शुक्रवार, 28 जून 2013

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रथम चरण में जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रथम चरण में जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण
थाना एवं कार्यालयों पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर श्रीमान के. नरसिम्हा राव आर्इ.पी.एस. द्वारा दिनांक 28.06.2013 एवं 29.06.2013 को जिला पुलिस जैसलमेर का वार्षिक निरीक्षण के कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28.06.2013 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जैसलमेर पधारे तथा पधारने उपरान्त निरीक्षण के प्रथम चरण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर पहूच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त उच्चाधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया । अपराध गोष्ठी में पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, कल्याणमल बंजारा, वृताधिकारी वृत पोकरण, फाउलाल उप अधीक्षक पुलिस, सुनील पंवार उप अधीक्षक पुलिस एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपसिथत रहे। अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के हालात एवं जिले की व बार्डर एरिया की कानून शांति व्यवस्था के बारे में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, को रूबरू किया तथा आवश्यक निर्देश प्राप्त किये। अपराध गोष्ठी के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा जिले में घटित सम्पति संबंधी अपराधों विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा जिले के स्थार्इ वारंटियों, भगोडो एवं पीओएस को गिरफतार करने के निर्देश दिये। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लावे। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, समस्त अधिकारियों को आपसी समन्यव बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें