सोमवार, 29 अप्रैल 2013

ए.पी.एल. को नये राशनकार्ड का देना होगा 10 रुपए



जयपुर। शहर में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लोगों को अब नए राशनकार्ड के लिए 10 रुपए देने होंगे। इसके लिए जिला रसद अधिकारी (शहर) श्रुति भारद्धाज ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए है।

डीएसओ श्रुति भारद्वाज ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति मामले विभाग के आदेशानुसार समस्त ए.पी.एल. प्रत्येक उपभोक्ता को नए राशनकार्ड उपलब्ध कराए जाने पर 10 रुपए शुल्क देना होगा। अन्य सभी श्रेणियों को राशनकार्ड निशुल्क दिए जाएंगे। नया राशनकार्ड प्राप्त करते समय संबंधित नागरिक सुरक्षा वार्डन को राशनकार्ड के शुल्क के रूप में 10 रुपए देना होगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में चरणबद्ध तरीके से नागरिक सुरक्षा डिवीजन संख्या एक के समस्त क्षेत्र आमेर, रामगढ़ मोड, जलमहल, बासबदनपुरा, ईदगाह, जयसिंहपुरा खोर, ब्रह्मपुरी, गोविंदनगर पूर्व व पश्चिम, कागदीवाड़ा, दशहरा कोठी, नाई की थड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में नए राशनकार्ड का वितरण किया जा रहा है। अगले चरण में वार्ड दो में राशनकार्ड का वितरण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें