सिंह ने कहा कि यह बगावत नहीं है। भाजपा के आदर्शो व अधिकारो के लिए लड़ रहा हूं। आलाकमान को अब भी सोचने की जरूरत है। समझ मे नहीं आ रहा कि पार्टी रोज कांगे्रस से नेता शामिल करती जा रही है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होने कहा कि यह तो राष्ट्र तय करेगा। मन को विशाल रखने वाला व्यक्ति ही प्रधानमंत्री बनने के काबिल है। - 

घट स्थापना के साथ नवरात्री शुरू

घट स्थापना के साथ नवरात्री शुरू 

बाड़मेर । देवी शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सोमवार से शुरू गया । इस मौके पर गढ़ जोगमाया माता मंदिर सहित माताजी के    मंदिरों में जहां घट स्थापना प्रातः आठ बजे हो गयी , वहीं घर-घर भी शुभ मुहूर्त में घट स्थापना कर भक्त नवरात्र व्रत का संकल्प लिया । मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना कि । नौ दिन तक मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी दुर्गासप्तशती, दुर्गा चालीसा, रामचरित मानस के नवाह्नपरायण के पाठ होंगे। 31 मार्च से 8 अप्रेल तक शहर में भक्ति की बयार बहेगी।

गढ़ जोगमाया  माता मंदिर में सुबह घट स्थापना के बाद 8 बजे भक्तों के लिए मंदिर  खुल गया । पुजारी राजेश शर्मा  ने बताया कि एक से 9 अप्रेल तक प्रतिदिन मंदिर सुबह 4  से   रात 11  बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा। नवरात्र उत्थापन 9 अप्रेल को सुबह 10.30 होगा। श्री दुर्गा माता ट्रस्ट की ओर से दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता काल मंदिर में सुबह 6.23 बजे घट स्थापना की जाएगी। महंत महेन्द्र भट्टाचार्य ने बताया कि घट स्थापना के साथ ही अखंड ज्योत भी प्रज्ज्वलित की जाएगी।

आमेर घाटी स्थित मनसा माता मंदिर में सुबह 6.35 बजे घट स्थापना होगी। महंत रोहिताश्व भट्टाचार्य ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 4 से रात 8.30 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा। राजापार्क पंचवटी सर्किल स्थित वैष्णो माता मंदिर में घट स्थापना सुबह 6 बजे होगी। सुबह 8 बजे भोग लगेगा तथा 8.30 बजे महाआरती होगी।

बड़ी चौपड़ लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर स्थित भुवनेश्वरी साधना केंद्र में महंत पुरूषोत्तम भारती के सान्निध्य में सुबह 8 बजे घट स्थापना होगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस बार नवरात्र के नौ दिनों में से सात दिनों तक योग व संयोग की भरमार रहेगी। वहीं, सोमवार से नवरात्र शुरू होना श्रेष व समृद्धिकारक भी रहेगा।

यातायात व्यवस्था

आमेर शिला माता मंदिर में सोमवार से नवरात्र पर 31 मार्च से 8 अप्रेल तक जयपुर से दिल्ली आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।
जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने व आने वाले वाहन चालक रामगढ़ मोड़ से धोबी घाट, बंध की घाटी, सड़वा मोड़, कुंडा होते हुए आ जा सकेंगे।
शिला माता मंदिर जाने वाले वाहन चालकों को परियों के बाग के पास रोक दिया जाएगा। लोग पैदल आ जा सकेंगे।

सात दिन रहेंगे विशेष योग

ज्योतिषाचार्य शशिप्रकाश शर्मा व राजकुमार चतुर्वेदी के अनुसार नवरात्र के नौ में से सात दिनों रहने वाले सुयोग में कोई भी शुभकार्य आरम्भ करना और वाहन, स्वर्ण आभूषण, प्रॉपर्टी का लेन-देन श्रेष रहेगा। यह समय लोगों के लिए उन्नतिदायक व व्यापारिक लाभ देने वाला होगा।

किस-दिन कौनसा संयोग

31 मार्च- व्यापारिक ग्रह बुध के नक्षत्र रेवती - सूर्योदय से रात तक
1 अप्रेल- अमृत सर्वार्थसिद्धि व राजयोग - सुबह 6.22 से रात 11.56 बजे तक
2 अप्रेल- राजयोग- सुबह सूर्योदय 6.21 से रात 8.33 बजे तक
3 अप्रेल- रवियोग- सूर्योदय 6.20 से रात 12.56 बजे तक
4 अप्रेल- कुमारयोग -सूर्योदय 6.19 से रात 2.28 बजे तक
5 अप्रेल- द्विपुष्करयोग व रवियोग- सूर्योदय से रात 4.37 तक
8 अप्रेल- रामनवमी पर रवियोग- सुबह 10.04 बजे से पूरे दिन और रात (स्वयंसिद्ध मुहूर्त)

भारतीय नववर्ष संवत् 2071 और चैत्र नवरात्र सोमवार से शुरू होगा।
घट स्थापना मुहूर्त
प्रात: 6:23 से 7:04 बजे द्विस्वभाव लग्न सर्वश्रेष
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12:07 से 12:56 तक
अमृत और शुभ चौघडिया
सुबह 6:23 से 7:55 तक अमृत
सुबह 9:27 से 10:59 तक शुभ

नरेन्द्र मोदी की 7 और 14 अप्रेल को चार सभाएं ,बाड़मेर चौदह अप्रेल को

जयपुर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेद्र मोदी सात और चौदह अप्रेल को प्रदेश में चार सभाएं करेंगे। उनकी सभाओं की शुरूआत नागौर से होगी। पार्टी मोदी की प्रदेश में कम से कम छह से आठ सभाएं कराने का प्रयास कर रही थी। इनमें से चार पर सहमति आ गई है।
नरेन्द्र मोदी सात अप्रेल को दोपहर एक बजे जोधपुर उतरेंगे। करीब पौने दो बजे जायल में सभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर सवा तीन बजे भोपालगढ़ तहसील की रतकुडिया में सभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं से वे जोधपुर जाएंगे और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। सूत्रों के मुताबिक जायल नागौर लोकसभा क्षेत्र के बीच में पड़ता है, जिससे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोग मोदी को सुनने आ सकते हैं। भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र यूं तो जोधपुर में आता है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र पाली लगता है। ऎसे में भोपालगढ़ में सभा होने से जोधपुर लोकसभा सीट भी प्रभावित होगी।

इसी प्रकार 14 अप्रेल को पार्टी की बांसवाड़ा और बाड़मेर में सभाएं होंगी। बांसवाड़ा सीट गुजरात से सटी और आदिवासी बहुल है। यहां जदयू का प्रभाव भी है। बाड़मेर सीट इस समय सबसे ज्यादा चर्चित बन चुकी है। यहां से बागी होकर जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से सोनाराम उम्मीदवार हैं। ऎसे में पार्टी चाहती है कि यहां जसवंत सिंह को कमजोर करने के लिए मोदी की सभा हो। इसी रणनीति के तहत यह सभा तय की गई है। -  

पाक से आए 98 हजार के नकली नोट जब्त

जोधपुर।सूरसागर थाना पुलिस ने सीआईडी जोन की मदद से रविवार देर शाम चांदपोल किला रोड पर दम्पति सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर 98 हजार रूपए की जाली भारतीय मुद्रा और अफीम का एक किलो दूध बरामद किया है। मादक पदार्थ के बदले दम्पति को यह नकली नोट दिए जा रहे थे।

आशंका है कि ये बाड़मेर के रास्ते पाकिस्तान से लाए गए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हिंगलाजदान के अनुसार किला रोड मोड़ पर चांदपोल की सूनसान जगह में अफीम के दूध के बदले जाली भारतीय मुद्रा का लेन-देन होने की सूचना सीआईडी को मिली। सीआईडी जोन व पुलिस की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से नजर रखनी शुरू की।


इसी बीच, निर्घारित स्थान पर दम्पति व एक अन्य वृद्ध पहुंच गए। वृद्ध ने नोट से भरी थैली निकाली और महिला के पति को सौंप दी। बदले में वह व्यक्ति मादक पदार्थ की थैली देने लगा। तभी नजर गड़ाकर बैठे सीआईडी (जोन) के निरीक्षक सरदारदान व सूरसागर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के नेतृत्व में टीम ने वहां दबिश दी और चित्तौड़गढ़ जिले में पारसोली थानान्तर्गत काठुंदा रोड निवासी सवाई गुर्जर (50) पुत्र चुन्नीलाल, उसकी पत्नी शांति (48) तथा बाड़मेर जिले में पचपदरा थानान्तर्गत भाण्डियावास निवासी किशनाराम (55) पुत्र जोधाराम विश्नोई को पकड़ लिया।


सवाई व उसकी पत्नी अफीम के दूध की खेप देने तथा किशनाराम विश्Aोई अफीम लेने आया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिफ्तार कर लिया। कार्रवाई में पुलिस कांस्टेबल गणपतराम, पुखराज, सोहनसिंह, प्रकाश, ईश्वरसिंह व सहीराम तथा सीआईडी के कांस्टेबल ओमप्रकाश, मधुसूदन, मनीराम व रामकिशोर शामिल थे।

जब्त सभी जाली नोट पांच-पांच सौ रूपए के हैं और काफी चालाकी से बनाए गए हैं, दिखने में बिल्कुल असली जैसे प्रतीत होते हैं।

जाली होने की वजह से दुगुना भुगतान


थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार दम्पति को यह मालूम था कि अफीम के दूध बदले मिलने वाले नोट नकली हैं। इसीलिए वे सामान्यत: चालीस-पचास हजार रूपए प्रति किलो में बेचे जाने वाले अफीम के दूध के बदले दुगुने नोट लेने को तैयार हो गए।

सीमावर्ती तस्कर ने दी जाली मुद्रा की खेप


जाली मुद्रा लेकर आने वाले आरोपी किशनाराम विश्Aोई से प्रारम्भिक पूछताछ में बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले एक तस्कर का नाम सामने आया है। उसी ने किशनाराम को यह जाली मुद्रा दी थी। यह तस्कर नौ वर्ष पहले सीमा पार से आए आरडीएक्स के साथ पकड़ा गया था और अभी जमानत पर रिहा है। उसे पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस की सूचना पर बाड़मेर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। आशंका है कि वह थार एक्सप्रेस से यह खेप लाया, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। -  

दर्शकों को भावविभोर करने वाली अदाकारा मीना कुमारी

हिंदी फिल्मों में अपने दमदार और संजीदा अभिनय से दर्शकों को भावविभोर करने वाली अदाकारा मीना कुमारी यदि अभिनेत्री नहीं होती तो शायर के रूप में अपनी पहचान बनाती। हिंदी फिल्मों के जाने माने गीतकार और शायर गुलजार से एकबार मीना कुमारी ने कहा था "ये जो एक्टिंग मैं करती हूं, उसमें एक कमी है, ये फन, ये आर्ट मुझसे नही जन्मा है, ख्याल दूसरे का किरदार किसी का और निर्देशन किसी का। मेरे अंदर से जो जन्मा है, वह लिखती हूं जो मैं कहना चाहती हूं वह लिखती हूं।" महजबीं नहीं होती तो शायर बनती "ट्रेजेडी क्वीन" मीना कुमारी
एक अगस्त 1932 को मास्टर अली बक्श के घर जन्म लेने वाली मीना कुमारी को उनके पिता अनाथालय छोड़ आए थे। लेकिन उन्हें अपनी पत्नी की जिद के चलते नन्हीं कली को अपनाना पड़ा। बच्ची का चांद सा माथा देखकर उसकी मां ने उसका नाम महजबीं रखा। बाद में यही महजबीं फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी के नाम से मशहूर हुई। वर्ष 1939 मे बतौर बाल कलाकार मीना कुमारी को विजय भट्ट की लेदरफेस में काम करने का मौका मिला।

वर्ष 1952 मे मीना कुमारी को विजय भटृ के निर्देशन मे ही बैजू बावरा मे काम करने का मौका मिला। फिल्म की सफलता के बाद मीना कुमारी बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने मे सफल रही। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पाकीजा, फूल और पत्थर, साहिब बीबी और गुलाम, चित्रलेखा जैसी फिल्मों से अपने दमदार अभिनय का झंड़े गाड़ दिए। वर्ष 1952 मे मीना कुमारी ने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही के साथ शादी कर ली।

बचपन में छह नामों से जानी जाती थी मीना कुमारी

बचपन के दिनो में महजबीं (मीना कुमारी) की आंखे बहुत छोटी थी इसलिये परिवार वाले उन्हें चीनी कहकर पुकारा करते थे। ऎसा इसलिये कि चीनी लोगो की आंखे छोटी हुआ करती है। लगभग चार वर्ष की उम्र में ही मीना कुमारी ने फिल्मों में अभिनय करना शरू कर दिया। प्रकाश पिक्चर के बैनर तले बनी फिल्म लेदरफेस में उनका नाम रखा गया बेबी मीना । इसके बाद मीना ने बच्चाें का खेल में बतौर अभिनेत्री काम किया। इस फिल्म में उन्हें मीना कुमारी का नाम दिया गया। मीना कुमारी को फि ल्माेंं अभिनय करने के अलावा शेरो-शायरीका भी बेहद शौक था1इसके लिये वह नाज उपनाम का इस्तेमाल करती थी। मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही प्यार से उन्हें मंजू कहकर बुलाया करते थे। अपने संजीदा अभिनय से दर्शको के दिलों में खास पहचान बनाने वाली मीना कुमारी ने आज ही के दिन 31 मार्च 1972 को दुनिया को अलविदा कह दिया।

भाजपा ने 25 सीटों पर नियुक्त किए प्रभारी, परनामी ने नियुक्त किए प्रभारी


जयपुर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने रविवार को सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए है। साथ ही परनामी ने चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर, पूर्व सांसद पुष्प जैन को पाली एवं अजमेर सीट का, राज्यसभा सांसद वीपी सिंह को भीलवाड़ा और बांसवाड़ा लोकसभा सीट का विशेष समन्वयक नियुक्त किया है।

परनामी 31 मार्च को करेंगे अजमेर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी 31 मार्च को अजमेर में सवेरे 11 बजे पार्टी प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे किशनगढ़ में और शाम सवा 4 बजे दूदू में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया 31 मार्च को भीनमाल में आदर्श विद्या मंदिर भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पिंडवाड़ा के जैनापुरा में दोपहर 3 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

झुंझुनूं में चतुर्वेदी 2 अप्रैल को लेंगे पांच सभाएंं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी 2 अप्रैल को झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में पांच चुनावी सभाए लेंगे। वे सबसे पहले सवेरे दस बजे नवलगढ़ में, इसके बाद दोपहर 12 बजे मंडावा में, दोपहर एक बजे झुंझुनूं में, 2 बजे चिड़ावा में और शाम चार बजे फतेहपुर में सभा लेंगे।


युवा मोर्चा ने नियुक्त किए लोकसभा प्रभारी : भाजपा युवा मोर्चा ने मिशन - 25 को लेकर लोकसभावार प्रभारी नियुक्त किए है। युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा सीट पर जोगेंद्र सिंह सांवरदा, कमल स्वामी, उदित धांधिया और नरेंद्र कटारा को प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर महेंद्र सिंह शेखावत एवं जेपी यादव को युवा मोर्चा का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह सुरेंद्र शेखावत को बीकानेर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।
लोकसभा सीट : प्रभारी का नाम : सह प्रभारी का नाम।
1. श्रीगंगानगर : सुरेंद्र पाल सिंह टीटी : अजयपाल सिंह।
2. बीकानेर : किशनाराम नाई : सुमित गोदारा एवं ओम आचार्य।
3. चूरू : गौरी शंकर
4. झुंझुनूं : डा. दिगंबर सिंह : सुंदरलाल काका, राजेंद्र शर्मा, बनवारी लाल सैनी।
5. सीकर : प्रेम सिंह बाजोर : रामेश्वर रिणवां एवं महेश शर्मा।
6. जयपुर ग्रामीण : राव राजेंद्र सिंह : अतर सिंह भड़ाना।
7. जयपुर शहर : सुनील कोठारी।
8. अलवर : धर्मपाल चौधरी।
9. भरतपुर : धर्मवीर शर्मा।
10. करौली -धौलपुर : जनार्दन सिंह गहलोत : सत्यनारायण धामाणी।
11. दौसा : हेम सिंह भड़ाना : अतिरिक्त प्रभारी : अशोक लाहोटी : सह प्रभारी : एलएन बैरवा।
12. टोंक - सवाईमाधोपुर : पुखराज पहाडिय़ा
13. अजमेर : श्रीकिशन सोनगरा।
14. नागौर : युनूस खान : मोहनराम चौधरी : मान सिंह राठौड़।
15. पाली : किरण माहेश्वरी : रामनारायण डूडी, ज्ञानचंद पारख।
16. जोधपुर : कैलाश भंसाली : जसवंत विश्नोई।
17. बाड़मेर : नारायण पंचारिया : अमराराम चौधरी एवं कुलदीप धनखड़।
18. जालोर-सिरोही : राजेंद्र गहलोत : गोरधन रायका :
19. उदयपुर : प्रमोद सामर।
20. बांसवाड़ा : ओम पालीवाल।
21. चित्तौडगढ : श्रीचंद कृपलानी : दामोदर अग्रवाल।
22. राजसमंद : सुरेंद्र गोयल : अजय सिंह किलक एवं सुरेंद्र सिंह राठौड़।
23. भीलवाड़ा : कालूलाल गुर्जर।
24. कोटा : अशोक डोगरा।
25. झालावाड़ : श्रीकृष्ण पाटीदार : प्रभुलाल सैनी।

रेलवे प्रशासन को मिली परमिशन, अब 2 मई को चलेगी यशवंतपुर एक्सप्रेस


रेलवे प्रशासन को मिली परमिशन, अब 2 मई को चलेगी यशवंतपुर एक्सप्रेस


जालोर-बाड़मेर जिलों के प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी यह ट्रेन


बाड़मेर जालोरपिछले वर्ष रेल बजट के बाद विशेष सत्र में घोषित बाड़मेर-जोधपुर-यशवंतपुर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए रेल प्रशासन को अनुमति मिल चुकी है। जालोर-बाड़मेर जिले के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली बाड़मेर-जोधपुर-यशवंतपुर लिंक एक्सप्रेस का संचालन 2 मई से हो सकेगा। यह ट्रेन जालोर और बाड़मेर जिले के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। विशेषतौर से दोनों जिलों के प्रवासियों के लिए तो यह एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इससे पूर्व रेल बजट-2013 के बाद विशेष सत्र में इस ट्रेन को घोषित किया गया था, लेकिन करीब दस माह से इस ट्रेन का संचालन नहीं हो पाया था, जिससे जिलेवासियों में निराशा थी। अब इस ट्रेन के संचालन की घोषणा के बाद जिलेवासियों की साउथ से कनेक्टिविटी की मांग भी पूरी हो जाएगी। गौरतलब है जिले से बड़ी संख्या में प्रवासी मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद समेत अन्य स्थानों पर व्यापार कर रहे हैं, लेकिन इन प्रवासियों के लिए जालोर तक पहुंचने के लिए एक भी सीधी ट्रेन समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से नहीं है। मजबूरी में इन लोगों को फालना या जोधपुर पहुंचकर ट्रेन में सफर करना पड़ता है। जिससे समय भी अधिक लगता है।

जिले के प्रवासियों को मिलेगा फायदा
यशवंतपुर एक्सप्रेस के संचालन के लिए लगातार मांग उठ रही थी। हमने भी इस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे के अधिकारियों से कई बार मांग की। जिसके बाद रेलवे ने इस मांग पर सकारात्मक पहल करते हुए अब इस ट्रेन के संचालन की घोषणा की है, जो स्वागत योग्य है। इस ट्रेन के संचालन से जिले के प्रवासियों को विशेषतौर से फायदा मिलेगा।
- जालमसिंह नरावत, अध्यक्ष, पश्चिम राजस्थान विकास परिषद, जालोर
बाड़मेर-यशवंतपुर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए हैड क्वार्टर से अनुमति मिल गई है। ट्रेन का संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। ट्रेन का संचालन 2 मई से होगा। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार संचालित होगी। - राजीव शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर 
हालांकि शुरुआती दौर में इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में केवल एक ही दिन होगा। लेकिन ट्रेन में यात्री भार अधिक रहने पर रेलवे इस मामले में सकारात्मक पहल कर सकता है। साथ ही इस ट्रेन के फेरे बढ़ाए भी जा सकेंगे। इसके लिए यात्रीभार के साथ साथ जन प्रतिनिधियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी।
 
रेलवे प्रशासन से मिली यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी, 2 मई रात 1 बजे बाड़मेर से रवाना होगी एसी लिंक एक्सप्रेस ट्रेन 
ठ्ठ सप्ताह में एक बार चलेगी यह ट्रेन, जालोर-बाड़मेर जिले के प्रवासियों को मिलेगा इस ट्रेन से फायदा। 

यह है टाइम टेबल
रेलवे की ओर से जुलाई 2013 में जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर-यशवंतपुर (14806) ट्रेन देर रात 1 बजे बाड़मेर से रवाना होकर समदड़ी पहुंचेगी, जिसके बाद यह ट्रेन सवेरे 4.47 बजे जालोर पुंचेंगी। इसी प्रकार सवेरे 5.31 बजे मोदरान, 6.02 बजे भीनमाल व रानीवाड़ा में यह ट्रेन 6.37 बजे पहुंचेगी। जबकि यशवंतपुर-बाड़मेर (14805) ट्रेन की वापसी के समय यह ट्रेन जालोर में बुधवार सवेरे 4.01 बजे, मोदरान सवेरे 3.34 बजे, भीनमाल सवेरे 3.11 बजे और रानीवाड़ा सवेरे 2.46 बजे पहुंचेगी। जिसके बाद सवेरे 8 बजे यह ट्रेन बाड़मेर पहुंचेगी। विभागीय जानकारी के अनुसार बाड़मेर-यशवंतपुर ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन होगा।

इनोवा पलटी, चार आईआईटी स्टूडेंट की मौत

जोधपुर/जैसलमेर. स्वर्णनगरी घूमने आए दिल्ली आईआईटी के छात्र छात्राओं को यहां दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। मूलसागर के पास कार पलटने से हुए हादसे में दो छात्राओं सहित चार की मौत हो गई वहीं कार के चालक सहित तीन अन्य घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखचे उड़ गए और तीन स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सम से लौट रही कार का करीब 11 बजे मूलसागर गांव के पास टायर फट गया था। इससे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। जिससे उसमें सवार अर्चना कुमारी पुत्र राधेश्याम मंडल (22) निवासी बांसीबाका बिहार, दीक्षा गौतम पुत्र भगवानसिंह गौतम (22) निवासी यमुना विहार दिल्ली तथा पल्लव अग्रवाल (24) निवासी महेंद्रगढ़, कोरिया छत्तीसगढ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल अवस्था में जोधपुर ला रहे मयंक गोयल पुत्र अरविंद गोयल(25) निवासी शिवपुरी मेरठ की रास्ते में मृत्यु हो गई। जतिन पुत्र बलदेव कृष्ण (22) निवासी पटियाला पंजाब, सांची पुत्री पीएस मितल (22) निवासी चंडीगढ़ व चालक हनुमानसिंह पुत्र पूनम सिंह (30) निवासी सत्तो जैसलमेर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है।

रविवार, 30 मार्च 2014

जसवंत युवा आर्मी सोमवार को करेगी शहर में जनसम्पर्क


जसवंत युवा आर्मी सोमवार को करेगी शहर में जनसम्पर्क


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में जसवंत युवा आर्मी के कार्यकर्ताओ द्वारा बाड़मेर शहर में शाम चार बजे जनसम्पर्क किया जाएगा। आर्मी के रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि जसवंत युवा आर्मी के कार्यकर्ता हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,श्रवण ,के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया जायेगा।

जसवंत ने कहा, राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति की दासी नहीं होनी चाहिए

जसवंत ने कहा, राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति की दासी नहीं होनी चाहिए
जैसलमेर: भाजपा से निष्कासित किये गए जसवंत सिंह ने आज नरेंद्र मोदी और उनके इर्दगिर्द केंद्रित प्रचार पर हमला बोलते हुए एक व्यक्ति की ‘‘पूजा’’ की निंदा की और कहा कि दुनिया ऐसे लोगों की कब्रों की भरमार है जिनके बारे में यह माना जाता था कि वह अपने देशों के लिए अत्यावश्यक हैं.जसवंत सिंह जैसलमेर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे

सिंह को कल भाजपा से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने बाडमेर सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति की दासी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर कडा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को उनके (राजनाथ सिंह के) अध्यक्ष बनने को लेकर चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि पार्टी को उनके निर्णय का खामियाजा उठाना पडेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा के इस फैसले से आहत हुआ हूँ ,उन्होंने कहा भाजपा के जिन शीर्ष नेताओ को मुझसे संपर्क करना था कर लिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान सहित देश भर मई मोदी कि कोई लहर नहीं हें लोग विकल्प ढूंढ रहे हें। सिंह ने कहा कि मुझे मुलायम ,नितीश और ममता के भी फोन आए और उन्होंने कहा कि तुह्मारे से साथ बहुत गलत हुआ तुम चाहो तो हमारी पार्टी ज्वाइन कर सकते हो लेकिन में अब जितने के बाद ही फैसला लुगा कि किस पार्टी में जाउगा लेकिन भाजपा में अब शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है ,उनके बेटे और भाजपा से बाड़मेर कि शिव विधानसभा से विधायक मानवेन्द्र के उनके साथ नहीं होने के सवाल पर जसवंत सिंह ने कहा कि अपना धर्म निभाना रहा हें।
--

रायबरेली का रण- सोनिया के खिलाफ साध्वी प्राची लड़ेगी चुनाव!

अमेठी। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साध्वी डा. प्राची को उम्मीदवार बनाएगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी सोनिया गांधी के खिलाफ एक दमदार महिला उम्मीदवार की तलाश में जुटी थी, जो अब लगभग पूरी हो गई है। रायबरेली का रण- सोनिया के खिलाफ साध्वी प्राची लड़ेगी चुनाव!
पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को सोनिया के खिलाफ खड़ा करने पर विमर्श किया था, लेकिन रायबरेली के जातीय समीकरणों को देखते हुए साध्वी प्राची के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। उमा भारती को पहले ही झांसी से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका था।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, साध्वी प्राची उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत की मूल निवासी साध्वी प्राची का नाम हाल ही में हुए मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में सामने आया था, जहां वह शिखेड़ा गांव में एक संप्रदाय विशेष के युवक की हत्या के बाद एक वर्ग विशेष की महापंचायत में शामिल हुई थीं। इस महापंचायत में कई भाजपा नेता भी शामिल हुए थे।

महापंचायत खत्म होने के बाद वापस जाते लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग की थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे। साध्वी पर थाना सिखेड़ा में भड़काऊ भाषण देने संबंधी रिपोर्ट भी दर्ज की गई। साध्वी प्राची ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने उनसे रायबरेली से चुनाव लड़ने के संबंध में चर्चा की है।

तीन विषयों में स्नातकोत्तर प्राची ने वेदों पर पीएचडी कर रखी है। आर्य समाज से ताल्लुक रखने वाली साध्वी प्राची हरियाणा के करनाल स्थित महिला गुरूकुल कालेज में प्राचार्य भी रह चुकी हंै। गौरतलब है डा. प्राची उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मुख्यमंत्री के दौरे का खर्च पार्टी प्रत्यासी के खाते में जोड़ने का लिखा

मुख्यमंत्री के दौरे का खर्च पार्टी प्रत्यासी के खाते में जोड़ने का लिखा 


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के चुनाव अभिकर्ता राजेंद्र सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पात्र लिख कर भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम के समर्थन में धार्मिक स्थलो पर कि यात्रा का खर्च प्रत्यासी के खर्चे में जोड़ने कि मांग कि हें ,राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैन धर्म स्थल नाकोडा ,नागाणा ,आसोतरा सहित कई धार्मिक स्थलो का दौरा कर आम जन से भाजपा को जितने कि अपील कि थी ,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अघोषित कार्यक्रम में उन्होंने धार्मिक स्थलो पर वोट मांग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया हें ,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उपयोग में लाये गए हेलिकॉप्टर और सुरक्षा सम्बंधित व्यय को भाजपा प्रत्यासी के चुनावी व्यय में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा कि स्टार प्रचारक हें उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दुरूपयोग पार्टी पक्ष में मतदान करने कि अपील कर किया।

क्षेत्र कि जनता के स्वाभिमान से जुड़ा हें जसवंत सिंह का चुनाव चित्रा सिंह


जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने ली सभाए

क्षेत्र कि जनता के स्वाभिमान से जुड़ा हें जसवंत सिंह का चुनाव



बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में रविवार को चित्रा सिंह ने इंदिरा कॉलोनी और बायतु के लापुन्दडा में आम सभाओ का आयोजन कर आम जन को जसवंत सिंह को जिताने का आह्वान किया। चित्र सिंह ने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जसवंत सिंह को भाजपा ने अपने लोगो कि सेवा करने से रोकने का षड्यंत्र रचा था मगर क्षेत्र कि जनता और कार्यकर्ताओ कि भावनाओ को देख उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णयो लिया। चित्रा सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह का चुनाव क्षेत्र कि जनता के स्वाभिमान से जुड़ा हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से चुनाव लड़ने का मानस बनाया था मगर भाजपा ने उनके साथ ठीक नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जसवंत सिंह और क्षेत्र कि जनता का अपमान किया जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा ,उन्होंने कहा कि सत्रह अप्रैल को जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने आह्वान किया कि टॉर्च बेटरी के निशाँ पर बटन दबा कर अपने अस्तित्व के लिए जसवंत सिंह को जिताए। सभा को अशरफ अली खिलजी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जसवंत सिंह जैसे कद्दावर नेता के साथ जो कुछ हुआ उसकी निंदा कि जनि चाहिए ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह छतीस कौम के चहेते हें ,उन्होंने कहा कि हम भाजपा के वोट पर चोट करेंगे जसवंत सिंह को भारी मत्तो से विजयी बनाएँगे। अशरफ अली ने कहा कि जसवंत सिंह के आने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। पूनम राम मेघवाल ने कहा कि जिन लोगो ने अनुसूचित जाती के कर्मचारियो के आरक्षण का विरोध करने वालो को वोट नहीं देंगे यह समाज ने तय किया हें


सभाओ में शायर कंवर , सरपंच सोनाराम मेघवाल ,सरपंच विरधाराम दरजी ,महावीर जीनगर , मालकदिन गिड़ा ,सफ़िदिन गिड़ा ,सरपंच पर्वत सिंह भंवर लाल सांसी ,चेतन राम देवासी ,रामाराम मेघवाल ,पदम् सिंह कंवरली ,पटौदी सरपंच हदवंत सिंह ,चुनीलाल ,भेखा सिंह बोड़वा ,कल्याण सिंह गोपड़ी ,लूंण सिंह रेवाड़ा सहित कई जसवंत समर्थक उपस्थित थे।

घूम-घूमकर अपनी तारीफ कर रहें हैं मोदी: सोनिया



लखीमपुर। असम के लखीमपुर में सोनिया गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जमुना-गंगा तहजीब को कमजोर किया है और आजकल देश में घूम-घूमकर अपनी ही तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सोनिया ने असम में गोगोई सरकार की तारीफ करते हुए यूपीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपने पुराने घोषणापत्र में जो वादे किए वो पूरे भी किए।


सोनिया ने कहा 2009 के घोषणापत्र में जो भी वादे किए थे, सारे पूरे किए। हम 2014 के घोषणापत्र के मामले में भी यही करेंगे और उसके लिए हमें आपका समर्थन चाहिए। सोनिया ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते। हम जो वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं। कांग्रेस 'हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की' में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले असम और अन्य स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ता देश के लिए बलिदान देते रहे और आजादी के बाद कांग्रेस ही राष्ट्र निर्माण में लगी रही।

भाजपा अब चापलूसो की पार्टी।।।।शीतल कवर

भाजपा अब चापलूसो की पार्टी।।।।शीतल कवर



अब जसवंत की पत्नी ने खोला मोर्चा ,दिया सनसनी खेज बयान ,कहा जब भी मिलेगे नितिन गडकारी तो में उनसे करुँगी झगड़ा ,भाजपा अब चापलूसो की पार्टी ,अब यह इज्ज्त और अस्तित्व की लड़ाई हो गई

बाड़मेर बीजेपी ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ पार्टी नेता जसवंत सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने शनिवार को नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई की।पार्टी की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 76 वर्षीय सिंह को छह साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया। उसके बाद आज जसवंत सिंह की और से कोई प्रतिकिरिया आई लेकिन अब जसवंत सिंह कि पत्नी शीतल कवर ने मोर्चा सँभालते हुए जैसलमेर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा एक सनसनी आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जब मुझे नितिन गडगरी मिलेगे तो में उनसे लड़ाई करुँगी यह में आपके माध्यम से गडगरी बता देना चाहतु हु अगर निकलना ही था तो वापस क्यों लिया था भाजपा अब मेरी नजरो में गिर चुकी है अब यह हमांरे मान -सामान कि बात है इसलिए हम चुनाव में पूरा दम ख़म दिखाएगे हमने तो सिर्फ अपने घर से टिकट ही तो माग तो इसमें क्या गुना कर दिया हम किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे है हमारे पास सपा प्रमुख मुलयाम सिंह से लेकर कई पार्टियो से हमें ऑफर मिला लेकिन हम निर्दलीय ही चुनाव लड़ेगे भाजपा में धर्म कि अहमियत नहीं है

बाड़मेर से होकर गुजरेगा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता

बाड़मेर से होकर गुजरेगा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता 

नई दिल्ली। मिशन लोकसभा 2014 के समर से सभी दल जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं। मतदाता किस दल को अपने सिर आंखों पर बैठाएंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन ओपिनियन पोल के जरिए उनकी संभावित रूझान के संकेत मिल रहे हैं।

मतदाताओं के मूड का आंकलन करने के लिए एबीपी न्यूज-नील्सन ने एक सर्वे कराया है। इस ताजा सर्वे के मुताबिक यूपीए को 119, एनडीए को 233, लेफ्ट को 23 और अन्य को 168 सीटें मिलने की संभावना है। वोटों के मत प्रतिशत की बात करें तो यूपीए को 26 फीसदी, एनडीए को 32 फीसदी, लेफ्ट को पांच फीसदी और अन्य को 37 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक यूपीए को इस्ट में 32, नार्थ में 27, साउथ में 35 और वेस्ट में 25 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए को इस्ट में 39, नार्थ में 87, साउथ में 21 और वेस्ट में 86 सीटें मिलती दिख रही हैं। लेफ्ट को इस्ट में 14, साउथ में 9 सीटें मिल सकती हैं. वेस्ट और नार्थ में तो लेफ्ट का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है। अन्य की बात करें तो इस्ट में 57, नार्थ में 37, साउथ में 69 तो वेस्ट में 5 सीटें मिलने की संभावना है।

दक्षिण भारत में जगन और जयललिता होंगे किंगमेकर

दक्षिण भारत में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चल रहा है। यहां यूपीए अभी भी एनडीए पर भारी दिख रही है। दिल्ली की सत्ता की चाबी जगन-जयललिता और टीआरएस के हाथों में हो सकती है। एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत की कुल 134 सीटों में यूपीए को 35 एनडीए को 21, लेफ्ट को 9 और अन्य को 69 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। कर्नाटक में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, जेडीएस को 3 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। अब जरा तमिलनाडु पर नजर दौड़ाएं तो यहां सर्वे के मुताबिक एआईएडीएमके को 21, डीएमके को 10, कांग्रेस को 1, बीजेपी को 4 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को 9, वाईएसआर कांग्रेस को 17, टीआरएस को 7, टीडीपी को 7 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं।

केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सकता है। यहां कांग्रेस को 12 और लेफ्ट को 8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब गोवा पर ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस ड्रॉ नतीजे देंगे। कांग्रेस को 1 तो बीजेपी को भी एक ही सीट मिलने की संभावनाएं हैं।

उत्तर भारत में मोदी की आंधी

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक उत्तर भारत के कुल 151 सीटों में एनडीए को 87, यूपीए को 27 और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार मोदी की लहर कुछ कम हो रही है। फिर भी बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है। यूपी में बीजेपी को 38, बीएसपी को 17, कांग्रेस और उसके गठबंधन दल को 11, एसपी को 12 और अन्य को दो सीटें आ सकती हैं। राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनायी हुई है। यहां बीजेपी को 20 तो कांग्रेस को महज पांच सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

हरियाणा में सबसे अहम बात यह है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी खाता भी नहीं खोल पा रही है। यहां भी बीजेपी एक तरफा जंग जीत रही है। बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। यहां बीजेपी सभी पांच सीटें अपने खाते में कर सकती है।

हिमाचल में भी बीजेपी एक तरफा जीत हासिल करते हुए दिख रही है। कुल चार सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को तीन बीजेपी को एक और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं।

दिल्ली में लड़ाई केजरीवाल और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से लड़ी जा रही है। यहां बीजेपी को 3, आप को 3 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। चंडीगढ़ से आप को खुशखबरी मिल रही है. यहां से एक सीट आप के खाते में जाती दिख रही है।

पश्चिम भारत में मोदी का जादू

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक पश्चिम भारत की कुल 116 सीटों में बीजेपी को 86 तो यूपीए को महज 25 और अन्य को पांच सीटें मिल सकती हैं।
गुजरात में बीजेपी की 21 और कांग्रेस को महज पांच सीटें मिल सकती हैं। मध्य प्रदेश में भी नमो नमो का जादू चल रहा है। यहां बीजेपी को 23 सीटें तो कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में तो नमो के लहर में कांग्रेस का पत्ता ही गोल है। यहां बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को महज 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र में बीजेपी को 31, कांग्रेस को 13 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। दादर नागर हवेली मे बीजेपी को 1 और दमन और दीव में भी बीजेपी को ही एक सीट जाती दिख रही हैं.

पूर्वोत्तर

एबीपी न्यूज-नील्सन सर्वे के ताजा सर्वे के मुताबिक कुल 142 सीटों में एनडीए को 37, यूपीए को 22, लेफ्ट को 14 तो अन्य को 69 सीट मिल सकती है।

बिहार में नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार नहीं है क्योंकि पिछले सर्वे के बाद से इनकी सीटों की संख्या में कमी आई है लेकिन इसके बावजूद बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है। बीजेपी और उसके सहयोगियों को 21, कांग्रेस और आरजेडी को 12, जेडीयू को 6 तो अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है।

बंगाल में सर्वे के मुताबिक अभी भी ममता बनर्जी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बंगाल से मोदी को खुशखबरी आ रही है. टीएमसी को 28, लेफ्ट को 10, कांग्रेस को 3 तो बीजेपी को एक सीट मिलने की संभावना है।

ओडिशा की बात करें तो यहां नवीन पटनायक का जादू बरकरार है। बीजेडी को 17 तो बीजेपी को 2 और कांग्रेस को भी दो पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

झारखंड में नमो नमो का बयार चल रहा है। बीजेपी को 10, कांग्रेस को एक, जेएमएम को एक और अन्य को दो सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। असम से भी बीजेपी को खुशखबरी मिल रही है। यहां से बीजेपी को 3 तो कांग्रेस को 8 और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं।

भाजपा के मिशन-25 में जसवंत, महरिया का पेच

जयपुर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले 20 सीटों के नामांकन वापसी की प्रक्रिया भले ही शनिवार को पूरी हो गई, लेकिन भाजपा दो सीटों पर अपने बागियों को मनाने में कामयाब नहीं हो पाई है।
बाड़मेर में भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह और सीकर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया के मैदान में डटे होने से प्रदेश भाजपा के मिशन-25 को झटका लगने की स्थिति बन गई है।

इस चरण में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, चंद्रेश कुमारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला की पुत्रवधू राजबाला की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। नामांकन वापसी के बाद अब ताकत प्रदर्शन का जोर शुरू होगा। बड़े नेताओं की रैलियां, सभाएं और रोड शो के जरिए मतदाताओं तक नेता पहुंचेंगे।

सीकर में महरिया पर नजर
सीकर में भाजपा के नेता सुभाष महरिया ने टिकट नहीं मिलने के विरोध में ताल ठोकी है। भाजपा ने यहां से सुमेधानंद को तथा कांग्रेस ने रिटायर्ड अधिकारी पी.एस. जाट को टिकट दिया है। महरिया पूरी ताकत से मैदान में हैं, लेकिन टक्कर भाजपा-कांग्रेस में ही रहने की स्थिति अभी बनी हुई है।

बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला
बाड़मेर लोकसभा सीट पर जसवंत सिंह ने मुकाबले त्रिकोणीय बना दिया है। भाजपा कर्नल सोनाराम को टिकट देकर जसवंत को बगावत का मौका दिया है। कांग्रेस ने मौजूदा सांसद हरीश चौधरी को मैदान में उतारा है। तीनों ही मैदान मारने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वसुंधराराजे ने इस सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा है। जसवंत अपने राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुस्लिम वोटों के अब तक मिल रहे समर्थन को दोहराया जाएगा।

पायलट को टक्कर दे रहे सांवर लाल
अजमेर में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का सीधा मुकाबला प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री भाजपा के सांवरलाल जाट से हैं। पायलट के लिए सीट बचाना बड़ी चुनौती है। हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान को हार का सामना करना पड़ा था। जाट ने पायलट को इस संसदीय क्षेत्र में पूरी तरह घेरने की रणनीति बना रखी है, ताकि पायलट यहीं उलझ कर रह जाएं और अन्य सीटों पर प्रचार के लिए ना जा सकें।

झुंझुनूं में चतुष्कोणीय संघर्ष
झुंझुनूं में कांग्रेस ने कद्दावर जाट नेता स्वर्गीय शीशराम ओला की बहू राजबाला को मैदान में उतारा है। भाजपा ने सूरजगढ़ से मौजूदा विधायक संतोष अहलावत को टिकट दिया है। नवलगढ़ से मौजूदा विधायक राजकुमार शर्मा भी मैदान में हैं। उनके मैदान में डटे रहने से कांग्रेस को सीधे तौर पर नुकसान की संभावनाएं आंकी जा रही हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी के राज कादयान मुकाबले को चतुष्कोणिय बनाने में जुटे हैं।

असंतुष्टों ने हनुमान बेनीवाल को उतारा
नागौर में कांग्रेस ने मौजूदा सांसद ज्योति मिर्धा को फिर मौका दिया है। इसका स्थानीय कार्यकर्ताओं का बड़ा गुट विरोध कर रहा है। भाजपा ने रिटायर्ड अधिकारी सी.आर. चौधरी को टिकट दिया है, वे भी कार्यकर्ताओं का समर्थन पूरी तरह हासिल नहीं कर पा रहे हैं। दोनों ही दलों के असंतुष्टों ने एक होकर निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल को मैदान में उतार दिया। इससे त्रिकोणात्मक संघर्ष बन गया।

भंवरलाल पर बाहरी होने का आरोप
श्रीगंगानगर में भाजपा ने पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल को टिकट दिया है। भंवरलाल पर बाहरी होने के आरोप लग रहे हैं, जबकि मेघवाल को स्थानीय होने के फायदा मिलने की उम्मीद है। मैदान में जमींदारा और आम आदमी पार्टी भी है, लेकिन जोर नजर नहीं आ रहा है।

कई जगह भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर
जोधपुर में कांग्रेस के टिकट पर केन्द्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नए चेहरे गजेन्द्र सिंह शेखावत से और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का सीधा मुकाबला भाजपा के नए चेहरे सीपी जोशी से है। भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, बांसवाड़ा संसदीय सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस में सीधी टक्कर है।

जोशी को नहीं मिल रहा सहयोग
जयपुर सीट से महेश जोशी को कांग्रेस के लोगों का ही पूरा साथ नहीं मिल पा रहा है, वहीं भाजपा ने नए चेहरे रामचरण बोहरा पर दांव खेला है। आम आदमी पार्टी ने डॉ. वीरेन्द्र सिंह को उतारकर मुकाबला रोचक करने का प्रयास किया है, लेकिन इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में ही सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।

पिलानिया बना रहे मुकाबले को रोचक
जयपुर ग्रामीण सीट से भीलवाड़ा सीट छोड़कर आए कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी मैदान में हैं तो भाजपा ने भी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर बाजी खेली है। नेशनल पीपुल्स पार्टी के मौजूदा विधायक नवीन पिलानिया ने ताल ठोककर संघर्ष को त्रिकोणात्मक दिशा में बढ़ाने का काम किया है।

भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
चूरू में भाजपा ने नए चेहरे राहुल कस्वां को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने भी नए चेहरे प्रताप पूनिया को मौका दिया है। पूनिया को प्रत्याशी घोषित करने का स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक गुट विरोध कर रहा है।

बूटा सिंह भी ताकत दिखाने को तैयार
जालोर में समाजवादी पार्टी के बैनर तले दिग्गज नेता बूटा सिंह के मैदान में होने से संघर्ष त्रिकोणात्मक हो गया। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद देवजी पटेल पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को टिकट दिया है। आंजना बाहरी उम्मीदवार हैं और हाल ही विस चुनाव हार चुके हैं। - 

सरहद पार से जसवंत के समर्थन में आएगी पीर पगारो कि चिट्ठी ?

सरहद पार से जसवंत के समर्थन में आएगी पीर पगारो कि चिट्ठी ?


जसवंत के पीर पगारो से बेहतर रिश्ते महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे चुनावो में ?

बाड़मेर चुनाव तो भारत में हो रहे हैं लेकिन बॉर्डर के निकट एक लोकसभा क्षेत्र में पाकिस्तान से भी उम्मीद हैं। धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदी का जसवंत सिंह के साथ गनिष्ठ सम्बन्ध रहे हें। जसवंत सिंह पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में सर्वाधिक लोकप्रिय एक मात्र भारतीय नेता हें ,2004 के लोक सभा चुनावो में पीर पगारो ने जसवंत सिंह के बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह को खलकर समर्थन दिया था जिसके चलते सरहदी मुस्लिमो ने मानवेन्द्र के पक्ष में खुलकर वोटिंग कर बड़ी जीत दिलाई थी। जसवंत सिंह ने साथ सालो से बंद भारत पाकिस्तान पश्चिमी राजस्थान मुनाबाव खोखरापार सड़कमार्ग खुलवा कर धार्मिक जत्थे के साथ माता हिंगलाज के दर्शन करने गए थे जहा जसवंत सिंह का जोरदार स्वागत सिंध वासियो द्वारा किया गया था ,जसवंत सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान पीर जोगोठ में धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदी से भी मुलाकात कि थी ,धर्मगुरु द्वारा जसवंत सिंह को दावते खास भी दी गयी थी। बाड़मेर जैसलमेर जिलो कि सरहद पर रह रह लाखों सिंधी मुस्लिम पीर पगारो के मुरीद हें ,वर्त्तमान समय में धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदी के पुत्र सैय्यद सिब्बगतुल्लाह शाह रशीद पीर पगारो हें ,इनके जसवंत के साथ बेहतर तालुकात हें।

लोक सभा चुनावो में पीर पगारो का फ़तवा या चिट्ठी आने कि आहात के साथ चुनावी सरगर्मिया तेज हो गयी हें। चूँकि बाड़मेर से इस बार जसवंत सिंह खुद चुनाव लड़ रहे हेनन ,जसवंत सिंह के प्रति सिंधी मुसलमानो में गज़ब का उत्साह हें।

यह उम्मीद वहां बैठे एक धार्मिक नेता से है। उनके मुरीद बॉर्डर के दोनों तरफ हैं। माना जाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर में पाकिस्तान में सिंध क्षेत्र के धार्मिक नेता पीर पागारो के प्रति कुछ लोगों में भारी आस्था है।

ऎसे में उस तरफ से एक इशारे पर ही वोट दिए जाते हैं। हालांकि प्रकट तौर कोई इसे स्वीकार नहीं करता है लेकिन इन वोटों के लिए तगड़े प्रयास किए जाते हैं। सूत्रों की माने तो भाजपा के बागी उम्मीदवार जसवंत सिंह की इन वोटों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।

कौन है पीर पागारो

पीर पागरो एक धार्मिक पद है। ब्रिटिश काल में इनके नेतृत्व में हुर आंदोलन चला था। विभाजन के बाद इनके हजारों अनुयायी इधर रह गए। सैय्यद सिब्बगतुल्लाह शाह रशीद मौजूदा पीर पागारो हैं। -
chandan singh bhati

महिला ने "आप" नेता का मुंह किया काला

अजमेर। आम आदमी पार्टी के अजमेर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजय सोमानी के नामांकन वापस लेने से नाराज कार्यकर्ताओं ने वैशाली नगर एलआईसी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमानी के विरूद्ध नारेबाजी की। एक महिला कार्यकर्ता ने आवेश में आकर सोमानी के चेहरे पर स्याही पोत दी।
आप ने पिछले दिनों सोमानी को अजमेर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। सोमानी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। शनिवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन वह चुनाव मैदान से हट गए। इसकी भनक लगते ही पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के एलआईसी कॉलोनी स्थित कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए।

कार्यकर्ताओं ने सोमानी के खिलाफ नारेबाजी की। सोमानी जैसे ही कार्यकर्ताओं से बात करने बाहर आए। एक महिला कार्यकर्ता किरण शेखावत स्याही लेकर सोमानी की ओर से लपकी। सोमानी ने बचने का प्रयास किया तो किरण ने पीछे से पकड़ कर उनके चेहरे पर स्याही पोत दी। इसके बाद सोमानी एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना हो गए। घटना के बाद किरण ने बताया कि सोमानी ने कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के साथ छल किया है। नामांकन वापस लेना उनका व्यक्तिगत फैसला नहीं हो सकता है।

बैठक में हो गए हताश
सोमानी शनिवार सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह हीरा सहित अन्य पदाधिकारी के साथ उन्होंने चर्चा की। सोमानी ने बैठक में ही हताशा भरी बातें करना शुरू कर दिया। एकाएक सोमानी ने नामांकन वापस लेने की बात बैठक में कही। यह सुनते ही हीरा व अन्य पदाधिकारी सकते में आ गए। उन्होंने इस निर्णय के लिए सोमानी को जमकर खरी-खोटी सुनाइ्रü।

इनका कहना है
मंैने नामांकन व्यक्तिगत कारण से वापस लिया है। मेरे परिचित की तबीयत खराब है। उन्हें मेरी आवश्यकता है। इसलिए मैंने नामांकन वापस लिया है।

अजय सोमानी, आप प्रत्याशी
अजय सोमानी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं को आघात पहुंचा है। नामांकन वापस लेने से पहले हमसे चर्चा तक नहीं की गई। डेढ़ माह तक टिकट के लिए पार्टी पदाधिकारियों के चक्कर लगाते रहे। अब बिना पूछे इतना बड़ा निर्णय कर लिया। अब दूसरा उम्मीदवार भी खड़ा नहीं कर सकते हैं। प्रदेश संयोजक को प्रकरण से अवगत करा दिया है। वहां से फिलहाल दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।
राजेन्द्र सिंह हीरा, जिला संयोजक, आम आदमी पार्टी - 

बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र जसवंत ने रोचक बनाया चुनाव ,शह और मात का खेल शुरू


बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र जसवंत ने रोचक बनाया चुनाव 

बाड़मेर। क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े और देश के दूसरे बड़े लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन बीतने के साथ ही यहां चुनावी बिसात बिछ गई है। चुनाव से पहले ही चर्चाओं में आए इस क्षेत्र पर पूरे देश की नजर मतगणना तक रहेगी। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय खड़े हुए अटल-आडवाणी टीम के सदस्य रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह, कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने के 24 घंटे के भीतर टिकट लाने वाले कर्नल सोनाराम चौधरी और कांग्रेस के हरीश चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला होगा। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में तीनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को शह और मात देने के लिए "प्यादे"बिछाने आरंभ कर दिए हैं। आठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चुनावी चौसर मे खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का 17 अप्रेल को फैसला करेंगे। आठ में से तीन विधानसभा क्षेत्र भारत-पाक के बीच स्थित अन्तरराष्ट्रीय सरहद से सटे हुए हैं।

पड़ोसी पाक की भी नजरें
इस बार चुनाव में इस क्षेत्र पर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के लोगों की भी नजरे हंै। वे यहां के हर चुनावी घटनाक्रम की बाड़मेर और जैसलमेर में स्थित रिश्तेदारों से जानकारियां ले रहे हैं। दोनों मुल्कों में सरहद पर आपस में कई रिश्तेदार हैं।

जसवंत की बगावत से बनी हॉट सीट
अपना अन्तिम चुनाव बताते हुए गृह क्षेत्र से लड़ने की दुहाई के बावजूद टिकट कटने से आहत दिग्गज भाजपा नेता जसवंत ने बगावत की घोष्ाणा करते हुए निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। भाजपा के कई नेताओं ने नाम वापसी का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। जसवंत की बगावत के बाद पार्टीअध्यक्ष राजनाथसिंह और मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे पर धोखा देने का आरोप लगाया। जसवंत के पार्टी विरौधी रवैये के बाद पूरे देश की नजरे यहां के क्षेत्र पर हंै।

एक नजर उम्मीदवारों पर

भाजपा-कर्नल सोनाराम

कांग्रेस में तीन बार सांसद और एक बार विधायक। कांगे्रस छोड़कर भाजपा में शामिल।

कांग्रेस-हरीश चौधरी
पिछले चुनाव में मानवेन्द्रसिंह को हरा कर चुने गए। कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय सचिव

बागी-जसवंतसिंह
एनडीए सरकार में वित्त एवं रक्षा मंत्री पद पर रहे। पिछला चुनाव दार्जलिंग से जीते। इस बार गृह क्षेत्र से टिकट मांगा। भाजपा ने टिकट काटा।

देश के सबसे बड़े पांच क्षेत्र
लद्दाख -173286.37
बाड़मेर -71601
कच्छ -41644
अरूणाचल पश्चिम -40572
अरूणाचल पूर्व -39749
देश के सबसे छोटे पांच क्षेत्र
चांदनी चौक -10
कोलकाता नार्थ वेस्ट -13
मुम्बई साउथ -13
मुम्बई साउथ सेन्टर -18
दिल्ली सदर -28
(सभी वर्ग किलोमीटर में)

सात पर जैसलमेर भारी
इस संसदीय क्षेत्र में बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों का कुल क्षेत्रफल 28,387 वर्ग किमी है जबकि अकेले जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का क्षेत्रफल 28,875 वर्ग किमी है। - 

शनिवार, 29 मार्च 2014

विरोध के बाद भाजपा ने साबिर अली की सदस्यता रद्द की

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के खुले विरोध के बाद पार्टी ने जनता दल (यू) से निकाले गए और शुक्रवार को पार्टी में शामिल साबिर अली की सदस्यता शनिवार को रद्द कर दी। विरोध के बाद भाजपा ने साबिर अली की सदस्यता रद्द की
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अली की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है।

उन्होंने कहा कि सिंह ने पार्टी नेताओं को अंदरूनी मामलों को लेकर सार्वजनिक विरोध नहीं करने की हिदायत भी दी है। उल्लेखनीय है कि अली को शुक्रवार को भाजपा में शामिल किए जाने का पार्टी में कड़ा विरोध हुआ था।

नकवी ने टि्वटर पर साबिर को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सरगना यासीन भटकल का दोस्त बताते हुए कहा कि अब माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम को भी भाजपा में स्वीकार किया जाएगा।

उन्होंने अंग्रेजी में लिखा "टेररिस्ट भटकल फ्रेंड हैस ज्वाइनड बीजेपी। सून एक्सपेकप्टिंग दाऊद। मृदुभाषी और मैत्री संबंधों के लिए मशहूर नकवी ने संभवत: पहली बार पार्टी के किसी फैसले पर इतनी कड़ी टिप्पणी की है।

यही नहीं, आरएसएस ने भी नकवी के विरोध का समर्थन करते हुए अली को पार्टी में शामिल किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।


हालांकि सूत्रों का कहना है कि अली के ऊपर कोई केस नहीं है और सिर्फ सुनी सुनाई बातों पर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना से लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि जिस तहर नकवी ने साबिर को पार्टी मे लिए जाने के बाद जिस तरह विरोध किया है, उन्हें ऎसा नहीं करना चाहिए था। नकवी द्वारा साबिर की तुलना दाऊद इब्राहिम से किए जाने के बाद पार्टी उनपर भी कार्रवाई करने का मन बना रही है।

गौरतलब है कि साबिर अली के पार्टी मे शामिल होने के बाद शुक्रवार को नकवी ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने अली को आतंकियों का दोस्त करार दिया। उन्होंने कहा, जिस तरह आईएम सरगना के दोस्त साबिर को पार्टी में शामिल किया गया है, उसके बाद देश के वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम को भी पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा।

उधर, यह भी खबरें आ रही है कि जिस ट्वीट में मुख्तार अब्बास नकवी ने साबिर को आतंकियों का दोस्त बताया था, उस ट्वीट को हटा लिया गया है। ट्वीट में नकवी ने पार्टी का नाता दाऊद से जोड़ दिया था। इससे पार्टी नाखुशी थी।


साबिर ने खारिज किए आरोप

वहीं, साबिर ने कहा है कि आतंकी भटकल को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। साबिर ने कहा कि भटकल से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है और उसके साथ संबंध साबित होने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। मीडिया से खास बातचीत में साबिर अली ने कहा, मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। भटकल से मेरा दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। भटकल के साथ किसी तरह का रिश्ता साबित होने पर मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा। साबिर ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

अगर लोगों को लगता है कि मेरे आतंककारियों से संबंध हैं तो मेरी सदस्यता को होल्ड पर रखा जाए। एक समिति बनाकर आरोपों की जांच कर ली जाए और अगर आरोप सही पाए गए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। इस मामले में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव धर्मेद्र प्रधान को पत्र भी लिखा है।

साबिर ने कहा कि इस मामले में बैठकर बात करने और बेदाग साबित होने तक इंतजार करने तक तैयार हूं।


आरएसएस ने भी किया साबिर को पार्टी में लेने का विरोध

अली को पार्टी में शामिल करने के फैसले को लेकर जहां वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी टि्वटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, वहीं आरएसएस ने नकवी के विरोध का समर्थन किया है।

संघ नेता राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि अली को पार्टी में शामिल करने को लेकर काफी आक्रोश है। वरिष्ठ नेताओं को इस नाराजगी के बारे में अवगत करवा दिया गया है। माधव ने कहा, भाजपा ने काडर के खिलाफ जाकर यह फैसला लिया है। बढ़ते विरोध के बीच, सूत्रों ने बताया कि पार्टी साबिर की सदस्यता रद्द करने पर विचार कर रही है।

नकवी पर भी हो सकती है कार्रवाई

सूत्रों का यह भी कहना है कि सरेआम साबिर को पार्टी में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर करने वाले नकवी पर भी पार्टी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

इससे पहले, अली के पार्टी में एंट्री करने से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाजपा से नाराज हैं। भाजपा वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर पार्टी के फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। अली का नाम लिए बिना नकवी ने ट्वीट किया है कि "आतंकी भटकल के दोस्त ने पार्टी ज्वाइन कर ली है...जल्द ही दाउद भी जुड़ेंगे।"

शुरू में मीडिया को लगा कि नकवी का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है। किसी ने इसे हैक कर ऎसा लिखा होगा। मगर नकवी से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने साफ किया कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि वे साबिर को भाजपा में लिए जाने के सख्त खिलाफ थे और विरोध स्वरूप ही यह ट्वीट किया है। नकवी ने कहा कि साबिर अली का भाजपा में शामिल होना पार्टी के उस स्टैंड को कमजोर करना है जो कि जिसमें वह आतंकी हरकत करने वालों का विरोध करती है।

साबिर को भाजपा में लिए जाने पर जद-यू ने भी नकवी की जैसी भाष्ाा का इस्तेमाल किया। जद-यू नेता केसी त्यागी बोले-भाजपा तो दाऊद को भी शामिल कर सकती है। हमें अफसोस है कि साबिर हमारी पार्टी में थे।

पहले भी हो चुका है ऎसा विरोध

भाजपा में शामिल हो रहे नए लोगों को लेकर भाजपा में वरिष्ठों के विरोध करने की यह ताजा घटना है। पहले भी कई नेता नए लोगों के पार्टी में शामिल होने का विरोध कर चुके हैं। इनसे पहले पार्टी वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने बीएसआर चीफ बी श्रीरामालु के दोबारा से पार्टी में शामिल होने का विरोध किया था।

मोदी की तारीफ करने पर निकाले गए थे

साबिर अली कुछ दिन पहले तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र और जदयू के सदस्य थे। जब अली ने भाजपा प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तारिफ की तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। मोदी के साथ नीतीश का काफी दिनों से विवाद चल रहा था।

मोदी की तारीफ को ही उनके पार्टी से निकाले जाने की वजह बताई जा रही है। अली उन तीन नेताओं के साथ हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा से राज्यसभा के लिए नामित नहीं किया। जिनका कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। साबिर अली इससे भी खासे नाराज थे।

संस्कारमय जीवन पर वेदांताचार्य आज देंगे प्रवचन

संस्कारमय जीवन पर वेदांताचार्य आज देंगे प्रवचन


बाड़मेर। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज के परम शिष्य ब्रह्मचारी संत ध्यानाराम महाराज वेदान्ताचार्य रविवार प्रातः बारह बजे राजपुरोहित समाज भवन खेतेश्वर नगर में पहुंच कर युवाओ को संस्कारमय जीवन विषय पर व्याख्यान देंगे। युवा वर्ग को वेदान्ताचार्य जीवन जीने की कला के साथ युवाओ मे संस्कार , आयु, बुद्वि, बल एवं आध्यात्म आदि गुणो का विकास के लिए प्रवचन देंगे। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एडवोकेट गोपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वेदांताचार्य के द्वारा युवाओं को पाश्चात्य सभ्यता के अभिभूत होकर रहने से होने वाले सांस्कृतिक ह्वास के बारे में बताया जाएगा साथ ही संस्कारमय जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर के अतिरिक्त आसपास के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रो से युवा वर्ग इस चिंतन कार्यक्रम में मौजूद रहेगा। संत के द्वारा राजपुरोहित समाज के उत्थान में युवाओ की भूमिका के बारे में भी बताया जायेगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओ के शामिल होने की अपील उन्होंने करते हुए कहा कि युवा इस आध्यात्मिक चिंतन में शामिल होकर इसका लाभ उठायें। कार्यक्रम का आयोजन श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम युवा सेवा संघ मुख्यालय आसोतरा के निर्देशानुसार बाड़मेर शाखा द्वारा आयोजित करवाया जा रहा हैं।

जसवंत सिंह ने परचा रखा कायम। ।लोगो में उत्साह का संचार ,टॉर्च बेट्री मिला चिन्ह


जसवंत सिंह ने परचा रखा कायम। ।लोगो में उत्साह का संचार ,टॉर्च बेट्री मिला चिन्ह


बाड़मेर भाजपा कि वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन यथावत रखा बाड़मेर जैसलमेर कि जनता का विशवास कायम रखा जिससे जसवंत सिंह के समर्थको में उत्साह का संचार हुआ ,पुरे देश कि निगाहें आज बाड़मेर में जसवंत सिंह के रुख पर थी जंहा जसवंत सिंह द्वारा नामांकन वापस लेने कि गरमा रहिउ अफवाहो को विराम दे दिया ,जसवंत सिंह पूरी तरह चुनाव लड़ने के मूड में हें ,जसवंत सिंह ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपना असली नकली भाजपा का मोर्चा खोल रखा हें ,भाजपा द्वारा जसवंत सिंह कि एन वक्त पर टिकट काटकर कांग्रेसी नेता को देने के कारण भाजपा कार्यकर्ता मायूस थे मगर जसवंत सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान से कार्यकर्ताओ के जोश में संचार हुआ ,जसवंत सिंह को चुनाव चिन्ह टॉर्च बेटरी मिला हें ,

बाडमेर में "डोडा पोस्त" भी बना चुनावी मुद्दा

बाडमेर। राजस्थान के सीमावर्ती बाडमेर में लोकसभा चुनाव के दौरान डोडा पोस्त का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बन रहा है। बाडमेर में डोडा पोस्त खाने वालों की संख्या काफी है जिस तुलना में आपूर्ति नहीं हो पाती। सरकारी दुकानों की संख्या भी कम है जहां पर डोडा पोस्त के शौकीनों की लम्बी लम्बी कतारें लग जाती है।
बाडमेर जिले में डोडा पोस्त की कमी नशेडियों के लिए परेशानी बनी हुई है। पिछले कई दिनों से अधिकांश दुकानें या तो बंद हो गई है या फिर डोडा पोस्त पर भी राशनिंग हो गई है। जिससे तलबगारों की जरूरत पूरी नही हो रही है।

कहीं कहींं 100 ग्राम तो कहीं 200 ग्राम डोडा मिल रहा है। जो नशेडियों के लिए नकाफी सिद्ध हो रहा है। पहले जहां एक तलबगार को दो किलो तक डोडा मिलता था अब उसके स्थान पर मात्र दो सौ ग्राम मिल रहा है। जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।

साधू संतो ने जसवंत सिंह के लिए भरी हुंकार

साधू संतो ने जसवंत सिंह के लिए भरी हुंकार

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में शनिवार को साधू संतो ने बैठक रख जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया ,साथ ही साधू संतो ने जसवंत सिंह के लिए घर घर जाकर वोट मांगने का निर्णय लिया ,इस अवसर पर चित्रा सिंह भी मौजूद रही।

जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू

जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को सरदार पूरा में हरिजन बालिका के हाथो से फीता कटवा कर उदघाटन करवाया। जसवंत सिंह के मिडिया प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि शनिवार प्रातः बालिकाओं द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया ,इस अवर पर श्रीमती चित्रा सिंह ,गिरधर सिंह कोटडिया ,मोतीलाल घारू ,हरी सिंह राठोड ,धनराज सोनी ,अशरफ अली बलराम प्रजापत,कैलाश मेहता , रमेश गौड़ ,ओम प्रकाश गोदारा ,गौतम जैन ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,महेंद्र सिंह तारातरा , रामदान चारण ,स्वरुप आचार्य ,किशिर सिंह कानोड़ ,रघुवीर सिंह तामलोर ,प्रदीप शर्मा ,अभय सिंह राठोड ,नारायण सिंह ,इंद्रोई हिन्दू सिंह तामलोर , लोकेन्द्र सिंह धीमा ,बच्चू खान ,लोकेश सिंधी, ओम प्रकश त्रिवेदी ,अशोक मुखी ,रावताराम प्रजापत ,इस्लाम खान ,जगदीश राजपुरोहित ,हंसराज वाघेला ,किशन रामावत ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यालय में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि इस बार मारवाड़ कि इज़ज़त दांव पर हें ,सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना हें ,उन्होंने कहा कि यह लड़ाई असली और नकली भाजपा के बीच कि हें ,साथ ही कार्यकर्ताओ के स्वाभिमान कि लड़ाई हें ,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पर विशेस दबाव भी आयेंगे लालच भी देंगे मगर हैम वोटो के युद्ध में सच्चाई का साथ देने उतरे हें ,सच्चाई कि जीत होगी ,इस अवसर पर मोटी लाल घारू ने कहा कि जसवंत सिंह जैसी शख्शियत ने मुझे मालानी एक्सप्रेस के उद्घाटन करने का सम्मान दिया था ,उन्होंने कहा कि छतीस कौम मिलकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये ,इस अवसर पर बलराम प्रजापत ,कैलाश मेहता ,सुशीला मेहता सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रमेश गौड़ ने किया।

जसवंत सिंह ने रामगढ़ मोहनगढ़ का दौरा ,,सभाओ में उमड़ी जनता

जसवंत सिंह ने रामगढ़ मोहनगढ़ का दौरा

जसवंत सिंह को जनता ने दिया भरोसा ,सभाओ में उमड़ी जनता

बाड़मेर पूर्व वित् विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शनिवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ और रामगढ़ क्षेत्र का दौरा का सघन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभाओ को भी सम्बोधित किया। जसवंत कि सभाओ में हज़ारो कि तादाद में जनता उमड़ी। जसवंत सिंह ने मोहनगढ़ में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा पुराणी वाली भाजपा नहीं रही ,पार्टी के सिद्दांत ख़त्म हो रहे हें। पार्टी पर बाहरी पारटॉप का अतिक्रमण हो रहा हें ,भाजपा के इस कदम से कार्यकर्ता हतोत्साहित हें। कार्यकर्ताओ ने अपने खून पसीने से जिस पार्टी को सींचा उस पार्टी में उनकी पूछ ख़त्म हो रही हें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा नहीं मेरे कार्यकर्ताओ का अपमान किया हें ,जसवंत ने कहा उन्होंने राजनितिक जीवन में बहुत कुछ पालिया कोई इच्छा बाकि नहीं ,मेरे लिए टिकट काटने पर चुनाव लड़ना जरुरी इसलिए था कि मेरे साथ मेरे कार्यकर्ताओ का अपमान किया। उन्होंने कहा कि मैं अपना अंतिम चुनाव अपने लोगो के बीच लड़ कर उनकी सेवा करना चाहता था ,कुछ योजनाए थी विकास कि जिस पर काम करना हें। जसवंत सिंह ने कहा कि आपने जो उत्साह दिखाया उसे बरकरार रखे। एक एक वोट बूथ तक लाये। इस अवसर पर जसवंत सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,सभाओ में जुटी हज़ारो कि तादाद में जनता ने जसवंत को हाथ खड़े कर अपना खुला समर्थन दिया।

शुक्रवार, 28 मार्च 2014

चुनाव जसवंत सिंह नहीं मैं लड़ रहा हूँ..... भगवान सिंह रोलसाहबसर

चुनाव जसवंत सिंह नहीं मैं लड़ रहा हूँ..... भगवान सिंह रोलसाहबसर

बाड़मेर दिग्गज नेता जसवंत सिंह कि भाजपा ने टिकट काट घर बेठे मुसीबत मूल ले ली। आज जसवंत सिंह के पक्ष में क्षत्रिय युवक संघ आया। जसवंत सिंह के समर्थन में बाड़मेर जैसलमेर के राजपूत समाज कि महत्वूपूर्ण बैठक संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर कि उपस्थिति में हुई जिसमे संघ के हज़ारो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,बैठक में भगवान् सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि भाजपा ने जसवंत सिंह का नहीं क्षत्रिय समाज का अपमान किया हें ,उन्होंने आह्वान किया कि इस अपमान का बदला जसवंत सिंह को बड़ी जीत दिला कर लेना हें ,उन्होंने कहा कि अब समाज आर पार कि लड़ाई लड़ेगा , संघ पहली बार राजनीती मैदान में उतर रहा हें ,उन्होंने कहा कि आप समझ लो चुनाव जसवंत सिंह नहीं मैं खुद लड़ रहा हूँ। संघ कार्यकर्ताओ को आह्वान किया कि एक एक वोट छतीस कौम के जसवंत के जुटाओ ,सत्तरह अप्रेल से पहले चैन से मत सॉना ,उन्होंने कहा कि राजपूत समाज का इस्तेमाल अब राजनितिक दल सोच समझ कर करेंगे। रोलसाहबसर के इस बयान के बाद हालत और ख़राब हो गई हें। वसुंधरा राजे कि नींद पहले ही जसवंत सिंह उड़ा चुके हें। भगवन सिंह के इस बयान के बाद राजपूत समाज ना केवल एक जुट हो गया बल्कि छतीस कौम से अपमान के बदले लिए वोट मांगने का भी निर्णय कर भाजपा को चुनौती दे डाली।


--

जसवंत कि राह पर चली वसुंधरा राजे ,चार दिन में दूसरी बाड़मेर पहुंची वसुंधरा। । इज़ज़त दांव पर भाजपा कि बाड़मेर में


चार दिन में दूसरी बाड़मेर पहुंची वसुंधरा। । इज़ज़त दांव पर भाजपा कि बाड़मेर में ,जसवंत कि राह पर चली वसुंधरा राजे 

बाड़मेर देष की सबसे रोचक व होटस लोकसभा क्षेत्रों में से एक बाड़मेर जैसलमेर सीट पर अब मुकाबला भाजपा वर्सेस भाजपा ही होने जा रहा हैं। भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व वितमंत्री व विदेष मंत्री जसवंत सिंह के चुनाव मैदान में डटा रहने के प्रबल आसार के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस सीट पर भाजपा के प्रत्याषी को विजयी बनाने के लिए अपनी मूंछ व प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुवें हर तरह से प्रयास शुरु कर दिए हैं। मुख्यमंत्री पिछले चार दिनो में दूसरी बार शुक्रवार को बाड़मेर पहुंच गई हालांकि बहाना भाजपा के कद्दावर जाट नेता गंगाराम वौधरी के निधन के कारण शोक संतप्य परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करना था लेकिन इसके साथ ही वसुंधरा बाड़मेर के उस क्षेत्रों के दौरे पर प्रोग्राम बनाया जहां पर जसवंत सिंह का वर्चस्व हैं तथा 23 मार्च को जसवंत सिंह के इस क्षेत्रों में आगमन के दौरान 23 मार्च को स्वागत हुआ था व भारी जनसमर्थन मिला था।


 वसुंधरा अलग अलग जातियों के उन्ही मन्दिरों में गई जहां जसवंत सिंह गए थे। वसुंधरा ने जसवंत सिंह के पैतृक गांव में जाकर लोगो की रिझाने की कोषिश की लेकिन बताया जाता हैं कि वहां मुख्यमंत्री को इता समर्थन नही मिला तथा जसोल हेपिलेड पर यहां के लोगो ने वसुंधरा के खिलाफ नारेबाजी भी की। वसुंधरा राजे ने अपने बाड़मेर प्रवास के दौरान कई साधु संतो से भेंट कर भाजपा प्रत्याषी कर्नल सोनाराम के समर्थन में आर्षीवाद मांगा।
गत 25 मार्च के बाद वसुंधरा राजे शुक्रवार को सुबह 11 बजे हेलिकोप्टर द्वारा बाड़मेर पहुंची, वहां पर जाटावास में आयोजित भाजपा के वरिष्ट जाट नेता स्वर्गीय गंगाराम चैधरी के निधन पर आयोजित शोक सभा में चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर गंगाराम चैधरी की पौती व भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका चैधरी सहित अन्य परिवार जनो से मिलकर संवेदना व्यक्त की, इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याषी कर्नल सोना राम चैधरी, बायतू विधायक कैलाष चैधरी सहित अन्य विधायक व भाजपा के नेता उपस्थित थे। उसके बाद वे चंचल नाथ मठ पहुंची जहां पर उन्होने शंभूनाथ सैलानी महाराज से भेंटकर आर्षीवाद मांगा। बताया जाता हैं कि शंभूनाथ जी के बाड़मेर के साथ पाकिस्तान में भी बड़े अनुयाई हैं तथा जसवंत सिंह की भी उनके प्रति काफी गहरी आस्था व श्रृद्धा हैं। वसुंधरा ने शंभूनाथ से भेटकर भाजपा प्रत्याषी के लिए आर्षीवाद मांगा।
इसके बाद वसुंधरा राजे जसवंत सिंह के पैतृक गांव जसोल पहुंची जहां पर उन्होने राणी भटियाणी देवी मन्दिर में दर्षन कर पूजा अर्चना की, बताया जाता हैं कि जसोल गांव में उन्हें इतना जन समर्थन नही मिला, जसोल हेलिपेड पर कुछ लोगो ने वसुंधरा के खिलाफ नारे भी लगाये।

मुख्यमंत्री जसोल के बाद नाकोड़ा मन्दिर पहुंची, वहां पर दर्षनों के पश्चात मन्दिर परिसर के एक कमरे में एक गुप्त मीटिंग भी की जिसमें मीडिया को अन्दर नही आने दिया। इस बैठक में कर्नल सोना राम चैधरी के अलावा बायतु विधायक कैलाष चैधरी, पचपदरा विधायक अमरा राम चैधरी, सिवाना विधायक सहित भाजपा के कई वरिष्ट नेता मौजूद थे। इस बैठक में इस क्षेत्र में चुनावी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई तथा किस तरह मतदाताओं को पोलिंग बूथो तक लाया जाये उसे संबंध में विचार विमर्ष किया।
अलग-अलग जातियों के लोगो को भाजपा के पक्ष में करने की कड़ी में वसुंधरा आसोतरा स्थित ब्रह्मा मन्दिर पहुंची। जहां पर दर्षनों के पश्चात वहां मौजूद खासकर राजपुरोहित समाज के लोगो के साथ अन्य जातियों के लोगो को उन्होने संबोधित करते हुवें कहा कि दो दिन पूर्व राजपुरोहित समाज की तरफ से उन्हें अनुरोध किया गया था कि वे पर यहां आये तभी उन्होने यहां आने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि वे यहां आती रहेगी तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी। उन्होने राजपुरोहित समाज से भाजपा प्रत्याषी कर्नल सोनाराम चैधरी को जीताने का अनुरोध किया। इस सभा में आहौर जालौर के विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित सहित अन्य कई विधायक मौजूद थे। वहां पर एक विषेष बातचीत में वसुंधरा राजे से जब ये पूछा गया कि आप जसवंत सिंह के पैतृक गांव जसोल में आई हैं, आपको कैसा लग रहा हैं तो उन्होने बताया कि उनकी यहां धार्मिक यात्रा थी, वे पहले भी इन मन्दिरों में आती रहती थी, आगे भी आती रहेगी, उनकी इन मन्दिरों के प्रति काफी आस्था भी हैं। इस सभा के बाद उन्होने राजपूत समाज के राठौड़ो की कुल देवी के मन्दिर नागणिचाय देवी के दर्षन कर सुखशांति व भाजपा के विजयी होने की कामना की। उन्होने यहां पर समाज के कई लोगो से भेंट भी की। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गई।