रविवार, 30 सितंबर 2012

सोमवार सुबह आठ बजे वन्य जीव सुरक्षा जागरूकता रेली हें आप सादर आमंत्रित हें





सोमवार सुबह आठ बजे वन्य जीव सुरक्षा जागरूकता रेली हें आप सादर आमंत्रित हें माननीय विधायक मेवाराम और उप खंड अधिकारी विनीता सिंह जी हरी झंडी दिखायेंगे
आइये प्रण ले वन्य प्राणी सरंक्षण सप्ताह में .....वन्य प्राणियों की सुरक्षा ......वन्य जीवो से प्रेम और उनकी सुरक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म हें --

पैसे लेकर सेक्स के आरोप पर भड़की एक्ट्रेस

 
बीजिंग। चीनी एक्ट्रेस झांग जीई ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन पर पैसे लेकर
कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता बो शिलाई से सेक्स करने का आरोप लगा रहे हैं। झांग ने कहा है कि उन पर आरोप लगाने वाले पहले अपनी मां के चरित्र की जांच करें।

गौरतलब है कि शिलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर अवैध तरीकों से महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप हैं। शिलाई पर केस चलाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

झांग ने टि्वट किया है कि जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं शिलाई केस में शामिल हूं या नहीं तो मैं उनको बता दूं की पांच महीने पहले ही मैं क्लीयर कर चुकी कि मैं इसमें शामिल नहीं हूं।
आज आपको मैं सीधा सपाट जवाब दूंगी। घर जाओ और अपनी मां से पूछो कि क्या वह वहां मौजूद थी। अगर वह वहां मौजूद थी तो मैं भी वहां थी।

सरहद पर पसरा ऊर्जा का अखूट भण्डार बाड़मेर बना इनर्जी हब




सरहद पर पसरा ऊर्जा का अखूट भण्डार  बाड़मेर बना इनर्जी हब
- डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
,

बाड़मेर

राजस्थान का बाड़मेर जिला अपने भूगर्भीय भण्डारों व परिवेशीय विलक्षणताओं की वजह से अब पूरे देश में अपनी अलग पहचान कायम करने लगा है। हाल के वर्षों में आए बहुआयामी बदलाव ने बाड़मेर को अब तीव्र विकासशील इलाकों की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया है जहाँ विकास ने ऐसी रफ्तार पकड़ ली है कि अब वहाँ रुकने का कोई नाम ही नहीं है। तरक्की का यह सफर हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने लगा है।

राजस्थान भर में बाड़मेर अब उन चुनिन्दा क्षेत्रों में अपना स्थान बना चुका है जहाँ हाल के वर्षों में विकास का स्वरूप तेजी से निखरा है। ख़ासकर ऊर्जा के क्षेत्र में बाड़मेर अव्वल है।बाड़मेर जिले में वर्तमान में तीन बड़ी कम्पनियां निजी क्षेत्र में कार्य करते हुए जिले के उत्थान में लगी हुई हैं। इनके द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 10,000 हजार करोड़ रुपये का विनियोग कर बाड़मेर जिले को ऊर्जा के हब में परिवर्तित कर दिया गया है।



केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड

केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने 1990 के दशक से बाड़मेर जिले में पेट्रोलियम पदार्थो के भण्डारण का सर्वे प्रारम्भ किया। वर्ष 2002 तक आते-आते इस कम्पनी ने पेट्रोलियम पदार्थ निकालने का निश्चय किया व अन्ततः ओएनजीसी की तीन प्रतिशत की भागीदारी के साथ यह कार्य प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर के मंगला क्षेत्र में गत दो दशक की भारत में सबसे बड़ी खोज के रूप में तेल के भण्डार मिले। अब तक इस कम्पनी को भाग्यम एवं ऐश्वर्या क्षेत्रों सहित 25 स्थानों पर तेल के भण्डार मिले हैं। वर्ष 2009 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा मंगला क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करते हुए यहां कम्पनी द्वारा तेल निकालना प्रारंभ किया गया। वर्तमान में 175000 बेरल का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है जो निरन्तर बढ़ने की संभावना है।

राज वेस्ट पावर लिमिटेड

राजवेस्ट पॉवर लिमिटेड जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की एक कम्पनी है जो बाड़मेर जिले के भादरेश गंाव में 1080 मेगावाट का पॉवर प्लान्ट सीएफबीसी तकनीक पर स्थापित कर रही है। कम्पनी 135 मेगावॉट की लिग्नाईट आधारित 8 इकाई स्थापित करेगी जिसमें से कम्पनी द्वारा 6 इकाई कमीशन की जा चुकी हैं एवं शेष 2 यूनिट अक्टूबर 2012 तक कमीशन किया जाने का लक्ष्य है। कम्पनी का लिग्नाईट आधारित विद्युत उत्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान है।

गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्रोजेक्ट

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की गिरल लिग्नाइट तापीय विद्युत परियोजना के अन्तर्गत गिरल में 125-125 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित हैं जिनका निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। ये दोनों इकाइयाँ सी.एफ.बी.सी. बॉयलर तकनीक पर आधारित हैं।

इन इकाइयों के लिए लिग्नाइट की आपूर्ति राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा गिरल प्लांट के पास स्थित खदानों से की जाती है। चूँकि राजस्थान में लिग्नाइट के प्रचुर भंडार हुै, इनसे उत्पादित बिजली अन्य स्थानों यथा झारखण्ड, बिहार से मंगवाये गये कोयले से उत्पादित बिजली की तुलना में काफी सस्ती दर पर उपलब्ध होती है, अतः लिग्नाइट आधारित बिजलीघर का निर्माण गिरल में किया गया है।

गिरल विद्युत गृह राजस्थान का प्रथम लिग्नाइट आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है एवं विश्व में इस क्षमता का पहला विद्युत उत्पादन संयंत्र है जहां काम में आने वाले लिग्नाइट में सल्फर की मात्र 6 प्रतिशत से भी ज्यादा है। वर्ष 2011-12 के दौरान इस कम्पनी द्वारा 5000 लाख यूनिट का उत्पादन किया गया है।

खनिजों का खजाना है बाड़मेर

बाड़मेर जिले में प्रधान व अप्रधान दोनों ही प्रकार के खनिजों का भण्डार उपलब्ध है जिनके लिये 570 खनन पट्टे जारी कर खनिजों को निकाला जा रहा है। खनिज उद्योग से जहां एक ओर करोड़ों रुपये की वार्षिक राजस्व की प्राप्ति हो रही है वहीं दूसरी तरफ ये खनिज विद्युत ऊर्जा उत्पादन में महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। इनमें कपूरड़ी लिग्नाईट प्रोजेक्ट को कोयला उपलब्ध कराने हेतु कार्यरत खान महत्त्वपूर्ण है। जिले में अप्रयुक्त खनन क्षेत्र को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हर स्तर पर सार्थक प्रयासों को अंजाम दिया जा रहा है।

मरुधरा अब अपने भूगर्भ में से ढेरों प्राकृतिक उपहारों को लुटा रही है और कहा जा सकता है कि थार का समृद्ध आँचल अब सोना उगल रहा है। प्रकृति के अनुपम उपहारों ने बाड़मेर की परंपरागत छवि को ही बदल कर रख दिया है। अब बाड़मेर वह इलाका है जहां रोज लिखी जा रही है विकास की नई-नई इबारतें।

बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!

बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!

मुंबई। टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस" जल्द ही ऑनस्क्रीन होने जा रहा है। शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने जा रही है। वहीं इस बार शो में रियल लाइफ के हीरो भी अपना जलवा बिखेरेंगे। मशहूर गुलाबी गैंग की नेता संपतपाल भी शो में शिरकत करने जा रही है।

सूत्रों की मानें तो ददुआ और ठोकिया जैसे डाकुओं की नगरी की असरदार लीडर संपत पाल भी बिग बॉस के इस सीजन में अपना हंगामा बरपाने का तैयार है। मालूम हो कि संपत पाल चित्रकूट के मशहूर गुलाबी गैंग की नेता हैं जिसका नाम लेते ही मर्द भी कांपने लगते है।

उल्लेखनीय है कि गुलाबी गैंग को न केवल अपने बांदा इलाके में जाना जाता है बल्कि यह पूरे देश में मशहूर है। यह गैंग घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का निपटारा करती है।

महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया

महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बलालपुर गांव में महिला को न्यूड कर पूरे गांव के सामने घुमाने का मामला सामने आया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भोगीराम कुशवाह की धर्मसिंह,दीवान,इंदल सिंह,मुकेश व विशाल कुशवाह से जमीन के विवाद को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी।

शनिवार शाम भोगीराम की 50 वर्षीय पत्नी को आरोपियों ने खेत से घर लौटने के दौरान रास्ते में पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपी धर्मसिंह और मुकेश फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

आईएसआई ने कराई हिना की जग हंसाई!

आईएसआई ने कराई हिना की जग हंसाई!
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे और पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के इश्क की खबरों को सार्वजनिक करवाने में आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है। ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने यह खबर दी है। हालांकि पाकिस्तान की सेना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आईएसआई के प्रवक्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि आईएसआई हिना और बिलावल को बदनाम करने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री और आईएसआई के बीच कोई दिक्कत नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह अभियान वे लोग चला रहे हैं जो विभिन्न संस्थानों के बीच मतभेद पैदा कर पाकिस्तान को कमजोर करना चाहते हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। ये लोग पहले भी इस तरह की गलत खबरें प्रकाशित करवा चुके हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र को ऎसी खबर छापने से पहले विभिन्न संस्थाओं से पुष्टि तो करनी चाहिए थी। समाचार पत्र को जिम्मेदारी से बर्ताव करना चाहिए था। बिना नाम और सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही खबरों को लेकर पाकिस्तान की सेना कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र ने पीपीपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया है कि सुरक्षा बलों की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लापता हुए हजारों लोगों के मामले की संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम से जांच करवाने में हिना का हाथ रहा है। इससे आईएसआई भड़क गई थी। यूएन वर्किग ग्रुप ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसने इस मामले में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

थार लिंक एक्सप्रेस से पाक जा रहे यात्री को रोका

पाक जा रहे यात्री को रोका

गडरारोड थार लिंक एक्सप्रेस से शनिवार को पाक की यात्रा कर रहे एक यात्री को मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर इमिग्रेशन जांच में पासपोर्ट फर्जी होने के शक पर रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिला निवासी इरफान अली पुत्र इंसाफ अली को फर्जी पासपोर्ट के जरिए पाक की यात्रा करते हुए पाया गया। इमिग्रेशन जांच में उसे पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया। जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण के दौरान पासपोर्ट एवं वीजा संबंधी दस्तावेज की जांच करने के बाद ही टिकट दिया जाता है।

भगत की कोठी में दस्तावेज की जांच में फर्जीवाड़े का पता नहीं चला एवं टिकट दे दिया जिस पर यात्री ने थार लिंक एक्सप्रेस में शुक्रवार मध्यरात्रि को यात्रा प्रारंभ की एवं शनिवार सुबह हुई मुनाबाव में इमिग्रेशन जांच में पासपोर्ट नंबर एसी0514290, 6 जनवरी, 1997 लिखा पाया गया,इसके फर्जी होने के शक पर उसको यात्रा करने से रोक दिया ।

- एक युवक को फर्जी पासपोर्ट होने के कारण यात्रा करने से रोक दिया है एवं जीआरपी को सुपुर्द किया गया है। उसने पासपोर्ट कहां से बनवाया इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी।

breaking news बाड़मेर ...गडरा में युवक की हत्या ...

breaking news बाड़मेर ...गडरा में युवक की हत्या ...


बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र गडरा में एक युवक की हत्या से सनसनी फेल गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार गडरा में मेघवाल जाती के एक व्यक्ति की हत्या हो गई .समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल घटनास्थल पर था .पूरा विवरण शीघ्र मिलने की उम्मीद हें .मृतक भाजपा नेता दशरथ मेघवाल का रिश्तेदार बताया जा रहा हें

banke bihari tere naina kajrare....

जैसलमेर रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर


देगराय  में भजन संध्या आयोजित


 जैसलमेर  रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर में शुक्रवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें राजेंद्र रंगा एवं पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही सत संगियों ने भी रात्रि जागरण में अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर भगवानदास बिसानी, चानणमल, रमेशचन्द्र, कमल बिसानी, धूड़चंद, भगवान चांडक, दुर्जनसिंह, राजेन्द्र कुमार व्यास आदि उपस्थित थे। भजन संध्या में अचला, मूलाणा, करडा आदि गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भक्ति संध्या में कलाकारों द्वारा देवी माता के विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। पूरी रात चले भजनों का सभी ने आनंद लिया। रात्रि जागरण में खेम चन्द्र, मानसिंह, जितेन्द्र व कैलाश आदि गायकों ने प्रस्तुतियां दी।

जैसलमेर  रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर 

राजस्थान का विविध रंगी लोक जीवन अपने वैविध्य के सौंदर्य से किसी का भी मन मोह सकता है और जब जीवन के हर क्षेत्र में रंगों का वैविध्य हो तो भला आस्था का क्षेत्र अछूता कैसे रह सकता है. शायद इसीलिए राजस्थान में अनेक लोक देवताओं और लोक देवियों की अमूल्य उपस्थिति जन-जीवन से अभिन्न जुड़ाव रखती है रामदेव,गोगाजी,पाबूजी,भैरूंजी,देवनारायण,हड़बूजी,मल्लिनाथ,तेजाजी , कल्लाजी,मेहाजी जैसे अनेक लोक देवता राजस्थानी जन मानस को गहरे तक प्रभावित करते हैं.और उतनी ही महत्वपूर्ण है लोक देवियों की उपस्थिति . करणी माता,ऊंठाला माता,आवरी माता,हिंगलाज माता,आवड़ माता,इडाणा माता और आई माता जैसे विश्वास के अनेक सोपान हैं जहां आस्था निरंतर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा को जन-जन में जीवंत बनाये रखती है. इसी परंपरा का एक जागृत शक्ति-पुंज है - देगराय . देगराय आवड़ माता का ही एक रूप है कहते हैं जब सिंध के शासक उमर सूमरा ने आवड़ माता से विवाह का प्रस्ताव रखा तो देवी ने उसका वध करके जैसलमेर की ओर प्रस्थान किया उस शक्ति पुंज ने एक स्थान पर भैंसे के सिर को देग बनाकर उसमे अपनी चुनरी रंगी तब से उनका एक नाम देगराय भी हुआ. भाटी राजवंश पर आवड़ माता की विशेष कृपा रही और भाटी राजवंश के ही जैसलमेर से बाड़मेर जाने के रास्ते में ही देवीकोट से कुछ दूरी पर है देगराय का प्रकृति के सानिध्य में बसा एक खूबसूरत सा मंदिर। किसी भी स्थान के लोक देवी-देवता इसलिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अपने दौर के वो नायक हैं जिन्होंने जनमानस के लिए संघर्ष किया और शुभ की स्थापना का साहस दिखाया आप पूरे भारत में कहीं भी चले जाइए लोक देवता हर जगह होंगे और साथ ही होंगी बुराई के विरुद्ध उनके संघर्ष की अनेक कहानियां . कालांतर में जनमानस उन्हें देवी-देवता बनाकर पूजता भी इसीलिए है क्योंकि वो भी सदैव शुभ और सत्य की सत्ता का आग्रही है. दूसरी बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वो है लोक देवी-देवताओं का प्रकृति से अमिट जुड़ाव अधिकांश लोक देवी-देवताओं का किसी वृक्ष से जोड़ा जाना भी शायद जन-जन में प्रकृति से जुड़ाव की भावना का संचार करने का कोई भारतीय विचार ही रहा होगा. देगराय के मंदिर में मुझे सबसे अधिक आकर्षित किया वहां की शांति ने. साथ ही मंदिर के पीछे एक झील भी थी जिसे देखकर तो मैं भूल ही गया कि मैं मरुभूमि का यात्री हूँ . 

गोचर भूमि पर सेना के अतिक्रमण को लेकर बवाल



गोचर भूमि पर सेना के अतिक्रमण को लेकर बवाल



जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जताया विरोध, दांता गांव का मामला, प्रशासन की आदेश भी बेअसर, सेना ने कर रखा है अतिक्रमण

बाड़मेर सैन्य स्टेशन जसाई के पास ग्राम पंचायत मारूड़ी के राजस्व गांव दांता की गोचर भूमि पर सेना के कब्जे को लेकर ग्रामीण लामबद्ध हो गए हैं। कलेक्टर की ओर से सेना के अतिक्रमण की पुष्टि करने के साथ सेना के कमांडर को पत्र भेजने के बावजूद उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा है। इससे गांव के लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सेना की ओर से गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग रखी है। साथ ही चेतावनी दी है कि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो ग्रामीण आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे।

राजस्व रिकार्ड के अनुसार ग्राम दांता के खसरा संख्या 111/26 में 2042 बीघा जमीन सेना को रक्षा प्रयोजनार्थ आवंटित की गई थी। लेकिन सेना की ओर से पास में स्थित गोचर भूमि खसरा न. 110/26 पर पिलर लगाकर कब्जा किया गया है। यह बात प्रशासन भी स्वीकार चुका है कि अतिक्रमण हुआ है। दांता के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सेना की ओर से गोचर भूमि पर अतिक्रमण के बाद निर्माण शुरू किया जा रहा है। इस बारे में एतराज जताने के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कलक्टर ने स्टेशन कमांडर को भेजा था पत्र

सेना की ओर से गोचर भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आने पर तत्कालीन कलेक्टर गौरव गोयल ने स्टेशन कमांडर जसाई को पत्र भेजकर तहसीलदार से सीमाज्ञान करवाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो सके। इसके बावजूद सेना की ओर से सीमाज्ञान करवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई।

तहसीलदार ने माना अतिक्रमण

बाड़मेर तहसीलदार ने 13 सितंबर को स्टेशन हैड क्वाटर जसाई को पत्र भेजकर आगाह किया कि पूर्व में कलेक्टर की ओर से गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने व पिलरों का निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई थी। बावजूद उसके उक्त भूमि पर चार दीवारी का निर्माण शुरू किया गया है जो अवैध है। इसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। साथ ही हल्का पटवारी को निर्देश दिए गए कि सेना की ओर से कार्य बंद नहीं किए जाने पर राजस्व की धारा 91 के तहत कार्रवाई की जाए।

जसोल धाम पर भजन संध्या का आयोजन


जसोल धाम पर भजन संध्या का आयोजन


जसोल में वार्षिक भजन संध्या 'एक शाम माजीसा के नाम' का आयोजन

 जसोल  मालाणी के प्रमुख शक्तिपीठ जसोल गढ़ स्थित माजीसा दरबार में शुक्रवार रात भजन संध्या का शुभारंभ पुजारी राजू महाराज ने आरती से किया। आरती की अखंड ज्योत गाजे-बाजे के साथ निज मंदिर से भजन संध्या स्थल पर लाई गई। इसके बाद भजन गायक प्रकाश माली ने गजानंद गौरी के नंदलाल भजन शुरू कर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद बेंगलूरु से आए संदीप बरडिय़ा ने तूने मुझे बुलाया माता माजीसा, लो आया मैं आया माता माजीसा..., स्वर्ग से सुंदर-सपनों से प्यारा है माजीसा का दरबार..., सहित अनेक गीत की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को दोनों हाथ उठा भक्तिरस में समाहित कर दिया। वहीं गायिका आशा वैष्णव ने तेरस आई चांदणी माजीसा हो के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुतियां देकर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। वही मनोर-रिया एंड पार्टी ने ऊंचा गढ़ मां थारो देवरो..., म्हारो हैलो सुणीजो माजीसा..., सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।

भजनों की प्रस्तुतियों पर रामप्रकाश कुंबावत कलाकारों की ओर से नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। एसएन वोहरा उमावि परिसर में आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में मां के भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भजन संध्या स्व. श्रीमती अयोध्या देवी धर्मपत्नी ओमप्रकाश चौहान रायपुर(पाली) की स्मृति में आयोजित की गई। भजन संध्या में राजस्थान शासन उप सचिव खेल विभाग राजेश चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्व चेयरमेन प्रभा सिंघवी, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के ज्वॉइंट रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार, जोधपुर तहसीलदार गोपाल परिहार, लेक्चरर बसंत परिहार, जसोल सरपंच मंजूदेवी बारासा, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, भंवर भंसाली, नायब तहसीलदार दलपतसिंह रामसर, किशोर सिंघवी, रमेश गुप्ता, भंवरलाल भाटी, इम्तियाज अली, छगन जोगसन, श्याम माली, कैलाश चौधरी, राजू भाई वोहरा व लॉयन्स क्लब जसोल अध्यक्ष कांतिलाल ढेलडिय़ा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भक्ति संध्या के आयोजन में श्री माजीसा मित्र मंडल के अध्यक्ष रमेश भंसाली सहित उनकी टीम का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान मित्र मंडल की ओर से आयोजनकर्ता चौहान परिवार का बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश महावार ने किया।

वांकलधाम विरातरा, मेले में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

वांकलधाम विरातरा, मेले में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

चौहटन. वांकलधाम के तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन शनिवार को मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पैदल संघ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वांकल के जैकारे लगाते हुए श्रद्धा से वांकलधाम पहुंचे। दोपहर में मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लग गईं। दूसरे भादवा माह के तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन मुख्य मंदिर के अलावा गढ़ मंदिर, जूना विरातरा, तोरणिया मंदिर, वैर माता मंदिर सहित ट्रस्ट के अधीन आनेवाले 12 मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। मेला स्थल पर लगी दुकानों पर खरीदारी को लेकर बच्चों व महिलाओं की भीड़ रही। विरातरा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने बताया कि इस बार भादवा माह के तीन दिवसीय मेले में विशेषकर नवविवाहित जोड़े अपने सफल जीवन की कामना को लेकर ट्रस्ट के अधीन आने वाले 12 मंदिरों की परिक्रमा कर रात्रि विश्राम वांकलधाम पर करते हैं। वांकलधाम पर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने, भोजन तथा पानी की माकूल व्यवस्था की गई है। चौहटन से वांकलधाम आने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की नियमित बसों के अलावा मेला स्पेशल बसों की व्यवस्था भी की गई हैं। प्रशासन की ओर से जलदाय, चिकित्सा एवं पुलिस की टीमें चौबीस घंटे सेवाएं दे रही हैं। इस तीन दिवसीय मेले में शाम को रोजाना भजन संध्या का आयोजन हो रहा है जिसमें भजन कलाकार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं। शनिवार को राजस्थान-अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने विरातरा धाम में मां वांकल के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया।

जसवंत सिंह अगला चुनाव राजस्थान से लड़ेंगे?


नई दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता जसवंत सिंह ने कहा है अगला विधानसभा चुनाव प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। 

वे ही प्रदेश में पार्टी की प्रमुख नेता हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद भी अपना अगला लोकसभा चुनाव राजस्थान से ही लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनसे बेबाक बातचीत के अंश :

आज के राजस्थान पर आप क्या कहेंगे?

>राजनीति का स्वरूप बहुत बदल गया है। इस प्रदेश की राजनीति की एक बड़ी कमी है। सुखाड़िया पूरे राजस्थान के नेता गिने गए। उनकी पहचान प्रदेश से बाहर भी रही। शेखावत की साख भी पूरे देश और प्रदेश में रही। मैं तो शुरू से ही राजस्थान के बाहर देश की राजनीति में रहा, लेकिन आज प्रदेश की राजनीति सूबाई ही नहीं, जिलों में सिमटकर रह गई। ..इसे आत्म स्तुति नहीं गिनना ..कि भारत में ऐसे कितने नाम हैं, जिनके पास वित्त, विदेश और रक्षा जैसे मंत्रालय रहे। मुझे इसका सौभाग्य मिला। मैं पहला और केवल एक राजस्थानी हूं, जिसे ईश्वर ने यह सौभाग्य दिया।

इस कसौटी पर आप अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे को कहां रखेंगे?

>अशोक तो बहुत ही ..टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वे मेरे सामने भी कभी प्रत्याशी थे। संसदीय सीट पर। मुझे ज्यादा वोट मिले थे तो..। वे कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में सफल नहीं हो पाए थे। जहां तक वसुंधरा राजे की बात है, वे आज भाजपा की नेता हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी इन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी। दुनिया आज के कांग्रेसी राज से थक गई है!

वसुंधरा राजे को राजस्थान में लाने वाले नेताओं में आपका नाम आता है, लेकिन बाद में आपका उनसे विवाद हो गया..

>मैं किसी को नहीं लाया था। ईश्वर लाता है।

जसोल में आपने रियाण किया था तो अफीम को लेकर तत्कालीन सरकार ने आपके और आपकी पार्टी के प्रमुख नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था?

>छोड़ो उस बात को। मैं कुछ न भी कहूं तो घटनाएं और तत्कालीन परिस्थितियां तो उस बारे में स्वयं टिप्पणियां करती ही हैं।

राजस्थान भाजपा आज भी दो खेमों में बंटी है?

>एक धागे से बंधी हुई हमकदम होकर वह अभी चलने में असमर्थ-सी है। नेतृत्व इस पर विचार करे। सही समय पर सही समाधान निकाले।

आप किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे?
>यह राजस्थान की जनता बताएगी कि वह मुझे कहां से चुनाव लड़ाना चाहती है।

क्या आप प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं?
>मैं कुछ नहीं चाहता। यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। मैं 15 साल की उम्र में कैडेट हो गया था। तब से देश की सेवा में ही लगा रहा हूं। कुछ हासिल किया, कुछ नहीं। मैं चाहूंगा कि मुझे देश सेवा का एक मौका दें, किसी भी रूप में।

आपने किस पार्टी से पहला चुनाव लड़ा था?
>मुझे भैरोंसिंह शेखावत ने कहा था कि जनसंघ से लड़ लो। मैंने कहा-मैं नहीं आ सकूंगा। मुझे गायत्री देवी ने कहा : स्वतंत्र पार्टी के लिए। मैंने क्षमा मांग ली। मैं निर्दलीय ही लड़ा। मैंने जीवन में कई बेवकूफियां की हैं। जनता पार्टी बनी और टूटी और फिर जब भाजपा बनी तो मुझे अटल बिहारी वाजपेयी और भैरोंसिंह शेखावत ने कहा। फिर भाजपा में आया।

क्या आप बताएंगे कि और कौन-सी बेवकूफियां आपने कीं?
>वे गलतियां नहीं थीं। अनुभव थे। एक रास्ते से चले, गिरे-पड़े, उठे और फिर चल दिए। ..संसद में मेरा यह नौवां टर्म है। नौ टर्म वाला संसद में राजस्थान से आज तक कोई और नहीं रहा। राज्यसभा और लोकसभा में बराबर। मैंने 1967 में पहला चुनाव ओसियां से लड़ा। फौज से इस्तीफा देकर आया था। मैंने फौज से पेंशन नहीं पाई। मैंने आर्मी से कोई टर्मिनल बेनीफिट भी नहीं पाया। फौज ने जो मुझे सिखाया, वह मेरे लिए अमूल्य पेंशन है।

क्या आपको भैरोंसिंह शेखावत राजनीति में नहीं लाए?
>वे नहीं लाए। मैं स्वयं को स्वयं लाया था। मुझे कोई राजनीति में नहीं लाया। राजनीति में मेरा कोई माई-बाप नहीं है, लेकिन राजनीति में किसी ने मेरा हाथ पकड़ा तो वे दो ये थे।

क्या आप अगला चुनाव राजस्थान से लड़ेंगे?
वहीं लौट आना चाहता हूं। मैं जिस लक्ष्य को लेकर दार्जिलिंग आमंत्रित किया गया था, वह पूर्ण नहीं तो बहुत कुछ हासिल हो गया है। गोरखालैंड बन-सा गया है। मैं अब अगला चुनाव राजस्थान से ही लड़ना चाहता हूं।

प्रदेश की राजनीति में जातिवाद बहुत बढ़ गया है।
गांव-गांव में विषाक्तता आ गई है। प्रदेश की सांस्कृतिक-सामाजिक एकरूपता और एकरसता थी। उसे हमने टुच्ची राजनीति के तराजू में वोट की तोल के आगे बेच दिया है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी राजनीतिक अवनति हुई है। प्रार्थना करूंगा कि राजस्थान की सियासत को उबारें, वरना हम कहीं के नहीं रहेंगे।

गणेश प्रतिमा विसर्जित करते हुए तीन युवक डूबे


जोधपुर. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने गए तीन युवक डूब गए। मालवीय बंधुओं ने उम्मेदसागर से दो और बालसमंद से एक का शव बाहर निकाला। मृतकों में एक युवक बैंक कर्मचारी था। दोनों ही स्थानों पर कोई प्रशिक्षित गोताखोर तैनात नहीं था। 

डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि चौहाबो थानांतर्गत उम्मेद सागर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था। शाम को करीब साढ़े पांच बजे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से सूचना मिली कि यहां एक युवक डूब गया। पुलिस ने तत्काल गोताखोर मालवीय बंधुओं को मौके पर बुलवाया।

तब तक यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग, प्रताप नगर थानाधिकारी देरावर सिंह व अन्य की टीम भी मौके पर पहुंची। यहां पहुंचे गोताखोर दाऊलाल मालवीय, सुनील, जितेंद्र, मंगल दास, सुनील वाल्मीकि और बाबूलाल की टीम ने ढूंढ़ना शुरू किया तो उन्हें एक अन्य युवक का शव मिला।

कुछ देर और मशक्कत कर गोताखोरों ने दूसरे युवक का शव भी निकाल लिया। इनकी पहचान कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युधिष्ठिर उर्फ शुधिष्ठर यादव पुत्र रघुवीर सिंह और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 18 में रहने वाले पाक विस्थापित राणाराम पुत्र स्वरूप चंद माली के रूप में हुई।

परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने राणाराम का शव बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिया। युधिष्ठिर का शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इसी तरह शाम करीब पौने छह बजे सूचना मिली कि बालसमंद झील में भी एक युवक प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गया है।

सूचना मिलने पर मंडोर थानाधिकारी कमल सिंह, पुलिस के गोताखोर भरत मालवीय व अन्य के साथ मौके पर पहुंचे। यहां दुर्गम रास्ते से होते हुए बालसमंद झील के पिछले हिस्से में यह हादसा हुआ था।

गोताखोरों ने यहां से बालसमंद रॉयल्टी नाका के निकट रहने वाले पदमसिंह कच्छवाहा के बेटे दिलीप कच्छवाहा का शव बाहर निकाला। इस घटना पर दुख: व्यक्त करते हुए युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक एलएन जालानी ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। जालानी के अनुसार दिलीप मार्च में ही भोपालगढ़ एसबीबीजे में नियुक्त हुए थे।

16 आईएएस और 66 एएसपी बदले

16 आईएएस और 66 एएसपी बदले

जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात 16 आईएएस और 66 एएसपी का तबादला कर दिया गया। निरंजन कुमार आर्य को मुख्यमंत्री का सचिव, तपेश पंवार को प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव और दीपक उप्रेती को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव लगाया गया है। आर्य सहित मुख्यमंत्री सचिवालय में दो सचिव और एक प्रमुख सचिव हो गए हैं।

ये आईएएस इधर से उधर
नाम नवीन पद
बी.बी. मोहन्ती अध्यक्ष, सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण
ओमप्रकाश मीणा एसीएस परिवहन एवं परिवहन आयुक्त
राजहंस उपाध्याय प्रमुख सचिव, श्रम
आशुतोष भार्गव विभागीय जांच आयुक्त
दामोदर शर्मा सीएमडी स्पिनफैड
बालकृष्ण मीणा प्रमुख सचिव, टीएडी
तपेश पंवार प्रमुख सचिव एवं आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा
मुकेश कुमार शर्मा प्रमुख सचिव, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी
ललित मेहरा प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति
किरण सोनी गुप्ता सम्भागीय आयुक्त, अजमेर
दीपक उप्रेती प्रमुख सचिव, चिकित्सा-स्वास्थ्य
पी.के. गोयल पंजीयक, सहकारिता
निरंजन कुमार आर्य सचिव, मुख्यमंत्री
रमेश कुमार जैन सदस्य, राजस्व मंडल
अश्विनी भगत सम्भागीय आयुक्त, कोटा
राजेश कुमार यादव प्रबन्ध निदेशक, आर.एस.एल.डी.सी.
एवं आयुक्त, उद्योग विभाग
प्रमुख विधि सचिव प्रकाश गुप्ता न्याय विभाग का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे, अतिरिक्त श्रम आयुक्त को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

ये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदले
आदेश के अनुसार राजकुमार चौधरी को एएसपी चुरू, राजेन्द्र कुमार वर्मा को डूंगरपुर, सुरेश चन्द्र मीणा करौली, किशन सहाय धौलपुर, सीताराम प्रजापति सीआईडी एसएसबी जयपुर, राममूर्ति जोशी फलौदी जिला जोधपुर ग्रामीण आशाराम चौधरी चित्तौडगढ़, प्रभुदयाल धानियां विभागीय जांच प्रकोष, पुलिस मुख्यालय जयपुर, विशनाराम विश्नोई अति. पुलिस उपायुक्त (यातायात) आयुक्तालय जयपुर, जयनारायण मीना अपराध एवं सतर्कता बीकानेर रेंज बीकानेर, सैयद हैदर अली जैदी अति.पुलिस अधीक्षक एसीबी, गणपति महावर एसीबी, पीयूष दीक्षित एसीबी, राजेन्द्र प्रसाद खौथ ए.सी.बी, प्रसन्न कुमार खमेसरा एसीबी, संदीप सिंह चौहान सीआईडी एस.एस.बी (स्टेट कंट्रोल रूम) जयपुर, रतन सिंह जिला बारां, पृथ्वीराज मीना जालौर, गणपत लाल डिस्कॉम अजमेर, राम सिंह जैसलमेर, नरेन्द्र सिंह बाड़मेर, शशिकांत जोशी डिप्टी कमांडेट चौथी बटालियन आरएसी जयपुर, जयनारायण शेर डिप्टी कमांडेट 11 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, रामस्वरूप शर्मा अपराध एवं सतर्कता उदयपुर रेंज, ज्ञानेन्द्र सिंह विधि प्रकोष पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेन्द्र कुमार चारण बीकानेर शहर, सतीश कुमार जांगिड़, डिप्टी कमांडेट सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, लक्ष्मण गौड़ भीलवाड़ा, राजेन्द्र सिंह कोटा शहर, वी.के गौड़ कमांडेट एमबीसी खैरवाड़ा, सौभाग सिंह डिप्टी कमांडेट हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर, प्यारेलाल शिवरान नागौर, ललित माहेश्वरी कमांडेट पीएमडीएस बीकानेर, किशोरी लाल मीणा डिप्टी कमांडेट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा, ओमप्रकाश दायमा अलवर ग्रामीण, राजेश भारद्वाज मुख्यालय कोटा शहर, मनीष अग्रवाल अपराध एवं सतर्कता आईजीरेंज कोटा, शंकर दत्त शर्मा आयुक्तालय जयपुर (कंट्रोल रूम), महेन्द्र कुमार हिंगोनिया डिप्टी कमांडेट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, रमेश मौर्य सवाई माधोपुर, राजेश सिंह यातायात आयुक्तालय जोधपुर, हेमन्त कुमार शर्मा भादरा जिला हनुमानगढ़, मामन सिंह यादव पाली, करण शर्मा सीआईडी सीबी जयपुर भेजे गए है। इसके अलावा नरपत सिंह एसीबी, जगदीश चन्द्र शर्मा सीआईडी एसएसबी उदयपुर, विनोद कुमार बांगड़ सीआईडी एसएसबी जोधपुर, प्रद्युम्न कुमार शर्मा सीआईडी एसएसबी जयपुर शहर, सुखदेव सिंह चारण सीआईडी एसएसबी बीकानेर, तेजराज सिहं सीआईडी एसएसबी भरतपुर, रतनलाल भार्गव सीआईडी एसएसबी जयपुर ग्रामीण, सुनील कुमार विश्नोई सीआईडी एसएसबी अजमेर, गोविन्दे देथा सीआईडी सीबी (सीआर) जयपुर, अवनीश कुमार शर्मा सीआईडी सीबी अजमेर रेंज, रामजीलाल चन्देल सीआईडी सीबी जयपुर, महेश मीणा बांसवाड़ा, एस.के.खुराना डीग भरतपुर, कैलाश सिंह कृष्णिया अतिरिक्त उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर, भंवर सिंह सिरोही, कैलाश दान रत्नू अतिरिक्त उपायुक्त (इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा) जोधपुर कमिश्नरेट, नारायण लाल डिस्कॉम जयपुर, केसर सिंह शेखावत विधि प्रकोष्ठ जोधपुर, अनिल
कुमार कयाल भिवाड़ी अलवर, उच्छब लाल छानवाल डिप्टी कमाण्डेंट नौवीं बटा.आरएसी टोंक, मनोज कुमार कानून व्यवस्था उदयपुर, रामदेव सिंह को अजमेर ग्रामीण लगाया है।

शनिवार, 29 सितंबर 2012

अगले बरस जल्दी आने े वादे े साभगवान गणपति का विर्जनस थ दी विदाई









अगले बरस जल्दी आने े वादे े साथ दी विदाई

ढोल की थाप और जयकारों से गूंजा शहर


करीब दो किलोमीटर लम्बी रही शोभायात्रा 





बाड़मेर 29 सितम्बर। अगले बरस तु जल्दी आ े गगन चुम्बी जयकारों े साथ भगवान गणपति का विर्जनस स्थानीय जसदेर नाडी में किया गया। करीब 30 से अधिक गणेश प्रतिमाओं और सैकड़ो घर में पूजें गये मूर्तियों का विर्जसन किया गया। विसर्जन से पहले स्वामी प्रतापुरी महाराज ने 108 दिप की आरती की ओर उसे बाद ढोल की ढोल की थाप और गगन चुम्बी जयकारो े साथ जसदेर नाडी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पहले शहर े अलग अलग मौहल्लो की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जो गांधी चौक आकर मिली गुलाल की बोच्छार और ढोल थाप नाचते गाते युवको की टोलियो ने शहर े पुरे माहौल का भक्ती मय कर दिया। करीब 1 घन्टे े बाद यहां से सामुहिक शोभायात्रा प्रारम्भ जिसकी लम्बाई दो किलोमीटर थी। सामुहिक शोभायात्रा का नेतृत्व आजाद युवा ग्रुप ने किया। इसे पहले आजाद युवा ग्रुप की ओर से शोभायात्रा स्थानीय आजाद चौक से प्रारम्भ हुई जो पुरानी सब्जी मण्डी ,लक्ष्मी बाजार, जवाहर चौ , प्रताप जी की पोल, आराधना भवन, कल्याणपुरा होती हुई गांधी चौक पहुंची वहा पर डीजे और ढोल की थाप पर युवाओं ने जमकर रंग जमाया और गणपति बाबा मोरीयां े नारो से शहर को गुंजयामान कर दिया।


पहली बार 2005 में निकली थी शोभायात्रा- आजाद युवा ग्रुप की ओर से पहली बार बाड़मेर में गणपति स्थापना की गइर थी। आठ साल बाद शहर भर में हर गली- मौहल्ले में गणपति भगवान की 11 दिवसीय महोत्सव का आयोजन रहा। और इस बार करीब शहर े सभी वाडोर में गणपति महोत्वस का आयोजन हुआ जिसका नजार आज गांधी चौक में देखने को मिला। 




ढोल की थाप पर जमकर थिरे युवा- गणपति महोत्वस को लेकर जोश अपने पुरे चरम पर था। युवाओं े साथ साथ महिलाओं और बुजुगो का भी उत्साह देखने लायक था। 11 दिन चले इस माहोत्सव में सुबह-शाम को आरती और रात्री में भजन संध्याओं का दौर 11 दिनो तक चला। स्थानीय जसदेर तालाब पर मेले से माहौल नजर आया।




गुलाल से सनी सड़े- शहर े जिस मार्ग से शोभायात्रा निकली उस मार्ग पर गुलाल से सड़को का रंग ही बदला नजर आया। इसे साथ ही शहर भर में सभी जगहो पर गणपति े प्रसाद का वितरण भी किया गया।




पंजाबी ढोल ने मन मौहा- सुरतगढ से आये पंजाबी ढोल वालो े कार्यक्रमो ने सभी का मन मौह लिया। उनके द्वारा दिखाये गये करतब ने देखने वालो का मन मौह लिया। इस ग्रुप की ओर से कई तरह े करतब दिखाये गये।




विर्सजन में झलका उत्साह-जसदेर तालाब पर मेले से माहौल नजर आया। गणेश भक्तो में विर्सजन को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। हजारों की ताताद में लोगो ने भगवान गणेश े जयकारो े साथ अगल बरस जल्दी आने के वादे े साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विर्सजन किया। वही घरो में पुजी गई गणेश प्रतिमाओं को लेकर महिलाओं ने उत्साह े साथ विर्सजन किया।




पुलिस की रही चाक चौबद- शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबद रही। शहर कोतवाल देवाराम चौधरी स्वयं मय जाब्ते के पुरी शोभायात्रा े दौरान साथ रहे और समय समय पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

















a

गणपति प्रतिमा विसर्जन श्रद्धालु उमड़े

गणपति प्रतिमा विसर्जन श्रद्धालु उमड़े


बाड़मेर अनंत चतुर्दशी पर गली-मोहल्लों से गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्राएं निकली। इनमें श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा। श्रद्धा में युवक-युवतियों का जोश और उत्साह शोभायात्रा की रवानगी से शुरू हुआ जो जलस्रोतों पर प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ थमा। इस बीच गुलाल इतना उड़ा कि शोभायात्रा के रास्ते भी गुलाल से सराबोर हो उठे।
जिला मुख्यालय पर में करीब तीस प्रतिमाओं की एक साथ शोभायात्रा निकली। जस्दर तालाब पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस बीच श्रद्धालु खूब झूमे। मुख्यालय शहर से करीब छोटी बड़ी अस्सी प्रतिमाएं विसर्जन के लिए ले जाई गई। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शरीक हुए। रास्ते में लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा कर गणपति की वंदना की।
यात्रा मार्ग गणपति मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ... के जयकारों से गूंज उठे। करीब एक घंटे की शोभायात्रा के बाद प्रतिमाओं को तालाब पर विसर्जन के लिए ले जाया गया।। तालाब पर क्रेन की सहायता से प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

PHOTOS:खूबसूरती में ये पाकिस्तानी नेता हिना रब्बानी को भी देती हैं टक्कर

PHOTOS:खूबसूरती में ये पाकिस्तानी नेता हिना रब्बानी को भी देती हैं टक्करPHOTOS:खूबसूरती में ये पाकिस्तानी नेता हिना रब्बानी को भी देती हैं टक्कर


इस्लामाबाद। आतंकवाद और ओसामा को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका पाकिस्तान आज भी लोगों के लिए अनसुलझा रहस्य बना हुआ है। पाकिस्तान के बारे में कई सारी बातें है..कई जिज्ञासाएं हैं और कई ऐसे पहलू हैं जिनपर आज से पहले शायद ही आपने सुना या देखा होगा।


पाकिस्तान से जुड़ा ऐसा ही कुछ आज बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक आपके लिए लाया है। जी हां आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से पाकिस्तान की कुछ बेहद खूबसूरत महिलाओं के बारे में बतायेंगे। बला की खूबसूरत इन महिलाओं का पाकिस्तान में आज भी खासा बोलबाला है।

आएला मालिक पूर्व सांसद और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूक अहमद खान लेघारी की भतीजी। वर्तमान में पाकिस्तान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ (पीटीआई) की नेता। शाजिया मर्री पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सूचना मंत्री. वर्तमान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पार्लियामेंटेरियंस से जुड़ी हुई हैं।

थट्टा और कराची में मिले थे 26/11 के लिए ट्रेनिंग के दो शिविर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमले की ट्रेनिंग देने वाले दो शिविर मिले थे। वह नौका भी मिले थे, जिससे 10 आतंकियों को समुद्र के रास्ते मुंबई भेजा गया था।



यह जानकारी एफआईए के पूर्व प्रमुख तारिक खोसा ने दी है। वे इस मामले की जांच में शामिल थे। उन्होंने यह जानकारी सीनेट की रक्षा और रक्षा उत्पादन मामलों की स्थायी समिति को दी। खोसा के मुताबिक लश्करे तैयबा के प्रशिक्षण शिविर कराची और थट्टा में थे।



खोसा ने बताया कि आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई नौका पर रंग बदल दिया गया था। लेकिन नीचे से पुराना रंग भी दिख रहा था। नौका के इंजन नंबर को बुरी तरह खुरच दिया गया था। लेकिन फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने पता लगा लिया कि यह इंजन पाकिस्तान के बाहर से लाया गया था।

सड़क हादसे में दो की मौत

सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की नरेन्द्र पुत्र नेनाराम प्रजापत नि. खेतोलाई ने मुलजिम डालूराम पुत्र करनाराम जाट नि. पाटीयाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 19 पी 5008 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई मांगीलाल के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हनुमानराम पुत्र किरताराम जाट नि. साजन की ़ाणी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही से चलाना जिससे मोटर साईकल रपट कर गिरने से पिछे बैठे राजेन्द्र के गम्भीर चोट लगने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है

रामदेवरा मेले मे बारह दिवसीय प्रचार अभियान सम्पन

रामदेवरा मेले मे बारह दिवसीय प्रचार अभियान सम्पन


जैसलमेर 29सितम्बर भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की जैसलमेर
एंवम बाडमेर इकाईया नेेेे दिनांक 16 सितम्बर 2012 से बारह दिन 628 वे जग
प्रसिध्द रामदेवरा मेले मे केन्द्र सरकार की योजनाओ एंवम कुपोशण,
बालविवाह, तम्बाकू निशोध्द,कन्या भ्रूण हत्या विशय पर गीत एवंम नाटक
कार्यक्रमो,फिल्म प्रर्दान,विचार गोश्ठीयो,नुक्कड बैठको,मोखिक
वार्ताओ,फोटो प्रर्दानीयो के माध्यम से हजारो मेलार्थिया का स्वस्थ
मंनोरजन करने के साथ सामाजिक कुरितियो से दूर रहने तथा सरकार की योजनाओ
का लाभ लेने के लिय जागरूक बनने का संदो दिया ।
विचार गोश्ठीयां एंव प्रतियोगिताओ का आयोजन
रामदेवरा मेले में डीफपी बाडमेरजैसलमेर इकाईयो ने बारह विचार गोश्ठीयो
एंवम बारह प्रतियोगिताओ े के माध्यम से हजारो मेलार्थियो को बाबा के
विचारो क्रमा राश्टीय एकता एंव साम्प्रदायिक सदभाव,छुआछुत त्यागने
इत्यादि के साथसाथ्। केन्द्र सरकार की योजनाओ एंवम कुपोशण,कन्या भ्रूण
हत्या ,बालविवाह को रोकने के लिय मेलार्थियो को सकल्प लेने की अपील के
साथसाथ इन योजनाओ एंव कुरितियो पर विस्तृत जानकारी सहायक मेला अधिकारी
छोगालाल विनोई युवा संरपच भोमाराम मेगवाल,ग्राम सेवक ताराराम,रेल्व स्टोन
के अधीक्षक ज्ञानप्रका मेघवांी,एनआरएचएम के जिला आईइसी कार्डिनेटर उमो
आचार्य,डाक्टर आोक खत्री,आयुेर्वेद चिकित्सक सांवरमल चौधरी, इत्यादि ने
प्रदान की । वही डीएफपी ने 120 विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार भी प्रदान
किये ।
प्रर्दानी बनी मेलार्थियो केलिये आर्कशण का केन्द
डीएफपी बाडमेरजैसलमेर इकाईयो द्वारा बालविवाह,कन्या भ्रूण हत्या ,तम्बाकू
निशोध्द विशय पर आधारित आर्कशक पोस्टरो की प्रर्दानी मेलाथियो के लिये
आर्कशण का केन्द रही । प्रर्दानी के मुख्य स्थल कार्यक्रमो के साथ क्रमा
ग्राम पंचायत मैदान,रेल्व स्टोन,रामा सरोवर तालाब इत्यादि में हजारो
मेलार्थियो ने प्रर्दानी के एकएक पोस्टर का गंभीरता से अवलोकन करने के
साथ अनेको ने प्रन भी किये । उन प्रनो को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी
बाडमेरजैसलमेर ने उतर देने के साथ उनकी भांकाओ का निराकरण भी किया गया ।
उभरते लोक कलाकारों की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
डीएफपी बाड़मेर द्वारा अन्तराश्टीय एवं राश्टीय ख्याती प्राप्त युवा लोक
कलाकारो प्रतिभा खोज की प्रतियोगिता का आयोजन रामदेवरा मेले में किया गया
जिसमे तीस से अधिक कलाकारों ने भाग लिया विजेता कलाकारों को युवा सरंपच
भोमाराम मेघवाल ने पुरूस्कृत प्रदान किया गया।
राजभाशा हिन्दी पखवाडे के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित
डीएफपी बाडमेरजैसलमेर इकाईयो द्वारा दिनांक 16 सितम्बर से 26 सितम्बर 12
तक जग प्रसिध्द रामदेवरा मेले मे हिन्दी पखवाडे के तहत क्रमा सीनीयर
माध्यमिक विधालयरामदेवरा एंव बाबा रामदेव सीनियर माध्यमि विधालय में
प्रतियोगताओ एंव विचार गोश्ठी के माध्यम से युवाओ से अपील की गयी की आपसी
बोलचाल में हमोा हिन्दी भाशा का उपयोग करे । तथा हिन्दी बोलनेलिखने में
बहुत ही सरल भाशा है । इस भाशा की विोशता है यह जैसी बोली जाती है ं।
वैसी ही लिखी जाती है । इसअवसर पर
नाथूसिंह,प्रयागसिंह,आोककुमार,भंवरसिह,नेमीचन्द मीणा ने हिन्दी विशयक
विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के अन्त में युवाओ ने राजभाशा
हिन्दी को जीवन में अपनाने एंव ग्रामीणो को प्रेरित करने का संकल्प भी
लिया ।

भानु प्रकाश एटूरू ने बाड़मेर जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला



भानु प्रकाश  एटूरू ने बाड़मेर जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला



बाडमेर, 29 सितम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने शनिवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाडमेर का कार्यभार ग्रहण किया। 

2003 बैच के अधिकारी एटूरू इससे पूर्व हनुमानग, प्रतापग़ एवं बांसवाड़ा में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण के पद पर भी पदस्थापित रह चुके है।

राजस्थानी चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित



राजस्थानी चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित

सुनील महराजा उपाध्यक्ष ,पारीख महामंत्री


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जिला प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार शनिवार को घोषित की ,कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने बताया की चिंतन परिषद् के उपाध्यक्ष पद पर अमित सोलंकी ,भजन लाल विश्नोई ,पदमाराम जयपाल ,एडवोकेट सुनील मेहराजा महामंत्री पद पर एडवोकेट मनोज पारीख ,एडवोकेट जसवंत बोहरा ,एडवोकेट मोहन लाल चौधरी एडवोकेट मनीष दवे मंत्री पद पर एडवोकेट तरुण दवे ,प्रेम प्रजापत ,महेंद्र सिंह भाटी , सहमंत्री के पद पर प्रताप सिंह राठोड ,अनिल गौड़ सह्प्रवक्ता पद पर कैलाश गौड़ को मनोनीत किया गया हें ,उन्होंने बताया की कार्यकारिणी राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता पर कार्य करेगी ,उन्होंने बताया की राजस्थानी चिंतन परिषद् कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शीघ्र किया जायेगा ,

गुलजार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार



गुलजार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

नई दिल्ली : प्रख्यात कवि, गीतकार, लेखक एवं फिल्म निर्देशक गुलजार को 27 वें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 31 अक्तूबर को इंदिरा गांधी के ‘बलिदान दिवस’ के मौके पर यहां आयोजित एक समारोह में गुलजार को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। पुरस्कार के तौर पर उन्हें पांच लाख रूपये की नकद राशि और एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने और उसे संरक्षित करने के लिए किये गये अतुलनीय कायो’ के लिए दिया जाता है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। अब तक जिन लेागों को यह पुरस्कार मिला हैं उनमें पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और शंकर दयाल शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, अरूणा आसफ अली, श्याम बेनेगल, जावेद अख्तर, ए आर रहमान, महाश्वेता देवी और मोहन धारिया शामिल हैं। जिन संस्थाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है उनमें भारत स्काउट एडं गाइड्स, परमधाम आश्रम पवनार, वर्धा, कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट इंदौर और रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर छत्तीसगढ प्रमुख हैं । राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के विचारों को बनाये रखने के लिए कांग्रेस ने अपने शताब्दी वर्ष में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की स्थापना की थी। यह पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से या संस्थाओं को इस दिशा में किये गये अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाता है।

रोलिंग के उपन्यास में सिखों पर भद्दी टिप्पणी

रोलिंग के उपन्यास में सिखों पर भद्दी टिप्पणी
लंदन। हैरी पोटर की तिलस्मी दुनिया से तहलका मचाने वाली इंग्लिश राइटर जेके रोलिंग के पहला एडल्ट उपन्यास "दी कैज्युअल वेकेंसी` विवादों में घिरता नजर आ रहा है। सिख धर्म और सिख महिलाओं को लेकर नोवल में टिप्पणी पर अप्रवासी भारतीय के विरोध की आग भारत भी पहुंच गई है। सिखों के सबसे बड़े संगठन अकाल तख्त(शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की रिप्रजेंटेटिव बॉडी) की ओर से जेके रोलिंग से माफी मांगने और नोवल से आपत्तिजनक लाइनें हटाने की मांग की है।

सिख महिला को बताया मूंछों और बड़े स्तन वाली

हैरी पोटर इंग्लिश राइटर जेके रोलिंग के इस पहले एडल्ट उपन्यास में सिख लड़की पर आपत्तिजन टिप्पणी की गई है। दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के काल्पनिक गांव पैगफोर्ड में रहने वाले एक सिख परिवार पर आधारित इस नोवल में सिख लड़की के चेहरे मर्दो जैसे बाल,मूंछों का वर्णन करते हुए भद्दे शब्दों का प्रयोग किया गया है। नोवल के पेज नम्बर 120 पर सिख करेक्टर सुखविंदर को "मुछोंवाली,बड़े स्तन वाली" लिखा है। इसी लाइन में यह भी लिखा है कि "उसके बालों से आदमी और औरत के बीच के भेद से आज भी वैज्ञानिक चकित हैं"।

रोलिंग कहा,गहन शोध के बाद लिखा

प्रख्यात लेखिका जेके रोलिंग का कहना है कि उन्होंने अपने नए उपन्यास `दी कैज्युअल वेकेंसी` के लिए सिखवाद पर गहन शोध किया। नोवल की लॉन्चिंग के मौके पर 47 वर्षीय रोलिंग ने लंदन में बीती रात कहा कि जब वह करीब 20 साल की थीं,तो उनकी परिचित एक सिख महिला ने सिखवाद के प्रति रूझान पैदा किया।

नोवल के केन्द्र में है सिख फैमिली

रोलिंग ने कहा है कि सिख धर्म के प्रति उनकी यह पहचान पूरी जिंदगी उनके साथ रही और किताब में जिस अश्वेत परिवार का जिक्र किया गया है,वह सिख है। रोलिंग ने कहा कि मैं पैगफोर्ड के केंद्र में एक सिख परिवार को रखना चाहती थी। मैं चाहती थी कि यह परिवार दूसरी पीढ़ी का ब्रिटिश परिवार हो,ताकि वे बाहरी भी हों और स्थानीय भी। किताब में यह सिखवाद है,जो धार्मिक मूल्य मुहैया कराता है,न कि चर्च ऑफ इंग्लैंड।

भागवत ने किया गृहमंत्री पर कटाक्ष

भागवत ने किया गृहमंत्री पर कटाक्ष
 

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत जामडोली में हो रहे चैतन्य शिविर के दौरान पूरे रौ में थे। कोयला घोटाले पर पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर बिना उनका नाम लिए उन्होंने तंज कसा कि "...यहां पर भूलने वालों की संख्या कम और याद रखने वालों की संख्या ज्यादा है,जो समय रहते अपनी याददाश्त के हिसाब से काम करती है।" गौरतलब है कि शिंदे ने कहा था कि लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती है,कुछ दिनों में लोग कोयला घोटाला भी भूल जाएंगे।

शिविर के उद्घाटन सत्र को भागवत के अलावा सह प्रांत संचालक रमेश अग्रवाल,क्षेत्र संघचालक पुरूष्ाोत्तम परांजपे,राज्य के पूर्व मुख्य सचिव एमएल मेहता और प्रांत संघचालक लक्ष्मीनारायण चातक ने भी संबोधित किया। भागवत ने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि कहां बात करनी है और कहा काम करना है। हमें जहां तीर चलाना है,उसी निशाने पर नजर रखने की जरूरत है।

भागवत ने कहा कि समाज में पिछड़ों को आगे लाने और देश के लिए काम करने वाले संगठित समाज को बनाना आज की आवश्यकता है। देश के मूल्य और संस्कृति के लिए मरने वालों की जरूरत है। यही बात आगे जाकर स्वभाव और फिर चरित्र बन जाती है। हमे ऎसा समाज बनाना है,जिसके आगे पूरी दुनिया नतमस्तक हो जाए। मोहन भागवत ने कहा कि सीमा पर बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर चीन कभी भी आक्रमण कर सकता है। हो सकता है ना करे,फिर भी हमे तैयार रहना है।

विधायक व नेता भी पहुंचे

चैतन्य शिविर में भाग लेने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी,महामंत्री सतीश पूनिया,सदन में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी,विधायक गुलाब चंद कटारिया,कालीचरण सराफ,ज्ञानदेव आहूजा सहित कई लोग पहुंचे। तिवाड़ी अपने पुत्र अखिलेश तिवाड़ी को भी शिविर में लेकर आए हैं। इसके अलावा उपमहापौर मनीष्ा पारीक,विद्यार्थी परिष्ाद के हेमंत लांबा,युवा मोर्चा के ऋçष्ा बंसल,पाष्ाüद हनुमान भी शिविर में पहुंचे हैं। भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के भी शिविर में पहुंचने की सूचना है।

3 कैमरों के सामने हीरोइन श्‍वेता मेनन ने बेटी को दिया जन्‍म

3 कैमरों के सामने हीरोइन श्‍वेता मेनन ने बेटी को दिया जन्‍म3 कैमरों के सामने हीरोइन श्‍वेता मेनन ने बेटी को दिया जन्‍म


नई दिल्‍ली। यदि आप खूबसूरत नैन नक्श वाली मॉडल से अभिनेत्री बनीं श्वेता मेनन को उनकी अगली फिल्‍म में बेबी गर्ल को जन्‍म देखते हुए दर्द से चिल्‍लाता देखें तो चौंकने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। यदि उनका यह अभिनय आपको एकदम सही लगे तो आपको उनकी वाह वाही करने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए मलयालम फिल्‍म निर्देशक का शुक्रिया अदा करना पड़ेगा, जो श्‍वेता के बच्‍चे के जन्‍म की घटना को लाइव रिकार्ड करना चाहते थे। ताकि, इसका इस्‍तेमाल वह अपनी अगली फिल्‍म में कर सकें। इसके लिए मुंबई के एक अस्‍पताल में गुरूवार को तीन कैमरे लगाए गए थे। 
निर्देशक ब्‍लेसी ने बताया कि रिकॉर्डिंग की शुरूआत उसी समय से शुरू हो गई थी, जब श्‍वेता पांच महीने की गर्भवती थीं। शूट के वक्‍त अस्‍पताल में डॉक्‍टर और नर्स के अलावा क्रू के तीन सदस्‍य मौजूद रहते थे। फिल्‍म में बच्‍चे के साथ मां के संबंध के बारे में बताया जाएगा।एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, श्‍वेता ने गुरूवार को एक बेबी गर्ल को जन्‍म दिया है। 45 मिनट के एक वीडियो में श्‍वेता दर्द से कहराते हुए बच्‍ची को जन्‍म दे रही हैं। इसके बाद वह इस बेबी के माथे को चूम रही हैं। इस वीडियो का यूज 'कालीमन्‍नू'  में किया जाएगा।

बीए की परीक्षा में फेल हुए लालू के बेटे

बीए की परीक्षा में फेल हुए लालू के बेटे 

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गए हैं। पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज से तेज प्रताप ने राजनीतिशास्त्र (आनर्स) से परीक्षा दी थी। उनको आनर्स फर्स्‍ट पेपर में केवल 39 और सेकेंड पेपर में उससे भी कम (37) नंबर मिले। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 नंबर चाहिए थे।
उधर, बिहार में कॉन्‍ट्रैक्‍ट टीचर्स का हंगामा जारी है। शुक्रवार को भी उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में चप्‍पलें फेंकीं। मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में नीतीश की सभा में शिक्षकों ने मंच की ओर चप्पलें फेंककर विरोध जताया। हालांकि फेंकी गईं चप्पलें मंच तक नहीं पहुंचीं। डी एरिया में गिरीं चप्पलों को मौके पर मौजूद अफसर उठा कर छिपाने लगे।

जोधपुर रखेगा दिल को जवां


city news 
। जोधपुर में ह्वदय रोग के इलाज के लिए सुविधाएं बढ़ रही हैं। पहले जहां एमडीएम अस्पताल में दो ही कार्डियोलॉजिस्ट थे, अब चार हो गए हैं। अगले माह कार्डियोथोरेसिक सर्जन की भी नियुक्ति हो जाएगी। इसके बाद यहां नियमित बाइपास सर्जरी हो सकेगी। फिलहाल हार्ट सर्जरी के लिए मेडिसिटी गुड़गांव की टीम पर ही निर्भरता है। हाल में दो कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है। एमडीएम के अलावा निजी अस्पतालों में भी ह्वदय रोग केउपचार की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। अब बिना दिखाए नहीं लौटना पड़ेगा।

प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को कार्डियोलॉजी की ओपीडी रहती है। दो सौ से ज्यादा मरीज आउटडोर में आते हैं, लेकिन 50 को बिना चिकित्सकीय परामर्श के लौटना पड़ता है। अब दो कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहित माथुर और डॉ. पवन शारदा की नियुक्ति हुई है। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव सांघवी और डॉ. विनीत कोठारी पहले से कार्यरत हैं।

इस तरह बढ़ी सुविधाएं
* एमडीएम हॉस्पिटल में 15 मई 2005 को कार्डियक कैथलैब शुरू। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इम्प्लाटेशन आरंभ।
* सवा छह करोड़ की लागत से कार्डियोथोरेसिक सेंटर का निर्माण अक्टूबर 2010 में। ढाई करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरण लगे। सेंटर का शुभारंभ 30 जनवरी 2011 को।
*यहां अब तक 3780 मरीजों की एंजियोग्राफी। रेडियल एंजियोग्राफी भी हो रही है।
* अस्पताल में 340 एंजियोप्लास्टी हुई है।
*लगभग 160 पेसमेकर लगाए।
* मेडिसिटी डॉ. नरेश त्रेहान की टीम ने अब तक की 42 बाइपास सर्जरी।

संसाधनों का हो रहा विस्तार
ह्वदय रोग के इलाज में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। एमडीएम में दो पोर्टेबल ईको और एमजीएच में एक-एक ईको-टीएमटी मशीन नई आई है।
- डॉ. विनीत जैन सह आचार्य (कार्डियोलॉजी), डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

शहरी आबादी में बढ़ रहे ह्वदय रोग
देश की 15 फीसदी शहरी और 5 फीसदी ग्रामीण आबादी ह्वदय रोग से ग्रस्त हैं। बदली जीवनशैली इसका कारण है। अमरीका में किसी को हार्ट अटैक आता है तो फोन करते ही हेलीकॉप्टर आ जाता है। हमारे यहां मरीज पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही उलझ जाता है। पश्चिमी देशों में 50 की उम्र के बाद ह्वदय रोगों का ज्यादा खतरा, जबकि भारत में अब 30 साल बाद ही युवा ह्वदय रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं।
- डॉ. पवन शारदा कार्डियोलॉजिस्ट, एमडीएम

शारीरिक श्रम में कमी बड़ी वजह
भारत में वर्ष 2010 में ही साढ़े चार लाख नए ह्वदय रोगी सामने आए थे। शारीरिक श्रम में कमी इसका प्रमुख कारण है। भोजन में वसा की मात्रा कम करना, रोजाना थोड़ा पैदल चलना, व्यसन से दूर रहकर और हरी सब्जियों और फलों के उपयोग से आप ह्वदय रोगों से बच सकते हैं।
- डॉ. रोहित माथुर कार्डियोलॉजिस्ट, एमडीएम

'अव्यवस्थाओं' पर उबला गुस्सा!



जैसलमेर। जैसलमेर में बुधवार को एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पीडित बालिका को जवाहर चिकित्सालय में दी जा रही चिकित्सा सुविधा से नाराज महिलाओं ने गुरूवार को व्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए बवाल मचाया। असंतुष्ट महिलाओं ने गुरूवार दोपहर करीब पौने बारह बजे महिला चिकित्सक डॉ. उषा दुग्गड़ के कक्ष में जाकर तोड़फोड़ की और उनके साथ हाथापाई भी की। कक्ष मे रखा सामान बिखेर दिया और कांच भी तोड़ दिए।

यही नहीं, गुस्साई महिलाओं ने महिला चिकित्सक का दुपट्टा भी फाड़ दिया। जैसे-तैसे लेबर कक्ष में जाकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दो चिकित्साकर्मियों के साथ भी महिलाओं ने हाथापाई की। मामला बढ़ता देख डॉ. दुग्गड़ ने पुलिस अधीक्षक ममता राहुल को फोन कर मामले की जानकारी दी।

कुछ ही देर में शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने माहौल शांत करवाया। काफी मशक्कत के बाद से गुस्साई महिलाएं शांत हुई। महिलाओं का आरोप था कि दुष्कर्म पीडिता का सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है, चिकित्सक उसे सामान्य बता रहे हैं।
city news 
इस दौरान जवाहर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। इससे पहले नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से गुस्साई महिलाओं ने पीडित बालिका के साथ जिला कलक्टर से भेंट की और निष्पक्ष कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके बाद जब वे जवाहर अस्पताल पहुंची तो चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से नाखुश हुइंü और उनका आक्रोश फूट पड़ा। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। गुरूवार शाम तक इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।

इन्होंने कहा
आउटडोर में कुछ महिलाएं चिल्ला रही थी कि इलाज सही नहीं हुआ है। उन्होने मेरे साथ मारपीट की और बीच-बचाव के लिए आए चिकित्साकर्मियों से भी मारपीट की। उन्होंने मेरी चुन्नी भी फाड़ दी तथा कक्ष में तोड़फोड़ की व कागज फेंक दिए। हकीकत यह है कि पीडित बालिका का उपचार सही हो रहा है। केवल गलतफहमी में यह बवाल मचा।
-डॉ. उषा दुग्गड़,चिकित्सा अघिकारी, जवाहर अस्पताल, जैसलमेर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। एक दिन पहले नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले के बाद गुरूवार को गुस्साई महिलाओं ने बवाल मचाया। पुलिस ने आकर मामला शांत कराया। इस मामले में आरोपी को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
-वीरेंद्रसिंह जोधा शहर कोतवाल, जैसलमेर

गुपचुप गिरफ्तारी के मामले में महिला थाना प्रभारी निलंबित



पाली दहेज प्रताडऩा के मामले में अमेरिका निवासी आरोपी पति की गिरफ्तारी की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं देने के मामले में पाली के महिला थाना प्रभारी उम्मेद सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

पीडि़ता ने इस मामले की शिकायत आईजी रेंज जोधपुर, जिला कलेक्टर और कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक से कर थाना प्रभारी पर मिली भगत का आरोप लगाया था। इस मामले में शहर पुलिस की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके थानाधिकारी ने गिरफ्तारी की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी। कार्यवाहक एसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि इस मामले की जांच थाना प्रभारी के पास थी। इधर, शुक्रवार को आरोपी नरेश मेहता को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया। आरोपी ने 25 सितंबर को थाने में सरेंडर किया था। जिसकी बाद में महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तारी बताई थी। मगर, आरोपी के सरेंडर करने से लेकर गिरफ्तारी तथा कोर्ट में पेश करने तक के किसी घटनाक्रम की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई। पूरे प्रकरण में पीडि़ता ने थाना प्रभारी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए आरोपी से सांठगांठ के आरोप में परिवाद दे रखा है। कार्यवाहक एएसपी खमेसरा ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में जांच अधिकारी की भूमिका को देखते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

क्या है पूरा मामला : पुराना बस स्टैंड निवासी सरिता पुत्री सुरेश जैन ने गत 11 जुलाई, 2011 को महिला थाने में अपने पति बेंगलूरु निवासी नरेश मेहता ससुर उत्तमचंद व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के बाद से आरोपी और अधिक दहेज लाने के लिए उसे प्रताडि़त करते थे। आरोपियों ने दहेज में दिया सामान व जेवरात हड़प लिए और उसके पिता से नकदी भी वसूली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी पति अमेरिका में होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। आरोपी नरेश मेहता को भारत लाने के लिए सीआईडी(सीबी)के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस के लिए लिखा और उसकी गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी कराया। चूंकि मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होने के कारण इसकी पूरी जानकारी अफसरों को भी थी और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। महिला थाना पुलिस ने गत 25 सितंबर की शाम को अमेरिका से आए इस आरोपी को सरेंडर करना दर्शाते हुए बाद में गिरफ्तारी बता दी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अमेरिका के शिकागो प्रांत में नेफ्रीले सिटी में टीसीएस कंपनी में कार्यरत है। जो फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा। बाद में वह दिल्ली से सीधा पाली आया और सरेंडर किया। दूसरे दिन यानी 26 सितंबर को महिला थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी



एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

लाडनूं हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर लाडनूं पुलिस ने गुरुवार रात शराब के कार्टन से भरे दो ट्रक जब्त किए। यह शराब हिसार जिले के बहादुरगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपियों ने बोर्नविटा व गर्म शॉल विदेश भेजने की फर्जी बिल्टियां बनवा रखी थी, इन्हीं बिल्टियों के आधार पर अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही थी। शराब की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि हरियाणा के हिसार जिले के बहादुरगढ़ से अवैध शराब ट्रकों में भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। इस दौरान मेगा हाइवे पर खानपुर फांटा के पास दो ट्रकों को रोक कार उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस वाले आश्चर्य में पड़ गए। दोनों ही ट्रकों में शराब का कार्टन भरे थे। इन कार्टन में महंगी किस्म की अवैध शराब भरी थी। डीएसपी ने बताया कि एक ट्रक में 1690 कार्टन अवैध शराब भरी थी। इसमें 400 पेटी में 4800 बोतल एवं 1290 पेटी में 61 हजार 920 पव्वे व्हिस्की के थे। सारी शराब हरियाणा निर्मित थी। इस ट्रक के चालक जगीर सिंह निवासी बाबा बागला, थाना मोहता चौक अमृतसर को हिरासत में लिया गया। इसके पास विस्कॉस गर्म शॉल की बिल्टी थी। दूसरे ट्रक में महंगी ब्रांड की 1051 पेटी हरियाणा निर्मित शराब थी। इसके चालक हिसार निवासी विजय सोनी के पास से बोर्नविटा, रेयॉन व विस्कॉस शॉल व कॉटन की बिल्टियां मिली। इस ट्रक में 344 पेटी बीयर केन थी। इसके अलावा 707 कार्टन में 16 किस्म की अवैध शराब थी। इन सभी की फर्जी बिल्टियां भेजने वाली फर्म पंजाब के लुधियाना की बॉम्बे सेल्स कॉर्पोरेशन प्राप्त कर्ता के स्थान पर दुबई की फर्म एआई खजाना (अब्रा मार्केट) का नाम लिखा था। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ट्रकों का माल एक ही व्यक्ति का बताया है। गौरतलब है कि पिछले दो साल से इस मार्ग से अवैध शराब का परिवहन निरंतर जारी है। अनेक बार ऐसे ट्रक फर्जी बिल्टी से शराब भरकर ले जाते हुए पकड़े गए हैं। एक बार तो रास्ते में पंक्चर खड़े ट्रक से भी भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला था।

मैं जन्म से अनुशासित कार्यकर्ता-वसुंधरा

india news 

नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने शक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने के बाद लेखा विहार स्थित अपने आवास पर भाजपा व राजस्थान में उनकी भूमिका पर विशेष बातचीत की।

पेश हैं, बातचीत के प्रमुख अंश-
सवाल: राष्ट्रीय कार्यसमिति में दो दिन नहीं आने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काफी चर्चा रही कि आपकी कुछ शर्ते हैं, जिन्हें पूरा करवाने के लिए आपने ऎसा किया?
जवाब: मैं आज से नहीं बल्कि जन्म से पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं कभी भी इस तरह की शर्तो में विश्वास नहीं करती। मुझे शर्ते रखते किसने सुना या देखा..., जो लोग बातें बना रहे हैं। मेरा एक ही लक्ष्य है कि भाजपा का झंडा हमेशा बुलंद रहे। इसके लिए मैं अंतिम सांस तक काम करती रहंूगी।
सवाल: गुजरात में दो-तीन महीने बाद चुनाव हैं। क्या आप वहां प्रचार के लिए जाएंगी?
जवाब: क्यों नहीं। जरूर जाऊंगी। पार्टी की ओर से जो भी कार्यक्रम दिया जाएगा, उसकी पालना की जाएगी।
सवाल: 20 अक्टूबर से राजस्थान विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है, आपकी क्या तैयारी है?
जवाब: जयपुर में आई बाढ़ और उसमें सरकारी स्तर पर रही लापरवाही सहित महंगाई, भ्रष्टाचार, पानी-बिजली व जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को हमेशा की तरह दमदारी से उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे। जनता ही मेरी मूल ताकत है। जो कुछ हूं वो जनता के कारण हूं। जनता का कर्ज चुकाने के लिए सर्वस्व त्याग करने को तैयार हूं।
सवाल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर आरोप लगाते हैं कि आप ज्यादातर राज्य से बाहर ही रहती हैं?
जवाब: जब मैं मुख्यमंत्री थी तब भी वे अपना सारा काम भूलकर मेरे बारे में ही बातें किया करते थे। अब वे सीएम हैं फिर भी मुझे ही याद करते रहते हैं। जनता ने उन्हें सीएम और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी देकर देख ली, लेकिन वे जनता का काम छोड़कर मेरे बारे में ही कहते रहते हैं। मैं जब सीएम थी तो 24 घंटे काम करती थी, आज विपक्ष में हूं, तो हर सत्र में विधानसभा में मौजूद रही हूं। लेकिन जब वे विपक्ष में थे तो खुद कितने दिन सदन में आए यह भी जनता को बताना चाहिए। हाल ही में जब जनता भारी बारिश में पानी से घिरी थी तो मुख्यमंत्री ने मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई और अपनी नेता सोनिया गांधी के दौरे के लिए पूरा प्रशासन वहां झोक दिया। जनता हर बात का जवाब मांगेगी।
सवाल: पिछले तीन वर्षो में राजस्थान की विकास दर काफी कम रही है। वित्तीय वर्ष2011-12 की विकास दर मात्र 5.4 प्रतिशत रही है। आपका क्या कहना है?
जवाब: बहुत दु:ख है इस बात के लिए। 2003 में जब हमने सत्ता संभाली थी, तो राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था। भाजपा सरकार ने अथक प्रयास कर राजस्थान को पिछड़ेपन के गड्ढे से निकाला था, लेकिन इस सरकार ने फिर से राज्य को गर्त में पहुंचा दिया है, जिसका अंदाजा इस विकास दर से लग रहा है।

राजस्थानी की बात करने वाले नेता को ही वोट : कविया


राजस्थानी की बात करने वाले नेता को ही वोट : कविया
बाड़मेरअखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को सार्वजनिक विभाग के विश्रांति भवन में समिति के संस्थापक लक्ष्मण दान कविया के मुख्य आतिथ्य व कवि कृष्ण कबीर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आंदोलन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही राजस्थानी भाषा आंदोलन को गति देने संबंधी मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में लक्ष्मण दान कविया ने कहा कि राजस्थानी केवल भाषा ही नहीं बल्कि संस्कृति और पहचान है। 'सुन ले नेता सगळा डंके की चोट, पेली भाषा पछे वोट' आंदोलन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब आने वाले चुनाव में उसी नेता को वोट देंगे जो राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए आगे आएगा।

कृष्ण कबीर ने हिंदी साहित्य में राजस्थानी भाषा की महत्ता को बताते हुए कहा कि मीरा बाई, दादूदयाल, चंदर बरदई व कन्हैयालाल सेठिया जैसे कवियों के साहित्य से राजस्थानी को निकाल दिया जाए तो हिंदी साहित्य का कोई महत्व नहीं रहेगा। संघर्ष समिति के संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी, रणवीर भादू, महेश दादानी, इंद्रप्रकाश पुरोहित, समिति के जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, नरेश देव सारण, शेरसिंह भुरटिया व दीपसिंह रणधा ने भी अपनी बात रखी। बैठक का संचालन मोट्यार परिषद के जिला पाटवी एवं पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने किया।

माता राणी को धोक देने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


माता राणी को धोक देने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


जसोल  मारवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठ स्थल माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में त्रयोदशी पर आस्था व श्रद्धा का समंदर उमड़ पड़ा। देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं से सूर्योदय से सूर्यास्त तक मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। घंटों प्रतीक्षा के बाद बारी आने पर श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली व क्षेत्र में अच्छे जमाने की कामना की। शुक्रवार अल सवेरे मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर जारी रहा, दोपहर तक तो मंदिर में पैर रखने को जगह नहीं मिल रही थी। मंदिर परिसर से लेकर बस स्टैंड तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। मंदिर व्यवस्था समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरीकेड्स लगाने के साथ ही पेयजल के इंतजाम भी कर रखे थे। मंदिर के बाहर लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मां के दरबार में मारवाड़ एवं राज्य के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश से हजारों श्रद्धालु धोक लगाने पहुंचे।

छेड़ा बंदी कर जात लगाने आए श्रद्धालु: भाद्रपद त्रयोदशी पर आयोजित मेले के दौरान कई नवविवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी कर सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए मां के दरबार में जाम लगाई। नव विवाहित जोड़ों ने अपने परिजनों के साथ मां के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। छेड़ा बंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों ने भी अलग से व्यवस्था कर रखी थी।

नाचते-गाते पहुंचे पैदल जत्थे: मां के दरबार में दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु जत्थों में पहुंचे। हाथों में ध्वज पताकाएं थामे नाचते गाते, माजीसा के जयकारों के साथ भक्ति रंग से सरोबार नजर आए। शुक्रवार अल सवेरे ही पैदल जत्थों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर रात तक अनवरत जारी रहा।

10 रुपए में शुद्ध भोजन: माजीसा जन सेवा समिति जसोल की ओर से लगातार पांच वर्षों से संचालित की जा रही भोजनशाला में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं को सस्ती दर पर भोजन मिल रहा है। यहां प्रति व्यक्ति 10 रुपए में शुद्ध भोजन दिया जा रहा है।

राह में रोड़ा बने अतिक्रमण: निज मंदिर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों के बाहर व्यवसायियों ने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हुई।

चढ़ावे के ढेर: दर्शन के लिए इस दिन पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं द्वारा माजीसा का बागा, फूल-माता, नारियल, मखाणा चढ़ाने से यहां चढ़ावे के ढेर लग गए। इसे व्यवस्थित करने को लेकर तीर्थ ट्रस्ट पदाधिकारियों को अधिक मशक्कत करनी पड़ी।

गाजे-बाजे के साथ पहुंचे पैदल जत्थे, दर्शन के लिए अल सवेरे से देर रात तक लगी रही कतारें

मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान




मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान



रामदेवरा बाबा रामदेव का 628 वां भादवा मेले का समापन एवं सम्मान समारोह गुरुवार रात्रि को ग्राम पंचायत के रंगमंच पर आयोजित किया गया। समारोह के अवसर पर जिला कलेक्टर शुचि त्यागी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा, गादिपति राव भोमसिंह तंवर, सरपंच भोमाराम वानर, तहसीलदार त्रिलोकचंद वैष्णव, विकास अधिकारी छोगा राम विश्नोई, नायब तहसीलदार नारायणगिरी, थानाधिकारी हुकम सिंह, ग्राम सेवक ताराराम पंवार तथा पटवारी माधव दान रतनू उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने बाबा रामदेव के दोहरे मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, ग्रामीण एवं दर्शनार्थियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी द्वारा मेले में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने तथा तालाब में डूबने की घटनाओं पर अंकुश लगने को सराहनीय बताया।

उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व सड़क दुर्घटना न होने को पुलिस की मुस्तैदी व बाबा रामदेव की कृपा बताया। पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मेला प्रशासन व पुलिस को मेले की संपन्नता पर बधाई दी। उन्होंने स्थानीय रामसरोवर तालाब को नहरी पानी से जोडऩे का वादा किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले मेले से पूर्व स्थानीय सरोवर तालाब व पोकरण शहर को नहरी पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने मेला अधिकारी, उनकी टीम व पुलिस की सराहना की। इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। सरपंच भोमाराम वानर ने उपस्थित सभी अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। मंच का संचालन बीरमाराम मेडवा ने किया।

ञ्चबाबा रामदेव मेले का समारोहपूर्वक समापन, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

अगर जींस टॉप पहनकर आईं तो नहीं मिलेगा जैन मंदिर में प्रवेश

गुना। शहर के जैन मंदिरों में युवतियां अब जींस, टॉप और आधुनिक वस्त्र पहनकर नहीं जा सकेंगी। महिलाओं के भी लिपस्टिक लगाकर और सजधज कर मंदिर आने पर पाबंदी रहेगी। यह फैसला जैन समाज ने शुक्रवार को आर्यिका गुरुमति माता के निर्देश पर लिया है।  
विद्यासागर नगर स्थित श्री दिगंबर जैन वासुपूज्य जिनालय में हुई धर्मसभा में आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम शिष्या आर्यिका गुरुमति ने प्रवचन में कहा कि मंदिरों में शालीनता के साथ सादा वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करना चाहिए। भड़काऊ वस्त्रों से स्वयं के भाव तो खराब होते ही हैं, देखने वाले के मन पर भी विपरीत असर आता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना श्रंगार घर में रहकर ही करें। श्रंगार स्वयं के लिए होता है, दूसरों को दिखाने के लिए नहीं। इसलिए मंदिर में लिपस्टिक आदि से श्रंगार करके न आएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि समाज को इस पर कठोर प्रतिबंध लगाना होगा।

पदाधिकारियों ने दी सहमति

दिगंबर जैन प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अनिल जैन ने सहमति जताई और मंदिरों में भड़काऊ वस्त्र पहनकर आने वालों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। समिति के मंत्री अनिल जैन ने भी माताजी की बात पर सहमति जताई।

शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन पांच अक्टूबर को



अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जोधपुर
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ  का अधिवेशन पांच अक्टूबर को 

वर्तमान में राज्य कर्मचारियों से चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि छठे वेंतन आयोग की सिफारिशों को 01 जनवरी 2006 से लागू किया जायेगा । केन्द्र के अनुरूप वेतन श्रृंखला कम करना जिसमें 3200 एवं 3600 की पे ग्रेड को 4200 में शामिल करना केन्द्र के समान भत्ते देना इत्यादि लागू नही किये है। दूसरी तरफ राज्य के कर्मचारियों को मिल रही चयनित वेतनमानों से पदोन्नति पद की वेतन श्रृंखला वापस लेकर एसीपी में आगामी पे गे्रड देने से कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। राज्य में संविदा ठेका आउट सोर्सिंग तथा अन्य कई माध्यमों से कार्मिकों रख कर इनका भयंकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है तथा सेवा सुरक्षा के अभाव मे इनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ दिनांक 05 अक्टुबर 2012 कों कर्मचारियों का एक संभाग स्तरीय महासम्मेलन गौशाला क्रीडा संगम के्रन्द्र जोधपुर में आयोजित करने जा रहा है जिसमें कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर चर्चा की जायेगी। इस सम्मेलन में राजस्थान पंचायतीराज कर्मचारी संघ, राजस्थान पटवार संघ,राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संघ, राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, वाणिज्यिक बिक्रीकर विभाग, परिवहन विभाग,राज्य बीमा एवं सामान्य प्रावधायी निधी विभाग प्रान्तीय नल मजदूर फेडरेशन (इण्टक) राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ, राजस्थान कानूनगों संघ, राजस्थान ड्राप्टसमैन ऐसासिएशन, राजस्थान भूमापक संघ, सार्वजनिक निर्माण विभाग व जन स्वा.अभियान्ति्रकी विभागक के कर्मचारी अपनी भावनाओं को राज्य सरकार तक प्रेषित करगें। राज्य में चुनाव से एक वर्ष पूर्व कर्मचारी अपनी मांगों के निस्तारण के लिए दबाव बनायेगें कि उनकी मांगें समयबद्ध रूप से पूरी हो सके । साथियों राज्य में 01 जनवरी 2004 से नव नियुक्त कार्मिकों को स्वयं की अंशदायी पेंशन योजना लागू की जा चुकी है। अब केन्द्र सरकार संसद मंें पीएफआरडीए बिल प्रस्तुत कर उक्त तिथि से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों एवं पेशनरर्स की पेंशन भी बंद की जा रही है। तथा इन्हें भी अंशदायी पेंशन योजना के अन्तर्गत लाकर इनके द्वारा दी जा रही पेंशन हिस्सा राशि को एक आयोग बनाकर शोयर मार्केट मे निवेश करनें का प्रावधान उक्त विधेयक के माध्यम से की जा रही है। वही न्यूनतम पेंशन गांरटी भी नहीं रही है। पिछले चार साल से राज्य सरकार ने कर्मचारियों को केन्द्र में बने वाले मंहगाई भत्ते की किश्त की चौबीस घण्टे के भीतर घोषणा कर एतिहासिक पहल की है । इससे पूर्व सभी सरकारें इसको घोषित करने में छः छः माह का समय लगा दिया करती थी । राज्य सरकार ने समर्पित अवकाश के नगदीकरण के स्टेडिंग आदेश कर कर्मचारियों को बडी राहत दी । नव नियुक्त कर्मचारियों के परीविक्षा काल को सेवा अवधि में जोड कर उनकों प्रथम नियुक्ति तिथि से एसीपी का परिलाभ देने का निर्णय भी किया । इस नाते राज्य सरकार का आभार व्यक्त करेंगे । निम्न प्रमुख मांगों पर इस सम्मेलन में मंथन किया जायेगा :

1 अ छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किया जाए।

क 01 जनवरी 2006 से लागू किया जावे या 01.09.2006 से लागू रखा जाता है ता मूल वेतन को 1.86 की बजाय 1.94 से गुणा किया जावे।

ख जिन पदों को केन्द्र सरकार के समकक्ष पदों की पेग्रेड नहीं दी गयी है उन्हें समान पे ग्रेड दी जावे । जैसेशासन सचिवालय मे कार्यरत सहायक अनुभाग अधिकारी अनुभागाधिकारी शिक्षक नर्सेज अधीनस्थ के सभी संवर्ग।

ग 01 जनवरी 2007 से जुलाई 07 के मध्य 6 माह सेवाकाल पूरा नहीं होने पर केन्द्र के समान एक वेतनवृद्धि दी जाए।

घ केन्द्र के समान 20 वर्ष की सेवा पर 50 प्रतिशत पेंशन दी जाए।

च, केन्द्रीय कर्मचारियों की पे स्केल कम करके पे ग्रेड दी गयी है उसी के अनुसार राज्य में पे ग्रेड दी जावे । राज्य में 1800 2100 तथा 3200 व 3600 की पे ग्रेड अधिक बना दी गयी । उन्हें छठा वेतन आयोग लागू करने की तिथि से आगामी पे ग्रेड मे समायोजित किया जाये।

ब श्रीमती कृष्णा भटनागर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए तथा कर्मचारी संगठनों से इस पर चर्चा का लाभप्रद अभिशंष लागू की जाए।

द शिक्षकों लिए पदोन्नति के अधिक अवसर सुनिश्चित करने के लिए एक निश्चित समयावधि के पश्चात विषयवार विभागीय परीक्षाओं द्वारा पदोन्नत करने की व्यवस्था की जावे

स चतुर्थ एवं पंचम वेतन आयोग की विसंगतियों दूर की जाए इस हेतु गठित यतेन्द्रसिंह कमेटी की अभिशंषा सार्वजनिक की जाए और संबन्धित पदों को भी इसी के अनुरूप छठे वेतन आयोग की पे ग्रेड दी जाए।

द केन्द्र सरकार की भांति समस्त भत्तों का भुगतान किया जाए।

क केन्द्र में मिल रहें एवं राज्य में नहीं मिल रहे भत्तों को राज्य में लागू किया जायें यथा यातायात भत्ता , शिक्षण भत्ता , एल टी सी आदि ।

ख केन्द्र एवं राज्य में मिल रहे भत्तों की दरें समान की जावें जैसेवर्दी भत्ता वर्दी धुलाई भत्ता नर्सिंग भत्ता, मेंस भत्ता , यात्रा भत्ता इत्यादि ।

ग ग्रामीण भत्ता दिया जाये।

2 अ छठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद 9,18,27 वर्ष पर चयनित वेतनमान में तत्काल उच्च पे ग्रेड के बजाय पूर्व भांति आगामी पदोन्नति पद की पे गे्रड दी जाए।

ब सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान दिया जाए।

3 अ जनवरी 2006 से लागू नवीन भर्ती नियम को निरस्त कर पूर्व सेवा नियमों के अनुसार भर्ती की जाए और नियुक्ति तिथि से नियमित वेतन श्रृंखला दी जाए।

ब पूर्व भाति चिकित्सा पुनर्भरण की सुविधा दी जाए।

स नवीन पेंशन नियम जनवरी 2004 को तत्काल वापस लिया जाए।

द आर टी ई 2009 में प्रावधान के अनुसार राजस्थान में प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था मातृभाषा राजस्थानी में करनें की पालना की जावें ।

य जनवरी 2004 के बाद नियुक्त को पेन्शन, ग्रेज्युटी, कम्युटेशन इत्यादि का लाभ दिया जावे ।

4. अ, जिन पदों की शौक्षणिक योंग्यता सैकण्डरी से हायर सैकण्डरी/सी.हायर सैकण्डरी की गई है उनके पे ग्रेड बाये जायें। योग्यता के अनुरूप उन संवर्गो की पे ग्रेड बाई जाए।

ब, किसी पद की शौक्षणिक योग्यता बाने से इस पद पर पदोन्नति से आने वाले कार्मिकों को पूर्व की शौक्षणिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति दी जाए।

स, मंत्रालिक संवर्ग के पद क्रम में से एक पद को विलोपित किया जाए।

5. अ, संविदा तथा ठेका नियोजन जैसे एन.आर.एच.एम कर्मी नरेगाकर्मी इत्यादि तत्काल बन्द किया जाए तथा पूर्व में नियुक्त किये गये कर्मचारियों को राजकीय सेवा में योग्यतानुसार समायोजित किया जाए।

ब, शिक्षा विभाग में विभिन्न नामों से नियोजित यथा शिक्षाकर्मी ,विद्यार्थीमित्र,लोक जुम्बिशकर्मी पेरा टीचर्स पे्ररक इत्यादि को योग्यतानुसार नियमित पदों पर समायोजित किया जाए।

स, इन कार्मिकों की सेवा सुरक्षा की गारण्टी दी जाए तथा इनका मानदेय बाया जावें।

द, प्रबोधकों को अध्यापक का पदनाम दिया जाए तथा वेतनमान सहित समस्त परिलाभ समकक्ष शिक्षक के अनुरूप नियुक्ति तिथि से दिए जाए।

य, समस्त विभागों के वर्कचार्ज एवं अस्थाई कार्मिकों यथा पंचायतराज के हैण्डपम्प मिस्त्री, नरेगाकर्मी ,प्रेरक जनता जल योजना के कर्मचारी आदि को स्थाई किया जाए तथा नियमित वेतनमान दिये जावें।

र, वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित कर राज्य कर्मचारियों की समस्त सुविधाएं दी जायें।

6 अ, स्थानान्तरण नीति बनाई जाए तथा राजनीति से प्रेरित स्थानान्तरण पर रोक लगाई जाए।

ब, बायों मैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई जाएं।

7 आंगनवाडी कार्यकर्ता, पोषाहारकर्मी, सहायिका, साथिन तथा सहयोगिनी को स्थाई किया जाए और इनकों राजकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।इन्हें तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वेतनमान दिया जाए।

8 (अ) छंटनी , पदों की समाप्ति तथा निजीकरण बन्द किया जाए और सभी संवर्गो के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए।प्रत्येक विभाग में 1 से 6 नम्बर स्केल तक के पदों पर लगी भर्ती की रोक शीघ्र हटाई जाए।

(ब) मकान ऋण, वाहन ऋण, अनाज अग्रिम तथा त्यौंहार अग्रिम की सुविधाएं जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य कोष से पूर्व की भांति पुनः प्रारम्भ की जाएं।

9 मंहगाई पर रोक लगाई जावें तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावी बनाकर सभी नागरिकों को इसका लाभ दिया जाए।

10 (अ) पंचायतराज के कार्मिकों सहित समस्त कार्मिकों को समय पर वेतन एवं भत्तों का भुगतान किया जावें।

(ब) पंचायतराज में हस्तान्तरित विभागों को पुनःअपने मूल विभाग में भेजा जाए।

11 (अ) राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समितियों की नियमित बैठकें करके पदोन्नति दी जाए।

(ब) संवर्ग संधारण ( कैडर सैटेन्थ रिव्यू) किया जाए तथा जो एकांकी पद है उनके पदोन्नति के अवसर खोले जाएं जैसे एएनएम ।




शम्भूसिंह मेडतिया

जिलाध्यक्ष