सोमवार, 30 सितंबर 2013

बाड़मेर सभापति की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना गुरूवार को ,जनता करेगी खिलाफत


बाड़मेर सभापति की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना गुरूवार को ,जनता करेगी खिलाफत 


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर की सभापति उषा जैन की विवादास्पद कार्यप्रणाली को लेकर गुरूवार को उनकी पार्टी के ही पार्षद जनता के साथ उनके खिलाफ धरने पर बैठेंगे ,दो रोज पूर्व ही कांग्रेस के पार्षदों की निजी होटल में हुई बैठक में सभापति की कार्य प्रणाली को लेकर विरोध के स्वर उठे थे ,सभापति के खिलाफ धरना , प्रदर्शन और अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती बनी थी ,.पर्शद उर्मिला जैन के नेतृत्व में बाड़मेर शहर के व्यापारी भी इस धरने में शामिल होंगे ,हाल ही में बाड़मेर शहर की सब्जी मंडी के सभापति की कार्यप्रणाली और यातायात पुलिस की मनमर्जी के खिलाफ चार दिनों से हड़ताल पर हें जिसके कारण बाड़मेर वासियों को बरसात के साथ सब्जी की भी परेशानी उठानी पद रही हें। नगर परिषद् के सामने गुरूवार को पार्षद उर्मिला जैन के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा ,इस धरने को शहर के विभिन सामाजिक संघठन समर्थन कर रहे हें। पार्षद उर्मिला जैन ने बताया की धरने पर हजारो लोग अपनी मांग जिला प्रशासन के सामने रखेंगे। उन्होंने बताया की धरने के अविश्वास प्रस्ताव जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें