गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

शातिर नकबजन बना फर्जी टीटीई, ट्रेन में पकड़ा गया




शातिर नकबजन बना फर्जी टीटीई, ट्रेन में पकड़ा गया



मारवाड़ जंक्शन. भीलवाड़ा के टीसी जितेंद्र कुमार के चुराए गए प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड।

मारवाड़ जंक्शन

ट्रेन में फर्जी टीटीई (ट्रेन टिकट एक्जामिनर) बनकर बिना टिकट यात्रा कर रहे हरियाणा के शातिर नकबजन विकास जांगिड़ को जीआरपी ने बुधवार को पकड़ लिया। नकबजनी के एक मामले में यह आरोपी गत 9 फरवरी को ही भीलवाड़ा जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटते ही उसने भीलवाड़ा में रेलवे के टीटीई जितेंद्र कुमार के घर में चोरी की वारदात कर उसका पर्स, टीटीई का परिचय पत्र, आईकार्ड व नकदी चुराई थी। जितेंद्र कुमार के टीटीई के परिचय पत्र को दिखाकर उसने बुधवार को भी ट्रेन के टीटीई को छकाने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ा गया। मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी देवाराम पोसवाल ने बताया कि बुधवार को बेंगलूरु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आबूरोड के पास बिना टिकट यात्रा कर रहे विकास जांगिड़ (25) पुत्र जगदीश निवासी बालसमंद, हिसार (हरियाणा) को टीटीई ने पकड़ा। उसने खुद को टीटीई बताया, लेकिन टीटीई को संदेह होने पर मारवाड़ जंक्शन में जीआरपी पुलिस को बुलाकर उसे सौंपा गया। पूछताछ में पता चला है कि विकास नाम का यह आरोपी शातिर नकबजन है, जो चोरी के एक मामले में 9 फरवरी को ही भीलवाड़ा जेल से रिहा हुआ है। जेल से छूटते ही उसने भीलवाड़ा में रेलवे के टीटीई जितेंद्र कुमार के घर में चोरी कर वहां से नकदी व अन्य दस्तावेज चुरा लिए।

 आरोपी ने आबूरोड में एक व्यक्ति की जेब काटकर 900 रुपए भी चुराए थे। बुधवार को वह आबूरोड से ट्रेन में बैठकर अजमेर की ओर जा रहा था। आरोपी के पास दो मोबाइल, महंगी घड़ी व भीलवाड़ा से चुराए टीटीई के आईकार्ड व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। पूर्व में वह फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से वसूली करने के आरोप में जोधपुर में भी पकड़ा गया था। आरोपी को आबूरोड जीआरपी पुलिस को सौंपा गया है, जो मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें