गुरुवार, 30 मई 2013

बाड़मेर शख्शियत ...हरदिल अज़ीज़ और मानवता के पुजारी डॉ रविन्द्र शर्मा

बाड़मेर शख्शियत ...हरदिल अज़ीज़ और मानवता के पुजारी डॉ रविन्द्र शर्मा



बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर लोगो मकी अपनायत के कारन विश्वभर में जाना जाता हें .यंहा के लोग बेहद सहज और सरल स्वाभाव के हें .बाहरी जिलो से आने वाले लोग भी यहाँ की अपनायत के कायल हो जाते हें ,राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रविन्द्र शर्मा के बाड़मेर के लोग कायल हें .अल्प समय में उन्होंने एक बेहतरीन चिकित्सक और शानदार इंसान होने का अहसास हर उम्र वर्ग के लोगो को कराया .आज के समय ऐसा चिकित्सक मिलना बेहद कठिन हें .शर्मा में मानवता और इंसानियत कूट कूट कर भरी हें ,गरीबो के सच्चे हमदर्द हें शर्मा ,कई मर्तबा मरीज उपचार करने अस्पताल तो पहुँच जाते हें मगर पैसे के आभाव में दवाइयां नहीं खरीद पाते ऐसे लोगो की वो भरपूर मदद करते हें ,उनके घर जाकर दिखने वाले अधिकांस गरीब मरीजों से डॉ रविन्द्र शर्मा फीस नहीं लेते साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क देते हें ,अस्पताल परिसर और बहार दोनों जगह शर्मा एक आदर्श के रूप में ख्याति प्राप्त हें .हर उम्र के लोग चाहे पुरुष हो या महिलाऐं सब शर्मा जी का बेहद आदर करते हें .मानवीय गुणों की खान हें डॉ शर्मा ऐसे चिकित्सको की बाड़मेर को बेहद जरुरत हें ,अस्पताल में भर्ती मरीज शर्माजी से बात करके आधे ठीक हो जाते हें .हंसमुख स्वाभाव और बेहद सरल इन्सान के रूप में डॉ शर्मा बाड़मेर वासियों के दिल में बसते हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें