शनिवार, 30 मार्च 2013

पिछले 24 घण्टो में मारपीट के कई प्रकरण दर्ज

पिछले 24 घण्टो में मारपीट के कई प्रकरण दर्ज


बाड़मेर जिले में बीते चोबीस घंटो में मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज हुए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार संजयकुमार पुत्र उदयकुमार ब्राहम्मण नि. पुराना जाटावास ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बोलेरो नम्बर आरजे 16 यूए 1477 को आग लगाकर जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह जगदीष पुत्र हंसाराम राजपूत नि. दाखा ने मुलजिम रंगाराम पुत्र जेसाराम माली नि. धारणा वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर शराब पीने के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह पोकरराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कुसीप ने मुलजिम गणपतसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत नि. कुसीप वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेष कर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरहताराचन्द पुत्र मुलतानमल कोठारी नि. जसोल ने मुलजिम मूलसिंह पुत्र किषोरसिंह राणा राजपूत नि. जसोल वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में प्रवेष कर दीवार तोड़कर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरहसोनाराम पुत्र डायाराम घांची नि. समदड़ी ने मुलजिम बाबूराम पुत्र खेताराम मेगवाल नि. देवड़ा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब पीने के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरहचेनाराम पुत्र डूंगराराम जाट नि. रोहिली ने मुलजिम कतराराम पुत्र बगताराम जाट नि. बलदेवनगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के राजकार्य में बाधा पहुंचाकर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें