बुधवार, 31 जुलाई 2013

लपकों के विरूद्ध आपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम की कार्यवाही जारी

लपकों के विरूद्ध आपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम की कार्यवाही जारी


सैलानियों की गाड़ी का पिछाकर परेशान करते 01 लपका गिरफतार, मोटर सार्इकिल जब्त


जैसलमेर में सीजन की दस्तक को देखते हुए, शैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा ''आपरेशन वेलकम'' एवं स्पेशल टीम को सकि्रय रहते हुए लगातार लपको के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देशों की पालना में अजर्ूनसिंह सउनि प्रभारी आपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम मय टीम सदस्य कानि0 भीमसिंह, महेन्द्र कुमार, कमालखा, दूर्गाराम, राजाराम एवं पुखराज द्वारा लगातार सकि्रयता दिखाते हुए कल दिनांक 30.07.2013 को जोधपुर-जैसलमेर हार्इवे रोड़ पर मोटरसार्इकिल लपका पठानखा पुत्र मुबारखखा निवासी फलेड़ी हाल होटल रार्इका पैलेस जैसलमेर को सैलानियों की गाडी का पीछा कर परेशान करते हुए पाया जाना पर टीम द्वारा पीछाकर जोधपुर रोड नाका से पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार कर उसके कब्जा से मोटर सार्इकिल संख्या आरजे 15 एस.बी. 5623 एम.वी. एक्ट के तहत जब्त की गर्इ। लपका हाल में रार्इका पैलेस होटल के लिए कार्य करता है तथा वह सैलानियों की गाडि़यों का पीछाकर उनको अपनी होटल का ब्रोशन देने की कोशिश करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें