शुक्रवार, 31 मई 2013

शराबी बाप ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

शराबी बाप ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

रायसेन। जिले के बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ध्वाज गांव में एक शराबी पिता ने बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर डाला। गुरूवार रात अधेड़ उम्र के रामकृष्ण चौबे ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें रिश्ते भी नजर नहीं आए और उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश की।

रामकृष्ण की पत्नी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो गई थी जब उनकी बेटी महज दो साल की थी। गुरूवार रात 7 से 8 बजे के बीच रामकृष्ण अपने घर पहुंचा और नशे के हालत में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी पर झपट पड़ा और उससे ज्यादती करने की कोशिश की।

पिता के इस घिनौनी हरकत से उसकी बेटी बुरी तरह घबरा गई और रोने-चिल्लाने लगी। चीख की आवाज सुनकर लड़की की दादी उसे बचाने पहुंची और मदद के लिए पुकारने लगीं। दादी-पोती की आवाजें सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए।

पड़ोसियों ने रामकृष्ण को धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आज उस पर धारा 354 के तहत कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया।

एडवोकेट कमाल खान विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त

एडवोकेट कमाल खान विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त


बाड़मेर | एडवोकेट कमाल खान को राजस्थान सरकार ने बाड़मेर में विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया है| विशिष्ठ शासन सचिव, विधि एवं विधिक कार्य विभाग, राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर श्री कमाल खान पुत्र श्री मोहम्मद ताहिर खान अभिभाषक को विशिष्ठ न्यायालय (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण) बाड़मेर में राज्य पक्ष की ओर से प्रकरणों की पैरवी करने के लिए विशिष्ठ लोक अभियोजक (अजा / अजजा, अ.नि.प्र.) के पद पर नियुक्त किया है.

75 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

75 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएगी।

पिछले तीन महीने में पहली बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले मार्च में पेट्रोल की कीमत बढ़ी थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई।

शुक्रवार को तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की गई। पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह है रूपए का कमजोर होना। लगातार पिछले पन्द्रन दिन से डॉलर के मुकाबले रूपए कमजोर हुआ है। रूपया दस महीने के सबसे निचले स्तर पर चला गया था।

पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी को उम्रकैद

पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी को उम्रकैद

लखनऊ। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

पांच साल पुराना ये मामला उरई के कालपी गांव से जुड़ा हुआ है, जहां नौ जून 2008 को मोहल्ला तरीवुल्दा निवासी मलखान निषाद की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। दो दिन तक उसका पता नहीं चला था। मलखान की पत्नी विमला देवी की मोहल्ले के मुन्ना निषाद के साथ नजदीकियां थीं।

मलखान के गुम होने के पहले आखिरी बार यमुना किनारे सब्जी के खेत पर मलखान को उसकी पत्नी विमला और मुन्ना के साथ देखा गया था, जहां मुन्ना और विमला मलखान से झगड़ रहे थे। मुन्ना से विमला की नजदीकियों के चलते परिवार वालों को विमला पर शक हुआ। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विमला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें विमला ने अपने प्रेमी मुन्ना के साथ मिलकर पति की कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या का जुर्म कबूल किया।

पुलिस ने विमला की निशानदेही पर यमुना नदी में पत्थर में बांधकर डाला गया शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने विमला और उसके प्रेमी मुन्ना निषाद के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा दिया। पांच साल तक चली सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार उपाध्याय ने इस मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया।

बीकानेर में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर। राजस्थान में गुरूवार रात एकबार फिर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घिनौनी हरकत के साथ ही रिश्ते भी तार-तार हुए। घटना बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके की है,जहां एक साढ़े तीन साल की एक मासूम को उसी के रिश्तेदार युवक ने हवस का शिकार बनाना चाहा। हालांकि,समय रहते बच्ची की मां मौके पर पहुंच गई और आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार यहां गोपश्वर बस्ती में गुरूवार रात एक बच्ची अपने भाई के साथ घर में खेल रही थी। बच्चों के माता-पिता दोनों ही घरे बाहर थे। इसी दौरान आरोपी रिश्तेदार अकरम वहां पहुंचता है और गलत नीयत से बच्ची के भाई को किसी काम से बाजार भेज देता है। आरोपी अब अकेली बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करता है। आरोपी बच्ची के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े उतार देता है,लेकिन इसी बीच बच्ची की मां घर लौटा आती है और आरोपी वहां से भागने में कामयाबी हो जाता है।


गंगाशहर थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार गुरूवार रात की इस घटना के बाद पीडित बच्ची के परिवार की ओर से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी अकरम को हिरासत में ले लिया है।

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
 भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार पालड़ी पटवारघर में कार्रवाई करते हुए पटवारी दिगंबर सिंह को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने यह रिश्वत नामांतरण खुलवाने की एवज में मांगी थी।

ब्यूरों के अनुसार पटवारी के खिलाफ ब्यूरो को शिकायत मिली थी,जिसके आधार सत्यापन में पुष्टि होने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पटवारी के खिलाफ परिवादी आदित्यदेव वैष्णव ने ब्यूरो को शिकायत की थी।


ब्यूरो के अनुसार वैष्णव ने मां उषादेवी के नाम पर ग्राम छापरी में जमीन खरीदी दी। नामांतरण की प्रक्रिया के संबंध में वैष्णव ने पालड़ी पटवारी सिंह से मिले तो उन्होंने इसके लिए 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। वैष्णव ने इसकी शिकायत ब्यूरो को की।

ब्यूरो ने पटवारी की शिकायत का सत्यापन करवाया और सही पाए जाने पर शुक्रवार को पटवारघर में उसे रंगे हाथों धरदबोचा।

"खूनी हाथ" ने सिर्फ गला दबाया-वसुंधरा

"खूनी हाथ" ने सिर्फ गला दबाया-वसुंधरा

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पचपन साल में कांग्रेस के खूनी हाथ ने सिर्फ गला दबाया है। लोगो की जेब काटी है। जब जरूरत पड़ी तो यह हाथ मदद के लिए कभी आगे नहीं आया। राजस्थान और दिल्ली में कांग्रेस की सरकारों ने देश को गड्ढे में ले जाने का काम किया है।

राजे ने शुक्रवार को नसीराबाद में सुराज संकल्प यात्रा के तहत सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की ओर से अपनी योजनाओं को लेकर किए जा रहे सभी दावों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली, पानी , ब्याज मुक्त ऋण की योजना हों या नि:शुल्क दवा योजनाओं को लेकर रोजाना खूब बखान कर रही है। लेकिन प्रदेश में किसी को इनका कोई फायदा नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएल परिवारों को भी बिना रिश्वत दिए किसी योजना का लाभ नहीं मिलता।

देवनारायण योजना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में उनकी सरकार के वक्त पांच सौ करोड़ रूपए का बजट दिया। लेकिन अब वो पैसा कहां चला गया, पता नहीं? भामाशाह योजना में महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का प्रावधा किया गया। यदि ये सरकार उस योजना को चालू रखती तो महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती। साढ़े चार साल में तो कांग्रेस की सरकार ने कुछ किया नहीं, अब चुनाव को देखते हुए अब येाजनाओं और नौकरियों की रेबडियां बांट रही है।

प्रदेश में शुद्ध पेयजल को राजे ने यहां अपनी प्राथमिकता बताया। राजे बोली कि हमारे समय में बीसलपुर से पानी आया। टंकियां बनी, लोगों को पानी मिला। अब वह पानी कहां चला गया। तीन साल के आंकड़े रखते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पेयजल योजनाओं के पेटे आई राशि में से सैंकड़ों करोड़ रूपए बिना उपयोग के वापस चले गए। सरकार की इच्छाशक्ति होती तो इस राशि में पूरा राजस्थान आराम से पानी पी लेता। लेकिन ऎसा नहीं हुआ।

राजे ने लोगों ने आह्वान किया कि अब उन्हें भाजपा के साथ मिल कर नया राजस्थान बनाना है। सरकार के लोग अब इसी काम में लगें हैं कि अब चार महीनों में कैसे लोगों के वोट लिए जाएंगे। ये आपके पास आकर डराएंगे, धमकाएंगे लेकिन आपको डरना नहीं है। कटारिया प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को निर्दोष बताया और एक बार फिर कांग्रेस पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया।

वीडियो क्लिप ने मचाई सनसनी

वीडियो क्लिप ने मचाई सनसनी

इंदौर। पिछले एक पखवाड़े से शहर के चुनिंदा इलाकों में ब्लू-टूथ के जरिये प्रसारित हुई एक बेहद शर्मनाक वीडियो क्लिप से सनसनी फैली हुई है। एक पाठक ने न्यूज टुडे को वह क्लिप उपलब्ध करवाई है।

यहां हमारी मं किसी पीडिता को बदनाम करने की नहीं है, बल्कि उनमें से कुछ के चेहरों को बेनकाब किया जा रहा है, जिन्होंने शहर के आसपास के किसी जंगल जैसे इलाके में एक असहाय युवती के साथ गैंग-रेप किया।

बेशर्मी की हद तो ये है कि उन दरिंदों ने युवती के साथ हैवानियत तो की ही, साथ ही मोबाइल से उसकी वीडियो क्लिप भी बनाई। इतना सब करने के बावजूद आरोपी अब तक बचे हुए हैं।

करीब 32 मिनट की इस वीडियो क्लिप में किसी जंगल जैसे इलाके में जींस व टॉप पहने लगभग 20-22 साल की एक युवती के साथ छह युवकों ने गैंग-रेप किया है। क्लिप में आरोपियों के बीच जो संवाद होता सुनाई दिया उसके मुताबिक आरोपियों में विनोद, मुकेश व पल्ली नामक युवक लिप्त हैं। उनमें से अधिकांश ट्रेक-सूट का लोअर या बरमूडा पहने थे।

युवती पूरे समय रोते-गिड़गिड़ाते दया की भीख मांगती दिख रही है, लेकिन दरिंदे उस पर पाश्विक अत्याचार करते दिखाई दिए हैं। आरोपी शहर के बाहरी इलाके से आए छात्र या मजदूर वर्ग के भी हो सकते हैं। शहर में सहज उपलब्ध इस वीडियो क्लिप की विधिवत पड़ताल हो तो शायद बेटमा के गैंग रेप की तरह इस घिनौने मामले में भी आरोपियों का खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है करीब दो साल पहले बेटमा में भी इसी तरह एक युवती के साथ 18 लोगों ने गैंग-रेप किया था। वारदात के कई दिन बाद जब उसकी वीडियो क्लिप बाजार में लोगों के मोबाइल तक पहुंची तब जाकर न सिर्फ पूरे मामले का खुलासा हुआ था, बल्कि 16 आरोपी गिरफ्तार होकर जेल की सलाखों के पीछे जापहुंचे थे। ताजा मामले में शिकार हुई अज्ञात युवती इतनी भीषण त्रासदी के बाद भी लंबे समय तक मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होती रहेगी।

न्याय विभाग की साइट पर "पाकिस्तान जिंदाबाद"

न्याय विभाग की साइट पर "पाकिस्तान जिंदाबाद"

जयपुर। इंटरनेट हैकर्स ने राजस्थान के न्याय विभाग को भी नहीं बख्शा है। हैकर्स ने विभाग की वेबसाइट को न सिर्फ हैक किया, बल्कि उस पर कुछ ऎसा लिख दिया कि न्याय विभाग के आलाधिकारियों के होश उड़ गए। हैकर्स ने "डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एलआईटीईएस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन" वेबसाइट के सर्कुलर को हैक कर उस पर लिख दिया "हैक बाई डॉ. फ्रेक पाकिस्तान जिंदाबाद"।

राजस्थान की वेबसाइट पर पाकिस्तान के जयकारे देख विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। नोडल अधिकारी ने तुरंत वेबसाइट को दुरूस्त करवाया और आईटी एक्ट के तहत अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अशोक नगर थाना इंचार्ज जनेश सिंह ने बताया कि न्याय विभाग शासन सचिवालय के सहायक अनुभाग अधिकारी रामावतार ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि गत 28 मई को दोपहर करीब ढाई बजे विभाग की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली। वेबसाइट के सर्कुलर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" लिखा हुआ था।

इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई और वेबसाइट को तुरंत दुरूस्त करवाया गया। बाद में विभाग की ओर से अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। थाना इंचार्ज सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से हैक वेबसाइट का प्रिंट दिया गया है। जिसमें "पाकिस्तान जिंदाबाद" लिखा दिख रहा है।

पहले भी हो चुकी है हैक
न्याय विभाग की साइट करीब छह माह पहले भी हैक हो चुकी है। इस संबंध में भी अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में विभाग की ओर से एसीएस होम और आई विभाग के सचिव को पत्र लिखकर तमाम कवायद से अवगत कराया गया था। इसके बादआईटी विभाग ने पोर्टल में परिवर्तन किए और सुरक्षा के लिए नए सॉफ्टवेयर भी डाले। इस पोर्टल को तैयार करने के लिए बैंगलूरू की एक आईटी कंपनी का सहयोग लिया गया था। इसमें विभाग ने करोड़ों रूपए खर्च किए।


विभाग ने वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू की,रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ आईटी डिपार्टमेंट को भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है।
श्रीनिवासन शर्मा,विशिष्ट शासन सचिव,न्याय विभाग।

सांग सिंह प्रबल दावेदार पर साले मोहम्मद से पैक्ट की चर्चाएँ पड़ सकती हें भारी



जैसलमेर की ताज़ा राजनीती पर ख़ास रिपोर्ट जैसलमेर किस करवट बदलेगी राजनीती


सांग सिंह प्रबल दावेदार पर साले मोहम्मद से पैक्ट की चर्चाएँ पड़ सकती हें भारी



चन्दन सिंह भाटी


जैसलमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे राजस्थान के अंतिम जिले जैसलमेर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर स्थानीय नेताओं की जोर आश्माऎस शुरू हो गयी .जिले में दप विधानसभा सीटें जैसलमेर और पोकरण हें ,जन्हा वर्त्तमान में जैसलमेर सीट भाजपा और कांग्रेस के पास पोकरण हें .वर्त्तमान भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी का कार्यकाल कोई नहीं रहा .राजनितिक नासमझ के कारण कई मौको पर छोटू सिंह जनता के बीच अपनी छवि नहीं बना पाए वाही छोटू सिंह द्वारा वर्त्तमान कांग्रेस सरकार का हर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करने से भाजपा के आला नेता भी उनसे नाराज़ हें ,बताया जा रहा हें की कांग्रेस के हर कार्यक्रम में शरीक होकर छोटू सिंह गुणगान करते नज़र आने से भाजपा कार्यकर्ता खफा हें ,विकास के नाम पर भी छोटू सिंह कुछ भी नहीं कर पाए .विधायक कोटे का भी उपयोग नहीं कर पाए ,वर्तमान विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्षा वसुंधरा राजे की टीम से मेल नहीं खाते उन पर गाज गिर सकती हें ,भाजपा के पास दावेदारों में पूर्व विधायक सांग सिंह ,रेणुका भाटी ,मनोहर सिंह अडबाला ,रणवीर सिंह सोढा शामिल हें ,सांग सिंह ने गत पांच सालो में अपनी छवि जन नेता की बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी .जनता हो या किसान या छात्र हर आन्दोलन में साथ खड़े नज़र आये वही जन हित मुद्दों की पैरवी ,कांग्रेस नेताओं ,मंत्रियों का घेराव करने में भी अग्रणी ,रहे सांग सिंह जैसलमेर से सशक्त दावेदार हें मगर दो मर्चों पर वो भी कमज़ोर साबित हो रहे हें छोटू सिंह पर राजनितिक आरोप हें की उन्होंने अल्पसंख्यक नेता और पोकरण विधायक साले मोहम्मद से पेक्ट कर रखा हें की वो पोकरण में उनकी मदद करेंगे साले मोहम्मद जैसलमेर में मुसलमानों के वोट दिला कर मदद करे।इसी पेस्ट की शिकायत वसुंधरा राजे तक भाजपा के स्थानीय नेताओ ने की हें ,सांग सिंह पर कथित सी डी प्रकरण में शामिल होने की चर्चे हें ,इस सी डी को राज्य के एक चेनल ने चलाया था जिसके चलते उनकी टिकट कटी थी , इस बार सांग सिंह को टिकट मिली तो काफी भरी उम्मीदवार साबित होंगे अलबता एनी उम्मीदवारों में मनोहर सिंह अडबाला की साफ़ छवि और युवा होने के कारन उन्हें प्राथमिकता मिले तो कोई आश्चर्य नहीं सांग सिंह अगर फ़क़ीर परिवार के साथ किये कथित पेक्ट को छोड़ते हें तो भाजपा को पोकरण में भी सफलता मिल सकती हें ,कांग्रेस के पास भी जैसक्मेर में दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त हें ,उम्मेद सिंह तंवर ,सुनीता भाटी ,सभापति अशोक सिंह तंवर ,गोवर्धन कल्ला ,दिनेश पाल सिंह ,जनक सिंह सत्तो ,देव्कारम माली ,इनमे उम्मेद सिंह तंवर और सुनीता भाटी सशक्त दावेदार हें ,अशोक गहलोत से नज़दीकियों का फायदा उम्मेद सिंह तंवर को मिले तो कोई आश्चर्य नहीं ,पोकरण में कांग्रेस के पास एक मात्र उम्मीदवार साले मोहम्मद हें वहीं भाजपा की और से गत चुनावों में बहुत कम अंतर से हरे शैतान सिंह ,पूर्व शिव विधायक जालम सिंह रावलोत ,मुराद अली मेहर के साथ साथ पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह नाम भी चर्चा में हें ,शैतान सिंह को भाजपा एक और मौका दे सकती हें क्योंकि गत चुनावों में एक बारगी शैतान सिंह की जीत तय हो गयी थी मगर पोस्टल मतों में गणित बिगाड़ दिया लगभग पांच सौ मतों से चुनाव हार गए थे .भाजपा को पोकरण सीट निकलने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे क्योंकि वर्तमान विधायक साले मोहम्मद ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग के लोगो का काम किया हें ,अलबता पोकरण और जैसलमेर प्रशासन में साले मोहम्मद समर्थको का दबदबा अन्य समाज के लोगो को पसंद नहीं आ रहा ,साले मोहम्मद के समर्थको का जिला प्रशासन में इस कदर आंतक हें की कोई अधिकारी इनके खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते ,हर किसी के पास साले मोहम्मद जैसा पॉवर होना साले मोहम्मद के खिलाफ जा सकता हें .फ़क़ीर परिवार की बादशाहत को ग्रान लग चुका हें ,गाजी फ़क़ीर के नेपथ्य में जाने से और अल्पसंख्यक समुदाय में गाजी फ़क़ीर के विरोध के कारण कई मुस्लिम नेता उनके खिलाफ हो गए वर्तमान में जैसलमेर की राजनीती में भाजपा कांग्रेस के पास एक एक सीट जीतने का मौका हें मगर जो चुनाव में पूर्ण राजनितिक कूटनीति और रन निति से लडेगा उसे सफलता मिल सकती हें ,पिछली बार बागियों ने दोनों दलों का खेल बिगाड़ दिया था ,छोटू सिंह को शहरी मतदाताओ के अतिरिक्त समर्थन के कारन सफलता मिल गयी थी .--

मजाक पर साथियों को कैंची से गोदा, वारदात CCTV में कैद

नृशंस डबल मर्डर कैमरे में कैद। विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

मुंबई ।। वडाला में एक गार्मेंट फैक्ट्री के कर्मचारी ने मां-बहन के मजाक पर अपने दो साथियों का कैची से बेरहमी से कत्ल कर दिया। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस के अनुसार ज्ञान सिंह ठाकुर (25) नाम का आरोपी युवक अपने ही दो साथियों शाहबाज अहमद शेख (17) और असमद शेख (18) के तानों से पिछले कुछ समय से गुस्से में था। तीनों में कई हंसी मजाक में गाली-गलौज को लेकर झगड़ा चल रहा था। शाहबाज, असमद और ज्ञान सिंह एक गार्मेंट फैक्ट्री में काम करते थे। किदवई मार्ग पुलिस ने ज्ञान सिंह को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। उसे 4 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

मजाक बना मौत की वजह
ज्ञान सिंह यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है। उसे शाहबाज और असमद ने ही मुंबई बुलाकर नौकरी पर लगाया था। ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया कि शाहबाज और असमद पिछले कुछ दिनों से उसे मां-बहन की गालियां देकर मजाक कर रहे थे। वह इससे परेशान था। उसने दोनों को सबक सिखाने का मन बना लिया था। बुधवार दोपहर 11 बजे वह कैंची से बनाए हथियार के साथ फैक्टरी में दाखिल हुआ। उसने पहले शाहबाज से बहस की और फिर कैंची से उसे गोद दिया। इसके बाद उसने दरवाजे की ओर भागे असमद को भी कैंची से गोद दिया। पूरी वारदात गार्मेंट कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह सब कारखाने में काम करने वाले अन्य वर्कर्स के सामने हुआ, मगर ज्ञान सिंह की धमकी से डरकर कोई बीच में नहीं पड़ा।इसके बाद जब उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसने उसे कपड़े से ढंकने की कोशिश की। वारदात के बाद आरोपी ने ही कंट्रोल रूम में फोन कर सारी घटना बयान की। पुलिस पहुंची वह भागने लगा, लेकिन कारखाने के वॉचमैन और कॉन्स्टेबल मनोहर फटकूले ने उसे धर दबोचा। ज्ञान सिंह पुलिस के सामने कहता रहा कि उसने अपने बचाव में दोनों की हत्या की है, लेकिन सीसीटीवी ने उसकी पोल खोल दी।
लोगों को डराने के लिए बम बनाया
मर्डर से पहले ज्ञान सिंह ने आसपास के लोगों को डराने के मकसद से पटाखों से दो बम बनाए। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने बम बनाना कहां से सीखा और सामग्री कहां से लाया था।

डॉन खलील अहमद का मर्डर



खारी बावली।। पुरानी दिल्ली के कुख्यात बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर खलील अहमद (53) का मर्डर कर दिया गया। खलील को पांच गोलियां तब मारी गई जब वह अपने ऑफिस से बाहर निकल कर घर जा रहे थे।

यह वारदात बुधवार रात 11:10 बजे हुई। खलील अहमद पुरानी दिल्ली के खारी बावली इलाके के तिलक बाजार में स्थित अपने ऑफिस 'जेग इंटरनैशनल' से बाहर आए थे। उनकी बालेनो कार नावल्टी सिनेमा के पास खड़ी थी। वहां तक जाने के लिए खलील अपने साथी इस्माइल की बाइक पर सवार होने वाले थे। इसी दौरान एक आदमी हथियार लहराते हुए मौके पर आया। उसने पिस्तौल से खलील को टारगेट कर फायरिंग कर दी। हमलावर ने इस्माइल के पैरों में भी दो गोलियां मार दी। हमले के दौरान मौके पर करीब तीन दर्जन लोग मौजूद थे। उन सभी के सामने हमलावर बेहद दुस्साहसिक तरीके से गया।

खलील के सीने और कंधों पर पांच गोलियां लगी थीं। तिलक बाजार में रहने वाले सत्तार, प्रीतम आदि कई लोग उन्हें उठाकर सेंट स्टीफेंस अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खलील के मर्डर की खबर मिलने पर सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। लाहौरी गेट थाने में मर्डर केस दर्ज कर लिया गया। इस्माइल की हत्या की कोशिश का मुकदमा भी दर्ज किया गया। उसका इलाज चल रहा है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीनियर पुलिस अफसरों ने पुलिस की कई टीमें बना दी हैं। स्पेशल स्टाफ की टीम भी जांच कर रही है। पुलिस अफसर ने बताया कि वारदात में क्लू मिल गया है। करीब 20 साल तक खलील अहमद राजधानी के अपराध जगत में चर्चित नाम था। उन पर मर्डर, अपहरण, रंगदारी समेत दो दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे। स्पेशल सेल ने खलील अहमद को मकोका में जेल में बंद किया था। मकोका में खलील एक साल पहले डिस्चार्ज होकर जेल से बाहर आ गया था। जेल से आने के बाद खलील ने जामिया नगर में अपना घर बसा लिया था। इसके बाद लाहौरी गेट पुलिस ने खलील का डोजियर जामिया नगर थाने में भेज दिया था। इस तरह खलील इन दिनों जामिया नगर थाने का घोषित अपराधी था।

सोनिया गांधी नक्सलियों के निशाने पर

सोनिया गांधी नक्सलियों के निशाने पर
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हमले के बाद नक्सलियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। नक्सली अब बड़े नेताओं को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,वित्त मंत्री पी.चिदंबरम,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित 27 बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर हैं।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हाल ही में नक्सलियों के टॉप कमाण्डरों की बैठक हुई थी। इसमें हिट लिस्ट तैयार की गई। बैठक में 1,000 नक्सली कैडर शामिल हुए थे। बैठक सरांडा के जंगलों में हुई थी। यह जगह झारखण्ड,छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर आई हुई है। पांच घंटे तक चली बैठक में भविष्य में बड़े हमलों की योजना बनाई गई।

ये नेता हैं निशाने पर
1.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
2.वित्त मंत्री पी.चिदंबरम
3.गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे
4.भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी
5.ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश
6.पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल
7.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
8.स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद
9.ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
10.छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह
11.टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू
12.महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर.पाटिल
13.झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
14.बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
15.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह
16.भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू

कांग्रेस बांट रही रेवड़ी-राजे

कांग्रेस बांट रही रेवड़ी-राजे

अजमेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार साढ़े चार साल तक सोती रही, अब जनता को योजनाओं के नाम पर रेवडियां बांट रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान में केवल भ्रष्टाचार हो रहा है और अधिकारियों की मिलीभगत एवं मनमर्जी से काम हो रहे हैं। राजे ने बीसलपुर बांध के विस्थापितों की जमीन औने-पौने दामों पर खरीदने के आरोप भी लगाए।

गुरूवार को ब्यावर के सुभाष उद्यान में चौथे चरण की सुराज संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसभा में वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने वोट पाने के लिए जनता से कभी झूठ नहीं बोला। जबकि कांग्रेस सरकार ने एक के बाद एक कई झूठे वादे किए। कांग्रेस राज में प्रदेश फिर से बीमारू श्रेणी में आ गया है। बहू-बेटियों की आबरू बचाने, किसानों की मजबूती और पर्याप्त पानी-बिजली के लिए भाजपा की सरकार बनानी होगी।

ना मजदूर पूरे, ना मजदूरी
वसुंधरा की अजमेर जिले में यह पहली सभा थी। इसके बाद उन्होंने मसूदा व केकड़ी में सभाओं को संबोधित किया। तीनों जगह वे हैलीकॉप्टर से पहुंचीं। मसूदा की सभा में राजे ने कहा कि भाजपा राज में मनरेगा में राजस्थान देश में नम्बर वन था। कांग्रेस शासन में ना तो मजदूर पूरे लग रहे हैं, ना श्रमिकों को मजदूरी पूरी मिल रही है। पेयजल के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।

"रिटेल में विदेशी पूंजी नहीं आनी चाहिए"

"रिटेल में विदेशी पूंजी नहीं आनी चाहिए"

जयपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि भाजपा विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में नहीं है, लेकिन यह रिटेल सेक्टर में नहीं आना चाहिए। रिटेल सेक्टर में विदेशी पूंजी निवेश आता है तो 5 करोड़ लोगों के लिए संकट हो जाएगा।

यहां राजपूताना शेरेटन होटल में कैट की महिला विंग और राजस्थान चैप्टर के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आई सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेशी पंूजी निवेश लाना है तो एविएशन, पावर, आधारभूत विकास क्षेत्र में लाएं। संसद में एफडीआई का विरोध करने वाले सांसदों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन कुछ अपनी मजबूरी के चलते वाकआउट कर गए। सुषमा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के विकास की कल्पना बिना व्यापारी के सोची नहीं जा सकती। व्यापारी तो उपभोक्ता और उत्पादक के बीच सेतु का काम कर रहे हैं।

इससे पहले कैट के राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया और राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष सीमा सेठी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों के लिए बने कानूनों की समीक्षा का मुद्दा उठाया।

सबसे बड़ी महिला उद्यमी हैं गृहिणी
सुषमा स्वराज के भाषण का ज्यादातर हिस्सा महिला सशक्तीकरण पर रहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रा में देवी पूजा करते हैं और समापन पर कन्या को भोजन कराते हैं, उसी देश में भ्रूणहत्या अभिशाप बना हुआ है। सबसे बड़ी महिला उद्यमी घर चलाने वाली गृहिणी है। स्वराज ने कहा कि वे जलपाईगुड़ी जाएं या आसनसोल। उन्हें राजस्थानी परिवार के यहां भोजन करना अच्छा लगता है। राजस्थानी आज भी अपनी संस्कृति को संजोए हुए हैं, जो बहुत बड़ी
बात है।

युवकों से रेप के आरोपी गे ब्रिटिश सांसद बेल पर रिहा, कहा आरोप गलत

लंदन. ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्‍स के डिप्‍टी स्‍पीकर निगल इवान्‍स को दो युवकों से जुड़े रेप  और यौन उत्‍पीड़न के आरोपों में जमानत मिल गई है। जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। इवान्स का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि उन पर आरोप क्यों लगाए गए हैं।
युवकों से रेप के आरोपी गे ब्रिटिश सांसद बेल पर रिहा, कहा आरोप गलत
ऐसे प्रतिष्ठित पद पर बैठे ब्रिटेन के किसी बड़े नेता पर ऐसे आरोप लगने से हर कोई सन्‍न है। स्‍पीकर जॉन बर्को और ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन को इस मामले में जानकारी दे दी गई है। रिबल वैली से कंजरवेर्टिव सांसद निगल इवान्‍स को लंकाशायर स्थित प्रेस्‍टन पुलिस स्‍टेशन में लाया गया जहां उनसे गहन पूछताछ की गई। इवान्‍स गे हैं और 2010 में उनके समलैंगिक होने का पता चला

बड़े सेक्‍स रैकेट का भांडा फूटा: वेश्‍याओं को देते थे चार साल की छुट्टी और गाड़ी-बंगला

मैनहट्टन. पेंसि‍लेवेनि‍या के रहने वाले पिता पुत्र पर आरोप लगा है कि वह सेक्‍स रैकेट चलाते थे। उनके सेक्‍स रैकेट में काम करने वाली लड़कि‍यों के साथ जानवरों की तरह व्‍यवहार होता था। विंसेट जॉर्ज (55) और विंसेंट जॉर्ज जूनि‍यर (35) पर मनी लांडरिंग और सेक्‍स ट्रैफि‍किंग का मुकदमा चलाया जा रहा है। उनपर आरोप है कि उन्‍होंने पांच कम उम्र की लड़कि‍यों को वेश्‍यावृत्‍ति में झोंक दि‍या और उनकी जमकर पि‍टाई करके उनके पास मौजूद सारे पैसे छीन लि‍ए।बड़े सेक्‍स रैकेट का भांडा फूटा: वेश्‍याओं को देते थे चार साल की छुट्टी और गाड़ी-बंगला


वहीं इनके मुकदमे में नया मोड़ तब आ गया जब इनके सेक्‍स रैकेट में काम करने वाली कुछ महि‍लाओं ने अदालत में बयान दि‍या कि रैकेट में सभी लोग एक परि‍वार की तरह रहते थे और सबके साथ अच्‍छा व्‍यवहार होता था। इन महि‍लाओं ने अदालत में बयान दि‍या कि विंसेंट के साथ काम करने के दौरान उन्‍होंने शानदार जिंदगी गुजारी। उन्‍हें शानदार घर रहने को मि‍ला। इतना ही नहीं, जब वह गर्भवती हुईं तो उन्‍हें चार साल की मेटरनि‍टी लीव भी मि‍ली।

एक साथ चार शिशुओं का जन्म

एक साथ चार शिशुओं का जन्म

जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में गुरूवार को एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल में दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा। चार नवजात में एक लड़की व तीन लड़के हैं। जानकारी के अनुसार उम्मेद अस्पताल में ऎसा यह दूसरा मामला है जब एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया है। फिलहाल नवजातों को अस्पताल की नर्सरी में भर्ती किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि पांच लाख 12 हजार में से ऎसा एक प्रसव होने की संभावना रहती है। अगर नवजातों की सही देखभाल हो तो ये स्वस्थ रह सकते हैं।

प्रतापनगर निवासी हिना पत्नी जब्बर सिंह का यह पहला प्रसव है। स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की सह आचार्य डॉ. रिजवाना शाहीन ने बताया कि चारों बच्चों का सामान्य से कम वजन है और इन्हें नर्सरी में ऑक्सीजन पर रखा गया है।

बहुत दुर्लभ हैं ऎसे मामले
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्य डॉ. जयश्री शर्मा ने बताया कि जुडवा बच्चों के केस तो काफी आते हैं लेकिन इस तरह के मामले बहुत कम सामने आते हैं। करीब पांच-छह साल पहले जरूर एक महिला ने तीन बच्चों (दो लड़की व एक लड़का) को जन्म दिया था। वे तीनों स्वस्थ हैं। वहीं डॉ. मनीष पारख का कहना है कि करीब सात साल पहले भी उम्मेद अस्पताल में एक साथ चार बच्चे पैदा हुए थे। उनमें से तीन स्वस्थ हैं।

सैनिक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म ,मानव तस्करी की आशंका

सैनिक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

पीपाड़सिटी। जिले के पीपाड़सिटी थाने के चिरड़ाणी गांव निवासी एक सैनिक को नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सैनिक डरा धमकाकर पिछले दस माह से छात्रा का देहशोष्ाण कर रहा था। आरोपी पीडिता की अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल भी करता था। आरोपी की पत्नी कांग्रेस की जिला परिष्ाद सदस्य है।

पुलिस वृत्ताधिकारी रामदेव जलवालियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चिरडाणी गांव निवासी कालूराम खुड़खुडिया जाट (45) है, जबकि पीडिता रूणकिया गांव की है। पीडिता ने बुधवार शाम को अपने परिजनों के साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गुरूवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि आरोपी सैनिक उसके साथ गत 10 माह से जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा है। गत 16 मई को जब वह अपने मामा के खेत में काम के लिए गई थी, तब आरोपी आया तथा दुष्कर्म करने लगा। इससे पूर्व भी आरोपी सैनिक ने कई बार अश्लील वीडियो क्लिप को सार्वजनिक करने की धमकी दी। कई बार अपनी गाड़ी में ले जाकर वहां भी दुष्कर्म कर चुका है। पीडित छात्रा नाबालिग है तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा है। आरोपी सैनिक की ब्लेकमेलिंग की धमकी के कारण गत 29 मई को पीडिता परीक्षा देने भी नहीं जा पाई थी।

सैनिक की पत्नी जिला परिषद सदस्य

पुलिस के अनुसार आरोपी सैनिक की पत्नी चिरड़ाणी क्षेत्र में कांग्रेस की निर्वाचित जिला परिषद सदस्य है तथा कालूराम स्वयं भी भारतीय सेना में बरेली में तैनात है। उसके विरूद्ध पहले भी सरकारी चिकित्सक के आवास में घुस कर मारपीट करने और शांति भंग करने के मामले सामने आए थे।


मानव तस्करी की आशंका 

पीडिता ने परिजनों के साथ मेरे कार्यालय में उपस्थित हो कर जो घटना बताई है, उसमें दुष्कर्म के अलावा मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध की आशंका भी है। इसकी संवेदनशीलता से जांच करने का आदेश दिया गया है।
- राहुल प्रकाश, एस.पी. ग्रामीण, जोधपुर।

पाली दुष्कर्म कर अश्लील क्लीपिंग बनाने का मामला दर्ज

पाली दुष्कर्म कर अश्लील क्लीपिंग बनाने का मामला दर्ज

पाली। सिरियारी थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती ने दुष्कर्म कर अश्लील क्लिपिंग बनाने का प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने गुरूवार को उसका मेडिकल मुआयना करवाया।

सोजत वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई ने बताया कि पीडिता ने आरोप लगाया कि आरोपित माणक उर्फ महावीर उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने पीडिता को दस्तयाब कर उसका मेडिकल मुआयना करवाया और आरोपित को हिरासत में लिया है।

भीनमाल पंचों ने किया हुक्का-पानी बंद पीडि़त ने ली पुलिस की शरण


पंचों ने किया हुक्का-पानी बंद पीडि़त ने ली पुलिस की शरण 



एसपी से हुक्का-पानी बंद करने की शिकायत, मकान में हिस्सेदारी नहीं दी तो कर दिया न्यात बाहर, पुलिस में शिकायत करने पर नाराज पंचों के हुकुम पर पीडि़त को सार्वजनिक टांके से भी नहीं भरने देते पानी


भीनमाल निकटवर्ती नोहरा निवासी निंबाराम पुत्र जुंजाराम रेबारी ने पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन भेजकर गांव के प्रभावशाली लोगों की ओर से उसका हुक्का-पानी बंद करने की शिकायत की है। एसपी ने उक्त मामले की जांच भीनमाल डीवाईएसपी को सौंपी। जिन्होंने थानाधिकारी भीनमाल को मामला दर्जकर जांच के आदेश दिए। शिकायती पत्र में बताया कि उसका रहवासी मकान नोहरा के गांव के आम चोहटे पर आया हुआ है। बढ़ती आबादी के कारण गांव के प्रभावशाली लोग उसमें भागीदारी मांग रहे थे, जिसके लिए उसने मना किया तो उक्त लोगों ने रहवासी मकान पर हमला कर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसका मामला पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज है।

 
उक्त घटना से नाराज नोहरा निवासी हुकमसिंह व जुंजारसिंह पुत्र जोरावरसिंह, पदमसिंह पुत्र अनोपसिंह, जनकसिंह पुत्र हुकमसिंह, उत्तमसिंह पुत्र हदसिंह, माधुसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, लाखा पुत्र पुनमा व जोधा पुत्र लाखा रेबारी, दरगा पुत्र जोगा चौधरी, रमेश व नंदा पुत्र लक्ष्मण माहेश्वरी, लक्ष्मणसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत, होती व प्रभु पुत्र गला जाति रेबारी ने उसे मुकदमा वापस लेने और रहवासी मकान का चौथा हिस्सा उन्हें देने के लिए दबाव बनाया। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने गांव को एकत्रित कर उसके घर पर आने वालों पर पाबंदी लगाने के साथ उसके घर आने वाले पर ग्यारह सौ रुपए, घर पर बुलाने पर इक्यावन हजार रुपए और दुकान पर सामान देने पर ग्यारह सौ रुपए का जुर्माना तय किया। पंचों के फैसले के कारण उसे गांव के सार्वजनिक टांके से पानी भी भरने नहीं दिया जा रहा है। इस कारण उसे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

॥उक्तमामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए है। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जयपालसिंह यादव, डीवाईएसपी भीनमाल।

सगाई छोडऩे पर पंचों ने पिता व भाई को जूतों की माला पहनाने व 10 लाख का जुर्माना


सगाई छोडऩे पर पंचों ने लड़की के परिवार को किया दंडित 
पिता व भाई को जूतों की माला पहनाने व 10 लाख का जुर्माना लगाने का आरोप 



  जैसलमेर  बईया निवासी कृपाराम ने समाज के पंचों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। मामले के अनुसार कृपाराम की पुत्री की सगाई पूर्व में सवाईराम निवासी भियाड़ से की गई थी। सवाईराम शराबी था जिसके चलते कृपाराम ने उसकी सगाई तोड़ दी और पुत्री अमकादेवी की शादी काठोड़ा निवासी चमाराम मेघवाल से कर दी। पिछले पांच माह से यह मामला चल रहा है और पूर्व में एसडीएम व डिप्टी ने भी इस मामले की जांच की थी।

कृपाराम ने आरोप लगाए हैं कि समाज के पंच उसके परिवार व बेटी के ससुराल वालों को लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं। पूर्व में इन पंचों ने दोनों परिवारों का समाज से बहिष्कार भी कर दिया था। मामले को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस व प्रशासन को अमका देवी की नाबालिग उम्र में शादी करने की भी शिकायत की, लेकिन एसडीएम द्वारा जांच किए जाने पर यह शिकायत झूठी निकली।

कृपाराम ने बताया कि 27 मई को एक बार फिर रामा गांव में पंच इकट्ठे हुए और पंचायती शुरू की। तीन दिन तक चली पंचायती के बाद उसके परिवार पर 10 लाख रुपए का दंड लगाया गया और कृपाराम व उसके पुत्र को जूतों की माला भी पहनाई। कृपाराम ने बताया कि समाज के पंचों का कहना है कि उसकी शादीशुदा पुत्री की शादी पूर्व में जिस युवक से तय की गई थी उससे करवाओ, नहीं तो 10 लाख का दंड भरना होगा।

एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचा कृपाराम

कृपाराम गुरुवार की शाम को जिला मुख्यालय पहुंचा और एसपी पंकज चौधरी से न्याय की गुहार लगाई। मामले की पूरी जानकारी उसने एसपी को दी जिस पर एसपी चौधरी ने आश्वासन दिया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी जाकर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नि:शुल्क जांच पर ही आंच

नि:शुल्क जांच पर ही आंच

बाड़मेर। राज्य सरकार की नि:शुल्क जांच योजना का राजकीय जिला चिकित्सालय में बुरा हाल है। जांच के लिए पैथोलोजिस्ट नहीं है। लेबटेक्निशन के दस पद स्वीकृत है जबकि नि:शुल्क जांच के लिए कार्यरत दो जने ही हैं। इसके चलते जांच प्रभावित हो रही है। ऎसे में पीबीएफ, टीईएल, एएसएलओ आदि की जांच इक्की-दुक्की ही हुई हैं।

राज्य सरकार ने नि:शुल्क जांच योजना 7 अपे्रल को आरम्भ की। इसमें करीब 44 जांचें नि:शुल्क रखी। जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में इन जांचों की हकीकत अलग है। जांच प्रक्रिया का प्रभारी पैथोलोजिस्ट होता है। इसके बिना जांच की रिपोर्ट कोई नहीं दे सकता, लेकिन यहां यह पद रिक्त है। ऎसे में लेब टेक्निशियन ही जांच रिपोर्ट दे देते हैं जो नियमानुसार गलत है। नि:शुल्क जांच के तहत दस लेबटेक्निशियन होने थे, लेकिन चिकित्सालय में मात्र दो जने ही कार्यरत हैं। ऎसे में जांच कार्य प्रभावित हो रहा है।

चिकित्सक पहुंचने तक जांच बंद
चिकित्सालय में जब चिकित्सक आकर जांच लिखते हैं तब तक जांच का समय बंद हो जाता है। नि:शुल्क जांच का समय सुबह आठ से ग्यारह बजे तक ही है। चिकित्सक आते ही वार्ड में राउण्ड पर रहते हैं। इसके बाद वे ओपीडी संभालते है। इसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू होती है, लेकिन ग्यारह बजते ही जांच बंद हो जाती है। गांवों से आने वाले मरीज भी जब तक चिकित्सालय पहुंचते हैं, तब तक नि:शुल्क जांच बंद हो जाती है।

कमी है, सुधार होगा
चिकित्सालय में पैथोलोजिस्ट का पद रिक्त है। लेब्ा टैक्निशियन के पद अतिशीघ्र भरे जाएंगे। व्यवस्था सुधारी जाएगी। डॉ. हेमंत सिंघल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय जिला चिकित्सालय, बाड़मेर


ये है आंकड़ें
अप्रेल में 916 मरीज आए जिनकी 3147 जांच की गई। पैथोलोजी की 1153,केमेस्ट्री की 1355, बायो केमेस्ट्री व यूरिन की 639 जांच हुई। मई में अब तक 1120 मरीज आए और 3978 जांचे हुई। इसमें पैथोलोजी की 1318, केमेस्ट्री की 1843, बायो केमेस्ट्री व यूरिन की 817 जांच हुई। अप्रेल में पीबीएफ की 1, टीईएल की 1, एस. सीकेबीएम की 2, एएसएलओ की 2, सीआरपी की पांच जांच हुई। इनमें एमपी स्लाइड व एएफबी की जांच शामिल नहीं है, क्योंकि ये जांच एएनसी के अन्तर्गत आती है।
रविवार को परेशानी संविदा कार्यरत लेब्ाटेक्निशियन का रविवार को अवकाश रहता है। इस दौरान स्थायी लेबटेक्निशियन को जांच करनी होती है। उनके पास काम की अधिकता होने से कई बार मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ता है।

मैडम से बड़ा फोटो किसी और का न हो

मैडम से बड़ा फोटो किसी और का न हो

बाड़मेर। पार्टी के बड़े और पुराने नेता सुराज यात्रा से पहले कार्यकर्ताओ का आह्वान कर उन्हें मैदान में लाएं। बड़े स्थानों पर सभा होनी चाहिए। मानवेन्द्रसिंह यहां और हम एकजुट रहे तो सभी सीटेे जीतेंगे। प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर गुरूवार को यहां भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं ने इस तरह के सुझाव दिए। संगठन के मुद्दों पर चर्चा हुई।

सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सिणधरी व गडरारोड़ सहित बड़े स्थानों पर सभा रखने की मांग कार्यकर्ताओं ने की। सगंठन में एकजुटता के लिए बड़े नेताओं के मनमुटाव दूर करने का मशविरा दिया। मृदुरेखा चौधरी, रतनलाल बोहरा, रूपसिंह राठौड़, रामसिंह बोथिया, बाबूसिंह सिलौर, नारायण जोशी, दौलतसिंह खारा, पहाड़सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने सुराज यात्रा को लेकर अपने क्षेत्र के सुझाव रखे। राष्ट्रीय सह सगंठन मंत्री वी सतीश व प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन aमेघवाल की मौजूदगी में हुई बैठक की अध्यक्षता मेजर पर्बतसिंह ने की। पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह मौजूद थे।

चुनाव की छाया
बैठक में चुनाव का असर नजर आया। लंबे समय बाद भाजपा की बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के पहुंचने से हॉल खचाखच भर गया।

एकजुटता का आह्वान
वी सतीश, अर्जुन मेघवाल और मानवेन्द्रसिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रदेशाध्यक्ष की सुराज यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए सभी को संकल्प लेने की बात कही। जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह ने आभार व्यक्त करने के साथ ही यात्रा को लेकर सुझाव दिए।

होर्डिग पर रखें ध्यान
बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि स्वागत के दौरान 51 किलो और अधिक भार की मालाओं से परहेज करें। इसमें माला ही दिखती है, मैडम का चेहरा नहीं। पोस्टर और होर्डिग में इसका ख्याल रखें कि बड़ा फोटो मैडम का हो और छोटा अन्य पदाधिकारी का। किसी भी स्थिति में मैडम से बड़ा फोटो किसी और का नहीं हो।

जेल में आए दिन अपराध?

जेल में आए दिन अपराध?
बाड़मेर। जिला कारागृह में आए दिन अपराध हो रहा है। जेल में नए बंदी के पहुंचते ही उससे मारपीट होती है। इसके बाद जेल के भीतर से बाहर वसूली का खेल होता है। वसूली के काम में मोबाइल फोन इस्तेमाल होते हैं। क्षमता से दुगुने बंदी होने से बंदियों में आपस में मारपीट आम है। ऎसे में जेल प्रशासन के लिए व्यवस्था संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

जिला कारागृह में तीन बैरक व चार कोठरी हैं। इसमें 85 बंदी रखने की क्षमता है। पिछले कुछ समय से बाड़मेर जेल में बंदियों की संख्या 130 के आस-पास चल रही है। बंदियों से ओवरलोड जेल के भीतर का माहौल भी हिन्दी फिल्मों में दिखाई जानी वाली कहानियों जैसा हो गया है। यहां मंगलवार को मदनलाल नाम का एक बंदी पहुंचा तो उसके जेल पहुंचते ही चार-पांच बंदियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जेल में मौजूद सुरक्षा गार्डाें ने उसे बमुश्किल छुड़ाया। माहौल इतना बिगड़ गया कि जेल में मौजूद बंदियो के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। पिछले कुछ समय से जेल में मारपीट की घटनाएं हो रही है, जो जेल की चारदीवारी में दफन हो रही है।


मोबाइल के जरिए वसूली
जेल में मोबाइल के जरिए रूपयों की वसूली का खेल चल रहा है। जेल में अपना सिक्का जमाए बैठे कुछ बंदियों के पास मोबाइल फोन हैं। छोटे-मोटे अपराधों में जेल पहुंचने बंदियों के साथ मारपीट कर उन्हें प्रताडित किया जाता है। फिर जेल से ही उन्हें अपने परिजनों को फोन करने के लिए मजबूर किया जाता है। प्रताड़ना से बचने के लिए बंदी अपने परिजन को जेल के बाहर किसी व्यक्ति को रूपए पहुंचाने के लिए कहता है। रूपए पहुंचने के बाद जेल में सिक्का जमाए बैठे उन्हें प्रताडित करना बंद करते हैं। इस काम में मोबाइल फोन लाइफलाइन का काम करता है।

तलाशी ली, कुछ नहीं मिला
जेल में गुरूवार को बंदियों को तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मंगलवार को मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई।
सुधीर स्वामी
प्रभारी जिला कारागृह बाड़मेर

चोरी की बिजली से वॉटर चिलिंग प्लांट चला रहे थे सभापति के भाई

चोरी की बिजली से वॉटर चिलिंग प्लांट चला रहे थे सभापति के भाई 

मुखबिर की इतला पर सतर्कता दल ने की कार्रवाई, तीन लाख रुपए जुर्माना वसूला 

बालोतरा  बाड़मेर से आए डिस्कॉम के सतर्कता दल ने बुधवार देर रात करीब दो बजे गांधीपुरा स्थित एक वॉटर चिलिंग प्लांट पर दबिश देकर बिजली चोरी पकड़ी। यह वॉटर चिलिंग प्लांट बालोतरा नगरपरिषद सभापति के बड़े भाई प्रकाशचंद्र चौहान का है, जहां पानी ठंडा कर कैन में भरकर बेचने का काम चलता है। यहां अवैध तरीके से रात में सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। 

सर्तकता दल के प्रभारी एक्सईएन एससी श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि बालोतरा के गांधीपुरा में वानर चौक स्थित एक वॉटर चिलिंग प्लांट में बिजली चोरी की जा रही है। इस पर पहले शिकायत की तस्दीक करवाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार रात प्लांट पर दबिश दी गई, जहां पाया कि रात में विद्युत लाइन से डायरेक्ट तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही है। लंबे समय से चल रही बिजली चोरी की गणना कर सेवानिवृत व्याख्याता प्रकाशचंद्र चौहान से 3 लाख 6 हजार 819 रुपए पैनल्टी वसूली गई।

दबिश के दौरान डिस्कॉम विजिलेंस थाना प्रभारी राणीदान, पुलिसकर्मी पुखराज, भागीरथराम, विद्युतकर्मी गोरधनराम, तकनीकी विशेषज्ञ खुमानसिंह भी साथ थे। सूत्रों के अनुसार इस बिजली चोरी के खेल में एक स्थानीय डिस्कॉमकर्मी के सहयोग का भी संदेह जताया जा रहा है, इसलिए स्थानीय डिस्कॉमकर्मियों को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई।


गुरुवार, 30 मई 2013

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद

आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही


भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के आदेशानुसार जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कई स्थानों पर अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .हमीरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदर मय जाब्ता द्वारा सरहद बाड़मेर आगोर के पास मुलजिम विषनसिंह पुत्र सदामसिंह राणा राजपूत नि. सामू थाना देचू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स 8 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर अमराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम नरपतसिंह खारवाल नि. पचपदरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 120 बोतल बीयर व 63 पव्वे अंग्रेेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह उम्मेदाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा सिहाणी में मुलजिम मूलनाथ पुत्र हीरनाथ जोगी नि. सिहाणी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
वहीं राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम दिनेष पुत्र मांगीलाल जैन नि. चौहटन वगेरा 3 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2500-जुआ राषी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शुगर और हार्इपरटेंषन के जांच जारी



एमएमयू वाहनों का आकसिमक निरीक्षण

-जिले के प्रत्येक ब्लाक में संचालित हो रहे हैं वाहन, आमजन लाभानिवत

बाडमेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित किए जा रहे राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहनों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आकसिमक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने बाडमेर, चौहटन व सिणधरी ब्लाक में संचालित किए जा रहे वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वाहनों में व्यवस्थाएं सुचारू मिली तथा आमजन लाभानिवत होते हुए दिखे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जिले के शिव, सिवाणा, बायतु, धोरीमन्ना, चौहटन व सिणधरी ब्लाक में राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल वैन और बाडमेर व बालोतरा ब्लाक राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल यूनिट एनआरएचएम द्वारा संचालित की जा रही है। सभी वाहनों में चिकित्सक, जीएनएम, हेल्पर व अन्य स्टाफ नियुक्त है तथा वाहनों के जरिए दूर-दराज के उन ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं जहां पहले से कोर्इ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन वाहनों से प्रत्येक सप्ताह करीब एक हजार से अधिक मरीज लाभानिवत हो रहे हैं। मरीजों का नि:शुल्क चेकअप कर नि:शुल्क दवाएं दी जा रही हैं। वाहनों के बेहतर संचालन के लिए नियमित मोनिटरिंग व आकसिमक निरीक्षण भी किया जा रहा है। डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत ने बताया कि विगत दिवस डीपीओ डा. जीएस चारण ने सिणधरी खण्ड के वाहन का आकसिमक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इसी तरह चौहटन व बाडमेर वाहन का निरीक्षण भी एनआरएचएम की जिलास्तरीय टीम द्वारा किया गया। टीम में एमएमयू प्रभारी पदमसिंह राठौड़, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास व जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ शामिल थे। सीएमएचओ डा. सिंह ने बताया कि वाहनों का नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सके।




तम्बाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम आज

बाडमेर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय व खण्ड स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य भवन में प्रात: 11 बजे विचार गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि केयर्न इंडिया, स्मार्इल फाउंडेशन, हेल्पेज इंडिया व आर्इर्इसी अनुभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सक, कंपाउडर व विधार्थीण भाग लेंगे।


शुगर और हार्इपरटेंषन के जांच जारी

-स्वास्थ्य विभाग ने लगवाए प्रमुख स्थलों पर षिविर


बाडमेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के एनसीडी अनुभाग की ओर से शहर में लगाए जा रहे नि:शुल्क जांच शिविर जारी है। शहर के प्रमुख स्थलों पर लगने वाले इन शिविरों में मुख्यत: हार्इपरटेंशन (बीपी) और शुगर की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि राजकीय तिलक बस स्टेंड व प्राइवेट बस स्टेंड पर लगाए जा रहे इन शिविरों में अब तक 891 मरीजों की जांच की जा चुकी है। गुरूवार को 216 मरीजों की जांच की गर्इ, जिनमें 189 पुरूष व 27 महिलाएं शामिल थी। वहीं आर्इर्इसी अनुभाग की ओर से इस दौरान आर्इर्इसी सामग्री वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया। डीपीओ डा. गोवर्धन सिंह चारण ने बताया कि एनआरएचएम के (एनसीडी) गैर संचारित रोग अनुभाग की ओर से की गर्इ जांच में 150 लोगों को शुगर और 207 लोगों को हायपरटेंशन पार्इ गर्इ। उक्त शिविर शुक्रवार तक लगाए जाएंगे, इसके बाद आगामी दिनों में भी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।

मालपुरा में मालू भार्इपा सम्मैलन सम्पन्न



होनहारो का किया सम्मान

मालपुरा में मालू भार्इपा सम्मैलन सम्पन्न

आने वाले समय में होगे कर्इ आयेाजन


बाड़मेर 30 मर्इ। मालू ( जैन) भार्इपा समाज संस्थान का दो दिवसीय सातवां राष्टीय सम्मेलन विश्व विख्यात मालपुरा की दादावाडी में सम्पन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष हुक्मीचन्द मालू ने बताया कि सम्मेलन देषभर से सैकड़ो परिवारो ने हिस्सा लिया। उन्होने बताया कि सम्मेलन का प्रारम्भ नवकार मंत्र से हुआ। उसके पष्चात संस्थान की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पिछले सत्र की कार्यवाही का पठन संस्थान सचिव भगवानदास मालू ने किया जिसका अनुमोदन प्रस्ताव पारित किया गया। उसके पश्चात खुले मंच के दौरान चर्चा को दौर चला जिसमें प्रतिवर्ष सम्मलेन सर्दीयों के मौसम में कराने का निणर्य लिया गया साथ ही विधान में परिर्वतन करते हुए देषभर में मालू भार्इ इस संस्थान का सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक के दौरान मालू गौत्र की कुलदेवी के निर्माणाधीन मनिदर के कार्य को गति देकर उसे शीध्र पूर्ण करने के मामले में चर्चा कर आवष्यक निर्णय लिये गये। मालू ने बताया कि सम्मलेन के दुसरे सत्र में विधार्थीयों ओर समाज के वरिष्ठतम नागरिको एवम लाभार्थी परिवारो का सम्मान ओर अभिनन्दन समारोह का आयेाजन हुआ जिसमें गौत्र के होनहारो को मैडल व प्रषसित पत्र देकर किया गया। मालू ने बताया कि गौत्र में कमजोर तबके के सहयोग को लेकर अषंदान योजना चलाने व गौत्र में सदस्यता अभियान चलाने के मामलो पर चर्चा की गर्इ जिसका प्रारम्भ जल्द ही करने का प्रयास कर इन्हे लागुकर करने का प्रयास किया जायेगा। मालू ने बताया कि देषभर में हजारो मालू भार्इ अलग अलग स्थान पर निवास करते हुए उन्हे संस्थान से जोडकर हर तरह की जानकारी देने के प्रयास भी संस्थान की ओर से आगामी समय में किये जाने का प्रयास किया जायेगा। सम्मेलन के दौरान दादा कुषलगुरूदेव की पूर्जा अर्चना का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने दर्षन वदंन का लाभ लिया।

पांच शराबी गिरफतार

पांच शराबी गिरफतार


जैसलमेर शहर जैसलमेर में शांति व्यवस्था बनाने हेतु शराबियों की धरपकड़ हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत कल दिनांक 29.5.13 को स्पेशल टीम द्वारा दौराने रात्रिकालीन गशत बार्इपास रोड गा्रमीण बस स्टेण्ड के पास शराब के नशे मे मदहोश होकर आम रोड पर उत्पात मचाते रर्इस खां पुत्र खमीशे खां मेरासी उम्र 29 साल नि0 गफुर भटठा, शैतानगिरी पुत्र भगवान गिरी स्वामी उम्र 28 साल नि0 कुम्हार पाडा, दिनेश पुत्र महेन्द्र दास रामावत उम्र 31 साल नि0 अम्बेडकर कोलोनी, जय प्रकाश पुत्र ज्ञानचंद उम्र 40 साल निवासी रामगढ हाल जैसलमेर व नंद किशोर पुत्र भंवर लाल महेश्वरी उम्र 41 साल नि0 रामगढ हाल जैसलमेर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के जूर्म 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

महिला का कान कटाने का प्रयास कर लज्जाभंग करने वाले गिरफतार

महिला का कान कटाने का प्रयास कर लज्जाभंग करने वाले गिरफतार


जैसलमेर नागुराम पुत्र धारूराम जाति मेघवाल निवासी मंधा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.05.2013 को वक्त करिबन 11.00 बजे मेरी धर्मपतिन श्रीमती जेठी देवी व मेरा पुत्र आम्बाराम मेरे मकान के आगे पत्थर ठाक रहे थें। मेरी पत्नी घर के आगे बैठी थी कि इतने में हरजीराम पुत्र बीरबलराम व उसका लडका झांझणराम हाथ में कुलहाडी, लाठी व चाकू लेकर आये और मां बहिन को गाली देते हुए झांझणराम ने मेरी पत्नी को धक्का देकर नीचे गिराया व चाकु से कान काटने की नियत से चाकु से वार किया जिससे बांये कान का आधा हिस्सा चाकु से काट दिया जब उसे छुडाना चाहा तो झांझणराम ने दाहिने गाल पर जोर से मुक्का मारा जिससे गाल में चोंट आर्इ और कान से खुन बहने लगा व मारपीट में मेरी धर्मपतिन के नीचे गिरने से उसकी लज्जाभंग हुर्इ। जिस पर महिला पुलिस थाना जैसलमेर में मारपीट एवं लज्जाभंग का मुकदमा दर्ज कर गिरवरसिंह सउनि को सुपूर्द किया गया। दौराने अनुसंधान मुलजिमों पर लज्जाभंग एवं मारपीट का मामला साबित होने पर गिरवरसिंह सउनि मय हैड कानि0 श्यामसिंह, कानि0 सौभाग्यमल, गणपतसिंह द्वारा हरजीराम पुत्र बीरबलराम मेघवाल उम्र 56 साल निवासी मंधा एवं झांझणराम पुत्र हरजीराम मेघवाल उम्र 25 साल निवासी मंधा को गिरफतार किया गया।

गोदारा पोकरण के नए थानाधिकारी .शर्मा को रामगढ़ भेजा


गोदारा पोकरण के नए थानाधिकारी .शर्मा को रामगढ़ भेजा 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के पदस्थापन के बाद जिले के थानों एवं कार्यालयों के कार्यो का मूल्यांकन करने के बाद जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के थाना पोकरण, रामगढ एवं सांगड के थानाधिकारियों एवं थानोंकार्यालयों पर लम्बे समय से पदस्थापित लगभग 60 कानिस्टेबल ड्रार्इवरों के स्थानांतरण किये।
आज दिनांक 30.05.2013 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के तीन महत्वपूर्ण थानों के थानाधिकारी का स्थानांतरण एक थाने से दूसरे थाने किया गया जिसमेें से पुलिस थाना पोकरण के थानाधिकारी रमेश शर्मा निपु का स्थानांतरण पुलिस थाना रामगढ, पुलिस थाना रामगढ के थानाधिकारी मुकेश चावड़ा का स्थानांतरण पुलिस थाना सांगड एवं पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा निपु का स्थानांतरण पुलिस थाना पोकरण किया गया तथा तीनों अधिकारी को तुरंत प्रभाव से अपने नवपदस्थापन स्थानांतरण पर उपसिथति देने हेतु निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानों एवं कार्यालय में लम्बे समय से पदस्थापन 60 कानिस्टेबल ड्रार्इवर का स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पदस्थापित ड्रार्इवर कानिस्टेबलों के अलावा पुलिस अधीक्षक, अति0 पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारियों के वाहनों पर लम्बे समय से लगे ड्रार्इवरों का भी स्थानांतरण किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नवनियुक्त कानिस्टेबल ड्रार्इवरों का पदस्थापन थानों में किया गया है। जिससे नव नियुक्त कानिस्टेबल ड्रार्इवर थानों पर कार्य सीखेगे।

न्यूनतम मजदूरी पर PM ने सोनिया की भी नहीं सुनी: अरुणा राय


Aruna Roy
नई दिल्ली।। सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) को छोड़ने के ऐलान के बाद सोशल वर्कर अरुणा राय ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी की भी नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा है कि मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी की सलाह नहीं मानी। राय के इस बयान से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मतभेद की चर्चाओं को फिर हवा मिल गई है।

राय ने मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी पर काउंसिल की सिफारिशों को न मानने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को एक चिट्ठी लिखी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर कुछ भी नहीं किया।

राय ने कहा वह एनएसी से नाराज नहीं हैं, लेकिन न्यूनतम मजदूरी जैसी चीजों को लागू करवाना बेहदर जरूरी है। यह अकेले एनएसी नहीं करवा सकती। NAC की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पीएम को इस बारे में लिख चुकी हैं। उन्होंने कहा,'कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने भी अलग-अलग फैसलों में न्यूनतम मजदूरी देने की बात कही है। ऐसे में पीएम को चाहिए था कि वह इस पर अपनी सहमति देते और कोर्ट के बाहर मामले को सुलझा लिया जाता, लेकिन यह बात नहीं हुई।'अरुणा राय के सहयोगी निखिल डे ने भी कहा कि न्यूनतम मजदूरी कई राज्यों में बेहद कम है। ऐसे में केंद्र सरकार को मनरेगा जैसी अपनी योजना में सरकार को न्यूनतम मजदूरी तय कर राज्यों के सामने मिसाल रखनी चाहिए।
गौरतलब है कि NAC मेंबर अरुणा राय का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। राय ने मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी पर काउंसिल की सिफारिशों को न मानने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि अब वह एनएसी का हिस्सा बने रहना नहीं चाहतीं। राय ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि एनएसी में अगले कार्यकाल के लिए उनके नाम पर विचार न किया जाए। सोनिया ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया था।

हिंदू धर्म न अपनाने पर अधिकारी ने की दामाद की हत्या


murder
अगरतला।। त्रिपुरा सरकार के एक अधिकारी ने अपने ईसाई दामाद के हिंदू धर्म अपनाने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

सीनियर पुलिस ऑफिसर (एसएसपी) चंदन साहा ने बताया, 'गोबिंद जमातिया (55) ने शनिवार की रात कृष्णपद जमातिया की सहायता से अपने दामाद तपस बिन की हत्या कर दी। उन्होंने शव को पश्चिमी त्रिपुरा की एक नदी में फेंक दिया।' पुलिस ने बुधवार की रात कृष्णपद (42) को गिरफ्तार किया। हालांकि गोबिंद घटना के बाद से फरार है। वह राज्य सरकार के साइंस और टेक्नॉलजी डिपार्टमेंट में अधिकारी हैं।

एसएसपी ने कहा कि कृष्णपद ने अपराध कबूल कर इस निर्मम हत्या का पूरा ब्योरा दे दिया है। वह जादू-टोना की प्रैक्टिस करता है।साहा ने कहा, 'शुरुआती जांच के आधार पर पता चला है कि गोबिंद ने कृष्णपद की मदद से तपस की हत्या की। तपस ने ईसाई धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने से इंकार कर दिया था।' तपस (35) गोबिंद की बेटी जेंतुली को ट्यूशन पढ़ाया करता था। उसने तीन साल पहले उससे शादी कर ली थी। दंपती को एक बेटा भी है।
जेंतुली ने पुलिस को बताया, 'मेरे पिता ने हमारी शादी को मान्यता नहीं दी थी। वह तपस पर हिंदू धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल डाल रहे थे, जिससे वह इनकार करता था। मेरे पिता मुझे और मेरे बेटे को मार सकते हैं।'

पुलिस के मुताबिक, गोबिंद और कृष्णपद ने तपस की हत्या करने से पहले पूजा की थी।

एमपी के 'राजा भैया' को उम्रकैद: अपनी ही नातिन को गर्भवती किया फिर कत्‍ल करने के दोषी

एमपी के 'राजा भैया' को उम्रकैद: अपनी ही नातिन को गर्भवती किया फिर कत्‍ल करने के दोषी

भोपाल। पिछले साढ़े 4 साल से सुर्खियों में रहे वसुंधरा हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक और मध्यप्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार अशोक वीर विक्रम सिंह उर्फ भैया राजा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों पंकज शुक्ला, भैया राजा के नौकर अभिमन्यु और ड्राइवर हल्के उर्फ भूपेंद्र को भी उम्र कैद की सजा सुनाईगई है। कोर्ट ने भैया राजा की भतीजी रमती बाई और नेहा को बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है 11 दिसंबर 2009 को मिसरोद इलाके के गुडारी घाट में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा वसुंधरा की लाशमिली थी। पुलिस ने इस मामले में 18 मार्च 2010 को जिला अदालत में चालान पेश किया था। वसुंधरा की मां भारती ने कोर्ट को बताया था कि उनकी बेटी पर भैया राजा की बुरी नजर थी। इसे देखते हुए उन्होंने वसुंधरा को भोपाल पढ़ने भेजा था। भैया राजा पर आरोप था कि उन्होंने वसुंधरा के साथ जबर्दस्ती संबंध बनाए और इंदौर में उसका गर्भपात भी कराया।

एडीजे संजीव कालगांवकर की कोर्ट ने सुबह 11.30 बजे ये सजा सुनाई। रिंपी उर्फ रोहिणी को साक्ष्यों के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया। बहुचर्चित वसुंधरा हत्याकांड में कोर्ट के फैसले के मद्देनजर गुरुवार सुबह से ही कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया गया था। यहां हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही थी। जिस कोर्ट में फैसला सुनाया जा रहा था, वहां पूरे गलियारे में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। जैसे ही मजिस्ट्रेट ने भैया राजा व अन्य अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, भैया राजा मायूस हो गए। कोर्ट रूम के बाहर बैठे उनके परिजन भी निराश हो गए। वे देर तक रोते रहे।
हालांकि जब भैया राजा कोर्ट रूम से बाहर आए तो उनके चेहरे पर शिकन नहीं दिखी। वे हाथ उठाकर अपने समर्थकों का इस्तकबाल करते देखे गए। फैसले के तुरंत बाद भैया राजा की पत्नी व भाजपा विधायक आशारानी सिंह भी कोर्ट से बाहर निकल गई। उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करने से इंकार कर दिया।

आंध्र में कांग्रेस के तीन सांसद छोड़ेंगे पार्टी

आंध्र में कांग्रेस के तीन सांसद छोड़ेंगे पार्टी
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगने वाला है। तेलंगाना से कांग्रेस के बड़े नेता केशव राव ने दो सांसदों डॉक्टर एम.जगन्नाथ और डॉक्टर गद्दम विवेकानंद के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी दी है।

केशव राव ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अल्टीमेटम दिया है। 10 और सांसद उनके साथ पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं। केशवराव ने कहा कि 2 जून को वह पार्टी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

जगन्नाथ और विवेकानंद ने कहा कि हमने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। टीआरएस के नेतृत्व में चलने वाले तेलंगाना आंदोलन से जुड़ेंगे। जल्द ही पार्टी को अपने त्याग पत्र सौंप देंगे। केशवराव पहले ही कांग्रेस को चेतावनी दे चुके थे कि अगर अलग तेलंगाना राज्य पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो वह पार्टी छोड़ देंगे।

टीआरएस नेता केटी रामाराव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने वह सब कुछ करके देख लिया जो पार्टी के लिए कर सकते थे। उन्होंने तेलंगाना मुद्दे को लेकर हर कोशिश की। जगन्नाथ और विवेकानंद ने केशव राव के साथ टीआरएस ज्वाइन करने का फैसला किया है।

अब हम अलग तेलंगाना राज्य लेकर रहेंगे। उधर कांग्रेस ने कहा है कि वह नाराज सांसदों से बात करेगी। वहीं भाजपा ने कहा है कि नेताओं के त्यागपत्र कांग्रेस की लोगों को धोखा देने की आदत और देश को धोखे में रखने का नतीजा है।

बाड़मेर शख्शियत ...हरदिल अज़ीज़ और मानवता के पुजारी डॉ रविन्द्र शर्मा

बाड़मेर शख्शियत ...हरदिल अज़ीज़ और मानवता के पुजारी डॉ रविन्द्र शर्मा



बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर लोगो मकी अपनायत के कारन विश्वभर में जाना जाता हें .यंहा के लोग बेहद सहज और सरल स्वाभाव के हें .बाहरी जिलो से आने वाले लोग भी यहाँ की अपनायत के कायल हो जाते हें ,राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रविन्द्र शर्मा के बाड़मेर के लोग कायल हें .अल्प समय में उन्होंने एक बेहतरीन चिकित्सक और शानदार इंसान होने का अहसास हर उम्र वर्ग के लोगो को कराया .आज के समय ऐसा चिकित्सक मिलना बेहद कठिन हें .शर्मा में मानवता और इंसानियत कूट कूट कर भरी हें ,गरीबो के सच्चे हमदर्द हें शर्मा ,कई मर्तबा मरीज उपचार करने अस्पताल तो पहुँच जाते हें मगर पैसे के आभाव में दवाइयां नहीं खरीद पाते ऐसे लोगो की वो भरपूर मदद करते हें ,उनके घर जाकर दिखने वाले अधिकांस गरीब मरीजों से डॉ रविन्द्र शर्मा फीस नहीं लेते साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क देते हें ,अस्पताल परिसर और बहार दोनों जगह शर्मा एक आदर्श के रूप में ख्याति प्राप्त हें .हर उम्र के लोग चाहे पुरुष हो या महिलाऐं सब शर्मा जी का बेहद आदर करते हें .मानवीय गुणों की खान हें डॉ शर्मा ऐसे चिकित्सको की बाड़मेर को बेहद जरुरत हें ,अस्पताल में भर्ती मरीज शर्माजी से बात करके आधे ठीक हो जाते हें .हंसमुख स्वाभाव और बेहद सरल इन्सान के रूप में डॉ शर्मा बाड़मेर वासियों के दिल में बसते हें

अटल चुनावी नैया के अभी भी खेवनहार!

अटल चुनावी नैया के अभी भी खेवनहार!
ग्वालियर। प्रदेश कार्य समिति और भाजपा के महाधिवेशन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी बेशक सशरीर न हीं हों, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर छाया चित्र के रूप में उनकी उपस्थिति बेहद सशक्त दिखाई देगी।

दरअसल पार्टी वाजपेयी की उदार और सॉफ्ट छवि भुनाना चाहती है। कार्यक्रम स्थल पर लगाई प्रदर्शनी में भाजपा के पित्र पुरूष्ा दीनदयाल उपाध्याय और अन्य के मुकाबले अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र कहीं अधिक हैं। उनके पारिवारिक और राजनीतिक जीवन के छाया चित्र बेहद सजीव हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की फोटो प्रदर्शनी के बारे में विचार आश्चर्यजनक ढंग से संघीय पृष्टभूमि से आया है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की संस्थापक सदस्यों में एक राजमाता विजयाराजे सिंधिया और भाजपा के पित्र पुरूष्ा कुशाभाऊ ठाकरे के फोटो अपवाद ही हैं।

जानकारों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की कर्म भूमि ग्वालियर में हो रहे पार्टी के महाधिवेशन में उनकी ना-मौजूदगी जरूर खलने वाली है।

सरकार से जुड़े जानकारों के मुताबिक महाधिवेशन के बहाने सूबे की राजनीति में तीसरी बार पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए शिवराज को अटल जी आवश्यकता बन गए लगते हैं।

चाचा ने नाबालिक भतीजी से किया दुष्कर्म

चाचा ने नाबालिक भतीजी से किया दुष्कर्म

जोधपुर। प्रतापनगर की राजीव गांधी कॉलोनी स्थित घर में अकेली नाबालिक भतीजी को देखकर उसके चाचा ने दुष्कर्म कर डाला। पुलिस ने बुधवार शाम को मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी देरावरसिंह ने बताया कि कॉलोनी मे रहने वाली बारह वर्षीय एक बालिका मंगलवार को घर में अकेली थी। मजदूरी करने वाला पिता पाली स्थित कपड़ा मिल गया हुआ था। जबकि मां भी किसी काम से घर से बाहर थी। आरोप है कि इस दौरान कॉलोनी की गली-4 निवासी बालिका का चाचा आमीन पुत्र निजामुद्दीन घर आया और अकेली बालिका से दुष्कर्म किया।

बाद में वह वहां से चला गया। मां के घर लौटने पर बालिका ने आपबीती सुनाई। रात को घर पहुंचे पिता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और दुष्कर्म व यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण करवाया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिता ने बेटे को मारकर कुएं में फेंका

पिता ने बेटे को मारकर कुएं में फेंका

राजगढ़। राजगढ़ थाना इलाके के एक कलयुगी पिता ने अपने नौ माह के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। गुरूवार को आरोपी ने पंचायत में जाकर खुद अपना जुर्म कबूला,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शव कुएं से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में पाली पहाड़ी क्षेत्र में शादी समारोह में आई सुशीला देवी का नौ माह को पुत्र गत 23 मई को लापता था। इसकी तलाश भी की गई,लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद बीते दिन गांव बिलावर पुरा गांव में हुई पंचायत में राजू मीणा ने कबूल किया कि उसने अपने पुत्र केशव की हत्या कर दी है और शव कुएं में फेंक दिया है।

पुलिस ने आरोपी व वारदात में शामिल उसके दोस्त राजेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के मामा का आरोप है कि साजिश में आरोपी की बहन ने भी उसका साथ दिया है।

टीचरों के सेक्स स्कैण्डल से चीन में हड़कंप

टीचरों के सेक्स स्कैण्डल से चीन में हड़कंप
बीजिंग। टीचरों के सेक्स स्कैण्डल से चीन में हड़कंप मचा हुआ। हाल के दिनों में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में कई शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया।

स्कैण्डल के खुलासे के बाद अपेक्स कोर्ट को नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराधों से मजबूती से निपटने का प्रोत्साहन मिला है। हेनान प्रांत के टोंग्बो काउंटी में 55 साल के टीचर यांग सिफू को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उस पर स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले बसंत से वह अपने स्कूल की छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था। यांगू को 23 मई को हिरासत में लिया गया था।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीडिताओं और पीडित परिवारों से पूछताछ की थी। छात्राओं का मेडिकल चेकअप कराया गया है। इंटरनेट पर पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अभिभावक सामूहिक रूप से अपने बच्चों को मेडिकल चेक अप के लिए अस्पताल ले गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि नौ लड़कियों का योनिच्छद हुआ था।

स्कूल के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को भी पुलिस ने शेनझेन के एक प्राइमरी स्कूल के टीचर को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। 42 साल के संदिग्ध का सरनेम "हू" है। वह होंग्जी प्राइमरी स्कूल में सेकैण्ड ग्रेड टीचर है। वह पिछले अगस्त से अपनी शिष्याओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था।

पुलिस ने 12 स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक और प्राइमरी स्कूल के टीचर को पकड़ा है। हुनान प्रांत के जियाहे काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को यह जानकारी दी। पुमान सेंट्रल प्राइमरी स्कूल की 12 छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उनके मैथ टीचर जेंग शिंगमिंग ने यौन हमला किया था।

यिन सरनेम वाले एक अधिकारी ने बताया कि जेंग ने पांच छात्राओं के यौन उत्पीड़न की बात कबूल की है। जांच जारी रहेगी। 14 मई को हैनान प्रांत के वानिंग शहर में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था। इन पर छह छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, देखें Result..



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी होने में अब कुछ ही वक्‍त का फासला रह गया है. ऐसे में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के दिलों की धड़कनें तेज होना स्‍वाभाविक ही है. परीक्षा के परिणाम 30 मई को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

स्कूल 

वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई-मेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं, वहीं विद्यार्थी 243006999 (दिल्ली के लिए) या 011-24300699 (देश के अन्य हिस्सों) पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं.

परीक्षा का रिजल्‍ट एसएमएस के जरिए भी जाना जा सकता है. गौरतलब ह‍ै कि चेन्नई क्षेत्र का दसवीं का परिणाम 26 मई को ही घोषित किया जा चुका है.

फेसबुक पर बने दोस्त पर रेप का आरोप



नई दिल्ली।। अठारह साल की एक लड़की की करीब दो साल पहले फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हुई जो बाद में शारीरिक संबंधों में बदल गई। इस बीच लड़की ने लड़के को कई बार रुपये और अन्य गिफ्ट भी दिए। मगर अब लड़की ने उसी दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है।
facebook
यह मामला आउटर दिल्ली के रोहिणी नॉर्थ थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि लड़की की दोस्ती आरोपी लड़के से 2011 में फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोनों मिलने लगे। लड़की ने आरोप लगाया है कि इस बीच लड़का उसे सागरपुर और आरके पुरम आदि कई जगह ले जाकर उसके साथ रेप करता रहा। यह गंदा काम वह अपने दोस्तों के यहां करता था। उसे जान से मारने की धमकी दी गई जिस वजह से वह चुप रही। मगर अब उसने यह बात अपने परिजनों को बताई।

मंगलवार रात रोहिणी पुलिस से इसकी शिकायत की गई। लड़की का मेडिकल कराया गया। उसमें रेप की पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया गया।दूसरी घटना में पंजाबी बाग थाना इलाके में 13 साल की एक लड़की से उस घर के चौकीदार ने रेप किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की पंजाबी बाग में एक घर में नौकरी करती थी। वहां 30 साल का एक शख्स चौकीदारी का काम करता था। आरोप है कि चौकीदार ने उससे घर में उस वक्त रेप किया जब घर में और कोई नहीं था। इसके बाद वह भाग गया। लड़की वेस्ट बंगाल की रहने वाली है।

सिगरेट पीने वालों से शादी नहीं करना चाहती हैं लड़कियां

smoking

नई दिल्ली।। स्मोकिंग करने वाले युवाओं की शादी खतरे में पड़ सकती है। दिल्ली की लड़कियों ने स्मोकिंग करने वालों से शादी नहीं करने का फैसला किया है।

स्कूली लड़कियों के बीच की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई है। 26 पर्सेंट लड़कियों ने ऐसे युवक से शादी नहीं करने की बात कही है। इस स्टडी में 16 कॉन्वेंट स्कूलों की 195 लड़कियों को शामिल किया गया था, जिसमें दसवीं क्लास की 15 से 16 साल की उम्र की लड़कियां शामिल थीं।

स्टडी में शामिल लड़कियां स्मोकिंग नहीं करतीं, लेकिन 26 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि वो अपने घर में पैसिव स्मोकिंग का सामना करती हैं। इनमें से 80 पर्सेंट लड़कियों ने कहा कि उन्होंने अपने परिजनों पर ऐसा नहीं करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन 20 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि वो डर की वजह से अपने परिजनों को कुछ नहीं कह पातीं।72 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि अगर शादी से पहले पता चल गया कि उसका पार्टनर स्मोकिंग करता है, तो वो इसे बंद करने के लिए कहेंगी। हालांकि, 2 पर्सेंट लड़कियों ने स्मोकिंग की बात जानकर भी शादी करने की बात स्वीकार की। स्टडी में 58 पर्सेंट लड़कियों ने माना कि अगर पब्लिक प्लेस पर उनके सामने कोई स्मोकिंग करता है तो वह इसका विरोध करेंगी। जबकि 38 पर्सेंट का कहना था कि विरोध के बजाय वह उस जगह से हट जाना पसंद करेंगी। 4 पर्सेंट लड़कियों का कहना था कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि उनके आसपास कौन क्या कर रहा है?
95 पर्सेंट लड़कियां इस बात से सहमत थीं कि वो अपने फ्रेंड या बॉयफ्रेंड के कहने पर स्मोकिंग स्टार्ट नहीं करेंगी। भले ही वह सिर्फ एक बार ही ऐसा करने के लिए क्यों नहीं कह रहा हो। लेकिन 5 पर्सेंट का कहना था कि वो ऐसा कर भी सकती हैं। अच्छी बात यह है कि 86 पर्सेंट लड़कियों ने स्मोकिंग को हेल्थ के लिए हानिकारक बताया। लेकिन 14 पर्सेंट ने कहा कि स्मोकिंग करने से डिप्रेशन कम करने में मदद मिलती है, ऐसा उन्होंने सुना है। सबसे अलग 2 पर्सेंट ने कहा कि अगर वो डॉक्टर को पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करते देखती हैं, तो उनका नजरिया बदल जाता है कि स्मोकिंग हेल्थ के लिए हानिकारक है या नहीं?

यह स्टडी हार्ट केयर फाउंडेशन द्वारा कराई गई थी। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का कहना है कि स्मोकिंग के प्रति युवाओं का क्या नजरिया है, इस पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। स्मोकिंग के खिलाफ एक आंदोलन चलाने की जरूरत है, ताकि शुरू से ही युवाओं को इस आदत से दूर रखा जा सके।

अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह पकड़ में आया

पुलिस ने विभिन्न राज्यों में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक मिस्त्री और एक कबाड़ी भी शामिल है। मुख्य रूप से तीन शातिर बदमाशों ने विभिन्न स्थानों पर करीब तीन दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लग्जरी गाडिय़ां और एक इंजन बरामद किया है। डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम के प्रभारी राजवीर सिंह, प्रताप नगर थानाधिकारी देरावरसिंह और रातानाडा एसएचओ सुगनसिंह को लगाया गया। इस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बाड़मेर के गुढ़ामालानी निवासी अनिल कुमार विश्नोई (21) पुत्र भाखराराम, गुढ़ामालानी के नया नगर निवासी जयरामाराम विश्नोई पुत्र नारायणराम और जालोर के बागोड़ा थानांतर्गत रंगाला निवासी मोहनराम जाट (25) पुत्र दीपाराम को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी की एक लग्जरी सफारी डेकोर कार बरामद हुई। यह दो दिन पूर्व गुजरात से चुराई गई थी और आरोपी इसे बेचने और शहर से कोई और गाड़ी चुराने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों ने राजस्थान के कई शहरों के अलावा महाराष्ट्र व गुजरात से भी कई गाडिय़ां चुराई थीं। पुलिस की विशेष टीम में एएसआई सुखराम, कांस्टेबल मनोज, स्वरूपराम, महेंद्र, दौलाराम, पोकरमल, बीजाराम, भीमसिंह, ओमप्रकाश ढाका, अमराराम, छोटाराम, कृष्णचन्द व मानवेंद्रसिंह सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा।

क्षतिग्रस्त वाहनों के दस्तावेज खरीदते थे : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोर अन्य राज्यों से लग्जरी गाड़ी चोरी करने के बाद कबाड़ी के यहां से एक्सीडेंट में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी गाडिय़ों के दस्तावेज खरीदते हैं। इन कागजों की कीमत क्षतिग्रस्त गाड़ी के कबाड़ से कई गुना अधिक होती है। इन दस्तावेज में अंकित नंबर चोरी किए गए वाहन पर लगाते और वही इंजन व चैसिस नंबर मिस्त्री की मदद से बदल कर आगे बेच देते हैं। पुलिस ने गिरोह के इस गोरखधंधे में शामिल रातानाडा गणेशपुरा निवासी मिस्त्री लालाराम प्रजापत पुत्र घूसाराम को भी गिरफ्तार किया। इसकी झालामंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण मोटर्स वर्कशॉप है। बाद में पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने वाले राईकाबाग निवासी किशनलाल पुत्र नेमाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी सूचना के आधार पर प्रताप नगर जगदंबा कॉलोनी निवासी कबाड़ी अली (29) पुत्र कालू खां को गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी का एक इंजन बरामद किया।

टंकी पर चढ़ी महिलाएं, किया प्रदर्शन

टंकी पर चढ़ी महिलाएं, किया प्रदर्शन

मूण्डवा। मूण्डवा में लम्बे समय से लड़खड़ाई पेयजल व्यवस्था को लेकर कस्बेवासियों ने अब तक सभी अधिकारियों के समक्ष खूब फरियाद की है। पर समस्या बरकरार है। बुधवार को पेयजल समस्या से त्रस्त तेलियों के मोहल्ले की महिलाएं पार्षद रही गीता काला के नेतृत्व में सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची। जहां अधिकारियों के नहीं मिलने से महिलाएं बिफर गई। उनका कहना था कि समस्या से अवगत कराने के बावजूद समाधान क्यों नहीं हो रहा। एक तरफ जलदाय विभाग पानी नहीं दे रहा। उन्हें निजी नलकूपों से पानी लाना पड़ता है।

फिटर को सुनाई खरी-खरी
सुबह करीब 10 बजे सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कर्मचारियों व फिटर को खरी-खरी सुनाई। अधिकारी नहीं होने से कर्मचारी उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए। महिलाओं के हंगामे से कार्यालय का काम काज प्रभावित हुआ।

कठे गिया साहब काम नहीं हुवे तो चुडियां पहनो
परेशान महिलाएं जब सहायक अभियंता के पास समस्या लेकर पहुंची तो वे कार्यालय में नहीं मिले। नाराज महिलाओं ने कहा कि जिती बार आवां साहब एकर ही कोनी मिलिया। कठे गया साहब काम नहीं हुवे तो चुडियां पहरो। ओ चुडियां पहरावण को काम म्हें करां। सूत्रों के अनुसार महिलाओं के आने की भनक लगने पर सहायक अभियंता आवास में ही रूक गए तथा बाहर से ताला लगवा लिया।

चढ़ गई टंकी पर
माकूल जवाब नहीं मिलने से नाराज महिलाएं सहायक अभियंता कार्यालय मे बनी टंकी पर चढ़ने लगी। महिलाओं को टंकी पर चढ़ते देख जलदाय कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने महिलाओं को जैसे-तैसे नीचे उतारने का प्रयास किया। वे नहीं मानी तो आनन-फानन मे पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची। उन्होंने महिलाओं को अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया तथा उन्हें टंकी से नीचे उतारा।

इनका कहना है
महिलाएं पानी की समस्या लेकर आई थी। मैं सुबह चेनार चला गया था। एक-दो व्यक्ति आकर बात करे तो पूरी बात समझी-सुनी जा सकती है। भीड़ में कोई अभद्र आचरण भी कर दे तो ठीक नहीं रहता। कस्बे में 48 घंटे में पानी दिया जा रहा है। एक-एक परिवार में 20-20 सदस्य हैं। पानी की मांग अधिक है। फिर भी हम एकान्तरे से करीब 10 लाख लीटर पानी दे रहे हैं।
- रामप्रसाद मौर्य सहायक अभियंता जलदाय विभाग, मूण्डवा

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

जैतारण(पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। तीन दिन पुरानी घटना की आनंदपुर कालू पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए आरोपित की तलाश में दल भेजा है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया।

सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह ने बताया कि 25 मई की रात्रि को एक सात वर्षीय किशोरी अपने घर मे अकेली सो रही थी तथा उनके माता व पिता अपने घर से थोड़ी दूर एक शादी में बंदोली देखने के लिए हुए थे। इस दौरान पड़ोसी छोटूराम (25) पुत्र भंवरूराम ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटे परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया और आरोपित की तलाश में टीम भेजी है।

मौत' का दूसरा नाम बना अंबेडकर का रिश्तेदार!

नई दिल्ली. दंडकारण्य। संस्कृत में इस शब्द का मतलब होता है, ऐसा जंगल जहां सज़ा मिलती है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश की सीमाओं तक फैले दंडकारण्य (इसे नक्सली डीके कहते हैं) के करीब 93 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में 'समानांतर' सरकार चला रहे नक्सलियों के बीच 47 साल के मिलिंद तेलतुम्बदे का नाम 'इज्जत' के साथ लिया जाता है। मिलिंद के भाई और जाने माने मैनेजमेंट पेशेवर आनंद की शादी अंबेडकर की पोती से हुई है। मिलिंद महाराष्ट्र में सीपीई (माओवादी) का सेक्रेटरी है और इनदिनों वह फरार चल रहा है।
'मौत' का दूसरा नाम बना अंबेडकर का रिश्तेदार!
मिलिंद का जन्म यवतमाल जिले के राजुर गांव के एक दलित परिवार में हुआ था। मिलिंद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। और उसके बाद वह वेस्टर्न कोल फील्ड्स में नौकरी करने लगा। गढ़चिरौली के एसपी हक के मुताबिक, '80 के दशक में मिलिंद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मजदूर यूनियन में सक्रिय था। इस दौरान वह माओवादी नेताओं के संपर्क में आया। माओवादी नेता गढ़चिरौली समेत महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों की पैठ बनाना चाहते थे।'

पहली बार मां-बेटी ने मिलकर दिया पोर्न फिल्म में सीन, बाप-बेटे की जोड़ी के लिए चल रहा ऑडिशन

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की पोर्न स्टार मां और बेटी अपनी फिल्म के लिए बाप-बेटों का ऑडिशन ले रहे हैं। मां-बेटी एक ऐसी पोर्न फिल्म बनाना चाहती हैं जिसमें वे और कोई बाप-बेटे एक साथ काम करें। पोर्न फिल्मों के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि किसी पोर्न फिल्म में एक ही परिवार के सदस्यों ने एक साथ काम किया हो। मां-बेटी जेसिका सेक्सटन (56) और उसकी बेटी मोनिका (22) दोनों करीब डेढ़ साल से अपने नाम की वेबसाइट चलाती हैं। इसमें वे कुछ मिनट के पोर्न वीडियो अपलोड करती हैं। कई वीडियो में तो दोनों ने काम किया है। मां-बेटी के द्वारा देश भर के लोगों से लिए जा रहे ऑडिशन फादर्स डे (16 जून) तक चलेंगे। उनका कहना है कि अगर उन्हें अपनी पोर्न फिल्म में काम करने के लिए कोई पार्टनर (बाप-बेटे) नहीं मिले तो वे फिल्म नहीं बनाएंगी।
पहली बार मां-बेटी ने मिलकर दिया पोर्न फिल्म में सीन, बाप-बेटे की जोड़ी के लिए चल रहा ऑडिशन
मां जेसिका बताती हैं कि उन्होंने और उनकी बेटी ने बाप-बेटों के साथ कभी भी एक रियल लाइफ या रील लाइफ में रोमांस नहीं किया है। हालांकि एक बार करीब दो साल के लिए उन्होंने दो भाइयों के साथ डेटिंग की थी लेकिन वे दोनों मोनिका की उम्र के थे। हालांकि मोनिका ने अपनी फिल्म के लिए एक सीन भी दिमाग में तैयार किया है। उनके मुताबिक अगर उनके बच्चे पहले मिलते हैं तो लड़का अपने पिता से कहेगा, पापा मेरी गर्लफ्रेंड की मॉम बहुत हॉट है। हालांकि ज्यादा संभावना इस बात की है कि फिल्म में पहले मां और बाप की मुलाकात होगी और इसके बाद वे अपने बच्चों को एक-दूसरे से मिलाएंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बाप और बेटे के साथ कुछ सीन शूट भी किए थे लेकिन वे सीन अच्छे नहीं बन सके। इसकी एक वजह यह भी थी कि फिल्म में जो बाप था उसकी शक्ल काफी हद तक 'मेन इन ब्लैक' के 'कॉक्रोच' की तरह थी। इस के बाद मां-बेटी ने बड़े स्तर पर कास्टिंग करने का फैसला किया और देश भर में बाप-बेटे को ढूंढने का अभियान छेड़ दि

रेवड़ी बन गया आयुक्त का पद?

रेवड़ी बन गया आयुक्त का पद?

बाड़मेर। नगर परिष्ाद बाड़मेर में आयुक्त का पद रेवड़ी बनकर रह गया है। इस पद पर आर ए एस अधिकारी व प्रथम श्रेणी अधिशासी अधिकारी की बजाय कर निर्घारक, राजस्व अधिकारी व अधिशासी अभियंता को दायित्व सौंपने की परम्परा बन गई है। इन अधिकारियों के यह किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी पात्रता से उच्च श्रेणी के पद पर काम करने का मौका जो मिल रहा है।

नगरपरिषद में आयुक्त के पद पर आर ए एस अधिकारियों का कार्यकाल कम ही रहा है। जबकि सरकार ने आयुक्त पद पर आर ए एस अधिकारी लगाने की व्यवस्था तय कर रखी है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी अधिशासी अधिकारी को भी इस पद पर नियमित नियुक्ति देने का प्रावधान है। इसके अलावा इससे निचले स्तर के अधिकारियों को वैकल्पिक तौर पर आयुक्त का पदभार सौंपने की व्यवस्था है। हैरत की बात यह है कि नगरपरिषद बाड़मेर में आयुक्त पद पर वैकल्पिक व्यवस्था ही काम आई है।

फिलहाल स्थिति यह है कि पिछले बीस दिन से अधिशासी अभियंता के जिम्मे आयुक्त का पद है। इससे पहले करीब एक वर्ष तक आयुक्त का पद कर निर्घारक स्तर के अधिकारी के जिम्मे रहा। प्रथम श्रेणी के अधिशासी अधिकारी ने वर्ष 2011-12 में पांच माह तक आयुक्त का पदभार संभाला। इससे पहले तो राजस्व अधिकारी ने आयुक्त के पद पर कामकाज किया।

वैकल्पिक के सहारे चला अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगरपरिषद में आयुक्त का दायित्व कर निर्घारक बी एल सोनी के पास रहा। यह एक वैकल्पिक व्यवस्था थी, लेकिन पूरा अभियान ही निकल गया। इस अवधि में नगरपरिषद के दो कार्मिक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। स्वयं आयुक्त के खिलाफ भी थाने में मामले दर्ज हुए। हालांकि पट्टे देने के मामले में नगरपरिषद राज्य में अव्वल रही, लेकिन पट्टों में कई तरह की गड़बडियां उजागर हुई। ऎसे में जिस आयुक्त को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया, उसे ही ए पी ओ करना पड़ा।