गुरुवार, 30 मई 2013

शुगर और हार्इपरटेंषन के जांच जारी



एमएमयू वाहनों का आकसिमक निरीक्षण

-जिले के प्रत्येक ब्लाक में संचालित हो रहे हैं वाहन, आमजन लाभानिवत

बाडमेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित किए जा रहे राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहनों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आकसिमक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने बाडमेर, चौहटन व सिणधरी ब्लाक में संचालित किए जा रहे वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वाहनों में व्यवस्थाएं सुचारू मिली तथा आमजन लाभानिवत होते हुए दिखे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जिले के शिव, सिवाणा, बायतु, धोरीमन्ना, चौहटन व सिणधरी ब्लाक में राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल वैन और बाडमेर व बालोतरा ब्लाक राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल यूनिट एनआरएचएम द्वारा संचालित की जा रही है। सभी वाहनों में चिकित्सक, जीएनएम, हेल्पर व अन्य स्टाफ नियुक्त है तथा वाहनों के जरिए दूर-दराज के उन ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं जहां पहले से कोर्इ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन वाहनों से प्रत्येक सप्ताह करीब एक हजार से अधिक मरीज लाभानिवत हो रहे हैं। मरीजों का नि:शुल्क चेकअप कर नि:शुल्क दवाएं दी जा रही हैं। वाहनों के बेहतर संचालन के लिए नियमित मोनिटरिंग व आकसिमक निरीक्षण भी किया जा रहा है। डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत ने बताया कि विगत दिवस डीपीओ डा. जीएस चारण ने सिणधरी खण्ड के वाहन का आकसिमक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इसी तरह चौहटन व बाडमेर वाहन का निरीक्षण भी एनआरएचएम की जिलास्तरीय टीम द्वारा किया गया। टीम में एमएमयू प्रभारी पदमसिंह राठौड़, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास व जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ शामिल थे। सीएमएचओ डा. सिंह ने बताया कि वाहनों का नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सके।




तम्बाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम आज

बाडमेर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय व खण्ड स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य भवन में प्रात: 11 बजे विचार गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि केयर्न इंडिया, स्मार्इल फाउंडेशन, हेल्पेज इंडिया व आर्इर्इसी अनुभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सक, कंपाउडर व विधार्थीण भाग लेंगे।


शुगर और हार्इपरटेंषन के जांच जारी

-स्वास्थ्य विभाग ने लगवाए प्रमुख स्थलों पर षिविर


बाडमेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के एनसीडी अनुभाग की ओर से शहर में लगाए जा रहे नि:शुल्क जांच शिविर जारी है। शहर के प्रमुख स्थलों पर लगने वाले इन शिविरों में मुख्यत: हार्इपरटेंशन (बीपी) और शुगर की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि राजकीय तिलक बस स्टेंड व प्राइवेट बस स्टेंड पर लगाए जा रहे इन शिविरों में अब तक 891 मरीजों की जांच की जा चुकी है। गुरूवार को 216 मरीजों की जांच की गर्इ, जिनमें 189 पुरूष व 27 महिलाएं शामिल थी। वहीं आर्इर्इसी अनुभाग की ओर से इस दौरान आर्इर्इसी सामग्री वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया। डीपीओ डा. गोवर्धन सिंह चारण ने बताया कि एनआरएचएम के (एनसीडी) गैर संचारित रोग अनुभाग की ओर से की गर्इ जांच में 150 लोगों को शुगर और 207 लोगों को हायपरटेंशन पार्इ गर्इ। उक्त शिविर शुक्रवार तक लगाए जाएंगे, इसके बाद आगामी दिनों में भी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें