शनिवार, 29 जून 2013

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दूसरे चरण में पुलिस लार्इन जैसलमेर निरीक्षण



अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दूसरे चरण में पुलिस लार्इन जैसलमेर निरीक्षण
गार्ड आफ आनर की ली सलामी



अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर श्रीमान के. नरसिम्हा राव आर्इ.पी.एस. द्वारा दिनांक 28.06.2013 एवं 29.06.2013 को जिला पुलिस जैसलमेर का वार्षिक निरीक्षण के कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29.06.2013 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, द्वारा पुलिस लार्इन जैसलमेर में सरमोनियम परैड का निरीक्षण कर गार्ड आफ आनर की सलामी ली। जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा किया गया। उक्त परैड में वृताधिकारी वृत जैसलमेर शायरसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण कल्याणमल बंजारा एवं सुनील पंवार उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य अधिकारीकर्मचारी शरीक हुए। बाद परैड अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा सीन आफ क्रार्इम, नाकाबंदी व वी0आर्इ0पी0 सुरक्षा के डेमो का निरीक्षण किया तथा डेमा में भाग वाले अधिकारियों से डेमो से संबंधित विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये।उक्त डेमो में से सीन आफ क्रार्इम के डेमो का अच्छा प्रदर्शन के पर डेमो में भाग लेने वाले समस्त अधिकारीकर्मचारियाें का र्इनाम दिया गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों रायट ड्रील का प्रदर्शन किया गया जिसका अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया। ड्रील के बाद अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों द्वारा एसाल्ट को पार करने के प्रदर्शन का निरीक्षण किया तथा एसाल्ट का अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को र्इनाम दिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा पुलिस लार्इन की समस्त शाखाओं शाखाओं का निरीक्षण कर समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये व जिसमें पुलिस लार्इन मैस एवं जिम के प्रभारियों के अच्छे कार्य को सराते हुए र्इनाम दिया गया। बाद निरीक्षण श्रीमानजी द्वारा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों पुलिस लार्इन में सिथत जगन्नाथ इण्डोर स्टेडियम सम्पर्क सभा ली गर्इ। सम्पर्क सभा में अधिकारियोंकर्मचारियों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का समाधान के निर्देश दिये। श्रीमानजी द्वारा समस्त कर्मियों को पुलिस की अच्छी बनाने की बात कही तथा शराब एवं अन्य नशे से दूर रहने की हिदायत दी तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने हेतु नियमित व्यायामक करने की समझार्इश की तथा अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु उन्हे उच्च शिक्षा देने की समझार्इश।

वृत कार्यालय जैसलमेर एवं कोतवाली का निरीक्षण

पुलिस लार्इन जैसलमेर के निरीक्षण के बाद अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, द्वारा पुलिस थाना जैसलमेर, वायरलैंस कार्यालय, अन्वेषण भवन व वृत कार्यालय जैसलमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस थाना में पदस्थापित अधिकारियोंकर्मचारियों से अपने-अपनेे बीट के बारे में जानकारी प्राप्त कर, बीट से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी रखने के निर्देश दिये तथा इसके साथ-साथ थाने के समस्त संधाारित रेकर्ड का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।




रामदेवरा पहूच, मंदिर के दर्शन कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जिला जैसलमेर का निरीक्षण करने के बाद रवाना होकर रामदेवरा पहूचे, रामदेवरा में मंदिर में बाबा की समाधि के दर्शन कर मंदिर के व्यवस्थापिकों के साथ विचार-विमर्श कर मंदिर के सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जिले के उच्चाधिकारियों एवं थानाधिकारी रामदेवरा को आवश्यक उचित निर्देश दिये व पुलिस थाना रामदेवरा का आकसिमक विजिट किया तथा थाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये। रामदेवरा मंदिर एवं थाना के विजिट के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी श्रीमानजी के साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें