सोमवार, 31 दिसंबर 2012

गृहमंत्री का फूंका पुतला ..क़ानून बदलने की मांग

दिल्ली गेंग रेप काण्ड का आक्रोश थार में बरकरार


गृहमंत्री का फूंका पुतला ..क़ानून बदलने की मांग


बाड़मेर दिल्ली गेंग रेप की पीडिता की मौत के बाद देश में दुष्कर्म क़ानून में बदलाव की मांग को लेकर थार नगरी बाड़मेर में आक्रोश बरकरार हें ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने आज देश में दुष्कर्म के क़ानून में बदलाव तथा दिल्ली गेंग रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे का पुतला जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर फूंका तथा महिलाओ की सुरक्श की मांग ,आरोपियों को फांसी देने के नारे युवाओ ने लगाये ,तथा राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक र्नारेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की दिल्ली गेंग रेप मामले में युवाओं में आआक्रोश बरकरार हें ,युवा आरोपियों को फांसी देने तथा दुष्कर्म मामलो में नया क़ानून इज्जाद करने की मांग को लेकर सोमवार शाम पांच बजे जिला कलेक्टर परिसर के बाहर ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी कर गृह मंत्री का पुतला जलाया .इस दौरान हिन्दू सिंह तामलोर ,नितेश दवे ,रमेश सिंह इन्दा ,रेवंत सिंह सोढा ,अशोक सारला दिग्विजय सिंह चुली ,भेराराम सुथार ,दिनेश विश्नोई ,तेजा राम हुडा ,दलपत सिंह परमार सहित कई कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की .बाद में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए गए ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें