शुक्रवार, 28 जून 2013

समायोजन नहीं कराने पर 51 ग्रामसेवकांे को कारण बताओ नोटिस

समायोजन नहीं कराने पर 51 ग्रामसेवकांे को कारण बताओ नोटिसबाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 तक व्यय राषि का समायोजन नहीं कराने पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामसेवकांे को जारी किए नोटिस।
बाड़मेर, 28 जून। बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 तक व्यय राषि का समायोजन नहीं कराने पर बाड़मेर, षिव,सिणधरी एवं धोरीमन्ना पंचायत समितियांे की 51 ग्राम पंचायतांे के ग्रामसेवकांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनको 7 जुलाई तक संबंधित कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से समायोजित राषि की सूचना सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 तक व्यय राषि के समायोजन के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करवाकर समायोजन करने के लिए 17 से 26 जून तक पंचायत समिति स्तर पर अभियान चलाया गया था। इस अभियान के लिए जिला स्तर से प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देष दिए गए थे। इस अभियान के दौरान लापरवाही बरतने पर 51 ग्राम पंचायतांे के ग्रामसेवकांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इस अभियान के दौरान अनुपस्थित रहने वाले ग्रामसेवकांे एवं समायोजन मंे अपेक्षानुसार प्रगति प्राप्त नहीं होने पर संबंधित ग्रामसेवकांे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति मंे ग्राम सेवक जगदीष गर्ग ग्राम पंचायत बूठ, कृष्ण कुमार देरासर, नारायणराम तारातरा, खीयाराम गंगाला, मदनसिंह उडंखा, भीमाराम धारासर, षिव पंचायत समिति मंे भीयाड़ भंवरलाल, मांगीलाल बीसू, लाखसिंह चेतरोड़ी, महेन्द्रसिंह गडरारोड़, नरसिंगदान हरसाणी, कैलाषदान झणकली, छगनसिंह तामलोर, बालोतरा पंचायत समिति मंे ग्रामसेवक बीरबलराम ग्राम पंचायत नेवरी, सुषील कुमार आसोतरा, जूंजाराम रैवाड़ा मैया, बायतू पंचायत समिति मंे ग्रामसेवक चन्द्रप्रकाष ग्राम पंचायत झाक, तुलसाराम जाजवा, नारणाराम लूनाडा, नगाराम खोखसर, तुलसाराम केसूंबला, कंवरलाल जाखड़ा,सिवाना पंचायत समिति मंे ग्रामसेवक बाबूलाल ग्राम पंचायत बामसीन, धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे जगदीष ग्राम पंचायत सूदाबेरी, जगदीष चैनपुरा, मोहनलाल गुड़ामालानी, ताराराम षौभाला दर्षान, गुणेषाराम मंगले की बेरी, राणाराम बेरीगांव,मोहनलाल बारासण, अचलाराम लूखू, विरधाराम बोर, चांदाराम सिंधासवा, सूरजकरण गांधव, सिणधरी पंचायत समिति मंे मोहनलाल आदर्ष चवा, श्रीमती कमला कुड़ला, रामाराम कादानाडी, प्रभूसिंह खारा महेचान,खेताराम जूना मीठा खेड़ा, गंगाविषन दाखा, पुखराज बांड, रावताराम भूका, खीयाराम मेहलू, मूलाराम मालपूरा, भंवरलाल षिवकर, प्रभूसिंह सड़ा, भीखाराम सरली, भीखाराम सांजटा, केसाराम गोलिया, जूंजाराम सेवनियाला, पोकरराम ग्राम पंचायत होडू को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
गुगरवाल ने बताया कि संबंधित ग्रामसेवकांे को व्यक्तिषः निर्देष दिए गए है कि 7 जुलाई तक अपना स्पष्टीकरण कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि तक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति मंे राजस्थान सिविल सेवा नियम सीसीए नियम 1958 के नियम 17 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें