गुरुवार, 28 नवंबर 2013

डॉन अबू सलेम को 7 साल की सजा

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में हैदराबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में अबू को दोषी करार देने के बाद सजा का फैसला 28 नवम्बर तक सुरक्षित रखा था।
सलेम पर करनूल से फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट लेने का आरोप था। साथ ही सीबीआई ने मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में भी अबू की भूमिका बताई थी। इन ब्लास्ट्स में 257 लोग मारे गए थे।

इन धमाकों के बाद अबू भारत छोड़ विदेश भाग गया था, लेकिन 2005 में उसे पुर्तगाल से भारत लाया गया। इसके बाद 18 नवंबर को फर्जी पासपोर्ट केस में अंडर वल्र्ड डॉन अबू सलेम को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा को 28 नवंबर के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें