शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे। मोदी ने शुक्रवार को मणिनगर विधानसभा सीट से पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

मोदी ने अपने खिलाफ निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को खड़ा करने के लिए भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि श्वेता भट्ट कांग्रेस की टिकट पर मणिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।

मोदी ने कांग्रेस के एड अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि विज्ञापनों पर करोड़ों रूपए खर्च करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फर्जी विज्ञापनों के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच भाजपा ने भी श्वेता भट्ट को मोदी के सामने खड़ा करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि श्वेता भट्ट को मोदी के खिलाफ उतारने से कांग्रेस की पोल खुल गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें