शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली
बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गर्इ। इस जागरूकता रैली का आयोजन निर्वाचन विभाग स्वीप, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र ,महावीर व्यायामशाला के पावर लिफिटिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम पुरोहित ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है,कोर्इ भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। मोटरसाइकिल रैली में शामिल युवा मतदाता जागरूकता के संदेश लिए बैनर, पोस्टर लिए हुए चल रहे थे। पोस्टराें के जरिए मतदान जरूरी है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, एक दिसंबर को आवश्यक रूप से मतदान करें, के नारे लगाते हुए मतदान करने संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, मोहम्मद जरीफ खान, मोहम्मद आसिफ, रघुवीरसिंह चौधरी, कन्हैयालाल, दीपक जैलिया, सतीश धारू, सवार्इ माली समेत कर्इ लोग उपसिथत थे। युवाआें ने स्टेशन रोड़, कलेक्ट्रेट रोड,़ रायकालोनी, तनसिंह सर्किल, गांधीचौक समेत कर्इ स्थानाें पर मोटरसाइकिल रैली के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।



मतदान दिवस पर नरेगा श्रमिकों को अवैतनिक अवकाश

बाड़मेर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत मतदान दिवस 1 दिसंबर 2013 को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकाें का अवैतनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर सभी श्रमिकाें का 1 दिसंबर को आवश्यक रूप से अवैतनिक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए है। इसके स्थान पर आगामी गुरूवार को कार्य दिवस रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें