शनिवार, 31 अगस्त 2013

रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी सड़क क्षतिग्रस्त,



रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी सड़क क्षतिग्रस्त, 
दलपत धतरवाल 
बायतु बाड़मेर-जैसलमेर जिले की सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले बायतु उपखण्ड क्षेत्र के केसुम्बला गाँव से रामदेवरा जाने वाला सड़क मार्ग बीस किलोमीटर तक आधे में बड़े-बड़े पत्थर तथा शेष में रेतीला मार्ग हैं। जिससे रामदेवरा पैदल जा रहे यात्री परेशान है, तथा बड़े-बड़े पत्थरो से यात्रियों के पैरो में फफोले हो जाते है। बाद में उन्हें ड्रेसिंग मेडिसिन का सहारा लेना पड़ता है। स्थानीय जन प्रतिनिधि बताते है कि इस रोड़ के बारे में राजस्व मंत्री,सांसद,बायतु विधायक कर्नल सोनाराम और पोकरण विधायक साले मोहम्मद सहित कई नेताओ को भी अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस हैं।राजस्व मंत्री ने चार साल पहले आश्वासन दिया जो आजतक हकीकत में बदल नहीं पाया।बाकि नेताओ से एक ही रटारटाया जवाब मिलता है हो जाएगी। लेकिन ग्रामीण का सवाल हैं कि आखिर कब होगी। गुजरात से रामदेवरा पैदल जा रहे यात्रियों का कहना है कि सड़के चलने के लायक नही है। लेकिन हमारे यह एक रास्ता होने से मज़बूरी क्या करे।राजस्थान सरकार क्या कर रही हैं।लम्बे समय से यह सड़क क्षतिग्रस्त हें। रामदेवरा मेले में पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए यही एकमात्र मार्ग हें स्थानीय लोगो ने यात्रियों की सुविधा के लिए बंदोबस्त भी किये हें मगर जिला प्रशासन सो रहा हें 

अलवर: पूछताछ के लिए थाने बुलाकर किया गैंगरेप, पीड़िता ने की आत्महत्या



राजस्थान के अलवर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा थाने के लॉकअप में बंद महिला से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने सामने आया है. घटना से परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली.

परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे के बाद गांव में भारी पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने थानाधिकारी और दो आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.


मामला खेरली थाने के कुट्टीन शाहबाद गांव का है. यहां रामस्वरूप मीणा नाम के व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु के खिलाफ बेटे रामावतार को गायब करने की एक रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया और उसे लॉकअप में बंद कर दिया.

शुक्रवार सुबह दो पुलिस कांस्टेबल हेमंत कुमार और तेजसिंह अचानक महिला को उसके ससुराल कुट्टीन गांव के बाहर छोड़कर आ गए. महिला ने घर पहुंचकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया.

ग्रामीणों को थानाधिकारी खेरली अमित कुमार ने बताया की उसने महिला को थाने से रात को ग्यारह बजे लॉकअप से छोड़ दिया था. इससे ग्रामीणों को विश्वास हो गया की महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने दुष्कर्म किया है. इस वजह से महिला ने खुदकुशी की है ! ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर राजेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

महिला के ससुर ने इस सम्बन्ध में खेरली थाने में मामला भी दर्ज करवाया है कि उसकी पुत्रवधु रात को थाने में थी और सुबह अचानक घर कैसे पहुंची और थानाधिकारी यह कह रहा है कि उसको रात 11 बजे छोड़ दिया था, तो फिर उसकी वह रातभर कहां रही और उसके साथ क्या हुआ है जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली. सुबह पुलिसकर्मी गांव में बिना किसी को बताये छोड़ कर आये है. पुलिस की भूमिका को देखते हुए उन्हें शक होता है कि उसकी पुत्रवधु के साथ दुष्कर्म हुआ है इस वजह से उसने सुसाइड कर लिया. ग्रामीणों ने भी पुलिस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है क्योंकि युवती के कपड़े मिट्टी में सने थे.


 

राजस्थानी भाषा ने जाणो विषयक प्रतियोगिताए होगी आयोजित

राजस्थानी भाषा ने जाणो विषयक प्रतियोगिताए होगी आयोजित 


भामाशाहो से सहयोग की अपील



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार और भाषा को संवेधानिक मान्यता के महत्त्व की आम जन को जानकारी के लिए राजस्थानी भाषा ने जाणो विषयक पर विभिन प्रतियोगिताए आयोजित करने का निर्णय लिया गया हें। राजस्थानी भाषा समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को लेकर जन प्रतिनिधि लोगो में भ्रम पैदा करने में लगे हें वही भाषा विरोधी लोग भी इस तरह की अफवाहे फेला रहे हें की राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलाने से क्या फायदा। उन्होंने बताया की आम जन और खास कर विद्यार्थी वर्ग को राजस्थानी भाषा के महत्त्व और संवेधानिक मान्यता के बाद उसद्से होने वाले लाभों को लेकर समिति आम लोगो के बीच चर्चा करेगी साथ ही विभिन विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रतियोगिताए आयोजित कर राजस्थानी भाषा की महत्वता के बारे में जानकारी देने के साथ प्रश्नोतरी ,भाषण और निबन्ध वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताए आयोजित करेगी। राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक सोनाराम बेनीवाल के अनुसार राजास्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता क्यूँ जरुरी हें इसकी जानकारी आम जन और छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। विभिन विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रतियोगिताए आयोजित करा प्रथम तीन स्थानों पर आने वालो को सम्मानित और पुरष्कृत किया जायेगा। इस आशय की बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता मिलाने तक समिति का अभियान जारी रहेगा। इन प्रतियोगिताओ के लिए भामाशाहो का सहयोग लिया जायेगा

पब्लिक पर फिर महंगाई की मार, पेट्रोल 2.35 रुपये और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा



लगातार बेतहाशा बढ़ती महंगाई से बेहाल आम लोगों की मुसीबतों में फिर से इजाफा हो गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ गए हैं. पेट्रोल 2.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
फिर महंगाई की मार
पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम शनिवार आधी रात से लागू होंगे. पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद अब दिल्‍ली में इसकी कीमत 73.63 रुपये, मुंबई में 80.96 रुपये, लखनऊ में 80.48 रुपये, पटना में 79.36 रुपये और भोपाल में 78.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट आने की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियां सरकार पर कीमतें बढ़ाने का दबाव बना रही थीं, जिससे उनका घाटा कम हो सके.

बहरहाल, पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से अन्‍य जरूरी चीजों की भी कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ना तय है.


 

डीजल 5 रुपए, मिट्टी तेल 2 रुपए, LPG सिलेंडर 50 रुपए होगा महंगा!



नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के उंचे दाम और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये से होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई के लिये डीजल के दाम 3 से 5 रुपये, मिट्टी तेल का दाम 2 रुपये लीटर तथा घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये प्रति सिलेंडर तक महंगा हो सकता है।डीजल 5 रुपए, मिट्टी तेल 2 रुपए, LPG सिलेंडर 50 रुपए होगा महंगा!
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर उनसे सस्ते डीजल, रसोई गैस और मिट्टी तेल की बिक्री से तेल कंपनियों को होने वाले 1,80,000 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान की भरपाई के लिये कदम उठाने का आग्रह किया है।

मोइली ने इससे पहले कल वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की थी। उन्होंने, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मूल्य वृद्धि के बिना सरकार को रिकॉर्ड 97,500 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी करनी होगी।

मोइली ने कहा है यदि मौजूदा स्थिति बनी रहती है, तो पेट्रोलिमय पदार्थों के मामले में चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल राजस्व नुकसान 1,80,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जायेगा जोकि इससे पिछले साल 1,61,000 करोड़ रुपये पर रहा था।

संसद के मानसून सत्र के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में वृद्धि संभव है। मानसून सत्र 6 सितंबर को समाप्त हो रहा है। मोइली ने इससे पहले चिदंबरम को भेजे एक नोट में स्थिति स्पष्ट करते हुये कहा है कि डीजल के दाम में एक रुपये की वृद्धि से नुकसान में 4,522 करोड़ रुपये कमी आयेगी जबकि तीन रुपये की वृद्धि से वर्ष की शेष अवधि में 13,565 करोड़ रुपये का नुकसान कम होगा। यदि डीजल में एकबारगी 5 रुपये की वृद्धि होती है तो नुकसान में 29,390 करोड़ रुपये की कटौती होगी।

डीजल के दाम में हालांकि इस साल जनवरी से हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर की दर से वृद्धि हो रही है, और एक बारगी वृद्धि इससे अलग होगी। रसोई गैस सिलेंडर में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी से कंपनियों के नुकसान में 2,604 करोड़ रुपये कमी आयेगी। राशन की दुकानों में बिकने वाले मिट्टी तेल का दाम 2 रुपये बढ़ाया जाता है तो नुकसान में 1,014 करोड़ रुपये की कमी आयेगी। कुल मिलाकर इन तीनों के दाम बढ़ने से सब्सिडी बोझ में 50,928 करोड़ रुपये की कमी आयेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को भेजे पत्र में मोइली ने कहा है, मैं आपके संज्ञान में यह लाना चाहता हूं कि रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट से तेल विपणन कंपनियों की राजस्व प्राप्ति पर गहरा असर होगा और इससे उनकी वित्तीय स्थिति बिगड़ेगी। डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में एक रुपये की गिरावट आने पर तेल कंपनियों पर डीजल, मिट्टी तेल और घरेलू एलपीजी पर कुल मिलाकर सालाना 7,900 करोड़ रुपये का सब्सिडी बोझ पड़ता है।

वर्ष 2012.13 में तेल कंपनियों को 1,61,029 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसकी भरपाई के लिये सरकार ने 85,000 करोड़ रुपये की नकद सब्सिडी और तेल खोज एवं उत्पादन करने वाली ओएनजीसी और ऑयल इंडिया से 60,000 करोड़ रुपये का योगदान किया गया। शेष राशि मार्केटिंग कंपनियों का स्वयं वहन करनी पड़ी। 

आवासीय स्कूल में पढ़ने वाली नौंवी की छात्रा प्रेगनेंट, मचा हड़कंप

हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के एक आवासीय स्कूल में नौवीं की छात्रा के गर्भवती पाए जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।student got pregnant
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुरुवार की रात पेट दर्द की शिकायत होने पर छात्रा को एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि की।

इसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने छात्रा को हरिद्वार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी पाकर परिजन भी छात्रा के पास पहुंच गए हैं। फिलहाल, परिजनों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी महकमे के अन्य उच्चाधिकारियों को दी। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पुष्पा रानी वर्मा ने मामले की जानकारी होने की बात करते हुए जांच की बात कही।

कुछ लोगों ने इस तरह की शिकायत की है। मामला गंभीर है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
- उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम

दिल्ली गैंगरेप: नाबालिग आरोपी दोषी करार, 3 साल की सजा



नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप मामले में आज किशोर न्यायिक परिषद ने वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी पर फैसला सुना दिया है। परिषद ने नाबालिग आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे तीन साल की सजा दी है। ये तीन साल उसे बाल सुधार गृह में बिताने होंगे। हालांकि दोषी अब बालिग हो चुका है।



नाबालिग आरोपी पर पुलिस ने हत्या और बलात्कार की धाराएं लगाई थीं। कोर्ट ने अभी फैसले के डिटेल्स को जाहिर करने से मना किया है। उस पर फैसले को चार बार टल गया था। फैसले पर पीड़िता के परिवार वालों ने नाखुशी जाहिर की है।



गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को राजधानी दिल्ली में हुए गैंगरेप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। चलती बस में 23 साल की छात्रा के साथ 6 दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे चलती बस से फेंक दिया। 13 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद पीड़ित की सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई।



जिन छह दरिंदों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया उनमें से एक नाबालिग आरोपी भी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपी ने ही छात्रा के साथ सबसे ज्यादा हैवानियत की थी। इतना ही नहीं नाबालिग ने बाकी आरोपियों को दरिंदगी के लिए उकसाया भी था।



गंभीर अपराध में शामिल नाबालिगों पर मुकदमा ऊपरी अदालत में चले, इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। नाबालिगों की उम्र सीमा घटाने पर बहस शुरू हो गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिगों की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 करने की मांग को खारिज कर दिया। किशोर कानून के जानकार नाबालिगों के अपराध को रोकने के लिए सरकार की जिम्मेदारी मान रहे हैं।



दिल्ली गैंगरेप के बाद बलात्कार और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध से निपटने के लिए जस्टिस वर्मा कमेटी का गठन किया गया। वर्मा कमेटी की ज्यादातर सिफारिशों को मंजूर करते हुए सरकार ने क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 2013 बनाया। जिस पर 2 अप्रैल को राष्ट्रपति की भी मुहर लग गई।



क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के मुताबिक आरोपी जो कि पहले भी बलात्कार का दोषी रहा है उसके लिए फांसी का प्रावधान, बलात्कार के आरोपी के लिए सश्रम 20 साल से लेकर उम्रकैद का प्रावधान, घूरना और पीछा करना गैरजमानती अपराध, तेजाब से हमला करने वाले या ऐसे लोगों को उकसाने वालों को 10 साल कैद की सजा दी जाए। महिला या बाल अपराध से जुड़े मामलों की तफ्तीश कर रहे लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर और सजा का प्रावधान किया गया।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र भाजपा को कांग्रेस विधायक के गोद गए भाजपाईयों से खतरा

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र

भाजपा को कांग्रेस विधायक के गोद गए भाजपाईयों से खतरा 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के महत्वपूर्ण जिला मुख्यालास्य विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में भाजपा को कांग्रेस विधायक के गोद गए भाजपाई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से भितरघात का खतरा हें। बाड़मेर विधानसभा सीट पर गत बार विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के उम्मीदवार मेवाराम जैन ने भाजपा के दम पर भरी जीत हासिल कर विधानसभा की राह पकड़ी थी ,गत चुनावो में भाजपा के अधिकांस पदाधिकारी और कार्यकर्ता टिकट वितरण से नाराज होकर खुले आम कांग्रेस उम्मीदवार का खुलकर ना कवक समर्थन किया बल्कि उनके साथ सभाओ में वोट भी मांगे ,गत बार चुनावो में कांग्रेस के लिए वोट मांगने वाले कई चहरे इस बार भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हें ,कांग्रेस विधायक के साथ भाजपा के कई पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के ताल्लुकात आज भी कायम हें। वसुंधरा राजे को जिले की वस्तुस्थाती भाजपाई बता नहीं रहे हें ,भाजपा की और से तीन चार दावेदार टिकट की कतार में हें ,जिन को टिकट नहीं मिलेगी वो कांग्रेस विधायक के साथ हो जायेंगे ,गत माह सुराज यात्रा पर आई वसुंधरा राजे ने स्वयं बाड़मेर की गुटबाजी अपने आँखों से देखि हें हें। भाजपा में क्लेश का काम कांग्रेस कर रही हें ,भाजपा के कई पदाधिकारी कांग्रेस विधायक के अहसान तले दबे हें ,यह अहसान विधानसभा चुनावो में अपनी पार्टी के साथ दागा कर भाजपाई उतरने को तैयार हें ,समय रहते वसुंधरा राजे को स्वयं इन भाजपाई यों कर लगाम कसनी होगी वर्ना बाड़मेर सीट पर भाजपा कभी नहीं आ पायेगी ,वर्तमान राजनितिक और जातिगत समीकरण भाजपा के भले ही पक्ष में हो मगर भाजपा को शकुनियो और जयचंदों से ही खतरा हें ,कांग्रेस विधायक स्वयं जानते हें की उनकी जीत भाजपा के भीतरघात से ही संभव हें ,भाजपा ने अभी तक चुनावी चौसर नहीं बिछाई हें इसके बावजूद गुटबाजी भाजपा की जीत पर भरी पद सकती हें 

नोएडा: घर में घुसकर लड़की से गैंगरेप, आरोपियों में दो पुलिसवाले भी



नोएडा के सेक्टर 105 में एक लड़की से पांच लोगों ने घर में घुसकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. 25 साल की पीड़ित लड़की दिल्ली की रहने वाली है, जो नोएडा में अपने प्रेमी से मिलने आई थी.

गैंगरेप के पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपियों में दो पीएसी के जवान हैं. आरोप ये भी है कि गैंगरेप के बाद इन लोगों ने लड़की का क्रेडिट कार्ड भी छीन लिया और उस कार्ड से शॉपिंग भी की.

शुरुआत में पुलिस भी मीडिया को कुछ भी बताने से बचती रही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.


गोरक्षा के लिए खून के आखिरी कतरे तक लड़ी यह ‘गुजरातन’!

अहमदाबाद। 27 अगस्त, 1993 का दिन अहिंसा और जीवदया प्रेमियों के लिए आघातजनक था। शहर के आंबावाडी क्षेत्र में चंद हिंसक और स्वार्थी लोगों ने हिंसा का जो खेल खेला, उसने जीवदया प्रेमियों के रोंगटे खड़े कर दिए। उस समय इन चंद स्वार्थी तत्वों को लगा होगा कि एक गीताबेन रांभिया को खत्म कर देने से उनका रास्ता साफ हो जाएगा, लेकिन उनका बलिदान लाखों पशुओं के लिए ‘अभयदान' बन चुका है। गीताबेन का जीव हत्या रोकने का वह कार्य आज कारवां बन चुका है और यह काम किया है गीताबेन के जीवनसाथी बचुभाई ने। गीताबेन रांभिया को शायद आज का अहमदाबाद या गुजरात और उसकी नई पीढ़ी नहीं जानती होगी, परंतु यह वह बहादुर गुजरातन थी, जो खून के आखिरी कतरे तक गोरक्षा के लिए लड़ती रही। बचुभाई रांभिया आज से ठीक 20 वर्ष पूर्व हुई उस वारदात को आज भी याद तो करते हैं, लेकिन गीताबेन की शहादत वर्ष दर वर्ष उनमें नया जोश भरती है। 
गोरक्षा के लिए खून के आखिरी कतरे तक लड़ी यह ‘गुजरातन’!
पत्नी के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने उनकी मौत के तुरंत बाद गीताबेन रांभिया स्मृति अहिंसा ट्रस्ट और गीताबेन रांभिया परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की और गीताबेन के कार्य को लगातार आगे बढ़ाया। बचुभाई का कहना है कि उनका परिवार जीव हिंसा रोकने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। ‘झांसी की रानी' की उपाधि प्राप्त गीताबेन रांभिया के बलिदान का ही परिणाम है कि आज गुजरात में गोवंश प्रतिबंध कानून के रूप में लागू है। गीताबेन का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में 30 जून, 1957 को हुआ था। मुंबई से एमए करने के बाद गीताबेन का विवाह 3 दिसम्बर, 1977 को कच्छ जिले के रामाणिया गांव के जैन युवक बचुभाई रांभिया के साथ हुआ। इसके बाद दोनों व्यवसाय के लिए गांधीधाम में स्थाई हुए। गांधीधाम में ही गीताबेन को जीवदया कार्यों की प्रेरणा मिली और उन्होंने इसकी शुरूआत भी कर दी। इसी दौरान 3 दिसम्बर, 1983 को अखिल भारतीय हिंसा निवारण संघ के महासचिव सुरेशभाई झवेरी के निमंत्रण पर गीताबेन ने जीवदया कार्यों के लिए अहमदाबाद को कर्मभूमि बनाया। अहमदाबाद में आते ही गीताबेन रांभिया का जीवदया अभियान गति पकडऩे लगा। उनके कार्यों से गुजरात सरकार भी प्रभावित हुई। गुजरात सरकार ने नवंबर-1984 में अवैध रूप से कत्लखाने जाने वाले अबोध पशुओं को बचाने का काम करने के लिए गीताबेन रांभिया को मानद् पुलिस निरीक्षक की उपाधि दी। कानून की वर्दी पहनने के बाद तो मानो गीताबेन का जीवदया कार्य परवान चढऩे लगा। पुलिस निरीक्षक बनने के बाद गीताबेन ने 5 नवंबर, 1984 को पानकोर नाका क्षेत्र में पांच गायों को कत्लखाने जाने से बचा कर जीवदया कार्य की शुरूआत की और यह सिलसिला जीवन भर चलता रहा। अपनी अल्पायु में गीताबेन ने 1 लाख 65 हजार से अधिक अबोध पशुओं को मौत के मुख में जाने से बचाया। गीताबेन ने अपने कार्यकाल के दौरान कागडापीठ थानांतर्गत कुरैशी ढोर बाजार से 137 बछड़ों को बचाया, वहीं 1989 में अहमदाबाद मनपा की ओरसे पकड़े जाने वाले आवारा कुत्तों को मारेजाने का विरोध करते हुए पुलिस में फरियादी बन कर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद 18 मार्च को तत्कालीन महापौर जयेन्द्र पंडित ने गीताबेन को ‘झांसी की रानी' का पुरस्कार दिया। गीताबेन ने बाद में साबरमती में जोधपुर की एक मालगाड़ी को रोक कर उसमें से 686 बछड़ों को बचाया। 1990 में कच्छ के तृणा बंदरगाह से 1156 भेंड़-बकरियों को निर्यात होने से रोका। गीताबेन के जीवदया प्रेम की चरमसीमा को 7 जून, 1991 की उस घटना से सहज ही समझा जा सकता है, जब गीताबेन गर्भवती थीं। उनकी प्रसूति की अंतिम घडिय़ां थीं। उस दिन वे बहेरामपुरा में थीं, जहां से 21 बछड़ों को कत्लखाने जाने से उन्होंने बचाया। इस अभियान के कुछ देर बाद ही उन्होंने पुत्र चैतन्य को जन्म दिया। झांसी की रानी का यह सफर 27 अगस्त, 1993 को थम गया। उस दिन गीताबेन ने आस्टोडिया थाना क्षेत्र में छह बछड़ों को कत्लखाने जाने से बचाया। इन बछड़ों को लेकर वे पोलीटेक्निक स्थित पिंजरापोल छोडऩे गईं। वहां से जब गीताबेन लौट रही थीं, तभी आंबावाडी स्थित सी. एन. विद्यालय के पास चंद हिंसक तत्वों ने गीताबेन को घेर लिया और छुरे से उनकी हत्या कर दी। गीताबेन की हत्या सरकार और समाज को कई सबक दे गई। उनकी शहादत का एक माह होने से पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल ने 25 सितम्बर को विधानसभा में गोवंश प्रतिबंध विधेयक पारित कराया। गीताबेन का वह बलिदान आज लाखों पशुओं के लिए अभयदान बन चुका है। गीताबेन की शहादत के बाद उनके पति बचुभाई ने भी जीवदया को ही अपने जीवन का ध्येय बना लिया और दो संगठनों की स्थापना की। अब तक बचुभाई रांभिया के संगठनों ने लाखों अबोध पशुओं को बचाया है। इसके अलावा घायल-बीमार पशुओं की सेवा और उपचार का कार्य भी वे कर रहे हैं।

मंगल पर बसने के लिए 8 हजार भारतीयों ने कराया रजिस्ट्रेशन

चेन्नै।। मंगल ग्रह पर हमेशा के लिए बसने की ख्वाहिश रखने वालों में भारतीय भी पीछे नहीं हैं। मंगल की वन वे ट्रिप और वहां बसने के लिए एक गैर लाभकारी फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है और आठ हजार से ज्यादा भारतीय भी लाइन लगा चुके हैं।

दरअसल 'मार्स वन' प्रॉजेक्ट के तहत वहां अगले 10 सालों में कॉलोनी बसाने का प्लान है। 'मार्स वन' एक गैर लाभकारी फाउंडेशन है जो 2023 तक वहां मानव बस्ती बसाना चाहता है। इसके लिए उसने इच्छुक लोगों से रजिस्ट्रेशन करने को कहा है।

रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही इसे दुनिया भर से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। मंगल में बसने की इस होड़ में भारतीय भी पीछे नहीं हैं। 27 अगस्त तक 8,107 आवेदनों के साथ भारत चौथे नंबर पर था।'मार्स वन' की आशिमा डोगरा के मुताबिक मंगल की इस वन वे ट्रिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले टॉप 10 देशों में अमेरिका (37,852), चीन (13,124), ब्राजील (8,686), भारत (8,107), रूस (7,138), ब्रिटेन (6,999), मैक्सिको (6,771), कनाडा (6,593), स्पेन (3,621) और फिलिपीन्स (3,516) शामिल हैं। उनके मुताबिक अभी तक एक लाख 65 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

मेयर का इंटरव्‍यू लेते वक्‍त महिला पत्रकार हुई टॉपलेस, देखें वीडियो

कनाडा। कनाडा में इंटरनेशनल गो टॉपलेस डे के मौके पर मेयर से इंटरव्यू लेने के लिए गई महिला पत्रकार ने खुद को टॉपलेस कर लिया। महिला पत्रकार लॉरी वेलबॉर्न इंटरनेशनल टॉपलेस डे के मौके पर एक लोकर मेयर का इंटरव्यू ले रही थी। इंटरव्यू के दौरान एक सवाल करने के बाद उसने अपनी माइक मेयर के हाथों में थमाई और अपना टॉप उतार दिया। जब मेयर ने इस बात पर आपत्ति जताई तो महिला पत्रकार ने ये कहकर उन्हें कह कर जबाव दिया कि जब पुरुष ऐसा कर सकते है तो फिर महिलाएं क्यों नहीं। लाइव टीवी प्रोग्राम को दौरान महिला पत्रकार लॉरी के इस टॉपलेस वीडियो को अबतक 2.5 मीलियन देख चुके हैं। 

मेयर का इंटरव्‍यू लेते वक्‍त महिला पत्रकार हुई टॉपलेस, देखें वीडियो

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल इंटरनेशनल गो टॉपलेस डे के मौके पर महिला पत्रकार लोकल मेयर के विचार जानने के लिए उनका इंटरव्यू ले रही थी। इंटरव्यू के दौरन इससे जुड़े एक अहम मसले पर अपनी बात साबित करने की खातिर पत्रकार लॉरी ने इंटरव्यू के दौरान अपने कपड़े उतारकर टॉपलेस हो गईं। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने टीवी शो के दौरान अपने कपड़े उतार दिए। महिला को अपने सामने टॉपलेस होता देखकर मेयर हैरान हो गए उन्होंने ऐसा करने पर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला पत्रकार नहीं मानी। 


मेयर ने घबराकर पूछा आप ये क्या कर रही है जिसका जवाब उन्होंने दिया कि यहां बहुत गर्मी है। मेयर ने इंटरनेशन गो टॉपलेस डे के मौके पर अपना विचार रखते हुए कहाकि कैलोवना में सार्वजनिक तौर पर किसी महिला का टॉपलेस होना अवैध नहीं है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं यह सलाह नहीं दे रहा हूं कि आपको ऐसा करना चाहिए लेकिन ऐसा कर आपने कोई अपराध नहीं किया है।

पकड़े गए IBN7 पर हमले के 6 आसाराम समर्थक



जोधपुर। जोधपुर पुलिस ने आईबीएन7 की टीम पर हमला करने वाले आसाराम के 6 समर्थकों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि आसाराम के समर्थकों ने संवाददाता भवानी सिंह और कैमरामैन पर हमला कर दिया, मारपीट की और कैमरे तोड़ दिए। वहीं पाल गांव के लोगों का कहना है कि आसाराम ने आश्रम में गुंडे पाल रखे हैं वो गांव के लोगों को भी आसाराम के नाम से हड़काते रहते हैं।

पाल गांव के सरपंच बन्ना रामजी के मुताबिक 700 से 800 लोग आश्रम से आए और पत्रकारों पर टूट पड़े। आश्रम के लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया और पत्रकारों की पिटाई की। उनका कहना है कि अगर गांव वाले नहीं होते तो वे लोग पत्रकारों को जान से मार देते। उनका कहना है कि आश्रम ने सारे गुंडा ही पैदा किए हैं। आश्रम में गुंडे ही पल रहे हैं। आसाराम ने आश्रम में गुंडे पाल रखे हैं।

उनका कहना है कि उनके गांव में अगर रेडियो या लाउडस्पीकर कोई लगा देता है तो उसे आश्रम के लोग आकर बंद करा दते हैं। आश्रम के लोग ये कहते हैं कि आसाराम को नींद नहीं आ रही है। जबकि आसाराम रोजाना पाल गांव में रैलियां निकालते हैं। पाल गांव के लोग उनको कुछ भी नहीं कहते हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम को यहां से हटाने की मांग करेंगे।

इंसुलिन की दवा को बनाया बीवी की मौत का सामान



लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में अपनी तरह के पहले ऋतु इंसुलिन हत्याकांड में हजरतगंज पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी पति डॉक्टर अवध कपूर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कृष्णा मेडिकल सेंटर में इलाज के दौरान डॉक्टर अवध ने प्रेगनेंट वाइफ को साजिश के तहत इंसुलिन का इंजेक्शन अधिक मात्रा में दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। ऋतु के पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा जांच के लिए भेजा गया था। इसमें सामने आया था कि ऋतु के शरीर में मौत के समय इंसुलिन की मात्रा सामान्य से काफी अधिक 285.10 थी।
Doctor-Kapoor
एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने शुक्रवार को बताया कि 22 फरवरी को चौक के बरोहन टोला निवासी डॉक्टर अवध के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में पत्नी ऋतु की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ऋतु की चचेरी बहन रीता खन्ना व अन्य परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर अवध कपूर ने गर्भवती ऋतु को डायबिटीज न होने के बावजूद कई दिनों तक इंसुलिन की डोज दी। इसके चलते उसकी हालत खराब होती चली गई।

23 मई, 2012 की सुबह ऋतु को कृष्णा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। उस समय मेडिकल चेकअप में ऋतु का पल्स रेट, ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन व अन्य चीजें सामान्य थीं। अस्पताल के डॉक्टरों ने बीमारी का पता लगाने के साथ इलाज शुरू किया। 24 मई, 2012 की सुबह 6:10 पर उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर अवध शव को घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच चचेरी बहन नीता खन्ना, भाई डॉ. वैभव खन्ना व अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए थे। परिजनों ने ऋतु के इलाज की फाइल चेक की तो मौत का कारण संदिग्ध लगा।परिजनों ने पुलिस से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो डॉक्टर अवध ने पोस्टमॉर्टम का विरोध किया था। उन्होंने तर्क दिया था कि ऋतु के शरीर पर न तो कोई चोट के निशान हैं। ना ही गला दबाने के। जहर देकर हत्या करने के लक्षण भी नहीं हैं। ऐसे में पोस्टमॉर्टम की क्या जरूरत है।


पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण साफ नहीं हो सका था। विसरा सुरक्षित रख कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मेडिको लीगल एक्सपर्ट व अन्य लैब में भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया था कि ऋतु की मौत इंसुलिन के ओवर डोज से हुई थी। सीओ हजरतगंज दिनेश यादव के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार इस मामले की पड़ताल कर रही थी।

फॉरेंसिक रिपोर्ट व इकट्ठे किए गए अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को ऋतु की हत्यारोपी डॉक्टर अवध कपूर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि कई हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं।

'इंसुलिन रेकमेंड ही नहीं किया था': कृष्णा मेडिकल सेंटर की हेड डॉक्टर चंद्रावती ने बताया कि जब मरीज मेरे हॉस्पिटल पहुंची थी तो उसे उल्टियां हो रही थीं। उसकी प्रेग्नेंसी नौ हफ्ते की थी। उसका ब्लड शुगर नॉर्मल से थोड़ा ही कम था। कहीं शुगर लेवल और कम न हो जाए इसलिए मैंने उसे ग्लूकोज लगाने की सलाह दी। रात को मरीज के पास उसका पति ही लेटा था। रात को मरीज की हालत ठीक थी लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। मरीज के हार्ट से लिए गए खून से पता चला कि उसे इंसुलिन की डोज दी गई थी, जबकि मैंने इसे रेकमेंड नहीं किया था। ऐसे में शक निश्चित रूप से उसके पति पर ही गया।

इंसुलिन की ओवरडोज मिली थी: तत्कालीन सीएमओ ने मामले की जांच के लिए विसरा को केजीएमयू पैथॉलजी विभाग भेजा था। जांच में इंसुलिन की ओवर डोज की बात सामने आई थी। जांच रिपोर्ट को संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया था। चूंकि इंसुलिन की ओवरडोज किसी भी मरीज के लिए घातक हो सकती है। फिर जिसको शुगर न हो उसके लिए तो इंसुलिन तो जानेलवा ही होती है।
राज मल्होत्रा
एचओडी, पैथॉलजी, केजीएमयू

शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

मानव सुख को ढूंढने में अपनी अमूल्य जिंदगी खो रहा है- साध्वी प्रियरंजनाश्री

मानव सुख को ढूंढने में अपनी अमूल्य जिंदगी खो रहा है- साध्वी प्रियरंजनाश्री


बाड़मेर।थार नगरी बाड़मेर में चातुर्मासिक धर्म आराधना के दौरान स्थानीय श्री जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन में प्रखर व्याख्यात्री साध्वीवर्या श्री प्रियरंजनाश्रीजी म.सा. ने चातुर्मास के चालीसवें दिन अपने प्रवचन में कहा कि आत्मशुद्धि का प्रमुख एवं सर्वश्रेष्ठ साधन यदि कोई है तो वह कायोत्सर्ग है। क्योंकि कायोत्सर्ग से आत्मा का निरीक्षण होता है। प्रशस्त अध्यवसायों की वृद्धि होती है। इतना ही नहीं शुद्ध-विशुद्ध मन से किये गये कायोत्सर्ग से सर्व दुःखों से मुक्ति प्राप्त होती है। कायोत्सर्ग करने के पीछे एक महत्वपूर्ण हेतु रहा हुआ है। कायोत्सर्ग करते समय सब कुछ भूल जाना है। काया देह को भी भूल जाने की बात है। वहां अन्य को याद रखने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।
साध्वी श्री ने कहा कि अनादिकाल से आत्मा संसार के पौद्गालिक सुखों के पीछे पागल बनी है। उसने बाहृ जगत में या बाहृ सुखों में ही सुख खोजने का प्रयास किया है। किन्तु वह यह भूल जाता है कि कस्तूरी मृग की नाभि में रही कस्तूरी की तरह सुख हमारे अंदर ही है, बाहर नहीं। किन्तु भ्रमणा में पड़ा जीव मृग की तरह कस्तूरी अपने स्वयं के पास होने पर भी बाहर ढूंढता रहता है। वैसे ही सुख को ढूंढने में अपनी अमूल्य जिंदगी खो रहा है।
हमारे ज्ञानियों ने संसार के सुखों को मृगजल की उपमा दी है। जिन बाहृ पदार्थों में आप सुख देख रहे हो वह सुख नहीं है। अपितु सुख का आभास मात्र है। बल्कि यूं कहें कि वह सुख, सुख नहीं दुःख का मूल है तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी।
हम जिस पदार्थ में सुख मान रहे हैं वह तो दुःख का मूल है क्योंकि ज्यादातर संसार में यह देख रहे हैं कि संसार के प्राणी जहां से थोड़ा सा सुख पाते हैं वहीं से समय जाने के बाद अपार दुःख, वेदना का अनुभव करते हैं। पुत्र जन्म में हमने सुख माना किन्तु जिस दिन पुत्र की मृत्यु होगी उस दिन हमें कितना दुःखी होना पड़ेगा। सुख बाहृ पदार्थों में नहीं बल्कि अन्तर आत्मा में पड़ा है। आत्मा स्वयं अक्षय सुख का खजाना है। उसे बाहृ पदार्थों में न ढूंढते हुए अंदर में ही ढूंढना चाहिये।
किसी भी अनुष्ठान को मन में आया वैसे कर लेने से उस अनुष्ठान या क्रिया का फल नहीं मिलता है। हर क्रिया अनुष्ठान के विधि-विधानों से ही क्रिया अनुष्ठान करना चाहिये।
साध्वी श्री ने कहा कि सौम्य स्वभाव सहज रूप कब बनता है? जब नजर के सामने सभी अच्छे या बुरे प्रसंग को बाहृ से नहीं देखकर गहराई से देखने की कला हासिल की हो। ऐसी कला हस्तगत न हो तो कदम-कदम पर मन संक्लेश कर लेता है। ऐसी कला को हस्तगत करने के लिये जड़ वस्तुओं के विचित्र स्वभाव तथा कर्माधीन जीवों की विचित्र मनोदशा इन दोनों को सदैव अपने समक्ष रखने जैसी है।
साध्वी डाॅ. दिव्यांजनाश्री ने अपने प्रवचन में कहा कि जहां कहीं भी किसी भी व्यक्ति में दोष दिखाई देते हो तो इन दोषों को देखकर उस व्यक्ति पर द्वेष करने के बजाय उस व्यक्ति के भूतकाल के भवों को सामने ला देना। द्वेष अपने आप चला जायेगा और द्वेष के स्थान पर मैत्री आ जायेगी।
मन से हमारा भविष्य बिगड़ जाता है। स्वभाव में सौम्यता अभी लाना सरल नहीं है। क्योंकि अभी तो हमारे स्वभाव में दुष्टता की बदबू आ रही है। चारों तरफ अपनी मान्यता का वातावरण दिखाई दे रहा है। वातावरण को देखते ही उग्रता आ जाती है। ऐसी गलत प्रकृति को छोड़े बिना सौम्य स्वभाव सहज नहीं बनेगा।

राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक

राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक


जैसलमेर, 30 अगस्त/ राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र पूनिया ने अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संवेदनषीलता से कार्य करने के निर्देष देते हुए कहा कि यही एक मात्र कार्य ऐसा है जिसमें दायित्वों के साथ सेवा का पूनित कार्य करने का अवसर मिलता है।
वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष पूनिया शुक्रवार को सर्किट हाउस में वरिष्ठ नागरिकों के लियें जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए यह निर्देष दिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा के लिए रोडवेज द्वारा जारी किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड को जिला स्तर के बजाय ब्लाॅक मुख्यालय पर ष्ाििवर लगाकर तैयार करवाने तथा षिविरों की तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय पर वृद्धाश्रम का संचालन अति शीघ्र करने की हिदायत देते हुए कहा कि नगर में नगरिय निकायों द्वारा विरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक स्थल विकसित कर उनमें प्र्याप्त मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने तथा इसके पुख्ता रख रखाव के निर्देष दिए।
पूनिया ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित योजनाओं को व्यवहारिक रूप से सफल बनाने के लिए इसकी मोनिटरिंग में मानवीय संवेदनाओं को अपनाने को कहा। उन्होनें मनी आॅर्डर समय पर नही मिलने के मामलों की चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में मनी आर्डर के बजाय पेंषन धारकों को खातों में पेंषन भुगतान करने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें समय पर पेंषन का भुगतान प्राप्त हो।
कार्यकारी अध्यक्ष पुनिया ने बैठक में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकेां का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत दर्ज प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणाों के तत्काल निपटारे के निर्देष दिए। साथ ही सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की एवं सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया को निर्देष दिए कि वे इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र वृद्ध जनों को लाभान्वित करे। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में तय योजना पर समयबद्ध निगरानी के निर्देष दिए तथा चिकित्सा विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से सुविधा मुहैया कराने के निर्देष दिए।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं पचायंत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चैधरी ने कार्यकारी अध्यक्ष पूनिया से ऐसे वृद्धजन जिनके पुत्र राजकीय सेवा मे या उनके खाते में जमीन है ऐसे मामलों में उनके पुत्रों द्वारा सेवा नही करने पर उन्हें भी पेंषन स्वीकृति का आदेष जारी कराने का आग्रह किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बताया कि जिला एवं तहसील स्तर पर वृद्धाश्रम के लिए जमीन का चिन्हीकरण कर दिया गया है एवं उसका शीघ्र ही आबंटन कर दिया जायेगा। मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने बैठक में जिले में सभी वृद्धजनों की पेंषन स्वीकृत कर दी गई है। सहायक निदेषक कविया ने जिले में वृद्धजनों के संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे एवं उन्होंने वृद्धावश्रम संचालन के लिए स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष के साथ आये समाजसेवी कुलदीप सिंह राजपुरोहित एवं सहायक सचिव हेमराज चैधरी, उपअधीक्षक पुलिस शायर सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा भी उपस्थित थे।

एसडीआरएफ मद से दो मृतकों के आश्रितों को डेढ-डेढ लाख रूपयें की सहायता राषि स्वीकृत

एसडीआरएफ मद से दो मृतकों के आश्रितों को डेढ-डेढ लाख रूपयें की सहायता राषि स्वीकृत



जैसलमेर, 30 अगस्त/जिला कलक्टर एन.एल मीना ने एक आदेष जारी कर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है। इसी प्रकार एसडीआरएफ मद से दो मृतकों के आश्रितों को डेढ-डेढ लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर मीना ने तहसीलदार जैसलमेर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम रामगढ में जीटीपीटी बिजलीघर के पास गाडी की टक्कर से मोकला निवासी द्वारकाराम पुत्र सुजाराम जाति मेघवाल की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता राषि उनके आश्रितों के लिए स्वीकृत की है। इसीप्रकार तहसीलदार पोकरण से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम लोहावट से दो किलोमीटर गोस्वामी फिलिंग स्टेषन के पास फलौदी रोड पर सडक दुर्घटना में गवरीषंकर, श्रवण कुमार, अंकित निवासी नोख की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से उनके आश्रितों को 50-50 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसीप्रकार उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम मण्डाई में तूफान आने से मकान के नीचे दबने के कारण उरसेखां पुत्र साउ खां जाति मुसलमान की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।
इसीपक्रार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला कलक्टर ने ग्राम सिपला में खेताराम भील निवासी सिपला के रहवासी झोपडे में अचानक आग लगने से उसकी पुत्री प्रिया व पुत्र हाकमराम के अकस्मात आग में झुलस जाने से मृत्यु हो जाने पर एसडीआरएफ मद से प्रत्येक मृतक के लिए डेढ-डेढ लाख रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इस प्रकार मृतक के आश्रित खेताराम को 3 लाख रूपयें की सहायता मिलेंगी।
जिला कलक्टर ने एक आदेष जारी कर संबंधित तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे मृतकों के आश्रितों को स्वीकृत की गई आर्थिक सहायता राषि का भुगतान कर रषीद कार्यालय जिला कलक्टर (सहायता) जैसलमेर को भिजवावे।

जैसलमेर पहुंचने पर पूनिया का हुआ स्वागत

जैसलमेर पहुंचने पर पूनिया का हुआ स्वागत


जैसलमेर - राजस्थान सरकार के सिनियर सिटीजन र्बोड के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह पूनिया आज दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे। पूनिया का जैसलमेर पहुंचने पर युनियन चैराहे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेषपाल सिंह द्वारा फैटा पहनाया, देवीकोट सरपंच हनुमान राम गर्ग द्वारा माला पहनाई गई। पूनिया का कांग्रेसी क्रार्यक्रताओ ने बडे ही गर्मजोषी के साथ स्वागत किया। जैसलमेर के सर्किट हाउस मे कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेषपाल सिंह द्वारा र्बोड अध्यक्ष पूनिया को जैसलमेर के बारे मे बताया व जिले मे वुद्धजनो को पेंषन मे आने वाली सम्सयाओ से अवगत करवाया, जिसपर पूनिया द्वारा आयोजित बैठक मे अधिकारीयो से जानकारी ले कर पेंषन प्रकरणे को तवरीत गती से निपटाने का भरोषा दिलाया। स्वागत के दोरान समाज सेवी हाजी कम्भीर खान तोगा, कांग्रेस यूथ विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, ललित शर्मा, रामचन्द्र सिंह, भोपालंिसह, विजयसिंह, सूमेरसिंह सोढा, कुम्पसिंह, भूराराम, बाबूलाल, भूरसिंह मोढा, धर्मविर, देवीसिंह, प्रमोद छंगाणी, गिरधारीराम, कैलास कुमार, दिलीप सुथार सहीत कई क्रार्यक्रताओ द्वारा पूनिया का माला पहना कर स्वागत किया।

गहलोत 01 सितम्बर को पोकरण में, करेगे मुख्य ट्रांसमिशन पेयजल परियोजना का लोकार्पण

गहलोत 01 सितम्बर को पोकरण में, करेगे मुख्य ट्रांसमिशन पेयजल परियोजना का लोकार्पण

जैसलमेर, 30 अ्रगस्त।
मुख्यमंत्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर रविवार, 01 सितम्बर को पोकरण व 2 सितम्बर, सोमवार को जैसलमेर आ रहे है।
जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत 01 सितम्बर, रविवार को अपरान्ह् 5 बजे पोकरण पहुँचेगे। मुख्यमंत्री गहलोत पोकरण में पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के अन्तर्गत नाचना से बीलिया तक मुख्य ट्रांसमिषन पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेगें। मुख्यमंत्री इस परियोजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील के 71 गावों की कलस्टर पेयजल परियोजना, जिले की पोकरण तहसील के 108 गावों की कलस्टर पेयजल परियोजना तथा पोकरण से संतरा भाकरी तक पेयजल ट्रांसमिषन मेन परियोजना का षिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री गहलोत रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार, 2 सितम्बर को प्रातः 9 बजे राजकीय कार द्वारा पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सगरा-भोजका पहुँचेगें, वे वहां सेन्टर आॅफ एस्सीलेन्स खजूर उत्पादन केन्द्र का षिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री गहलोत वहां से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर मध्यान्ह् 12 बजे जैसलमेर पहुँचेगे एवं वे वहां कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेगें। मुख्यमंत्री श्री गहलोत सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर से राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए रवाना होगें।

संकल्प हस्ताक्षर अभियान के प्रति थार वासियों का उत्साह

संकल्प हस्ताक्षर अभियान के प्रति थार वासियों का उत्साह 

राजस्थानी महज़ भाषा नहीं हमारी पहचान हें 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में चलाये जा रहे संकल्प हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार को कलेक्टर परिसर के बाहर संचालित किया गया। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के उद्देश्य से संचालित किये जा रहे राजस्थानी भाषा संकल्प हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार को रमेश सिंह इन्दा और जीतेन्द्र फुलवरिया के नेतृत्व में चलाया गया। आज दिन भर थार वासियों के हस्ताक्षर करने की रेलम पेल रही। बाड़मेर वासियों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जोरदार उत्साह दिखाते हुए संकल्प बेनर पर हस्ताक्षर कर अभियान के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। राजस्थानी भाषा को अपनी पहचान बताने हुए युसूफ खान लोहार ने कहा की राजस्थानी भाषा हमारी पहचान हें इसे हम खोने नहीं देंगे ,उन्होंने कहा की राजस्थानी को मान्यता ना देकर सरकार भारी भूल कर रही हें ,उन्होंने कहा की बेहद सुरीली राजस्थानी भाषा ने भर में पहचान दिलाई हें। राजस्थानी के बिना राजस्थान का कोई अस्तित्व ही नहीं हें। समिति द्वारा पचास हज़ार हास्ताक्सर का लक्ष्य रखा हें। सोमवार को अभियान धोरीमन्ना में चलाया जाएगा। 

संकल्प हस्ताक्षर अभियान के प्रति थार वासियों का उत्साह

संकल्प हस्ताक्षर अभियान के प्रति थार वासियों का उत्साह

राजस्थानी महज़ भाषा नहीं हमारी पहचान हें

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में चलाये जा रहे संकल्प हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार को कलेक्टर परिसर के बाहर संचालित किया गया। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के उद्देश्य से संचालित किये जा रहे राजस्थानी भाषा संकल्प हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार को रमेश सिंह इन्दा और जीतेन्द्र फुलवरिया के नेतृत्व में चलाया गया। आज दिन भर थार वासियों के हस्ताक्षर करने की रेलम पेल रही। बाड़मेर वासियों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जोरदार उत्साह दिखाते हुए संकल्प बेनर पर हस्ताक्षर कर अभियान के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। राजस्थानी भाषा को अपनी पहचान बताने हुए युसूफ खान लोहार ने कहा की राजस्थानी भाषा हमारी पहचान हें इसे हम खोने नहीं देंगे ,उन्होंने कहा की राजस्थानी को मान्यता ना देकर सरकार भारी भूल कर रही हें ,उन्होंने कहा की बेहद सुरीली राजस्थानी भाषा ने भर में पहचान दिलाई हें। राजस्थानी के बिना राजस्थान का कोई अस्तित्व ही नहीं हें। समिति द्वारा पचास हज़ार हास्ताक्सर का लक्ष्य रखा हें। सोमवार को अभियान धोरीमन्ना में चलाया जाएगा।

--

गाजी फ़क़ीर हिस्ट्रीशीट प्रकरण के डैमेज कंट्रोल के लिए पोकरण आ रहे हें मुख्यमंत्री ?


गाजी फ़क़ीर हिस्ट्रीशीट प्रकरण के डैमेज कंट्रोल के लिए पोकरण आ रहे हें मुख्यमंत्री ?



जैसलमेर में हल ही के दिनों में मुस्लिम धर्म गुरु गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी द्वारा खोले जाने तथा उसके बाद पंकज के तबादले के चलते जैसलमेर देश भर की सुर्ख़ियों में रहा था। एक पुलिस ऑफिसर द्वारा गाजी फ़क़ीर के पोकरण विधायक पुत्र साले मोहम्मद पर पाकिस्तान की जासूसी करने वाले शक्श को अपने पेट्रोल पम्प पर नौकरी देने का गंभीर आरोप लगाया साथ ही उनके सियासी ताल्लुकातो का जबरदस्त खुलासा किया था ,गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट खुलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी की नॉन फिल्ड पोस्टिंग खासी चर्चा में रही। पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासे के बाद जैसलमेर पोकरण की सियासत में भूकंप सा आ गया। साले मोहम्मद और उनके जिला प्र्रमुख भाई अब्दुल्लाह फ़क़ीर को उनके विरोधी कांग्रेसी गुट की कारस्तानी अछि तरह समझ में आ गयी। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्याम बयान दिया था की गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश राज्य सरकार ने स्वयं दिए थे। इसके बाद फ़क़ीर परिवार को मुस्लिमो के अलावा एनी समाजो में राजनितिक नुक्सान हुआ। उनकी छवि को ठेस भी लगी ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर एक सितम्बर को पोकरण पहुँच रहे हें। पोकरण जैसी छोटी जगह पर मुख्यमंत्री दो दिन तक रहे यह राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय हें। राजनितिक हलको में चर्चा हें की पुलिस द्वारा गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट खुलने के प्रकरण के बाद हुए राजनितिक नुक्सान की भरपाई करने तथा फ़क़ीर परिवार के राजनितिक रुतबे को बरकरार रखने के उद्देश्य से दप दिन की पोकरण यात्रा पर मुख्यमंत्री आ रहे हें .इसी साल होने वाले चुनावो में मुस्लिमो की नाराजगी का दर अशोक गहलोत को सताने लग गया हें। गहलोत इस वक्त कोई राजनितिक रिस्क लेना नहीं चाहते। फ़क़ीर परिवार को नाराज करने का मतलब बाड़मेर जैसलमेर की कम से कम तीन सीटे गंवाना। देखना यह हें की गहलोत पोकरण दौरे में हिस्ट्रीशीटर गाजी फ़क़ीर से मिलने जाते हें या नहीं।

जब एक्ट्रेस का एक्टिंग के पैसों से नहीं चला खर्चा, तो उतर आई जिस्मफरोशी पर!



मुंबई। आज जैसे-जैसे समय बदल रहा है इंसान की आवश्यकताएं भी बढ़ती जा रही हैं। कभी- कभी ऐसा भी होता है कि जब लोगों की जरुरत सीमित आय में पूरी नहीं हो पाती तो वह गलत रास्तों पर भी चल पड़ते हैं।
जब एक्ट्रेस का एक्टिंग के पैसों से नहीं चला खर्चा, तो उतर आई जिस्मफरोशी पर!
ऐसा नहीं है की आम लोग ही ऐसा करते हैं बल्कि बड़े-बड़े स्टार चेहरे जिन्हें आप जाने-अनजाने टीवी चैनल पर देखते होंगे। इन्हीं में से कुछ नामी एक्ट्रेस जो अपनी बढ़ती आश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिस्मेफरोसी जैसे काम भी करने लगती हैं। ऐसी सी कुछ एक्ट्रेस के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं जिसकी धरपकड़ पुलिस ने की और किया था काले कामों का भंड़ाफोड़....

मुंबई के पॉश इलाके लोखंडवाला के मीरा टावर में श्रृति मंत्री नामक महिला के नाम रजिस्टर्ड फ्लैट में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ओशिवरा पुलिस ने किया था। पुलिस ने इस फ्लैट से सेक्स रैकेट में शामिल टीवी सीरियल की पांच अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया था। ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने सेक्स रैकेट में छोटे पर्दे की पांच अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उन्होंने इन अभिनेत्रियों का नाम बताने से इनकार किया था।

ओशिवरा पुलिस को मीरा टावर के फ्लैट में इम्तियाज खान नामक दलाल द्वारा हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। फर्जी ग्राहक की दलाल से 'डील' एक लाख रुपये से शुरू हुई जो बाद में 25 हजार तक आ गई। इसके बाद दलाल ने पुलिस को कस्टमर समझ कर मुंबई के लोखंडवाला स्थित फ्लैट पर बुलाया। फिर पुलिस ने इस फ्लैट पर छापा मारकर महिला टीवी कलाकार को गिरफ्तार किया था

यासीन भटकल समझकर गलत शख्‍स को पकड़ लाई पुलिस?

नई दिल्ली. आतंकवादी यासीन भटकल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 12 दिन की एनआईए की कस्‍टडी में भेज दिया गया। यासीन के साथ पकड़े गए असदुल्‍ला को भी एनआईए की कस्‍टडी में भेजा गया है। हालांकि कोर्ट में पेशी के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने दावा किया कि गिरफ्तार किया गया शख्‍स भटकल नहीं है। बचाव पक्ष के वकील एम एस खान ने कहा कि गिरफ्तार किए गए शख्‍स का नाम मोहम्‍मद अहमद है और उसे खुफिया विभाग के अफसरों ने गलती से देश के 12 मोस्‍ट वांटेड अपराधियों में से एक बता दिया है। खान ने कहा, 'अब यह खुफिया एजेंसियों को साबित करना होगा कि गिरफ्तार किया गया शख्‍स भटकल ही है। खुफिया एजेंसियों के पास इसके सबूत नहीं हैं कि वह भटकल ही है।' हालांकि कोर्ट ने भटकल को एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
यासीन भटकल समझकर गलत शख्‍स को पकड़ लाई पुलिस?


उधर, कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में धमाका होने से सनसनी फैल गई। भटकल ने बिहार की कोर्ट में पेशी के दौरान देश में कई जगहों पर हुए बम धमाकों में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक यासीन ने दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में हुए बम धमाकों में अपना गुनाह मान लिया है। हालांकि भटकल ने अपना गुनाह तो कबूल कर लिया, लेकिन उसका कहना है कि उसे तबाही का अफसोस नहीं है। उसका कहना है कि वह धमाकों के जरिए खौफ का माहौल बनाना चाहता था।


उसने यह भी माना है कि कराची में ही इंडियन मुजाहिदीन का मुख्यालय है। एनआईए से जुड़े सूत्र बताते हैं कि 2009 में वह पाकिस्तान में था, जहां आईएसआई के बड़े अफसरों से मिला था। शुक्रवार को यासीन भटकल को दिल्ली लाया जा रहा है।



देश में 40 से ज्यादा बम धमाकों में 600 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार बताए जाने वाले यासीन भटकल को गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल से गिरफ्तार किया गया था और शाम को मोतिहारी की अदालत में उसकी पेशी हुई थी।

यासीन भटकल के सहारे खुफिया एजेंसियों को भारत में इसके नेटवर्क के कई बड़े गुर्गो तक पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन जिस तरह से उसके पकड़े जाने की सूचना ‘जल्द’ लीक हो गई, उससे खुफिया एजेंसियां खासी निराश है।

एक अधिकारी ने कहा कि टीवी चैनलों और वेबसाइट पर जिस तेजी से भटकल के पकड़े जाने की सूचना आई, उससे भटकल के नेटवर्क से जुड़े आतंकी सतर्क हो गए। अगर यह सूचना एक से दो दिन बाद सामने आती तो संभव था कि इस नेटवर्क के प्रमुख आतंकियों को पकडऩे में मदद मिलती। इस अधिकारी ने कहा कि भटकल को बुधवार की शाम को करीब 6.30 बजे पकड़ा गया था। इससे पहले की उससे पूछताछ हो पाती, गुरुवार की सुबह से ही सूचना सभी टीवी चैनल और प्रमुख वेबसाइट पर आने लगी। इससे अन्य प्रक्रिया प्रभावित होने लगीं। उस समय तक भटकल से औपचारिक पूछताछ भी शुरू नहीं हो पाई थी। अगर समय मिल गया होता तो उससे पूछताछ के सहारे कई लोगों तक पहुंचा जा सकता था। इस अधिकारी ने हालांकि यह बताने में असमर्थता जताई कि यह सूचना लीक कहां से हुई है। क्या उन्हें बिहार पुलिस पर शक है या फिर कर्नाटक पुलिस या फिर स्वयं आईबी से यह सूचना बाहर गई है, इस सवाल पर अधिकारी ने कहा कि समय कमी ढूंढने का नहीं है। बल्कि भटकल से पूछताछ कर उसके कारनामों की कड़ी जोडऩे का है।

आसाराम गायब,समर्थकों की मीडियाकर्मियों से मारपीट,कैमरे तोड़े

अहमदाबाद। यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम बापू गायब हो गए हैं। उधर उनके समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं। पुलिस और गुजरात हाईकोर्ट का रूख देख आसाराम दिल्ली जाने वाले थे,लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। शुक्रवार शाम वे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली निकल जाना चाहते थे। तय समय के अनुसार वे आश्रम से एयरपोर्ट के लिए निकले मगर रास्ते में हुई देरी से फ्लाइट में नहीं चढ़ सके।आसाराम गायब,समर्थकों की मीडियाकर्मियों से मारपीट,कैमरे तोड़े


एयरपोर्ट पहुंचने में वे करीब 15-20 मिनट लेट हो गए। उनके पहुंचने तक फ्लाइट के गेट बंद हो चुके थे। एयरपोर्ट पर कार्यरत एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनका बोर्डिग पास बनाने से मना कर दिया जिस वजह से उन्हें वापसी करनी पड़ी। बाबा के पीछे लगे मीडिया ने एयरपोर्ट से निकलते वक्त जब उनसे बातचीत करनी चाही तो उनके समर्थक भड़क गए।



उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों संग पहले तो धक्का-मुक्की और फिर मारपीट पर उतर आए। उन्होंने कई मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिए। खबर है कि वहां कवरेज के लिए मौजूद एक न्यूज चैनल की ओबी वैन भी समर्थकों के गुस्से क शिकार बनी। हंगामे के बीच आसाराम एयरपोर्ट से वापस चले गए, लेकिन वे कहां गए इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है। आसाराम न अभी तक आश्रम पहुंचे हैं और न ही उनके आश्रम का कोई व्यक्ति यह बता रहा है कि वे इस समय कहां हैं।


पहले लगाई अर्जी,बाद में वापस ली



गिरफ्तारी से बचने के लिए आसाराम ने शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई। दोपहर बाद इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट का रूख भांपते हुए उन्होंने अर्जी वापस ले ली।


तो गिरफ्तार कर लाएंगे जोधपुर


जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि यदि आसाराम पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल भेजा जाएगा। जोधपुर पुलिस ने उन्हें 26 अगस्त को दिए समन में 30 अगस्त तक पेश होने को कहा था। उनके नहीं आने पर रात को अथवा शनिवार सुबह पुलिस दल गिरफ्तारी के लिए जोधपुर से रवाना हो जाएगा। जांच अधिकारी व एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा के नेतृत्व में तीन निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है,जो संबंधित जिला पुलिस की मदद से आसाराम को पकड़कर यहां लाएगी।




आसाराम बापू गुरूवार को अपने समधी के अंतिम संस्कार में शामिल होने भोपाल आए थे। अपने पिता के बारे में जानकारी देते हुए उनके बेटे नारायण साई ने एक प्रेस कांफ्रेंस में वही पुरानी बातें ही दोहराईं कि,आरोप झूठे हैं, बापू को फंसाया जा रहा है, सच जल्द ही सामने आएगा। बापू की तबीयत ठीक नहीं है वे पंचकर्म चिकित्सा करवा रहे हैं।भले ही बापू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन उनका मनोबल बहुत ऊंचा है, ऊंट निकल गया है, पूंछ बाकी है, वो भी निकल जाएगी

नौकरी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

जयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जगतपुरा में रहने वाली एक विवाहिता से नेट के माध्यम से संपर्क में आए एक युवक की ओर से अश्लील क्लीपिंग बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक की आए दिन की धमकियों से परेशान होकर पीडिता ने थाने पहुंच कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया है।नौकरी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
पुलिस ने बैंगलोर निवासी आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार इलाके के जगतपुरा स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि वह अहमदाबाद स्थित एक मेडिकल की कंपनी में कार्य करती थी। नेट के माध्यम से करीब तीन महीने पहले उसके संपर्क में बैंगलोर निवासी शंकर वच्छानी नाम का युवक आया।

नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म

युवक ने स्वयं को उद्योगपति बताते हुए विवाहिता को अपनी कपंनी में एमडी के पद पर सवा लाख रूपए पर नौकरी दिए जाने की बात कही। आरोपी और विवाहिता के मध्य बातचीत होना शुरू हो गया। गत जून माह के पहले सप्ताह मेंं आरोपी जयपुर आया। इस दौरान विवाहिता ने उसे अपने अपार्टमेंट पर ठहराया। इस बीच आरोपी ने पीडिता को पेय पदार्थ में नशीली दवा दी और दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीडिता से जयपुर की प्रॉपर्टी बेचकर बैंगलोर साथ चलने की बात कही। इस पर पीडिता राजी हो गई।

अश्लील क्लीपिंग बनाकर नेट पर डालने की धमकी

आरोपी पीडिता को अपने साथ बैंगलोर ले गया, यहां बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा और विरोध किए जाने पर मारपीट भी की गई। पीडिता की ओर से विरोध किए जाने पर आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान बनाई गई अश्लील क्लीपिंग दिखाते हुए इसे नेट पर सार्वजनिक करने की बात कही और जयपुर की प्रॉपर्टी को बेचने के लिए यहां भेज दिया। जयपुर में पहुंचने के बाद जब पीडिता ने आरोपी से संपर्क नहीं किया तो वह यहां आ धमका और स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में ठहरते हुए फोन से पीडिता के पति व बच्चों को मारने की धमकी दी।

घर पहुंचा तो पीडिता ने दिखाई हिम्मत

आरोपी युवक पीडिता को धमकियां दे रहा था। इसी दौरान तीन दिन पहले आरोपी पीडिता को धमकाने जगतपुरा स्थित उसके घर पहुंच गया। आरोपी के जाने के बाद पीडिता हिम्मत दिखाते हुए थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। मामले की जांच थाने की उपनिरीक्षक बबीता की ओर से की जा रही है।

रिश्ते तार-तार, तीन महीने तक भतीजी से बलात्कार

इंदौर। चंदन नगर में एक व्यक्ति ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी ही भतीजी के साथ तीन महीने तक दुष्कर्म किया। आरोपी डरा-धमकाकर तीन महीने तक नाबालिग भतीजी की इज्जत लूटता रहा। जब किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों को इस हैवानियत के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस की शरण ली। रिश्ते तार-तार, तीन महीने तक भतीजी से बलात्कार
लुनिया मोहल्ला, जवाहर टेकरी में रहने वाले एक व्यक्ति ने राजू पिता तारचंद कौशल निवासी कालाकुंड सिमरोल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि आरोपी उसका जीजा है। वह और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं। उसका जीजा भी काम की तलाश में इंदौर आया और उनके घर में ही रूक गया था।

वह 10 जनवरी के आसपास आया था और 31 मार्च तक उसके घर पर ही रहा था। मार्च में उसका विवाद हुआ तो घर छोड़कर चला गया था। पिछले दिनों उसकी नाबालिग बेटी की तबीयत खराब हो गई। वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जब अस्पताल में जांच हुई तो पता चला कि किशोरी को पांच महीने से ज्यादा का गर्भ है।

कहता था जान से मार देगा
किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि माता-पिता मजदूरी पर चले जाते थे तो फूफा राजू घर पर ही रूक जाता था, वह चाकू की नोंक पर डराता था कि किशोरी और उसके माता-पिता को जान से मार देगा। इस तरह वह डरा-धमकाकर उसके साथ तीन महीनों तक दुष्कृत्य करता रहा और धमकाता रहा कि उसने अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। इसी डर के कारण उसने घर के लोगों को कुछ नहीं बताया। फिलहाल पुलिस बच्ची से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी फूफा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जयपुर में बम धमाकों की धमकी,पुलिस अलर्ट

जयपुर। कुख्यात आतंककारी यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद जयपुर में बम धमाकों की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार आए धमकी भरे कॉल में सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर बम धमाके की बात कही गई है। इस धमकी के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम सूत्रों के अनुसार करीब 3.30 बजे एक फोन कॉल के जरिए राजधानी में बम धमाके की धमकी दी गई। फोन करने वाले शख्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गेट नम्बर 6 पर बम रखे जाने की बात कही है। धमकी भरे फोन के बाद से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई और कमिश्नरेट की ओर से अलर्ट जारी कर फोन करने वाली की तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब जयपुर में अफवाहों के बम धमाके हुए हो। इससे पूर्व भी कई बार शरारती तत्व पुलिस की नाक में दम करते हुए धमाकों की धमकी भरे कॉल कर चुके हैं।

मनमोहन का हमला- भारत दुनिया का पहला देश जहां विपक्ष पीएम को कहता है चोर



राज्यसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान सत्ता और विपक्ष में जमकर नोंक-झोंक भी हुई.
मनमोहन सिंह
पीएम ने सदन में अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों से संसद की कार्यवाही में विपक्ष अड़ंगा डाल रहा है. उन्होंने संसद में विपक्ष के बर्ताव पर भी गंभीर सवाल उठाए.

दरअसल, बदहाल इकॉनिमी और कमजोर रुपये को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में अपना बयान दिया. इसके बाद विपक्ष की ओर से अरुण जेटली और कई अन्य नेताओं पीएम के बयान पर स्पष्टता मांगी. अरुण जेटली ने सवाल उठाया कि पीएम सदन को ये बताएं कि वे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्या कर रहे हैं ना कि अब तक क्या हुआ है.

अपना पक्ष रखने के लिए मनमोहन सिंह खड़े हुए और विपक्ष को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष पीएम को चोर कहता है. किसी और देश में पीएम को चोर कहते सुना है? इसके बाद विपक्ष हंगामा मचाने लगा.

पीएम के इस बयान पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा, 'मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने किसी ऐसे देश के बारे में सुना है, जहां विश्वास मत हासिल करने के लिए पैसों के दम पर सांसदों को खरीदा गया.'

इसके बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी नोंक-झोंक में शामिल हो गए. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि विपक्ष को पीएम के बयान में बाधा नहीं डालनी चाहिए. चिदंबरम ने कहा कि जब जेटली ने बयान दिया था तो हमने बाधा नहीं डाला तो अब पीएम को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए.

इसके बाद मनमोहन सिंह ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष निवेशकों में विश्वास खत्म होने की बात करते है. जबकि मैं ऐसा नहीं मानता. मैं भी जानता हूं कि हमारे सामने कठिन चुनौती है. इसका समाधान हो सकता है अगर विपक्ष अपनी भूमिका को पहचाने और संसद को चलने दे.'

मनमोहन सिंह ने कहा, 'निवेशकों को सही संदेश देने की जिम्मेदारी सभी सांसदों की है. संसद देश की सर्वोपरि संस्था है और इसे सुचारू ढंग से चलने देना चाहिए.'

पीएम ने राज्यसभा में कोयला घोटाला के लापता फाइलों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं कोयला घोटाले की फाइलों का रखवाला नहीं हूं.


मूवी रिव्यू: सत्याग्रह अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह में शामिल होने को बेताब है तो फिल्म आपके लिए है।

प्रकाश झा को जब कभी अपने पसंदीदा हीरो अजय देवगन का साथ मिला तभी उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई जो दर्शकों की बड़ी क्लास और क्रिटिक्स की कसौटी पर भी खरी उतरी। 'गंगाजल', 'अपहरण' के बाद 'राजनीति' में अजय को लेकर कामयाबी की हैट-ट्रिक मना चुके झा ने इस बार भी अच्छी कोशिश की है जो यकीनन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की एक खास क्लास को बटोरने का दम रखती है। पिछले कुछ अर्से से हर बार प्रकाश ने अपनी फिल्म में किसी सोशल कॉज को मुख्य मुद्दा बनाया है।Movies Review satyagraha
कहानी: रिटायर टीचर द्वारका आनंद (अमिताभ बच्चन) अपने सिद्घांतों पर चलने वाले ऐसे इंसान हैं, जो देश को भ्रष्टाचार की दलदल से निकालना चाहते है। दिल्ली में टेलिकॉम कंपनी चला रहा बिजनस टायकून मानव राघवेंद्र (अजय देवगन) का सपना अपने बिजनस को आकाश की ऊंचाइयों तक ले जाना है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए मानवेंद्र कुछ भी कर सकता है। दूसरी ओर, राजनीति को बिजनस समझने वाला प्रदेश का मिनिस्टर बलराम सिंह (मनोज वाजपेयी) किसी भी तरह सत्ता तक पहुंचना चाहता है। यास्मीन (करीना कपूर) एक खोजी टीवी चैनल से जुड़ी है, किसी भी खबर की तह तक पहुंचकर सच को दर्शकों के सामने लाना यास्मीन एकमात्र मकसद है।

कभी स्कूल में गुंडागर्दी करने के लिए द्वारका आनंद के हाथों स्कूल से निकाले जाने वाला अर्जुन राजवंशी सिंह (अर्जुन रामपाल) अब राजनीति में अपना मुकाम बनाने के लिए सड़कों पर राजनीति करने में बिजी है। इन सभी की लाइफ में टर्निंग पॉइंट उस वक्त जब आता है जब द्वारका आनंद के इंजिनियर बेटे अखिलेश की एक दुर्घटना में मौत हो जाती है। अखिलेश जिले में बन रहे एक फ्लाइओवर के प्रॉजेक्ट का हेड इंजिनियर है और फ्लाईओवर के निर्माण में चल रहे घपलों को उजागर करना चाहता है। अखिलेश की मौत के बाद मिनिस्टर बलराम सिंह की तरफ से परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान होता है। अखिलेश की मौत के तीन महीने बाद भी जब पत्नी (अमृता सिंह) को मुआवजा नहीं मिलता तो वह कलक्टर ऑफिस में पहुंचती है। दरअसल, द्वारका आनंद और अखिलेश की पत्नी ने मुआवजे की रकम एक स्कूल को देना चाहते हैं। यहीं से शुरू होती है, भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले द्वारका आनंद द्वारा शुरू की गई जंग जो उन्हें जेल पहुंचाती है। भ्रष्टाचार को मिटाने की लिए शुरू हुई इस जंग में मानवेंद्र, अर्जुन, अखिलेश की पत्नी, यास्मीन के साथ-साथ पूरे जिले के लोग एक हो जाते हैं।

ऐक्टिंग : अमिताभ बच्चन ने एकबार फिर साबित किया उनके नाम के साथ महानायक क्यों जुड़ा है। बेशक फिल्म में उनका किरदार झा की पिछली फिल्म आरक्षण में उनके किरदार की याद दिलाए लेकिन द्वारका के किरदार को बिग बी ने एक ऐसा लुक दिया जो दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरता है। अजय देवगन का किरदार दमदार है, भ्रष्ट नेता के किरदार में मनोज वाजपेयी लाजवाब रहे, फील्ड में लड़ने वाली जर्नलिस्ट यास्मीन के रोल में करीना कपूर को क्यों लिया गया, समझ से परे है।

निर्देशन: प्रकाश झा ने इस बार भी एक ऐसे सब्जेक्ट पर काम किया जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिला। झा की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हजारों लोगों की भीड़ वाले कई सीन जोरदार ढंग से फिल्माएं हैं। इंटरवल से पहले फिल्म की गति कई बार थम सी जाती है।

संगीत: जनता का राज और रघुपति राघव राजा राम दो गाने खूब बन पड़े हैं। इन दोनों गानों को झा ने जिस भी सिचुएशन पर फिट किया वहीं फिट हुए।

क्यों देखें: अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह में शामिल होने को बेताब है तो फिल्म आपके लिए है। फिल्म में ऐसा मेसेज है जो हमारे राजनेताओं की कलई खोलने के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में खुले आम चल रही रिश्वतबाजी का पर्दाफाश करता है।

इंडिया का पहला डिफेंस सैटलाइट GSAT-7 लॉन्च

नई दिल्ली।। भारत को पहली बार एक खास सैटलाइट लॉन्च करने में बड़ी कामयाबी मिली जो पूरी तरह से मिलिटरी को समर्पित है। जीएसएटी-7 सैटलाइट को लॉन्च करने में कुल 185 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस सैटलाइट के चलते एन्क्रिप्टेड सिस्टम के माध्यम से हिन्द महासागर में इंडियन नेवी को टॉप सीक्रिट जानने में मदद मिलेगी। अब नौसेना के जहाज दुश्मन जहाजों और पनडुब्बियों के सटीक स्थान जानने में और डेटा आदान-प्रदान करने में सक्षम होंगे। इस प्रक्रिया में, बेड़े में हर जहाज के अनुकूल बलों और दुश्मन की सामरिक स्थिति के बारे में व्यापक डिजिटल नक्शा होगा।

जीएसएटी-7 का निर्माण इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(इसरो) ने किया था। इसे दक्षिण अमेरिका में कौरु से 2 बजे दिन में लॉन्च किया गया। इसमें फ्रैंच-निर्मित एरियन रॉकेट का उपयोग किया गया है। हालांकि इस उपग्रह का निर्माण देश में ही हुआ लेकिन इसरो ने अपने भारी रॉकेट के बजाय लॉन्च करने के लिए एक यूरोपीय रॉकेट किराए पर लिया।भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान(जीएसएलवी)के दुर्घटना ग्रस्त होने से इसरो कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं था। हाल ही में इसमें ईंधन रिवास के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस पूरे मिशन को कामयाब बनाने में 655 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें किराए का रॉकेट और इंश्योरेंस खर्च भी शामिल है। 2.5 टन भारी मतलब 5 एडल्ट हाथी के बराबर का उपग्रह लॉन्च करने के साथ ही भारत यूएसए, रूस, फ्रांस और चीन जैसे देशों के क्लब में शामिल हो गया जिनके पास मिलिटरी कम्युनिकेशन सैटलाइट हैं।

सोने के दामों में आई 1575 रुपये की गिरावट



नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रूख और रूपए में सुधार के बीच स्टाकिस्टों द्वारा मुनाफावसूली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में रिकार्ड उंचाई को छूने के बाद सोने के भाव 1575 रूपये की गिरावट के साथ 32,325 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये.

वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चारी के भाव 2790 रू. टूट कर 55,710 रू. प्रति किलो रह गये.

बाजार सूत्रों के अनुसार रूपए में भारी गिरावट के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर सोने में बिकवाली का दबाव रहा. सोना कल 34,500 रू. की नयी उंचाई को छू गया था.

वहीं रूपए में सुधार के संकेतों के बीच फुटकर कारोबारियों ने पुराना सोना बेचा, जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुयी.

सिंगापुर में सोने के भाव 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1404.88 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 2.8 प्रतिशत टूट कर 23.66 डालर प्रति औंस रहे .

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 1575 रू.की गिरावट के साथ क्रमश: 32,325 रू. और 32,125 रू. प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 200 रू. टूट कर 25,300 रू. प्रति आठ ग्राम बंद हुए .

चांदी तैयार के भाव 2790 रू. की गिरावट के साथ 55,710 रू. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 3700 रू. लुढ़कर 55,300 रू. किलो बंद हुए.

चांदी सिक्का के भाव 3000 रू. की गिरावट के साथ 89,000-90,000 रू. प्रति सैंकड़ा बंद हुए.

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार सदमे में

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार सदमे में 

बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के सालमसागर तालाब पर स्नान करते समय हुई दुर्घटना, गोताखोरों ने निकाले शव 

पोकरण



बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आए एक परिवार पर कहर टूट पड़ा। अपनी पैदल यात्रा कर अभी जालोर निवासी कक्काजी भील का परिवार के सभी सदस्य पोकरण पहुंचे भी नहीं थे कि घर के दो युवकों की सालमसागर तालाब में डूबने से मौत हो गई।

गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के दल में से दो युवक महेन्द्र पुत्र कक्काजी भील (18) साथ ही उसका चचेरा भाई केवाराम पुत्र मालाराम भील (17) सालमसागर तालाब में नहाने के लिए उतरे। पांव फिसल जाने के कारण दोनों युवक गहरे पानी में गिर गए और बाहर नहीं निकल पाने के कारण पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला।

परिवार देखता रहा और डूब गए युवक: पैदल यात्रा के दौरान पोकरण पहुंचने वाले दल में इन युवकों के साथ कई महिलाएं शामिल थी। तालाब में बने दो घाट में से एक पर परिवार की महिलाएं स्नान कर रही थी। महिलाओं के स्नान करने के बाद यह दोनों युवक पानी में उतरे तथा देखते ही देखते गहरे पानी में गिर गए, जिसके कारण डूबने से इन दोनों की मौत हो गई।

कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी जैसलमेर में 8 से धरने पर बैठेंगे



कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी जैसलमेर में 8 से धरने पर बैठेंगे


जिले की ओरण गोचर बचाने के लिए आगे आए कोलायत विधायक भाटी



 जैसलमेर

पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के बाद अब कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी भी जिले की ओरण व गोचर को बचाने के लिए आगे आए हैं। गुरुवार को देवीसिंह भाटी ने अपने प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन भेजा और 8 सितंबर से जैसलमेर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी।

ज्ञापन में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना राजस्थान में नहीं हो रही थी। इस संबंध में पिछले वर्ष बीकानेर में धरना शुरू किया गया था। 17 फरवरी 2012 को समझौता हुआ और सरकार ने जिला प्रशासन को न्यायालय के निर्देशों की पालना करने को कहा था। इस समझौते में कहा गया था कि प्रदेश में जहां भी चारागाह, ओरण, गोचर है और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है तो तीन दिन में सर्वे किया जाकर रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे। लेकिन अभी तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। ज्ञापन में बताया कि निर्देशों की पालना तो दूर प्रशासन ओरण, चारागाह की जमीन को कंपनियों को आवंटित कर रहा है। जैसलमेर के मूलाना रासला के देग राय मंदिर की ओरण जहां हजारों पेड़ लगे हैं, कंपनी को आवंटित कर दी गई है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो कंपनी के कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की की और ग्रामीणों को रोका। ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर से वे कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों में कोलायत विधायक के निजी सचिव बच्चनसिंह भाटी, शिवदानसिंह, गिरधरसिंह, ईश्वरसिंह, हरिसिंह भाटी, गिरधारीसिंह, जगदीश व खामसिंह आदि शामिल थे।

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

जोधपुर फायरिंग कर प्रोपर्टी व्यवसायी का अपहरण

जोधपुर। हिस्ट्रीशीटर दिनेश मांजू हत्याकाण्ड को लेकर चल रही रंजिश में मांजू गिरोह ने गुरूवार दोपहर शास्त्रीनगर सेक्टर जी में हवाई फायर कर तथा तलवारों से हमलाकर प्रोपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर लिया। हमलावर कुछ ही देर बाद उसे घायल कर अरना-झरना फांटा के पास फेंककर जैसलमेर की तरफ भाग निकले। व्यवसायी को गम्भीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावरों की तलाश में संभागभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन देर रात तक कोई पता नहीं चल पाया। फायरिंग कर प्रोपर्टी व्यवसायी का अपहरण
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूंथला निवासी प्रोपर्टी व्यवसायी रमेश खींचड़ (28) पुत्र ठाकरराम विश्Aोई तथा जयराम पटेल दोपहर पौने तीन बजे सेक्टर जी स्थित अपने कार्यालय से बाहर निकले। दोनों कार में बैठकर रवाना होने लगे। जयराम चालक सीट पर बैठा था। तभी काले रंगे की बिना नम्बर की जीप में पांच-छह युवक आए और आगे खड़ी कर कार रोक दी। जीप से नीचे उतरते ही बैस बॉल के बैट से युवकों ने कार के शीशे फोड़ दिए। पिस्तौल से हवा में दो फायर भी किए।

फिर उन्होंने कार में सवार रमेश पर तलवारों व चाकू से वार किए गए। लहुलूहान होने के बाद हमलावर मारपीट करते हुए रमेश को जबरन जीप में डालकर ले गए। पाल-चौखां बाइपास के समीप अरना-झरना फांटा के पास सूने क्षेत्र में रमेश को अर्द्धमूर्छित हालत में फेंककर हमलावर भाग निकले। आरोपियों ने घायल के पास ही चाकू व अन्य धारदार हथियार फेंक दिए।

ग्रामीणों की सूचना पर सूरसागर थाना पुलिस वहां पहुंची और घायल को जीप में डालकर अस्पताल रवाना हुई। रास्ते में एम्बुलेंस की मदद से घायल को एमडीएम लाया गया, जहां उसे सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने सुनील विश्Aोई भादू, मृतक दिनेश मांजू का भाई जीतू मांजू तथा निसार पर संदेह जताया है। इनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही डीसीपी अजयपाल लाम्बा, एडीसीपी सतीशचन्द्र जांगिड, एसीपी चंचल मिश्रा सहित अनेक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे।

तानाशाह की पूर्व गर्लफ्रेंड को गोलियों से भूना

सिडनी। उत्तर कोरिया के तानाशह किम जोंग-उन की पूर्व गर्लफ्रेंड को पोर्न स्कैंडल में शामिल होना भारी पड़ गया। फायरिंग स्क्वाड ने तानाशाह की इस पूर्व गर्लफ्रेंड की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी है।
तानाशाह की पूर्व गर्लफ्रेंड को गोलियों से भूना
किम जोंग-उन की गायिका गर्लफ्रेंड ह्योन सोंग वोल को दर्जनभर कलाकारों के साथ गोली मार दी गई है। उसे तीन दिन पहले ही पोर्नोग्राफी कानूनों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


सूत्रों के अनुसार लड़की को मशीन गन्स से गोली मारी गई। उनहासू ऑक्रेस्ट्रा,वांगजेसन लाइट बैंड व मोरानबोंग बैंड तथा लड़की के परिवार वालों के सामने उसे गोली मारी गई।


जिन लोगों को गोली मारी गई उनके परिवार वालों को जेल शिविरों में भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार किम व होंग में संबंध थे। होंग के पिता तानाशाह किम जोंग इल के आदेश पर यह संबंध खत्म हो गया था। जिन लोगों से भी खतरा महसूस होता है किम जोंग उन लोगों की हत्या करवा देता है।

गर्लफ्रेंड के लिए गूगल के मालिक ने बीवी को छोड़ा

सैन फ्रांसिस्को। गूगल इंक के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन अपनी पत्नी ऎनी वोसीकी से अलग रह रहे हैं। वोसीकी बॉयोटैक फर्म 23 एंड मी में चीफ एग्जिक्यूटिव है। इस फर्म में गूगल ने लाखों डॉलर का निवेश किया है। ब्रिन और वोसीकी 40 साल के हैं। ऎनी की बहन भी गूगल में टॉप एग्जिक्यूटिव है।

कपल के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिन और वोसीकी पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं। दोनों की 2007 में शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं। दोनों आगे भी अच्छे मित्र और पार्टनर रहेंगे। बताया जा रहा है कि ब्रिन अपनी ही कंपनी गूगल ग्लास की मार्केटिंग मैनेजर अमांदा रोसेनबर्ग के साथ डेटिंग कर रहे हैं।


वह ब्रिन से 14 साल छोटी है। रोसेनबर्ग को साल 2012 में मार्केटिंग मैनजर बनाया गया था।वह लंदन छोड़कर सिलिकॉन वैली मुख्यालय में काम करने के लिए आई थी। सात महीने में ही उसे गूगल ग्लास की मार्केटिंग की जिम्मेदारी दे दी गई। ब्रिन और वीसीकी के अलग होने की खबर उस वक्त आई है जब हाल ही में एंड्राइड के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने कंपनी छोड़ दी थी।


बारा अमांदा के साथ डेटिंग कर चुके हैं। वोसीकी और ब्रिन के करीबी सूत्रों के मुताबिक अगर दोनों के बीच तलाक भी हो जाता है तो इसका असर कंपनी पर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों के बीच विवाहपूर्व समझौता हो रखा है। तलाक होने के बावजूद दोनों साथ में काम करते रहेंगे। ऎनी की बहन सुसान वोसीकी गूगन के एड और कॉमर्स की वाइस प्रेसिडेंट हैं।


ब्रिन के पास इस वक्त 22.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। उनके पास 20 बिलियन डॉलर के गूगल शेयर हैं। लैरी पेज ने जब गूगल के सीईओ का पद संभाला तब से ब्रिन अपना ज्यादातर वक्त गूगल की रिसर्च लैब गूगूल एक्स में बितान लगे। गूगल एक्स ग्लास एंड सेल्फ ड्राईविंग कार जैसे मून शॉट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

उत्तरलाई हत्या प्रकरण। । मृतक के ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मामला



मृतक का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। 

उत्तरलाई हत्या प्रकरण। । मृतक के ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मामला

बाड़मेर बुधवार को उत्तरलाई में मिले शैतान गवारिया के शव का गुरूवार को उनके परिजनों की उपस्तिथि में अन्त्य परिक्षण करा शव उन्हें सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष वालो के खिलाफ शैतान की हत्या षड़यंत्र के तहत करने का मामला दर्ज कराया हें। पुलिस थाना सदर २ में मामला दर्ज कर ताफ्सिस आरम्भ की गयी हें ,. गुरूवार को मृतक के परिजनों ने शव उठाने से पहले इनकार कर दिया था परिजन हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस के अधिकारियो ने परिजनों से सम्झॆस कर उन्हें भरोसा दिलाया की मामले में शिग्र गिरफ़्तारी की जाएगी ,पुलिस की सम्झॆस पर शव को उठाया गया। गडरा में उसका अंतिम संस्कार किया गया

प्रार्थना के दौरान पादरी ने पिता बनने की बात कबूल की



रियो डी जेनेरियो : उत्तरपूर्वी ब्राजील में एक पादरी ने धार्मिक प्रार्थना के दौरान जमा लोगों को यह कह कर स्तब्ध कर दिया कि जल्द ही वह एक बच्चे का बाप बनने वाले हैं. बाहिया राज्य के एक छोटे से कस्बे गाविआओ के फादर जेरोनिमो मोरिरा ने कहा कि एक स्थानीय लड़की से उनको प्यार हो गया और इसके बाद वह लड़की गर्भवती हो गयी.
clip
रविवार को धार्मिक प्रार्थना के दौरान 32 वर्षीय पादरी ने एक पत्र पढा, ‘‘समय के साथ महसूस हुआ कि हमारे बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. यानि प्यार, लेकिन हम इसकी बजाए केवल दोस्त ही रहना चाहते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा कि अगर मैं आजीवन अविवाहित नहीं रह सकता तो सबसे पहले मुझे पादरी नहीं रहना चाहिए जिससे कि इस समुदाय पर कोई तोहमत न लगे.’’

पादरी ने कहा, ‘‘मैं जैसा चाहता था उस तरह से चीजें नहीं बदली. हमारे बीच संबंध बन गया और आज वह गर्भवती है और मैं पिता बनना चाहता हूं.’’ घोषणा के बाद उन्होंने पादरी पद छोड़ दिया. मोरिरा और लड़की की पहली मुलाकात 2007 में हुयी थी. लड़की की उम्र 23 साल है.

परिवर्तन की आंधी चल रही हें राजस्थान सहित देश भर में ..मानवेन्द्र सिंह



मानवेन्द्र सिंह का गागरिया में जोरदार स्वागत 
परिवर्तन की आंधी चल रही हें राजस्थान सहित देश भर में 

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राजस्थान की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से लोग उब चुके हें। राजस्थान के लोग अब सत्ता परिवर्तन चाहते हें ,राजस्थान में परिवर्तन की आंधी चल रही हें जिसमे आगामी चुनावो में कांग्रेस राजस्थान सहित देश भर में उड़ जायेगी। मानवेन्द्र सिंह उनके राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य बनाने के बाद पहली बार गागरिया पहुँचाने पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की कांग्रेसी अल्पसंख्यको को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा। मुस्लिमो को भाजपा के प्रति भड़का रही हें ,जबकि हकीकत हें की मुस्लिम भाजपा में पूर्ण सुरक्षित हें। उन्होंने कहा की रुपये की हालत कांग्रेस जैसी हो रही हें जो दर बी दर नीचे गिरते जा रहे हें ,उन्होंने कहा की कांग्रेस के भरष्टाचार और घोटालो का ही नतीजा हें की रुपये की कीमत लगातार गिरती जा रही हें। सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया की सरकार जनता के विकास की तरफ ध्यान देने की बजे उलुल जुलूल घोशनाए केने में लगी हें। घोषनाओ पे घोशनाए हो रही हें योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए सरकार के पास कोई निति नहीं हें। 

उन्होंने कहा की ग्रामीण आज भी पानी ,बिजली ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रही हें। लोगो तो रोजगार नहीं मिल रहा ,नरेगा कागजो मरे सिमट गई हें। उन्होंने कहा की आने वाले चुनावो से पहले वसुंधरा राजे की शिव की सभा में हज़ारो की तादाद में मुस्लिमो ने पहुँच कांग्रेस को बदलाव के संकेत दे दिए हें। इस अवसर पर मुराद अली मेहर ने कहा की मुस्लिम भाजपा में पूर्ण सुरक्षित हें। कांग्रेस ने मुस्लिमो का राजनितिक इस्तेमाल किया हें ,उन्होंने कहा की ग्रामीणों को आज भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। सरकार धरातल पर कोई काम करने की बजाय लोगो को ललचाने में जुटी हें। उन्होंने कहा की पिछली बार कड़ी से कड़ी जोड़ कर उसका खामियाजा भुगत रहे हें ,उन्होंने कहा की जनता का राज आने वाला हें आप तैयारियों में जुट जाओ इस अवसर पर सफी खान सम्मा तामलियार ,बसीर खान धरेजा ,हाजी सरादीन ,रोशन खान ,गुमाना खान ,कम्भीर खान ,शकूर खान ,मौलवी नूर मोहम्मद ,नवाब खान नोहड़ी ,नबाब हासम सियाई ,अरबाब ,अदरीम सियासी ,सचु खान ,रमजान खान ,क़ाज़ी खान सहित कई मौजिज लोग समारोह में उपस्थित थे। इससे पहले मानवेन्द्र सिंह का गागरिया पहुँचाने पर ढोल थाली के साथ सेकड़ो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर फुल मालाओं से लाद दिया। मानवेन्द्र सिंह ने रामसर ,सहलाऊ गाँवो का दौर जन से रूबरू हुए तथा जन समस्याएँ सुनी।

4 कप चाय पीने से स्वस्थ रहेगा लिवर



सिंगापुर।। अगर आपका फैटी लिवर है तो दिन में चार कप चाय या कॉफी पीना आपको फायदा पहुंचा सकता है। यह दावा किया है सिंगापुर की एक इंटरनैशनल रिसर्च टीम ने। इनका कहना है कि अगर आपको नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (एनएएफएलडी) है तो कैफीन ज्यादा लेने से लिवर स्वस्थ रहेगा और फैटी लिवर कम होगा।

गौरतलब है कि दुनिया भर में डायबीटीज और मोटापे के शिकार 70 पर्सेंट लोगों में एनएएफएलडी पाई जाती है। सबसे अहम बात यह है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। सिर्फ सही खानपान और एक्सर्साइज से ही इस पर काबू पाया जा सकता है।

सेल कल्चर और माउस मॉडल की मदद से स्टडी में देखा गया कि कैफीन लिवर सेल्स में जमा लिपिड्स के मेटाबॉलिजम पर असर डालता है। जिस चूहे पर यह प्रयोग किया गया था, कैफीन के असर से उसके फैटी लिवर में कमी देखी गई। इस आधार पर रिसर्चरों ने यह तय किया कि दिन में चार कप कॉफी या चाय पीने से एनएएफएलडी की रोकथाम हो सकती है। कैफीन से फायदे की बात इसलिए भी खास है क्योंकि अब तक इससे परहेज की ही बात ज्यादा होती रही है।
रिसर्च को अंजाम देने वालों में ड्यूक नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ग्रेजुएट मेडिकल स्कूल और ड्यूक यूनवसिर्टी स्कूल ऑफ मेडिसिन शामिल है। रिसर्चरों में एक भारतीय मूल का शख्स भी है।

जमानत के बाद फिर चोरी पर निकला कांस्टेबल

जयपुर। चार महीने पहले कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चुराते हुए जिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहां से जमानत पर छूटने के बाद वही कांस्टेबल एक बार फिर बाइक चोरी करते पकड़ा गया है। जमानत के बाद फिर चोरी पर निकला कांस्टेबल
सूचना पर बुधवार देर रात को पुलिस ने आरोपी निलंबित कांस्टेबल के घर पर दबिश देकर चोरी की तीन बाइकों को बरामद किया है। ये तीनों बाइकें विद्याधर नगर थाना इलाके से चुराने की बात सामने आई है।

विद्याधर नगर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि करीब चार महीने पहले कोतवाली थाने ने पुलिस लाइन के कांस्टेबल हरीश को गिरफ्तार किया था और चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की थीं।

मामले में जमानत पर छूटने के बाद हरीश ने फिर से बाइक चोरी शुरू कर दिया। पुलिस ने बीती रात को आरपीए स्थित हरीश के क्वार्टर पर दबिश में एक चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ में दो और बाइकें बरामद हुई।

3 देशों के ऑपरेशन से अरेस्ट हुआ यासीन भटकल



नई दिल्ली।। भारत में दो दर्जन से अधिक बम धमाकों को अंजाम देने वाले इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर यासीन भटकल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले बताया जा रहा था कि भटकल को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया, लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक भटकल की गिरफ्तारी किसी तीसरे देश में हुई और फिर उसे नेपाल के रास्ते भारत लाया गया। बिहार के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मिशन में तीन देशों की खुफिया जांच एजेंसियां सक्रिय थीं।भटकल पर मुंबई पुलिस ने 10 और दिल्ली पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। भटकल की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए कितनी बड़ी कामयाबी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने इसकी जानकारी तुरंत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी।
यासीन भटकल की गिरफ्तारी की कहानी
सुरक्षा एजेंसियां पिछले पांच सालों से अधिक समय से भटकल की तलाश कर रही थीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 30 वर्षीय भटकल को इंडियन मुजाहिदीन के एक अन्य आतंकी अख्तर के साथ गिरफ्तार किया गया। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, 'खुफिया एजेंसियों ने बुधवार रात भटकल को गिरफ्तार किया।'

अहमद सिद्दी बप्पा जरार उर्फ शाहरुख उर्फ यासीन अहमद उर्फ इमरान पर दिल्ली, जयपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में कई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप है।

अपने भाई रियाज भटकल के साथ मिलकर 2008 में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) की स्थापना करने वाला यासीन 13 फरवरी, 2010 को पुणे स्थित जर्मन बेकरी में हुए बम धमाके में भी वांछित था, जिसमें 17 लोग मारे गए थे।

भटकल ने दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर आतंकी हमले को भी अंजाम दिया था। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जामा मस्जिद के बाहर ताइवानी मीडिया टीम को निशाना बनाया गया था। भटकल ने बाटला हाउस एनकाउंटर का बदला लेने के लिए यह वारदात की थी।

सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत 2010 में आईएम को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। 2011 में अमेरिका ने भी इस प्रतिबंधित संगठन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया था।

भारत के चन्द्रयान ने ढूंढ़ा चन्द्रमा पर पानी

वाशिंगटन। चन्द्रमा पर पानी ढूंढ़ने में भारत का चन्द्रयान मिशन कामयाब रहा। चन्द्रयान के साथ भेजे गए "मून मिनरलॉजी मैपर" (एम3) उपकरण ने यह ऎतिहासिक काम किया। नासा ने इसकी पुष्टि की है।भारत के चन्द्रयान ने ढूंढ़ा चन्द्रमा पर पानी
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार ऎसा पहली बार हुआ है कि चन्द्रमा की सतह से काफी गहराई में पानी ढूंढ़ निकाला गया। पानी तलाशने के लिए एम3 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के चन्द्रयान-1 के साथ भेजा गया।

पहली बार वर्ष 2009 में चन्द्रयान एम3 ने चन्द्रमा की सतह की विभिन्न कोणों से साफ तस्वीरें भेजी थी। इन तस्वीरों से चन्द्रमा पर जल अणुओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी। हालांकि चन्द्रमा पर मौजूद पानी मोटी परत के रूप में उपलब्ध है।

जॉन होपकिंग्स यूनिवर्सिटी अप्लाइड फिजिक्स लैबोरेटरी (एपीएल) से जुड़ी वैज्ञानिक रचेल क्लीमा ने कहा,"चंद्रमा से निकाली गई चट्टान सामान्य रूप से सतह के नीचे होती हैं और इसके प्रभाव से ही बुलियाल्डस क्षेत्र का निर्माण हुआ।"

उन्होंने कहा,"हमने पाया कि इस क्षेत्र में अच्छी खासी मात्रा में हाइड्राक्सिल है जिसमें ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के परमाणु हैं। यह इस बात का सबूत है कि इस गड्ढे में मौजूद चट्टान के साथ पानी (मोटी परत के तौर पर) भी है। "

बुलियाल्डस चंद्रमा पर एक ऐसा क्षेत्र है जो सौर हवाओं के लिए विपरीत पर्यावरण मुहैया कराता है जिस कारण सतह में भारी मात्रा में पानी पैदा होता है।

नासा के अनुसार कई वषरें तक वैज्ञानिक यही मानते रहे कि चंद्रमा से मिली चट्टानें सूखी हैं और अपोलो मिशन के दौरान जिस पानी का पता चलने का दावा किया गया था, उसका ताल्लुक भी किसी न किसी रूप से पृथ्वी से रहा होगा। चंद्रमा की सतह पर पानी की मौजूदगी का पता चल जाने के बाद यह धारणा बदल गई।

गहने, नकदी लेकर प्रेमी संग भागी विवाहिता

जयपुर। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के पति को छोड़ प्रेमी संग भागने का मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि वह अपने साथ ही घर पर रखे गहने व नकदी के साथ अपने चार साल की बच्ची को भी ले गई। गहने, नकदी लेकर प्रेमी संग भागी विवाहिता
इस संबंध में पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने बताया कि चौदह नंबर बाइपास स्थित पार्वती नगर में किराए के मकान में रहने वाले पीडित पति ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दिनों झिरका हरियाणा गया हुआ था।

दो दिन पहले लौटा तो पत्नी व बच्ची घर पर नहीं मिली। मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि पति ने घर के पास स्थित एक दुकानदार पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जाहिर किया है। घर के सामने ही दुकान होने के कारण दोनों का मिलना होता था और इसका उसे संदेह भी था।

पीडित ने बताया कि उसकी पत्नी गहने, एक प्लॉट के कागजात व तीस हजार रूपए साथ लेकर गई है। पीडित ने पुलिस को अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जोकि दो दिन से बंद हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पाया। नंबरों के आधार पर पुलिस लोकेशन पता लगाने में जुटी हुई है।

मोस्ट वांटेड आतंकी यासीन भटकल पुलिस की गिरफ्त में



नई दिल्ली। देश में कई बम धमाकों का आरोपी आंतकी यासीन भटकल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एनआईए ने भटकल को नेपाल-बिहार बॉर्डर पर रक्सौल से गिरफ्तार किया है। भटकल इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्यों में से एक है और देश में कई धमाकों का मास्टरमाइंड है। भटकल के साथ ही एक और आतंकी असदुल्ला को भी गिरफ्तार किया गया है। भटकल की गिरफ्तार जांच एजेंसियों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

गिरफ्तार दोनों आतंकियों से एनआईए और स्थानीय पुलिस किसी गुप्त ठिकाने पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि सुरक्षा कारणों से जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस इस मामले पर विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। बताया जा रहा है कि भटकल मधुबनी के रास्ते बिहार से अक्सर नेपाल जाता रहता था। रॉ और आईबी की ओर से मिली जानकारी के आधार पर एऩआईए कुछ समय से उसके लिए जाल बिछा रही थी और आखिरकार वो इसमें फंस ही गया।
यासीन भटकल कर्नाटक के भटकल का रहने वाला है और इसी के चलते उसका नाम भटकल पड़ा। उसने देश में करीब 10 बड़े धमाकों को अंजाम दिया है। 2008 के जयपुर और सूरत धमाकों में भटकल का हाथ माना जाता है। 2011 के पुणे जर्मन बेकरी धमाके में भी उसी का हाथ होने का आरोप है। इसके अलावा दिल्ली और अहमदाबाद ब्लास्ट में भी भटकल का ही नाम सामने आया है। जानकारों की मानें तो भटकल की गिरफ्तारी इंडियन मुजाहिदीन के लिए तगड़ा झटका है और इस आतंकी संगठन की रीढ़ तोड़ सकता है।

लगातार ट्रेस कर रही थी खुफिया एजेंसियां
भटकल को कल रात बिहार-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि गृह मंत्रालय ने भी कर दी है। इस ऑपरेशन में कर्नाटक और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को भी शामिल किया गया था। पिछले 7 दिनों से भटकल को इंटरसेप्ट किया जा रहा था। खुफिया एजेंसियां लगातार उसे ट्रेस करने में लगी थी। आखिरकार नेपाल से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।