शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार सदमे में

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार सदमे में 

बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के सालमसागर तालाब पर स्नान करते समय हुई दुर्घटना, गोताखोरों ने निकाले शव 

पोकरण



बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आए एक परिवार पर कहर टूट पड़ा। अपनी पैदल यात्रा कर अभी जालोर निवासी कक्काजी भील का परिवार के सभी सदस्य पोकरण पहुंचे भी नहीं थे कि घर के दो युवकों की सालमसागर तालाब में डूबने से मौत हो गई।

गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के दल में से दो युवक महेन्द्र पुत्र कक्काजी भील (18) साथ ही उसका चचेरा भाई केवाराम पुत्र मालाराम भील (17) सालमसागर तालाब में नहाने के लिए उतरे। पांव फिसल जाने के कारण दोनों युवक गहरे पानी में गिर गए और बाहर नहीं निकल पाने के कारण पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला।

परिवार देखता रहा और डूब गए युवक: पैदल यात्रा के दौरान पोकरण पहुंचने वाले दल में इन युवकों के साथ कई महिलाएं शामिल थी। तालाब में बने दो घाट में से एक पर परिवार की महिलाएं स्नान कर रही थी। महिलाओं के स्नान करने के बाद यह दोनों युवक पानी में उतरे तथा देखते ही देखते गहरे पानी में गिर गए, जिसके कारण डूबने से इन दोनों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें