गुरुवार, 31 अक्तूबर 2013

राहुल गांधी के आईएसआई कनेक्शनः आजम

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और नगर विकास मंत्री मो. आजम खां ने नरेद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर दिए गए कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान पर आजम ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के विस्फोट के बाद यह साबित हो गया है कि उनका आईएसआई से राब्ता है। पटना विस्फोट में उनका योगदान है।

Rahul Gandhi in Gorakhpur

आजमगढ़ में आईटीआई मैदान पर समाजवादी पार्टी की देश बचाओ, देश बनाओ रैली में उन्होंने राहुल के मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर वहां के युवकों के आईएसआई से कनेक्शन बताने पर उन्हें सीधे निशाने पर लिया। आजम ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में जो नौजवान बर्बाद हो गए, उन्होंने उनका आईएसआई से राब्ता (कनेक्शन) बता दिया। मैं सवाल पूछता हूं राहुल गांधी से, वह न तो मंत्री थे और न अफसर थे, इंटेलीजेंस का दरोगा आपके पास गया कैसे? किस हैसियत से उनके पास गया? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी इस गलत बयानी के लिए माफी मांगें।

बगैर नाम लिए मौलाना कल्बे सादिक पर हमला
आजम ने बगैर नाम लिए मौलाना कल्बे सादिक के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने मोदी के बदलने के बाद वोट देने पर बात की थी। आजम ने कहा कि कुछ लोग इतने बेजमीर हो गए जो मोदी को माफी देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कातिल से तो समझौता हो सकता है पर इंसानियत के कातिल से समझौता नहीं हो सकता। एक बेटी से बलात्कार करने वालों से तो समझौता हो सकता है पर पूरे समाज से बलात्कार करने वाले से समझौता नहीं हो सकता है।

आईएसआई वाले बयान पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

नई दिल्ली ।। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आईएसआई पर दिया गया बयान पार्टी के गले की हड्डी बनता जा रहा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनसे इस बारे में सफाई मांगी है।Rahul Gandhi in Gorakhpur
गौरतलब है कि अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगों को मुद्दा बनाया था। मध्यप्रदेश की रैलियों में उन्होंने कहा था कि आईबी के किसी अधिकारी ने उन्हें बताया था कि मुजप्फरनगर दंगों से पीड़ित परिवारों के कुछ युवकों से आईएसआई के लोगों ने संपर्क किया है।

राहुल के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। बीजेपी की मांग थी कि आयोग कांग्रेस की मान्यता रद्द करे।
आयोग ने उस मामले में बीजेपी की शिकायत पर कोई कार्रवाई करने से पहले राहुल का पक्ष जान लेना ठीक समझा। सूत्रों के मुताबिक इसीलिए राहुल को नोटिस भेजकर चुनाव आयोग ने कहा है कि वह अपने इस बयान पर अपना पक्ष आयोग के सामने स्पष्ट करें।

चाचा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार

जयपुर। एक कलियुगी चाचा ने पहले अपनी पांच वर्षीय भतीजी का अपहरण किया और इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। करणी विहार में गुरूवार को हुई इस अप्रत्याशी खबर ने जहां पुलिस के होश उड़ा दिए, वहीं आम आदमी इस घटना की समाचार सुनकर सकते में आ गया।
इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि हैवान चाचा ने पांच वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए बेरहमी से पिटा और जगह-जगह से नौंच लिया। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि आरोपी के साथ इस घटना में कोई और शामिल था या नहीं। पुलिस आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 28 वष्ाीüय अभियुक्त गिरधारीपुरा क्षेत्र में रहता है। बच्ची के पिता की तीन माह पहले कैंसर से मौत हो गई थी। कांहा विहार में उसकी मां अपने तीन बच्चों के साथ रहकर उनका पालन पोष्ाण कर रही थी। डीसीपी डॉ. रवि ने बताया कि सुबह 9.30 बजे बच्ची अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी उसका अपहरण हो गया। करीब एक घंटे बाद पुलिस को सूचना मिलीं। आरोपी भी बच्ची की तलाश में पुलिस के साथ जुट गया। शाम करीब 5 बजे मुहाना थाना पुलिस को बच्ची संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बेसुध पड़ी मिली। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने बताया कि चाचा ने उसको पिटा और नाखुनों से खरौंचा।

दुष्कर्म की शिकार बालिका की दस वष्ाीüय बड़ी बहन ने बताया कि वह भी छोटी बहन के साथ खेल रही थी। उनके साथ पड़ोस की दो लड़कियां और थीं। तभी नजदीक गाय का चारा लेकर बैठा व्यक्ति टॉफी देने के बहाने उसकी छोटी बहन को ले गया। उसके बाद वह नहीं आया। पुलिस तस्दीक कर रही है कि बच्ची को वहां से ले जाने वाला व्यक्ति कौन था।

मिलिए शिव विधानसभा से कांग्रेस कि सम्भावित उम्मीदवार शम्मा खान से

मिलिए शिव विधानसभा से कांग्रेस कि सम्भावित उम्मीदवार शम्मा खान से 


बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो में पुरे देश कि निगाहें बाड़मेर जिले कि सरहदी शिव विधानसभा क्षेत्र पर होगी जहा भाजपा पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पूर्व सांसद पुत्र मानवेन्द्र सिंह कि प्रबल दावेदारी हें। शिव में अमिन खान को प्रबल दावेदार माना जा रहा हें मगर नै परिश्थितियों में कांग्रेस युवा और नए चहरे को मैदान में उतरने का मानस बना रही हें। शिव में चौहटन प्रधान और दिग्गज मुस्लिम नेता अब्दुल हादी कि पुत्र वधु शम्मा खान को आज़माने के मूड में दिखती हें। शम्मा खान उच्च शिक्षा प्राप्त अल्पसंख्यक वर्ग कि महिला हें युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय भी हें। अमिन खान के मुकाबले कांग्रेस शम्मा खान में जीत कि सम्भावना तलाश रही हें। चौहटन कि प्रधान रहते हुए शम्मा खान ने विकास कार्यो को प्राथमिकता दी वही राष्ट्रिय स्तर पर कई बार सम्मेलनो में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। शम्मा खान के पक्ष में शिक्षित ,महिला ,अल्पसंख्यक ,नया चेहरा ,और आकर्षक व्यक्तित्व जाता हें। बाड़मेर के जाट नेता शम्मा खान के पक्ष में हें यह सबसे प्लस पॉइंट हें शम्मा के लिए 

पेट्रोल 1.15 रूपए सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल की कीमत में 1.15 रूपए की कमी की है लेकिन डीजल की कीमत पचास पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।
पेट्रोल 1.15 रूपए सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा
पेट्रोल की कीमत में पिछले एक माह में दूसरी बार कमी की गई है। इससे पहले 30 सितंबर को पेट्रोल की कीमत में 3.05 रूपए की कमी की गई थी। पिछले पांच वर्ष में पहली बार पेट्रोल के दाम में यह सर्वाधिक कटौती थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में कर मिलाकर कुल 1.38 पैसे प्रतिलीटर की कमी आएगी। राजधानी में पेट्रोल 72 रूपए 40 पैसे से घटकर 71 रूपए 02 पैसे रह जाएगा।

टिकट दावेदारो के बगावती तेवर बने टिकटों में देरी का कारण



टिकट दावेदारो के बगावती तेवर बने टिकटों में देरी का कारण 


बाड़मेर राजस्थान में आगामी एक दिसंबर को हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ दल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुटबाजी के चलते अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई हैं।बाड़मेर भाजपा के उम्मीदवारो कि सूचि तैयार हे मगर बगावत के डर से यह सूचि दीपावली के बाद आने कि सम्भावना हें। बाड़मेर विधानसभा में पिछला चुनाव लड़ कर हारी मृदुरेखाचौधरी ,शिव से हारे डॉ जालम सिंह ,बायतु से हारे कैलाश चौधरी ,सिवाना से हमीर सिंह भायल ,पचपदरा से प्रभा सिंघवी ,महेश चौहान जैसलमेर से सांग सिंह भाटी को अभी भी टिकट मिलाने का भरोसा हें। टिकट नहीं मिलाने पर क्या रुख अपनाएंगे ये नेता पार्टी टोह ले रही हें। कांग्रेस में गुटबाज़ी उफान पर हें बाड़मेर से हेमाराम चौधरी के टिकट मांगने से जिले कि सभी सीटो पर समीकरण गड़बड़ा गए हें। पचपदरा में विधायक मदन प्रजापत का जोरदार विरोध हो रहा हें। तो चौहटन में नए दावेदार मानाराम गढवीर ,सिवाना से भंवर लाल देवासी ,गुड़ा से सोहन भाम्भू कि उम्मीदवारी के चर्चे सुर्खियो में आये जो गुटबाज़ी के संकेत हें। सिवाना में गत चुनावो में तीसरे स्थान पर रहे बालाराम टिकट कि जोरदार पैरवी कर रहे हें तो महेंद्र टाइगर भी पूरी कोशिश में हें। बायतु में कर्नल सोनाराम का रास्ता साफ़ हें शिव विधानसभा में अमिन खान के साथ एक बार पुनः चौहटन प्रधान शम्मा खान कि जीत कि संभावनाए तलाशी जा रही हें। शिव में कांग्रेस में किसी को टिकट मिले बगावत तय हें।

भाजपा की शुक्रवार को होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक स्थगित हो गई है जबकि कांग्रेस की छानबीन समिति की शुक्रवार दिल्ली में होने वाली बैठक में उम्मीदवार चयन को लेकर फिर मशक्कत होगी।

सूत्रों ने बताया कि दोनों ही प्रमुख दल पूरे दो सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाए तथा मौजूदा विधायकों को लेकर भी एक राय नहीं बन पा रही है। भाजपा में हालांकि मौजूदा विधायकों को लेकर ज्यादा मतभेद नहीं है और पार्टी दस-बारह को छोड़कर सभी को फिर मौका देने की फिराक में है।

पिछली बार विधायकों के ज्यादा टिकट काटने से पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था जिससे सबक लेकर वह इस गलती को नहीं दोहराना चाहती है। टिकट की दावेदारी को लेकर गुटबाजी बनी हुई है तथा पार्टी आलाकमान को टिकट तय करने में काफी जोर आजमाइश करनी पड़ रही है।

कांग्रेस में सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए मंत्री एवं विधायकों की छंटनी का मानस बन रहा है। विधायकों को इसका पता चलने पर उन्होंने भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। विधायकों के टिकट कटने की खबर से कई दावेदार बन गए है और उनका विधायकों से टकराव भी शुरू हो गया है।

  टिकट पर अंतिम फैसला नहीं होने से उम्मीदवार भरोसे में है और ज्यादातर सीटों पर शांति बनी हुई है लेकिन उम्मीदवारों की सूची आते ही जूतमपैजार शुरू हो सकती है। पार्टी आलाकमान भी इसे देखकर ही सूची जारी करने में देरी कर रहा है।

इधर भाजपा के 79 विधायकों में दस बारह को छोड़कर सभी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है। पिछली बार कम मतों से हारे उम्मीदवारों को भी मौका देने पर सहमति बन चुकी है।

संभावित उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ता भी नजर गड़ाए हुए हैं और एक सीट पर एक से ज्यादा की दावेदारी के कारण गुटबाजी बनी हुई है। टिकट वितरण के बाद इसमें और तेजी आ सकती है लिहाजा नामों की घोषणा में जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है।

टिकट तय करने के बाद की प्रतिक्रिया का भी दोनों ही दल अध्ययन कर रहे है इसलिए एक दूसरे के संभावित प्रत्याशियों की टोह ली जा रही है। दोनों ही दल पहली सूची जारी करने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं और दीपावली से पहलेे कोर्ई सूची जारी भी हुर्ई तो उनमें उन्हीं उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन पर दो राय नहीं है।


--









रेगिस्तान में प्यासे मर गए 87 लोग

निआमी। अल्जीरिया की सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर प्यास के कारण 87 विस्थापितों की मौत हो गई जिनके शव नाइजर उत्तरी रेगिस्तान में मिले।
एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सात व्यक्ति, 32 महिला और 48 बच्चों के शव बरामद किए गए हैं।

इससे पहले महिलाओं और लड़कियों के पांच शव मिले थे।

सूत्रों ने बताया कि सितंबर के अंत में इन लोगों ने अल्जीरिया का रूख किया था, लेकिन मंजिल पर पहुंचने में असफल होने के बाद अक्टूबर के शुरू में इन सबकी मौत हो गई।

जानिए, मर्दानगी बढ़ाने का तरीका

न्यूयार्क। अमरीका की प्रसिद्ध हारवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक पीले और नारंगी फल "मर्दानगी" बढ़ाने में मददगार होते हैं।
स्टडी के दौरान "मर्दानगी" पर गाजर खाने का असर सबसे ज्यादा होता है। वहीं शकरकंदी और तरबूज खाने पर भी आदमी की मर्दानगी में चार चांद लग जाते हैं।

मालूम रहे कि अभी तक गाजर को "विटामिन ए" होने के कारण आंखों से संबंधित बीमारियों के लिए बेहतरीन माना जाता था।

लाल फल और सब्जियां जैसे कि टमाटर जिसमें कि एण्टी कैंसर कैमिकल "लाइकोपिन" भी है, भी मर्दानगी को काफी प्रभावित करते हैं।

ऎसा सुनने में आ रहा है कि पश्चिमी जगत की भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी ने पुरूषों के स्पर्म काउंट को आधा कर दिया है।

स्टडी में यह सामने आया कि इन फलों और सब्जियों की इस खासियत में "कैरोटीन" पिगमेंट का योगदान है जिसे हमारा शरीर "एण्टीऑक्सीडेंट" में बदल देता है।

ये "एण्टीऑक्सीडेंट" उन "फ्री-रेडिकल्स" को खत्म कर देते हैं जो कि शरीर के डीएनए की संरचना और सेल स्ट्रक्चर को ही नुकसान पहुंचाते हैं।

एक और बात यह भी साबित हुई कि जो मर्द "ओमेगा 3 फैट्टी एसिड" जैसे अच्छे फैट खाते हैं उनमें भी स्पर्म क्वालिटी और मर्दों से ज्यादा होती है।

राजस्थान बोर्ड: परीक्षाओं की तारीख घोषित

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की वर्ष-2014 की मुख्य परीक्षाएं मार्च में होंगी।
सीनियर सैकंडरी की सालाना परीक्षाएं 6 मार्च तथा सैकंडरी की परीक्षाए 13 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाएं 31 मार्च अथवा एक अप्रेल को संपन्न होगी।

बोर्ड की सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग, सैकंडरी, वरिष्ठ उपाध्याय एवं प्रवेशिका परीक्षाओं में इस वष्ाü लगभग 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

शिक्षा बोर्ड की सभी मुख्य परीक्षाएं गुरूवार से प्रारंभ करने की परम्परा रही है। इस साल बोर्ड राज्य में लगभग 5 हजार परीक्षा केन्द्र बनाएगा। वहीं, सीनियर सैकंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी से प्रारंभ हो जाएंगी।

जसवंत ने फिर कहा, आडवाणी को थी कंधार जाने की जानकारी



भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के दावे का खंडन करते हुए पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा है कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस के हाइजैक किये गये विमान में बंधक यात्रियों को छोड़ने के बदले में रिहा किये गये तीन आतंकवादियों के साथ कंधार जाने के उनके विवादास्पद फैसले के बारे में तत्कालीन गृहमंत्री आडवाणी को जानकारी थी।
Image Loading




हालांकि जसवंत ने कहा कि आडवाणी और अरुण शौरी, दोनों तत्कालीन मंत्रियों ने फैसले का विरोध किया था जो उन्होंने खुद लिया था और कैबिनेट को सूचित किया था।

जसवंत सिंह से जब पूछा गया कि क्या आडवाणी को निर्णय के बारे में जानकारी थी तो उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट की बैठक में थे। तत्कालीन गृहमंत्री आडवाणी ने दावा किया है कि उन्हें जसवंत के आतंकवादियों के साथ जाने के फैसले के बारे में जानकारी नहीं थी।

जसवंत सिंह ने अपनी नयी पुस्तक इंडिया एट रिस्क में उक्त घटनाक्रम के बारे में विस्तार से लिखा है। उन्होंने कहा कि मैंने निर्णय लिया। मैंने कैबिनेट को सूचित किया कि मैं जा रहा हूं। कैबिनेट ने मुझसे कहा, इसलिए मैं गया।

हालांकि किताब में उन्होंने इस बारे में उल्लेख नहीं किया कि विवादास्पद फैसला कैसे लिया गया। जब जसवंत से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने इस फैसले पर अफसोस है जिसकी काफी आलोचना हुई है, उन्होंने साफगोई से कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं।

धनतेरस की परम्परा आज भी है कायम



आधुनिक युग की तेजी से बदलती जीवन शैली में भी धनतेरस की परम्परा आज भी कायम है और समाज के सभी वर्गों के लोग कई महत्वपूर्ण चीजों की खरीदारी के लिए पूरे साल इस पर्व का बेसव्री से इंतजार करते हैं।
Image Loading


पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धन्वतरि त्रयोदशी मनायी जाती है, जिसे आम बोलचाल में धनतेरस कहा जाता है। यह मूलत: धन्वन्तरि जयंती का पर्व है और आयुर्वेद के जनक धन्वन्तरि के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।



धनतेरस के दिन सोना, चांदी के अलावा बर्तन खरीदने की परम्परा है। इस पर्व पर बर्तन खरीदने की शुरुआत कब और कैसे हुई, इसका कोई निश्चित प्रमाण तो नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि जन्म के समय धन्वन्तरि के हाथों में अमृत कलश था। इस अमृत कलश को मंगल कलश भी कहते हैं और ऐसी मान्यता है कि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने इसका निर्माण किया था। यही कारण है कि आम जन इस दिन बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं।



आने वाली पीढ़ियां अपनी परम्परा को अच्छी तरह समझ सकें, इसके लिए भारतीय संस्कृति के हर पर्व से जुड़ी कोई न कोई लोक कथा अवश्य है। दीपावली से पहले मनाए जाने वाले धनतेरस पर्व से भी जुड़ी एक लोककथा है, जो कई युगों से कही सुनी जा रही है।



पौराणिक कथाओं में धन्वन्तरि के जन्म का वर्णन करते हुए बताया गया है कि देवता और असुरों के समुद्र मंथन से धन्वन्तरि का जन्म हुआ था। वह अपने हाथों में अमृत कलश लिए प्रकट हुए थे। इस कारण उनका नाम पीयूषपाणि धन्वन्तरि विख्यात हुआ। उन्हें विष्णु का अवतार भी माना जाता है।



परम्परा के अनुसार धनतेरस की संध्या को मृत्यु के देवता कहे जाने वाले यमराज के नाम का दीया घर की देहरी पर रखा जाता है और उनकी पूजा करके प्रार्थना की जाती है कि वह घर में प्रवेश नहीं करें और किसी को कष्ट नहीं पहुंचाएं। देखा जाए तो यह धार्मिक मान्यता मनुष्य के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन से प्रेरित है।



यम के नाम से दीया निकालने के बारे में भी एक पौराणिक कथा है, एक बार राजा हिम ने अपने पुत्र की कुंडली बनवायी। इसमें यह बात सामने आयी कि शादी के ठीक चौथे दिन सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी। हिम की पुत्रवधू को जब इस बात का पता चला तो उसने निश्चय किया कि वह हर हाल में अपने पति को यम के कोप से बचाएगी। शादी के चौथे दिन उसने पति के कमरे के बाहर घर के सभी जेवर और सोने, चांदी के सिककों का ढेर बनाकर उसे पहाड़ का रूप दे दिया और खुद रात भर बैठकर उसे गाना और कहानी सुनाने लगी ताकि उसे नींद नहीं आए।



रात के समय जब यम सांप के रूप में उसके पति को डंसने आए तो वह सांप आभूषणों के पहाड़ को पार नहीं कर सका और उसी ढेर पर बैठकर गाना सुनने लगा। इस तरह पूरी रात बीत गई और अगली सुबह सांप को लौटना पड़ा। इस तरह उसने अपने पति की जान बचा ली। माना जाता है कि तभी से लोग घर की सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन अपने घर के बाहर यम के नाम का दीया निकालते हैं ताकि यम उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए।



भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता रहा है। यह कहावत आज भी प्रचलित है, पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में माया, इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है, जो भारतीय संस्कृति के सर्वथा अनुकूल है।



धनतेरस के दिन सोने और चांदी के बर्तन, सिक्‍के तथा आभूषण खरीदने की परम्परा रही है। सोना सौंदर्य में वृद्धि तो करता ही है, मुश्किल घड़ी में संचित धन के रूप में भी काम आता है। कुछ लोग शगुन के रूप में सोने या चांदी के सिक्‍के भी खरीदते हैं।



बदलते दौर के साथ लोगों की पसंद और जरूरत भी बदली है, इसलिए इस दिन अब बर्तनों और आभूषणों के अलावा वाहन, मोबाइल आदि भी खरीदे जाने लगे हैं। वर्तमान समय में देखा जाए तो मध्यम वर्गीय परिवारों में धनतेरस के दिन वाहन खरीदने का फैशन सा बन गया है। इस दिन ये लोग गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। कई लोग तो इस दिन कम्प्यूटर और बिजली के उपकरण भी खरीदते हैं।



रीति, रिवाजों से जुड़ा धनतेरस आज व्यक्ति की आर्थिक क्षमता का सूचक बन गया है। एक तरफ उच्च और मध्यम वर्ग के लोग धनतेरस के दिन विलासिता से भरपूर वस्तुएं खरीदते हैं तो दूसरी ओर निम्न वर्ग के लोग जरूरत की वस्तुएं खरीद कर धनतेरस का पर्व मनाते हैं। इसके बावजूद वैश्वीकरण के इस दौर में भी लोग अपनी परम्परा को नहीं भूले हैं और अपनी ताकत के अनुसार यह पर्व मनाते हैं।

पटना ब्लास्ट का संदिग्ध एनआईए की हिरासत से फरार

मुजफ्फरपुर (बिहार) : पटना श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में एक संदिग्ध मेहरार आलम राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: की हिरासत से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है।पटना ब्लास्ट का संदिग्ध एनआईए की हिरासत से फरार
सूत्रों ने बताया कि आलम को एनआईए ने दरभंगा से हिरासत में लिया था और उसे कल एक अन्य संदिग्ध मोहम्मद अफताब के घर ले जाया गया था। विस्फोट का एक अन्य संदिग्ध उज्जैर अहमद का रिश्तेदार आफताब अपनी पत्नी को छोड़ने दिल्ली हवाई अड्डे पर गया हुआ था जहां सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए ले गए।

सू़त्रों ने कहा कि शहर के मोतीझील के गेस्ट हाउस में आलम से पूछताछ की जा रही थी, जहां से कल रात वह फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि आलम के फरार होने के बाद एनआईए ने टाउन थाने में एक एफआईआर दर्ज किया है और उनकी तलाशी शुरू कर दी है।

कुछ लोगों ने मेरी सुपारी ले रखी है: मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नर्मदा जिले के तट पर सरदार पटेल की मूर्ति की नींव रखी। इस मूर्ति की विशेषता यह है कि यह विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति होगी। शिलान्यास के इस कार्यक्रम में मोदी के साथ मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे।
इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाए जाने का विरोध करने पर मोदी ने कहा कि उस वक्त जब मैंने महात्मा गांधी के नाम पर स्मारक बनाया था, तो किसी ने विरोध क्यों नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि पटेल जैसे महान नेता के बारे में यह कहना कि वे कांग्रेसी थे इसलिए मैं उनकी प्रतिमा नहीं बनवा सकता बिलकुल गलत है।

मोदी ने कहा कि दल से देश बडा होता है। विरासत का बंटवारा नहीं किया जा सकता है। अंबेडकर दलितों के भगवान है, वे यह नहीं पूछते कि अंबेडकर किस दल के थे। मोदी ने कहा कि उन्होंने इस मूर्ति को स्थापित करने का सपना देखा था। शिलान्यास करने पहुंचे मोदी ने कहा कि आज एक नया इतिहास बन रहा है।

मोदी ने कहा कि सरदार सरोवर का सपना पटेल ने देखा था। देश के लिए मरने वालों का सम्मान होना चाहिए, हमें विरासतों को बांटना नहीं चाहिए और ऎसे कामों को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मुझे मारने की सुपारी ले रखी है। अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने पीएम पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने मोदी को खत्म करने की सुपारी ली है।

मोदी ने ब्लॉग पर लिखा कि सरदार पटेल की जयंती और भी विशेष होगी। क्योंकि हम "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" की आधारशिला रखने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है 182 मीटर ऊंची स्टेचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में शामिल होगी जिसके माध्यम से भारत के लौह पुरूष को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह साधु बेट में स्थित होगी जो सरदार सरोवर बांध के नजदीक है।

मोदी के ब्लॉग के अनुसार प्रतिमा का निर्माण आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए पीपीपी मॉडल से किया जा रहा है। कुछ महीने पहले मैंने भारत भर के मेरे किसान भाइयों और बहनों से अनुरोध किया था कि प्रतिमा के निर्माण के लिए अपनी खेती में इस्तेमाल होने वाले लोहे के उपकरणों को दान में दें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ना केवल लौह पुरूष थे बल्कि एक किसान पुत्र भी थे। मैं एक बार फिर सभी से हमारे इस प्रयास में सहयोग की अपील करता हूं।

14 साल की उम्र में मां बनती हैं लड़कियां



जिनेवा। जो उम्र आमतौर पर गुड्डे गुडियों से खेलने और पढाई लिखाई की होती है, उस उम्र में विकासशील देशों की 14 से कम साल की 20 लाख बच्चियां हर साल मां बनती हैं।

संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकडे बताते हैं कि विकासशील देशों में 70 लाख से अधिक लड़कियां 18 साल से कम उम्र में गर्भवती होती हैं जिनमें से 20 लाख की उम्र 14 साल या उससे भी कम होती है। संयुकत राष्ट्र ने कल ही यह आंकडा जारी किया है जिसमें यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है।

वैश्विक स्तर पर महिलाओं की स्थिति सुधारने की लिए मुहिम चलाई जा रही है जिनमें उनके स्वास्थ्य का खास ख्याल रखा जा रहा है। दुनिया भर के विकासशील देशों में महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं और वैश्विक संगठनों इन कामों में देशों को सहायता प्रदान कर रहा है।

लेकिन जब बात किशोरियों के गर्भधारण की आती है तो सारी योजनाएं बेकार नजर आती हैं। किशोरियों के कम उम्र में गर्भधारण के कारण किसी भी देश के आर्थिक और सामाजिक ढांचे पर बुरा असर तो पड़ता ही है। साथ ही इससे उन गर्भवती किशेरियों के स्वास्थ्य पर भी गहरा संकट मंडराने लगता है। कम उम्र में मां बनने वाली इन लडकियों के बच्चे भी ज्यादातर स्वस्थ नहीं रहते हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी इस रिपोर्ट में 18 साल से कम उम्र में मां बनने वाली किशोरियों के आंकडे इकटा करने के अलावा उनके गर्भधारण की वजह और इस समस्या से छुटकारा पाने के उपायों पर चर्चा की है। रिपोर्ट के मुताबिक कम उम्र में गर्भवती बनने वाली इन बच्चियों और किशोरियाें को बाद के वर्षो में स्वास्थ्य संबंधी काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के कार्यकारी निदेशक डाबाबा टुंडे ओसोतिमेहिन ने इस रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि किशोरियों और लडकियों के लिए गर्भ धारण हमेशा उनकी पसंद पर नहीं होता है बल्कि यह किसी प्रकार के विकल्प के अभाव का नतीजा है। यह उन परिस्थितियाें के कारण होता है जिस पर उस लड़की का कोई नियंत्रण नहीं होता है।

यह स्कूल,रोजगार, अच्छी सूचना और स्वास्थ्य सुविधा की कमी या उस तक उनकी पहुंच न हो पाने का नतीजा है। इस आंकडे से पता चलता है कि किनलाचारी भरी परिस्थितियाें के कारण किशोरियों में गर्भधारण के अधिक मामले सामने आते हैं। इससे उनकी शक्तिहीनता,गरीबी, पति या प्रेमी, बडों , परिवार और समुदाय के दबाव के बारे में पता चलता है। कई मामले यौन हिंसा से भी जुडे हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के देशों से ये आंकड़े इकटा किए हैं जिनमें से 95 प्रतिशत मामले विकासशील देशाें के हैं। पश्चिम एशिया की 20 से 24 साल की महिलाओं में से दस प्रतिशत, दक्षिणी एशिया की 22 प्रतिशत और पश्चिमी तथा मध्य अफ्रीका की 28 प्रतिशत महिलाओं ने यह बताया है कि वह 18 साल की उम्र के पहले कम से कम एक बार मां जरूर बनी हैं।



 

विधायक के अहसानो तले विकास अधिकारी ने आचार संहिता कि बात गोल कि। ।मौके पर पुलिस पहुंची ,अब पुलिस कह रही हैम गए नहीं

विधायक के अहसानो तले विकास  अधिकारी ने आचार संहिता कि बात गोल कि। ।मौके पर पुलिस पहुंची ,अब पुलिस कह रही हैम गए नहीं 



बाड़मेर।विधानसभा चुनावों की हलचल तेज होते ही यहां मतदाताओं को रिझाने को दावतों का दौर शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह से एक प्रत्याशी की ओर से विभिन्न जाति-बिरादरी के खास लोगों को भोज का सिलसिला जारी है। इस पर बुधवार को एक होटल में चल रही दावत पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हुई। इस पर प्रशासन की ओर से भेजी गई टीम ने वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को सौंपी है। रिपोर्ट में शिकायत को सही नहीं माना है।जांच में जांच अधिकारी विकास अधिकारी बाड़मेर विधायक कि डिज़ायर पर बाड़मेर आये हुए थे उन्होंने विधायक कि करतूत का पूरा बचाव किया। मतदाता जागरूकता को लेकर मौके पर विधायक का जाना विकास अधिकारी को आचार संहिता का उलंघन नहीं हें। जांच से पहले विकास अधिकारी का यह कहना कि आचार संहिता का उलंघन नहीं हें शंशय पैदा करता हें। विकास अधिकारी का विधायक के प्रति सॉफ्ट कार्नर साफ़ दिखता हें। 


अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को इस आशय की शिकायत हुई कि शहर के निकट एक होटल में दावत दी जा रही है। दावत एक प्रत्याशी की ओर से है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखण्डअधिकारी बाड़मेर को जांच के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने फ्लाइंग में नियुक्त विकास अधिकारी बाड़मेर को मौके पर भेजा। विकास अधिकारी ने वीडियोग्राफी करवाई। 

ऎसा कुछ नहीं


फ्लाइंग के लिहाज से मौके पर गया था। वहां मतदाता जागरूकता की बात हो रही थी। सौ के करीब युवा एकत्र थे। आचार संहिता उल्लंघन जैसा कुछ नहीं था। रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को सौंप दी गई है।
- आईदानसिंह भाटी, 
विकास अधिकारी बाड़मेर
नहीं मिली रिपोर्ट 
विकास अधिकारी को भेजा था, उन्होंने अब तक रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कह सकता हूं।
- राकेश शर्मा, 
उपखण्ड अधिकारी
जांच करवाई 
शिकायत की जांच उपखण्डअधिकारी को सौंपी है। अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
- अरूण पुरोहित, 
अतिरिक्त जिला कलक्टर

विधायक के अहसानो तले विकास अधिकारी ने आचार संहिता कि बात गोल कि। ।मौके पर पुलिस पहुंची ,अब पुलिस कह रही हैम गए नहीं

विधायक के अहसानो तले विकास  अधिकारी ने आचार संहिता कि बात गोल कि। ।मौके पर पुलिस पहुंची ,अब पुलिस कह रही हैम गए नहीं 



बाड़मेर।विधानसभा चुनावों की हलचल तेज होते ही यहां मतदाताओं को रिझाने को दावतों का दौर शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह से एक प्रत्याशी की ओर से विभिन्न जाति-बिरादरी के खास लोगों को भोज का सिलसिला जारी है। इस पर बुधवार को एक होटल में चल रही दावत पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हुई। इस पर प्रशासन की ओर से भेजी गई टीम ने वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को सौंपी है। रिपोर्ट में शिकायत को सही नहीं माना है।जांच में जांच अधिकारी विकास अधिकारी बाड़मेर विधायक कि डिज़ायर पर बाड़मेर आये हुए थे उन्होंने विधायक कि करतूत का पूरा बचाव किया। मतदाता जागरूकता को लेकर मौके पर विधायक का जाना विकास अधिकारी को आचार संहिता का उलंघन नहीं हें। जांच से पहले विकास अधिकारी का यह कहना कि आचार संहिता का उलंघन नहीं हें शंशय पैदा करता हें। विकास अधिकारी का विधायक के प्रति सॉफ्ट कार्नर साफ़ दिखता हें। 


अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को इस आशय की शिकायत हुई कि शहर के निकट एक होटल में दावत दी जा रही है। दावत एक प्रत्याशी की ओर से है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखण्डअधिकारी बाड़मेर को जांच के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने फ्लाइंग में नियुक्त विकास अधिकारी बाड़मेर को मौके पर भेजा। विकास अधिकारी ने वीडियोग्राफी करवाई।

ऎसा कुछ नहीं


फ्लाइंग के लिहाज से मौके पर गया था। वहां मतदाता जागरूकता की बात हो रही थी। सौ के करीब युवा एकत्र थे। आचार संहिता उल्लंघन जैसा कुछ नहीं था। रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को सौंप दी गई है।
- आईदानसिंह भाटी,
विकास अधिकारी बाड़मेर
नहीं मिली रिपोर्ट
विकास अधिकारी को भेजा था, उन्होंने अब तक रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कह सकता हूं।
- राकेश शर्मा,
उपखण्ड अधिकारी
जांच करवाई
शिकायत की जांच उपखण्डअधिकारी को सौंपी है। अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
- अरूण पुरोहित,
अतिरिक्त जिला कलक्टर

सृष्टि बनीं मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड

सियोल। अपनी खूबसूरती और बुद्धिमानी से निर्णायक मंडल को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली हरियाणा की सृष्टि राणा ने इस साल का मिस एशिया पैसिफिक का ताज जीत लिया है।

कोरिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में सृष्टि की जीत के साथ मिस एशिया पैसिफिक का ताज एकबार फिर भारतीय सुंदरी के सिर पर सज गया। बता दें कि पिछले वर्ष यह ताज भारत की ही हिमांगिनी सिहं यादू ने हासिल किया था। ताज जीतने के बाद काफी खुश दिख रही सृष्टि ने कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है। मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है।


जानकारी के अनुसार कोरिया में सम्पन्न मिस एशिया पैसिफिक-2013 में 30 अक्तूबर को हुए फाइनल मुकाबले में सृष्टि ने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह प्रतियोगिता जीत ली। इस अवसर पर भारत की ही साल 2012 की मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड की विजेता हिमांगिनी सिंह यादू ने उन्हें ताज पहनाया।

पोज,खूबसूरती और बुद्धिमानी

सृष्टि ने प्रतियोगिता के दौरान अपने पोज, खूबसूरती और बुद्धिमानी से निर्णायक मंडल को सबसे अधिक प्रभावित किया। प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित विशेष ड्रेस पहनने के लिए उन्हें नेशनल कास्ट्यूम अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

ये भी रह चुकी है मिस एशिया पैसिफिक

इससे पहले दिया मिर्जा ने साल 2000 में यह अवॉर्ड जीता था। साथ ही जीनत अमान, तारा अन्ने फोंसेका भी यह सम्मान हासिल कर चुकी हैं।

कलेक्टर व एसपी ने मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की


संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर व एसपी ने मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की 


जैसलमेरआगामी विधानसभा चुनाव -2013 को ध्यान मे रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) एन.एल मीना एवं एसपी अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) माना राम पटेल, एएसपी कृष्ण चन्द यादव, रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) गजेंद्र सिंह चारण, तहसीलदार जैसलमेर पीतांबर राठी, शहर कोतवाल एवं उप अधीक्षक वेदप्रकाश भी साथ में थे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मीना एवं एसपी शर्मा ने अमर सागर संवेदनशील मतदान केंद्र, जैसलमेर शहर में स्थित बबर मगरा तथा इमानुअल मिशन विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अमर सागर में लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जबरदस्ती मतदान के लिए उन्हें कोई धमकाता है या डराता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर दें। वहीं जिला निर्वाचन विभाग के टोल-फ्री नंबर 180000-180-6028 पर दें ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से कहा कि मतदान के लिए कोई भी पार्टी या अभ्यर्थी उन्हें पैसे का प्रलोभन या शराब आदि उपलब्ध कराए तो उसका वे विरोध करें इस प्रकार की कोई सूचना मिले तो पुलिस एवं जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रलोभन के लिए पैसा देने एवं लेने वाले दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बबर मगरा एवं सामुदायिक सभा भवन मतदान केंद्र पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। वहीं विद्यालय में पड़े पत्थर एवं अन्य सामग्री हटाने के निर्देश प्रधानाध्यापक एवं बूथ लेवल अधिकारी को दिए। एसपी हेमन्त शर्मा ने कहा कि उनके मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की डराने व धमकाने की संभावना हो तो वे नि:संकोच पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों को समय रहते पाबंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करे इसी उद्देश्य से वे भ्रमण पर आए हैं एवं यह बता रहे हैं कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हैं।


एसडीएम व डिप्टी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण 
पोकरण (आंचलिक). क्षेत्र में मतदान जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को एसडीएम व डिप्टी ने ग्रामीणों का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
एसडीएम सी.एम. वर्मा एवं डिप्टी विपिन शर्मा ने शनिवार को विधान सभा क्षेत्र के केलावा, नानणियाई, मोडरडी, रामपुरा, चौक, सनावड़ा, सांकड़ा, भैंसड़ा, लूणा, लूणा खुर्द, राजगढ़, बैतीणा, बोनाड़ा, ओला गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गांवों के बीच में लोगों को लाउडस्पीकर से निर्भीक होकर मतदान करने और किसी प्रकार का दबाव में नहीं आने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। 
उन्होंने बीएलओ को मतदान केंद्रों पर बीएलओ का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखवाने के निर्देश दिए तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नारों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। 

अब भागवत कथा कराएगा जहीर खान

शिवपुरी।"है जो अयात कुरान की, तू ही गीता का भी श्लोक है, तेरी बाइबिल में है जो लिखा वो ही वेदों की भी है जुबां..." किसी शायर की ये पंक्तियां बताती हैं कि धर्म का भेदभाव सिर्फ इंसान की उपज है भले ही जन्म के कारण मजहब जुदा हो सकते हैं पर इंसान और इंसानियत एक हैं।

इसी जज्बे को शिवपुरी के छोटे से कस्बे मगरौनी के निजामपुर में रहने वाले जहीर खान उर्फ कुट्टा बचपन से ही आत्मसात कर चुके हैं। जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ लेकिन अधिकांश दोस्त हिन्दू परिवारों से हैं, सो कभी मजहब का भेद समझा ही नहीं। यही कारण रहा कि जहीर खान ने कभी मंदिर और मस्जिद में अंतर नहीं जाना।


अब तक 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन कर चुके जहीर चार बार बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ की यात्रा भी कर चुके हैं। जहीर अब हिन्दू धर्म के सबसे बडे धार्मिक पाठ में गिने जाने वाले श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन करने जा रहे हैं इसके लिए उसके साथ सजातीय दोस्तोें के अलावा हिन्दू दोस्त भी तैयारियां में जुटे हैं।

मैं हिन्दुस्तानी हूं


जहीर भागवत सप्ताह के तहत आयोजित कलश यात्रा, गणेश पूजन, भागवत पूजन सहित हवन पूर्णाहुति व भंडारे को लेकर आमंत्रण के पर्चे आसपास के क्षेत्र में बांट रहा है।


पर्चे में जहीर ने उल्लेखित किया है कि मैं एक हिन्दुस्तानी नागरिक हूूं, मैं चाहता हूं कि देश व विश्व में हिन्दू तथा मुस्लिमों की एकता की एक मिसाल कायम हो। जहीर का मित्र कमलेश मिश्रा ने कहा कि जहीर और हम मित्र हैं बचपन से ही हमने सभी धर्मो का समान रूप से आदर किया है। उसने अब भागवत सप्ताह के आयोजन की इच्छा जाहिर की है। जिसमें सभी लोग सहयोग कर रहे हैं।

परिजनों का भी साथ


जहीर अमरनाथ से लेकर 12 ज्योतिर्लिगों के अलावा कई हिन्दू, सिख एवं अन्य धर्मो के धर्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। भागवत कथा के आयोजन में भी परिजन पूरा सहयोग कर रहे हैं।


...ताकि कायम रहे अमन और भाईचारा


जहीर की मानें तो भागवत सप्ताह के आयोजन से समाज और देश का कल्याण होता है। वेदों में भी इसका उल्लेख है। यही कारण है कि उन्होने 17 नवंबर से 24 नवंबर तक मगरौनी के खेड़ापति माता मंदिर में भागवत कथा के आयोजन का मन बनाया है, जिसम


ें वृंदावन के आचार्य रविकृष्ण गौतम कथा का पाठ करेंगे।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

बायतु पुलिस कि कार्यवाई अवेध शराब बरामद

बायतु पुलिस कि कार्यवाई अवेध शराब बरामद 

जगदिश सैन पनावड़ा


बाड़मेर जिले के बायतु थाना अर्तगत ग्राम पंचायत बोड़वा की शरहद मेँ मुखबीर से मिली जानकारी के अनुसार मांगिलाल मेगवाल के खेत पर बायतु पुलिस थाने कि टीम ने दबीश दे कर खेत कि तलाशी के दौरान खेत से पाँच कार्टन हरीयाणा निर्मित शराब व पेँतीस बोतल बियर हरीयाणा निर्मित अवैध शराब बरामद कि इस दौरान आरोपी कि ढाणी मेँ दबीश लेकिन आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कि कार्यवाई जारी थी।

बाड़मेर लूट कर भाग रहे तीन आरोपी गिरफतार


बाड़मेर लूट कर भाग रहे तीन आरोपी गिरफतार

बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के कल्याणपुरा थानांर्गत अराबा में एक महिला कि आख में मिर्च डालकर गहने लूटने पर पड़ोसी के सहायता से उसे कल्यापुर थाना के पास गिरफतार किया
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार कि रोज करीब एक बजे श्रीमति गीता पत्नी दलपतसिंह जाति राजपुरोहित निवासी अराबा दुदावता अपने खेत में काम कर रही थी, तभी तीन युवक सड़क पर मोटरसाईकिल खड़ी कर उसके पास आए पानी पिलाने का कहा मना करने पर पिछे होकर अपने साथ लाए मिर्ची पावडर इस महिला की आॅंखे में फेका तथा सिर में गुथा हुआ सोने का बोरीया छिन कर भागने लगे महिला चिल्लाई तो पास ही खेत में काम कर रहे प्रविण कुमार दौड़कर आए तब तक वे तीनों अपनी मोटरसाईकिल पर बैठ कल्याणपुर की तरफ भाग गए। प्रविण कुमार ने तत्काल थाने पर सूचना दी तो थाना पर कार्यरत मुख्य आरक्षी अर्जुनराम नं0 829, आरक्षक तनेसिंह 883, धर्माराम 1091 जांवताराम चालक 816 ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबन्दी कर मोटरसाईकिल आर0 जे0 19 एस0जेड0 3720 एवं उस पर सवार मुकन्दर उर्फ बबलू पुत्र जेठाराम भील निवासी गेलावास पुलिस थाना झंवर, प्रेम पुत्र सुरजाराम जाति भील निवासी बालाजी रोड़ बोरानाडा जोधपुर, विक्रम पुत्र कालूराम जाति भील निवासी अषोक नगर चानणा भाखर रोड़ जोधपुर को पिदा कर दस्तयाब किए जिनसे लूटा गया बोरीया बरामद किया मोटरसाईकिल के बेग में मिर्ची पावडर का पैकेट भी मिला। इस सम्बन्ध में प्रविण कुमार की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 58 दिनांक 30.10.13 धारा 392,324/34 भादसं भादसं दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करने से ग्राम कल्याणपुर तथा अराबा के नागरिकों ने हर्श व्यक्त किया

श्री रावणा टाईगर फोर्स ने किया रक्तदान

श्री रावणा टाईगर फोर्स ने किया रक्तदान


बाड़मेर बुधवार को राजकीय चिकित्सालय में श्री रावणा टाईगर फोर्स के सदस्यों ने ब्लड बैंक में रक्त दान कर दों महिलाओं की मदद् की।
श्री रावणा टाईगर फोर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह चैहान ने बताया कि गोविन्दसिंह गहलोत के निर्देशन में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के महिला वार्ड में भर्ती उगमदेवी पत्नि धनाराम भील तिरसींगड़ी को फोर्स के सदस्य सवाईसिंह पुत्र जोगसिंह परमार ने रक्तदान किया । वहीं निजी चिकित्सालय खत्री हाॅस्पीटल में भर्ती हिरादेवी पत्नि चुतरसिंह महाबार को फोर्स के सदस्य परमेश्वर सिंह दोहट पुत्र मगसिंह दोहट ने रक्त दान कर मदद् की फोर्स के उपाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि फोर्स रक्त दान के लिए सदैव तत्पर रहेगा। रक्तदान के समय फोर्स के सुजान सिंह धाधु, चन्द्रपालसिंह सोढ़ा, स्वरुपसिंह, भुरसिंह, समेत सदस्य उपस्थित रहे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दस केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दस केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त


बाडमेर, 29 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बाडमेर जिले में दस केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। इनमें प्रत्येक विधानसभा पर एक-एक सामान्य पर्यवेक्षक, दो व्यय पर्यवेक्षक तथा एक जागरूकता पर्यवेक्षक शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शिव हेतु नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक एस.एन. कौल्यार, बाडमेर विधानसभा क्षेत्र हेतु राजीव कुमार मितल, बायतु विधानसभा क्षेत्र हेतु के.बी. सिंह, पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु राजेन्द्र कुमार शर्मा, सिवाना विधानसभा क्षेत्र हेतु वी. राथीसन, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र हेतु भोलाराम, चैहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु रमेश कुमार जेराजबही मकाडिया को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है। इसी तरह चुनावी खर्चे पर नजर रखने के लिए जिले की शिव, सिवाना, गुडामालानी व चैहटन विधानसभा क्षेत्रों के व्यय पर्यवेक्षक सुशील पाल, एवं बाडमेर, बायतु व पचपदरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार देशमुख को नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिले में मतदाता जागरूकता तथा पेड न्यूज पर नजर रखने व चुनाव सम्बन्धी अन्य गतिविधियों पर पर्यवेक्षण के लिए जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए श्रीमती नानू भसीन को जागरूकता पर्यवेक्षक लगाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने बताया कि जिले में नियुक्त सभी केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षको ंके लिए सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होने बताया कि केन्द्रीय पर्यवेक्षक एस. एन. कोल्यार के लिए प्रेम प्रकाश व्यास, राजीव कुमार मित्तल के लिए विक्रमसिंह, के.बी. सिंह के लिए चैबेलाल मीना, राजेन्द्र कुमार शर्मा के लिए भंवरदान बिठू, वी. राथीसन के लिए महेन्द्र पालीवाल, भोलाराम के लिए अनोपाराम दहिया तथा रमेश कुमार जेराजबही माकडिया के लिए भवानीसिंह देथा को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि श्रीमती नानू भसीन के लिए श्रवण चैधरी, सुशील पाल के लिए एस.पी. माथुर तथा शैलेन्द्र कुमार देशमुख के लिए भंवरलाल चैधरी को सम्पर्क अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एटूरू ने बताया कि सभी केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों का प्रवास सर्किट हाउस बाडमेर में रहेगा जहां उनसे किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी समस्या या शिकायत या सुझाव के लिए सम्पर्क साधा जा सकता है। केन्द्रीय पर्यवेक्षकों से संबंधित कार्यो के लिए उनके सम्पर्क अधिकारियों से भी मिला जा सकता है।

गुड़गांव में कॉल सेंटर कर्मी से गैंगरेप

गुड़गांव। गुड़गांव में बुधवार तड़के एक 19 वर्षीया युवती के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती कॉल सेंटर में काम करती है।
पुलिस ने बताया कि युवती गुड़गांव सेक्टर 46 में अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी से बुधवार तड़के लौट रही थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त महेश्वर दयाल ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी दिनेश ने पीडिता को मोटरसाइकिल से पास के मेट्रो स्टेशन तक छोड़ देने का प्रस्ताव दिया।

पुलिस ने बताया कि दिनेश प्रॉपर्टी डीलर है और गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर स्थित झारसा गांव का रहने वाला है।

वारदात में शामिल उसके दो साथियों की पहचान नवीन और सत्यदेव के रूप में की गई है। सभी आरोपियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।

इंटरनेट पर सेल, जवान "लड़की" बिकाऊ

कोलकता। अब इंटरनेट पर चीजों के साथ "लड़कियां" भी बिकने लगी हैं। एक अंग्रेजी दैनिक के हवाले से यह खबर आई है कि मुफ्त में वर्गीकृत विज्ञापनों द्वारा चीजों की सेल और खरीद करने वाले एक इंटरनेट पोर्टल के अधिकारी और यूजर उस समय अवाक रह गए जब उन्होने उस पर एक "लड़की" की सेल का विज्ञापन लगा देखा।
खबर में यह बताया गया है कि 26 अक्टूबर को किसी ने एक नामी ई-कॉमर्स वेब पोर्टल के विज्ञापन में एक जवान लड़की का फोटो लगा कर उसे 2000 रूपए में उपलब्ध बता दिया। उसके नीचे संपर्क करने के लिए एक नाम और फोन नंबर भी दिया हुआ था।

वर्गीकृत विज्ञापन का टाइटल था "22 साल की लड़की - कोलकता" और उसमें यह लिखा था " मैं सौम्य बरूई। मैं एक लड़की का एजेंट हुं। अगर आप इस लड़की के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं। कृपया फेक कॉल न करें।"

लेकिन जब उस फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो रिसिवर ने उसे गलत नंबर बताया और काफी नाराजगी दिखाई। बरूई नाम के इस रिसिवर ने बताया कि लगता है किसी ने उस के साथ बेहद भद्दा मजाक किया है। इस शख्स ने बीजपुर पुलिस स्टेशन में भी इस घटना की कंप्लेंट कर दी है।

इंटरनेट पोर्टल के कंट्री मैनेजर से संपर्क करने पर उन्होने ऎसी किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया पर जब उन्होने अपनी वेबसाइट को खंगाला तो वे यह विज्ञापन देखकर अवाक् रह गए।

चुनावी रणभेरी शिव विधानसभा चुनाव तब से अब तक,छह बार कांग्रेस तो चार बार गैर कांग्रेस जीती

चुनावी रणभेरी शिव विधानसभा चुनाव तब से अब तक

लगातार दूसरी बार अमिन खान कभी नहीं जीते ,दस चुनावो में एक 


मात्र महिला उतरी मैदान में 

छह बार कांग्रेस तो चार बार गैर कांग्रेस जीती 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि शिव विधानसभा क्षेत्र में अब तक दिलचस्प मुकाबले हुए। ज़िसमे कांग्रेस छह बार तो भाजपा दो बार ,जनता पार्टी दो बार जीती। शिव विधानसभा क्षेत्र विषम परिश्ठियो में बसा हें। एक तरफ उण्डू कश्मीर ,दूसरी तरफ हरसाणी गिराब ,तीसरी तरफ रामसर गागरिया ,चौथी तरफ गड़रा रोड सुन्दर तो छठी तरफ बिजराड और गफणो के गाँव शुमार हें। संसाधनविहीन इन गाँवों में मतदान करना किसी चुनौती से कम नहीं हें। कहने को शिव सर्वाधिक महत्त्व पूर्ण विधान सभा क्षेत्र हें ,यह वो क्षेत्र हें जहा कभी प्रत्यासी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं होते थे। उन्हें जोर जबर्दस्ती घरो से उठाकर पर्चे भराये जाते थे ,


जातिगत आंकड़े शिव विधानसभा क्षेत्र में इस बार करीब डॉ पांच हज़ार या इससे अधिक मतदाता होंगे। नाम जुड़ने कि प्रक्रिया चल रही हें। शिव में मुसलमान 53000 ,राजपूत रवाना राजपूत इकतालीस हज़ार ,अनुसूचित जाती चौंतीस हज़ार जाट तीस हज़ार ,प्रजापत आठ हज़ार चरण छह हज़ार ,पुरोहित चार हज़ार। यह हे जातिगत आंकड़े जिससे राजनितिक खेल फिट होते हे


शिव निरीक्षक मंडल। . विधान सभा क्षेत्र में आर आई सर्किल शिव के 11 ,भींयाड कि दस ,हरसाणी कि 11 गडरा रोड कि दस ,रामसर कि सात ,खड़ीं कि छह गागरिया कि आठ तथा बिजराड के 11 पतवार मंडल शामिल हें जिसमे 470 गाँव 74 ग्राम पंचायते आठ राजस्व मंडल 74 पतवार मंडल शामिल हें 


सबसे कम अंतर कि जीत। । शिव विधानसभा क्षेत्र में दूसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हुकम सिंह मात्र नौ मतों से जीते उन्होंने स्वतंत्र पार्टी के कान सिंह को नौ मतों से हराया वाही सर्वाधिक वोटो से गत चुनावो में कांग्रेस के अमिन खान उन्तीस हज़ार से अधिक मतों से विजयी रहे 


शिव विधानसभा सन 1967 में पहली बार स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आया। प्रथम चुनावो में शिव विधानसभा के 58752 मतदाताओ में से 21888 मतदाताओ ने वोट डाले ,जिसमे कांग्रेस के हुकम सिंह को 11564 स्वतंत्र पार्टी के कान सिंह को 9335 वोट मिले प्रथम विधायक बनाने का गौरव हुकम सिंह को मिला। 


दूसरा चुनाव 1972 शिव विधानसभा क्षेत्र का दूसरा चुनाव 1972 में हुआ ,जिसमे शिव के 61444 मतदाताओं में से 29089 वोटरो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन चुनावो में कांग्रेस ने फिर हुकम सिंह को मैदान में उतरा जिन्हे 9376 मत मिले तो स्वतंत्र पार्टी के कान सिंह को 9367 ,केवल चंद को 6953 तेजूराम को 2413 मत मिले। हुकम सिंह मात्र नौ मतों से विजयी घोषित हुए 


तीसरा चुनाव 1977 तीसरे चुनावो में शिव विधानसभा क्षेत्र के 72169 मतदाताओं में से 39495 मतदाताओ ने 97 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे जनता पार्टी के कान सिंह को 12680 कांग्रेस के तगाराम चौधरी को 12155 शोभ सिंह को 3136 ,केवल चंद को 2560 सवाई सिंह को 1847 शांकतरदान को 1605 मदन लाल 1573 लाल चंद को 1350 भीखाराम को 1293 जोगराज सिंह को 346 मत मिले ,पहली बार जनता पार्टी के कान सिंह 525 मतों से विजयी हुए ,


चौथा चुनाव 1980 शिव के चौथे चुनाव में शिव के 94449 मतदाताओ में से 43619 मतदाताओं ने 116 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे कांग्रेस के अमिन खान को 16700 निर्दलीय शोभ सिंह को 11731 सवाई सिंह जनता पार्टी को 9141 सोमी उर्फ़ शोभ को 3532 गणपत सिंह को 1105 कण सिंह को 450 सोहन सिंह को 215 मत मिले। इस बार अमिन खान 4969 मतों से विजयी हुए।


पांचवा चुनाव 1985 शिव के पांचवे और राज्य विधानसभा के आठवे विधान सभा चुनावो में शिव विधानसभा के 112787 मतों में से 70220 मतदाताओ ने 155 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमेजनता पार्टी के रावत उम्मेद सिंह को 40002 कांग्रेस के अमिन खान को 28865 और निम्बाराम को 459 मत मिले। बाड़मेर के रावल उम्मेद सिंह ने 11137 मतों से शानदार जीत हासिल कि।


छठा चुनाव 1990 छठा चुनाव शिव का सताईस फरवरी को सम्पन हुआ जिसमे 155 मतदान केन्द्रो पर 127854 मतदाताओ में से 77362 मतदाताओ ने वोट डाले जिसमे कांग्रेस के अमिन खान को 38576 जनता दल के हरी सिंह को 34169 कन्हैयालाल को 2055 शोभ सिंह को 375 गोमती देवी को 340 अन्य चार उम्मीदवारो को डॉ सौ और उससे कम मत मिले। इस बार पुनः अमिन खान 4587 मतों से विजयी होकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे


सातवा चुनाव 1993 सातवा चुनाव शिव में 145151 मतदाताओ में से 98098 मतदाताओं ने १५५ मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे भाजपा के हरी सिंह सोढ़ा को 47881 कांग्रेस के अमिन खान को 41739 पृथ्वी राज को 2232 गफूर को 1255 अर्जुनदान को 805 अन्य पांच को पांच सौ या कम मत मिले। शिव में पहली बार हरी सिंह ने कमल खिलाया भाजपा ने यह सीट 6142 वोटो से जीती।


आठवां चुनाव 1998 आठवे चुनाव में शिव के 162087 मतदाताओं में से 115051 मतदाताओ ने 350 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले। जिसमे अमिन खान को 64552 भाजपा के हरी सिंह को 45235 बसपा के मूल चंद तंवर को 3396 मत पड़े। अमिन खान ने हरी सिंह को 19317 मतों से अंतर से जित विधायक बने


नवां चुनाव शिव में नवा चुनाव बेहद दिलचस्प रहा। इन चुनावो में 192409 मतदाताओ में से 146143 मतदाताओ ने 405 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमर भाजपा के डॉ जालम सिंह रावलोत को 72526 अमिन खान कांग्रेस को 61529 ,इनेलो के मंगलाराम सुथार को 5412 अली मोहम्मद को 2715 सोनाराम को 2553 हरकलहाराम को 1354 वोट मिले। भाजपा के डॉ जालम सिंह ने यह सीट 10997 मतों से जीत कर भाजपा कि झोली में डाली 
दशवां चुनाव 2008 तेहरवीं विधानसभा के लिए परिसीमन के बाद जैसलमेर जिले के बसिया क्षेत्र कि 13 पंचायते इस क्षेत्र से अलग हो गयी वाही चौहटन के बिजराड क्षेत्र कि पंचायते जुड़ने से राजपूत वोट कम हो गए। शिव में हुए चुनावो में शिव के 197153 मतदाताओ में से 143659 मतदाताओ ने 516 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जिसमे कांग्रेस के अमिन खान को 75787 जालम सिंह रावलोत को 45927 , कुन्दनदान को 6657 नीम्ब सिंह को 6157 अचलाराम को 3914 गोर्धन सिंह को 3126 जान मोहम्मद को 2297 पदमाराम को 2232 मत मिले ,अमिन खान पुनः इस सीट पर सर्वाधिक 29861 मतों से विजयी हुए 

खाशियत। । शिव क्षेत्र के चुनावो में अमिन खान लगातार दो चुनाव जीतने में कब्व्ही सफल नहीं हुए। एक चुनाव जीतने के बाद दूसरा चुनाव हारे अमिन खान। शिव के चुनावो के इतिहास में एक मात्र महिला उम्मीदवार गोमती देवी ही चुनाव लड़ी जीने करीब साढे तीन सौ मत ही मिल सके


भाटी चन्दन सिंह राजनितिक संवाददाता बाड़मेर जैसलमेर 

बाड़मेर विधायक के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का होगा मामला दर्ज चुनाव आयुक्त

विधायक के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का होगा मामला दर्ज चुनाव आयुक्त 




बाड़मेर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा जाती विशेष का राजनितिक सम्मलेन और भोज का आयोजन पद गया ,चुनाव आयुक्त ने विधायक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने कि सिफारिश कर दी हें। राज्य चुनाव आयुक्त से दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि बाड़मेर विधायक द्वारा होटल गुडाल में विशेष लोगो का राजनितिक सम्मलेन और भोज का आयोजन किया जा रहा था बिना किसी स्वीकृति के जिसकी सूचना चुनाव आयुक्त को। मिली। मामले कि जाँच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक जांच दल मई पुलिस जाब्ते के। भेजा मौके पर करीब सात आठ सौ लोग राजनितिकचर्चा और भोज में मशगूल थे। मामले कि विडिओग्राफी कराई गयी हें। उन्होंने बताया कि उक्त विधायक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता कि धाराओ के मुक़दमा दर्ज किया जा रहा हें।

मंगल पर जीवन की खोज, मिशन का काउंट डाउन शुरू

बेंगलूरू। देश के पहले मंगल अभियान से जुड़ी तैयारियां पूरी हो गई है। 5 नवंबर को अभियान की लांचिंग होगी। मार्स आर्बिटर मिशन (एमओएम) नाम का एयरक्राफ्ट लांचिंग के नौ महीने बाद पृथ्वी के आर्बिट से मंगल के आर्बिट तक पहुंचेगा। एमओएम के सितंबर 2014 तक मंगल के आर्बिट में पहुंचने की संभावना है। इसरो इस मिशन के जरिए मंगल पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाएगा। मंगल पर जीवन की खोज, मिशन का काउंट डाउन शुरू
इसरो के चेयरमैन राधा कृष्णन ने कहा कि पृथ्वी पर मौजूद जीवन का संबंध मंगल ग्रह से है। लिहाजा मंगल के कुछ हिस्सों में मौजूद जीवन की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। लेकिन हमारी कोशिश पहले वहां पहुंचने की है। इस प्रयास का 85 प्रतिशत हमने पूरा कर लिया है।

20 मिनट में पहुंचता है सिग्नल

इसरो की इस कोशिश का 85 प्रतिशत सिर्फ मंगल पहुंचने के लिए की गई तैयारियों का हिस्सा है। जो कि एक जटिल प्रक्रिया है। इसरो के वैज्ञानिकों ने कहा कि बेंगलूरू के बाहर ब्यालालु केन्द्र किसी भी दूसरे सैटेलाइट और स्पेसक्राफ्ट को नियत समय पर ट्रैक करने के साथ संदेश भेज सकता है। लेकिन एमओएम से कम्युनिकेशन और प्रयोग का तुरंत होना संभव नहीं है। उन्होंने ने कहा कि एक ओर से सिग्नल भेजने में 20 मिनट लगते है जबकि पूरे 40 मिनट लगते है किसी प्रयोग को पूरा करने में।

स्पेसक्राफ्ट के स्वायत्त रूप से काम करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। यदि मंगल ग्रह या उसके पास पहुंचने में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो स्पेसक्राफ्ट खुद ही इस समस्या से निपटने की तकनीक विकसित कर सकता है। जब तक कि उसे इसरो के ट्रैकिंग केन्द्र से सिग्नल ना मिलने लगे।

राधाकृष्णन ने व्याखा करते हुए कहा कि कहा कि अगर कई सारी समस्याओं का सामना स्पेसक्राफ्ट को करना पड़ता है तो इसरो के वैज्ञानिक पृथ्वी से उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे। जबकि स्पेसक्राफ्ट भी अपनी तरफ से उसका हल ढूंढ़ेगा। यानि हमारे पास एक बेहतर प्रभावी उपग्रहीय तकनीक है। उन्होंने ने कहा कि भविष्य में संचार और रिमोट संचालित उपग्रहों के लिए इसी तकनीक का प्रयोग होगा। इसलिए हमने जो तकनीक बनायी है वह अगले अभियानों में भी काम आएगी।

बच्चे को जन्म देने की तरह है मिशन

अभियान के प्रोग्राम डॉयरेक्टर डॉ. एम अन्नादुरई ने कहा कि लांचिंग के आखिरी 15 महीने उत्साह और चिंताओं से भरे हुए है। नौ महीने मिशन को मंगल तक पहुंचने में लगेंगे, जबकि अगले 6 महीने मंगल के आर्बिट में प्रयोगों को अंजाम देने में। उन्होंने ने कहा कि यह एक तरीके से बच्चे को जन्म देने या इम्तिहान देने की तरह है। हमने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और नौ महीने गुजरने के बाद मिलने वाली खुशी का इंतजार कर रहे है।

मंगल अभियान का पूरा खर्चा 450 करोड़ का है। इस अभियान की तैयारी में 18 महीने लगे है। मिशन के साथ पांच उपकरण भेजे जाएंगे ताकि प्रयोगों को अंजाम दिया जा सके। इनमें से दो के जरिए मंगल ग्रह के सतह की विहंगम तस्वीरें ली जाएगी और खनिजों का पता लगाया जाएगा।

तीसरे उपरण के जरिए यह पता लगाने की कोशिश होगी कि एक समय में मंगल ग्रह पर वातावरण कैसा रहता है। चौथा मंगल पर मौजूद पानी किस तरह का और कैसा है इसका नक्शा उतारेगा। इनमें पांचवा सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मीथेन का पता लगाने वाला है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि अगर मीथेन पाया जाता है तो उसकी उपस्थिति मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का परिचय होगा।

नई खोज पर निगाहें गड़ाए है इसरो

अन्नादुरई ने कहा कि पृथ्वी और मंगल कुछ मायनों में एक तरह के है। हजारों साल पहले मंगल बिल्कुल पृथ्वी की तरह था। लेकिन आज वहां वातावरण नहीं है, जीवन की संभावनाएं खत्म हो गई है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता? हम इस स्थिति में है कि उसे देख सकते है और उसका विश्लेषण पृथ्वी को बचाने में हमारी मदद करेगा। यदि हम दिशा में आगे बढ़ते है तो वैज्ञानिक जवाब हमें उस तरह के हालात से निपटने में सक्षम बना सकते है।

वैज्ञानिक पृथ्वी को बचाने के उपायों की तरफ देख रहे है। साथ ही इसरो मिशन के जरिए कुछ नया ढंूढ़ने की संभावनाओं पर भी गौर कर रहा है। जिसके बारे में रशियन और अमेरिकी एजेंसियां अब तक पता नहीं लगा पाई है।

अन्नादुरई ने कहा कि चंद्रयान के जरिए ऎसा करने में इसरो को कामयाबी मिली है। जबकि चंद्रयान, चंद्रमा पर भेजा जाने वाला 69वां स्पेसक्राफ्ट था। चंद्रयान के जरिए ही चंद्रमा की सतह पर पानी के कणों का पता चला था। इसकी पुष्टि बाद के अभियानों में भी हुई है। उम्मीद है कि इस मिशन के जरिए भी हम ऎसा कर पाने में हम कामयाब होंगे। उन्होंने ने कहा कि बायो साइंस का उपयोग कर नई खोज करना होगा, जिसका हमें इंतजार है।

45 प्रयासों में आधे हुए असफल

गौरतलब है कि पूरे विश्व में सिर्फ पांच एजेंसियां ऎसा कर पाने में कामयाब हो पाई है। जबकि मंगल पर पहुंचने के 45 अभियानों में से 50 प्रतिशत असफल रहे है। इसरो का यह प्रयास उत्साहजनक है, ना सिर्फ इसलिए कि यह पहला प्रयास है बल्कि यह वैज्ञानिकों को पूरे नौ महीने व्यस्त रखने वाला है। जब तक कि यह मंगल पर निश्चित स्थान पर नहीं पहुंच जाता। मंगल ग्रह पर मानव के रहने की संभावनाओं का पता लगाना भी इस मिशन का लक्ष्य है।

राधाकृष्णन ने कहा कि स्पेस पर नजरें टिकाए देशों की ओर देखें तो पता चलता है कि उन्होंने 2030 से 2040 तक का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। यह एक जटिल प्रक्रिया है जो बहुत चुनौती पूर्ण है। यह एक सपना है, ख्वाब है, हकीकत है।

अगले सप्ताह जब रॉकेट मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरेगा वह अपने साथ सिर्फ स्पेसक्राफ्ट ही नहीं ले जाएगा। बल्कि हजारों उत्साहित वैज्ञानिकों के सपनों को भी अपने साथ ढोएगा जो हमारे अस्तित्व से जुड़े कुछ आधारभूत सवालों का जवाब ढंूढ़ रहे है।

पुलिस कांस्टेबल ने क्वार्टर में खुद को गोली मारी

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार को राजस्थान पुलिस के एक हैड कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस कांस्टेबल ने क्वार्टर में खुद को गोली मारी
जानकारी के अनुसार नागौर जिले के रोल थाने में तैनात हैड कांस्टेबल नरपतराम ने बुधवार सुबह पुलिस क्र्वाटर में खुद को गोली मार ली। मृतक मूलत: नागौर की करणी कॉलोनी का रहने वाला था। कांस्टेबल की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। वह परिवार के साथ रहता था लेकिन घटना के समय वह क्र्वाüटर मे अकेला ही था। परिवार घर गया हुआ था। नागौर एसपी ओमप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है।

ऎसा क्या हुआ जो काट लिया "गुप्तांग"

बीजिंग। एक चीनी युवक इस बात से परेशान था कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी। हताशा और निराशा के भंवर में फंसे इस युवक ने आवेश में आकर अपना गुप्तांग ही काट डाला। इसके बाद बही खून की धार और असहनीय दर्द से परेशान हुआ तो सीधे अस्पताल की राह पकड़ी। हालत बिगड़ने के बावजूद वह साइकिल पर ही डाक्टर के पास पहुंच गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बताया कि वे उसकी मदद नहीं कर सकते और उसे घर जाकर गुप्तांग लाने को कहा ताकि उसका इलाज किया जा सके। 26 वर्षीय यांग हू अस्पताल से वापस घर लौटा। उसने अपना गुप्तांग ढूंढा और उसे लेकर फिर अस्पताल पहुंचा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने उससे कहा कि अब उससे गुप्तांग को जोड़ना मुश्किल है क्योकि उसमें लंबे समय तक खून का प्रवाह नहीं हुआ है।

यांग के दोस्तों ने बताया कि वह इसलिए दुखी रहता था कि उसकी कोई प्रेमिका नहीं थी। यांग को प्रेमिका की चाहत में फैक्ट्री में कई घंटों तक काम करता रहता था क्योंकि उसे शक था कि अगर में देर तक काम करूंगा तो उसे किसी महिला से मिलने का मौका मिल सकता था।

वह इतना ज्यादा तनाव मे रहने लगा कि 27 अक्टूबर को रात 9 बजे जब वह काम से अपने किराए के मकान पर लौटा तो उसने अपना गुप्तांग काटने का फैसला कर लिया क्योकि उसे लगता था कि अब उसका कोई काम नहीं है और ऎसा करने से उसे प्रेमिका के ख्याल नहीं आएंगे।

वैसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह किसी तरह साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचने में कामयाब रहा। यही नहीं वह गुप्तांग लेने फिर से साइकिल चलाकर घर भी वापस और गया फिर अस्पताल आया।

गर्लफ्रेंड के लिए बीवी की हत्या,दोस्त भी धरा

जयपुर। शादी के बाद भी उसने पड़ोसन से मिलना-जुलना बंद नहीं किया था,उनके नाजायज संबंधों को पता जब उसकी बीवी को लगा तो... एक खौफनाक साजिश रची दी। सोमवार को दोस्त के साथ मिलकर बीवी का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि,हत्यारा पति पुलिस से बच नहीं सका और पकड़ा गया। मंगलवार को इस हत्याकांड में सहयोगी रहे आरोपी पति के दोसत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर को पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसके दोस्त की तलाश जारी थी। पुलिस के अनुसार वह दौसा में छिपा हुआ था। पुलिस ने एक टीम उसको पकड़ने के लिए रवाना की थी, जिसने आरोपी को पकड़ लिया।

एडि. कमिश्नर डॉ. गिर्राज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार पति के दोस्त विजयपुरा कानोता निवासी विनोद उर्फ छोटू को पकड़ लिया गया है। उसने ही विवाहिता के गले पर धारदार हथियार से वार किया था।

जमीन पर पटककर रेता था गला

गौरतलब है कि माजी रेनवाल निवासी आरती (20) की शादी दो साल पहले जामडोली निवासी महेश कुमार वर्मा से हुई थी। महेश का कॉलोनी में ही रहने वाली किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था और वह अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था। सोमवार को ससुराल से पत्नी को लेकर आया और चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के पास महेश ने अपने दोस्त विनोद को बुलाया और पत्नी को जमीन पर पटककर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी।

उधर, लड़की को शादी के लिए धमकियां

बजाज नगर थाना क्षेत्र में युवती पर शादी के लिए दबाव डालने और परेशान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जमवारामगढ़ निवासी युवती ने रिपोर्ट दी है कि वह यहां बरकत नगर में कोचिंग के लिए आती है। वहां पर आरोपी युवक जयसिंह मीणा अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और शादी के लिए दबाव डालता है।

महिला चला रही थीं जिस्मफरोशी का अड्डा

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र मे पुलिस ने वेश्यावृति के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी सांगानेर बाघ सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अज्ञात व्यक्ति ने मालवीय नगर स्थित सेक्टर 11 के एक मकान में वेश्यावृत्ति की सूचना दी थी।

सूचना की तस्दीक करवाने के लिए एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया था। आरोपी महिला से करीब एक हजार रूपए में सौदा तय हो गया था। इस पर कांस्टेबल की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि मकान की मालकिन प्रभा यादव (38) वेश्यावृति करवाती थी। मौके से दूसरी महिला गाजियाबाद निवासी कविता विश्वकर्मा (24) को भी गिरफ्तार किया गया है।

75,000 में बिकी युवती,कलेक्टर तक पहुंची

राजगढ़। मध्यप्रदेश में सेक्स कारोबार से जुड़ा नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 75 हजार रूपए में बिक चुकी एक युवती मदद की गुहार लगाने के लिए कलेक्टर तक जा पहुंची। युवती ने भोजपुर और इसके आसापास के इलाकों में युवतियों की तस्करी का दावा करते हुए खुद को बेचे जाने की बात कही। हालांकि,कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने से पीडिता को यहां से भी राहत नहीं मिल सकी।
उल्लेखनीय है कि भोजपुर और इसके आसपास का क्षेत्र इन दिनों महिलाओं की तस्करी के लिए जाना जाने लगा है। आए दिन यहां महिलाओं को बेचने के मामले सामने आ रहे हैं।

नागपुर की नूरजहां का गोरखधंधा

खुद को बेचे जाने की बात कहने वाली युवती छिंदवाड़ा के पांढुर्ना की रहने वाली है। युवती के अनुसार उसे नागपुर की नूरजहां नाम की एक दलाल ने भोजपुर थानांतर्गत आने वाले गांव कुकुमपुरा में बेच दिया। युवती के अनुसार वह कई दिनों तक वहां रही। युवती के अनुसार नागपुर में रहने वाली नूरजहां और भी लड़कियों को राजगढ़ या फिर अन्य जगह बेच चुकी है। उसने बताया कि नूरजहां ने मुझे राजगढ़ भेजने के बदले चंदरसिंह से 75 हजार रूपए लिए।

दलाल पर पुलिस मेहरबान !

युवती ने आरोप लगाए हैं कि कुकुमपुरा से भागने के बाद भोजपुर थाना क्षेत्र के दलाल चंदरसिंह के खिलाफ शिकायत की। हांलाकि वहां से क्या कार्रवाई हुई कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। ऎसे में खिलचीपुर थाने में जब इस संबंध में शिकायत की तो उन्होंने डांटकर भगा दिया। परेशान होकर युवती न्याय के लिए कलेक्टर से शिकायत करने के लिए राजगढ़ पहुंची लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी।

पुलिस की फटकार और गालियां

युवती के अनुसार उसने आरोप लगाया कि चंदरसिंह यहां का दलाल है। लेकिन भोजपुर हो या खिलचीपुर पुलिस दोनों ही महिलाओं को बेचने का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा गालियां देकर भगाया जा रहा है।

नाबालिग से सामूहिक रेप के आरोपियों को उम्रकैद, छात्रा का शिक्षक ही आरोपी



श्रीमाधोपुर. नाबालिग बालिका से सामूहिक ज्यादती के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केदारमल गुप्ता ने छह आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। मामला 12 अक्टूबर 2011 का है। राजपुरा गांव की स्कूली छात्रा अपनी भाभी के साथ डॉक्टर को दिखाने खंडेला अस्पताल आई थी। पहले उसे पढ़ा चुका शिक्षक उसे यहां से जांच करवाने के बहाने ले गया था। उसके बाद छह लोगों ने उससे ज्यादती की थी।
नाबालिग से सामूहिक रेप के आरोपियों को उम्रकैद, छात्रा का शिक्षक ही आरोपी
सहायक लोक अभियोजक रामावतार सैनी ने बताया कि खंडेला थाने में 15 अक्टूबर 2011 को सामूहिक ज्यादती का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नवनीत पुत्र सुरेंद्र शर्मा व उसके पांच साथियों सुरेश पुत्र हरिप्रसाद शर्मा, हितेश पुत्र विमल शर्मा, श्यामसुंदर पुत्र सत्यनारायण शर्मा, बजरंगलाल पुत्र रघुवीर शर्मा व प्रदीप पुत्र विश्वनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने सभी को मामले में दोषी माना और उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

यह था मामला
12 अक्टूबर 2011 को बालिका अपनी भाभी के साथ खंडेला के राजकीय चिकित्सालय में दिखाने आई थी। तभी उसे वहां खंडेला निवासी नवनीत मिला। नवनीत पहले उसके स्कूल में पढ़ाता था। इस कारण वह उनसे बातचीत करने लगा। जब उसे बीमारी के बारे में बताया तो उसने कहा कि वह डॉक्टर को दिखा देगा। डॉक्टर को दिखाने के बाद उसने कहा कि पीलिया की जांच करवानी होगी। उसने बालिका को बाइक पर साथ चलने के लिए कहा। जब उसकी भाभी ने भी साथ चलने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि वह खुद ही जांच करवाकर वापस ले आएगा। वह बालिका को बाइक पर बिठाकर एक खंडहर में ले गया। वहां पांच लोग पहले से मौजूद थे। सभी ने उसके साथ ज्यादती की। छात्रा गहरे सदमे में आ गई और उसने दो दिन बाद परिजनों को पूरी कहानी बताई। इस पर परिजनों ने खंडेला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अगले ही दिन नवनीत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसकी निशान देही पर पांच और आरोपी पकड़े गए।

13 दिसंबर 2011 को पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया था। कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को सामूहिक ज्यादती में दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मुख्य आरोपी नवनीत को ज्यादती के अलावा अपहरण का भी दोषी माना और पांच साल के कठोर कारावास की सजा अलग से सुनाई। दोनों सजाएं साथ चलेगी। जुर्माने के 65 हजार में से 50 हजार रुपए पीडि़ता को दिलाने के आदेश भी न्यायालय ने दिए। पीडि़ता की ओर से एडवोकेट हरीश शर्मा, फूलसिंह सामोता ने भी पैरवी की। सामूहिक ज्यादती के आरोपी को सजा सुनाने के बाद जेल ले जाती पुलिस।

राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले के राठ में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बुधवार को रैली को संबोधित करने पहुंचे। इंदौर में विवादित भाषण देकर सुर्खियां बटोरने वाले राहुल बुधवार को हमीरपुर में भीड़ बटोरने में नाकामयाब रहे। मोदी के बाद बुंदेलखंड की धरती से चुनावी हुंकार भरने हमीरपुर पहुंचे राहुल की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद थी, लेकर यह आंकड़ा करीब तीस हजार के आसपास ही सिमट कर रह गया।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि यूपी का आदमी काम करने के लिए मुंबई या दिल्‍ली न जाए बल्कि उसे यहीं पर रोजगार मिले। कांग्रेस सरकार ने सभी को 100 दिन के रोजगार के साथ आरटीआई का अधिकार दिया। आरटीआई की वजह से भ्रष्टाचार बाहर आया है। कांग्रेस चाहती है कि विकास आपके दरवाजे पर आए। बदलाव के लिए और काम करना होगा। हमारा लक्ष्य बुंडेलखंड को अमेरीका से जोड़ना है। जनता को प्रदेश की सरकार से पूछना चाहिए कि बुंदेलखंड को बेंगलुरु जैसा क्‍यों नहीं बनाया गया। यहां पर इंडस्‍ट्री लगनी चाहिए और यहां के लोगों को रोजगार के लिए कहीं और नहीं जाना चाहिए।'
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के लिए हम हजारों करोड़ भेजते हैं, लेकिन सारा पैसा गायब हो जाता है। जब तक यहां कांग्रेस की सरकार नहीं आती यह प्रदेश नहीं बदल सकता है। उत्‍तर प्रदेश की सरकार कहती है कि वह फूड सिक्‍योरिटी बिल चुनाव के बाद लागू करेगी, लेकिन क्‍या चुनाव तक यहां के लोगों को भूख नहीं लगेगी।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
राहुल गांधी ने कहा कि वह बुंदेलखंड को विकास के मामले में अमेरिका के बराबर खड़ा कर देंगे। उन्होंने राठ में रेलवे लाइन बिछाने का वादा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य घोषित किए जाने को लेकर जो मांग उठी है उस पर भी विचार किया जा रहा है।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

आचार संहिता में विधायक को खाना देना भारी पड़ा विधायक निकले पिछले गेट से





आचार संहिता में विधायक को खाना देना भारी पड़ा विधायक निकले पिछले गेट से

निर्वाचन टीम पहुंची मौके पर राजनितिक सम्मलेन रुकवाया आयोग ने 

बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय बाड़मेर के विधायक को समाज विशेष के लोगो को निजी होटल में आज खाना देना महँगा पड़ गया। चुनाव आयोज के नियमो के तहत आचार संहिता का खुला उलंघन कर विधायक द्वारा गत तीन दिनों से समाज विशेष लोगो को एक निजी होटल में सामूहिक भोज दिए जा रहे थे। बुधवार दोपहर को विधायक ने समाज विशेष के लोगो को वोट के प्रलोभन के लिए आमंत्रित कर भोज दिया जिसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी के कंट्रोल रम में एक व्यक्ति द्वारा कि गई जिस पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारी बाड़मेर को सदर निजी होटल। भेजा एकाएक टीम को आया देख विधायक के ख़ास आदमियो डसवारा विधायक को पिछले दरवाजे से बाहर भेज दिया। अधिकारियो का दल यह पता करने में जूता हें कि समूहित भोज का आयोजन किसके द्वारा किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हें कि मौके पर गए विकास अधिकारी ने   बात कर उन्हें चले जाने कि सलाह दी। मौके पर उपस्थित मिडिआकारमिओ ने होटल के अंदर जाकर तस्वीरे ली तब तक विधायक वहा से खिसक चुके थे। लोग खाना खाये बगैर बाहर निकल गए। गौरतलब हे कि विधायक द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद दूसरी बार उलंघन कितया हें। अधिकारी फिर भी विधायक को बचाने कि जुगत में लगे नज़र आये। मौके पर राजनितिक सम्मलेन चल रहा था इसे मौके पर गए विकास अधिकारी ने स्वीकार किया। मौके पर सौ डेड सौ व्यक्ति उपस्थित थे। विकास अधिकारी ने मौके कि वीडियोग्राफी कराई तथा रिपोर जिला निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द करेंगे। 


विकास अधिकारी आईदान सिंह ने बताया कि अधिकारियो के निर्देश पर गुडाल होटल पहुंचे जंहा पार्टी विशेष का राजनितिक सम्मलेन और खाना चल रहा था। मौके पर वोटो कि बात चल रही ,थी मौके कि विडिओग्राफी कराई गई। सम्मलेन को रोका गया जिसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द कि जायेगी।

राजस्थान में भाजपा को मिलेगी 125 सीटें: सर्वे



नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन सकती है। यहां अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की वापसी की राह मुश्किल लग रही है।
राजस्थान में भाजपा को मिलेगी 125 सीटें: सर्वे
द वीक और सीएसडीएस के चुनाव पूर्व सर्वे में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। सर्वे सीएनएनआईबीएन चैनल के लिए किया गया है। सर्वे के मुताबिक 200 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 115 से 125 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस 60 से 80 सीटों के बीच सिमट सकती है। बसपा को 4 से 8 और अन्य को 8 से 12 सीटें मिल सकती है। 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 96 और भाजपा को 78 सीटें मिली थी। 14 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थी। शेष सीटें अन्य दलों ने जीती थी।

सर्वे में भाजपा को 41 और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 34.3 फीसदी वोट मिले थे। भाजपा को 7 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है जबकि कांग्रेस को पांच फीसदी वोटों का घाटा हो रहा है। 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 36.8 फीसदी वोट मिले थे। बसपा को सात फीसदी वोट शेयर और अन्य को 20 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे को पहली पसंद बताया है जबकि अशोक गहलोत को 25 फीसदी,सीपी जोशी को सिर्फ 3 फीसदी और सचिन पायलट को 2 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद बताया है। सिर्फ 2 फीसदी लोगों ने किरोड़ीलाल मीणा को सीएम के रूप में पहली पसंद बताया है। महज 31 फीसदी लोग मौजूदा गहलोत सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं जबकि 41 फीसदी नाखुश हैं। 24 फीसदी ने कोई राय व्यक्त नहीं की है।