रविवार, 30 सितंबर 2012

16 आईएएस और 66 एएसपी बदले

16 आईएएस और 66 एएसपी बदले

जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात 16 आईएएस और 66 एएसपी का तबादला कर दिया गया। निरंजन कुमार आर्य को मुख्यमंत्री का सचिव, तपेश पंवार को प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव और दीपक उप्रेती को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव लगाया गया है। आर्य सहित मुख्यमंत्री सचिवालय में दो सचिव और एक प्रमुख सचिव हो गए हैं।

ये आईएएस इधर से उधर
नाम नवीन पद
बी.बी. मोहन्ती अध्यक्ष, सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण
ओमप्रकाश मीणा एसीएस परिवहन एवं परिवहन आयुक्त
राजहंस उपाध्याय प्रमुख सचिव, श्रम
आशुतोष भार्गव विभागीय जांच आयुक्त
दामोदर शर्मा सीएमडी स्पिनफैड
बालकृष्ण मीणा प्रमुख सचिव, टीएडी
तपेश पंवार प्रमुख सचिव एवं आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा
मुकेश कुमार शर्मा प्रमुख सचिव, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी
ललित मेहरा प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति
किरण सोनी गुप्ता सम्भागीय आयुक्त, अजमेर
दीपक उप्रेती प्रमुख सचिव, चिकित्सा-स्वास्थ्य
पी.के. गोयल पंजीयक, सहकारिता
निरंजन कुमार आर्य सचिव, मुख्यमंत्री
रमेश कुमार जैन सदस्य, राजस्व मंडल
अश्विनी भगत सम्भागीय आयुक्त, कोटा
राजेश कुमार यादव प्रबन्ध निदेशक, आर.एस.एल.डी.सी.
एवं आयुक्त, उद्योग विभाग
प्रमुख विधि सचिव प्रकाश गुप्ता न्याय विभाग का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे, अतिरिक्त श्रम आयुक्त को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

ये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदले
आदेश के अनुसार राजकुमार चौधरी को एएसपी चुरू, राजेन्द्र कुमार वर्मा को डूंगरपुर, सुरेश चन्द्र मीणा करौली, किशन सहाय धौलपुर, सीताराम प्रजापति सीआईडी एसएसबी जयपुर, राममूर्ति जोशी फलौदी जिला जोधपुर ग्रामीण आशाराम चौधरी चित्तौडगढ़, प्रभुदयाल धानियां विभागीय जांच प्रकोष, पुलिस मुख्यालय जयपुर, विशनाराम विश्नोई अति. पुलिस उपायुक्त (यातायात) आयुक्तालय जयपुर, जयनारायण मीना अपराध एवं सतर्कता बीकानेर रेंज बीकानेर, सैयद हैदर अली जैदी अति.पुलिस अधीक्षक एसीबी, गणपति महावर एसीबी, पीयूष दीक्षित एसीबी, राजेन्द्र प्रसाद खौथ ए.सी.बी, प्रसन्न कुमार खमेसरा एसीबी, संदीप सिंह चौहान सीआईडी एस.एस.बी (स्टेट कंट्रोल रूम) जयपुर, रतन सिंह जिला बारां, पृथ्वीराज मीना जालौर, गणपत लाल डिस्कॉम अजमेर, राम सिंह जैसलमेर, नरेन्द्र सिंह बाड़मेर, शशिकांत जोशी डिप्टी कमांडेट चौथी बटालियन आरएसी जयपुर, जयनारायण शेर डिप्टी कमांडेट 11 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, रामस्वरूप शर्मा अपराध एवं सतर्कता उदयपुर रेंज, ज्ञानेन्द्र सिंह विधि प्रकोष पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेन्द्र कुमार चारण बीकानेर शहर, सतीश कुमार जांगिड़, डिप्टी कमांडेट सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, लक्ष्मण गौड़ भीलवाड़ा, राजेन्द्र सिंह कोटा शहर, वी.के गौड़ कमांडेट एमबीसी खैरवाड़ा, सौभाग सिंह डिप्टी कमांडेट हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर, प्यारेलाल शिवरान नागौर, ललित माहेश्वरी कमांडेट पीएमडीएस बीकानेर, किशोरी लाल मीणा डिप्टी कमांडेट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा, ओमप्रकाश दायमा अलवर ग्रामीण, राजेश भारद्वाज मुख्यालय कोटा शहर, मनीष अग्रवाल अपराध एवं सतर्कता आईजीरेंज कोटा, शंकर दत्त शर्मा आयुक्तालय जयपुर (कंट्रोल रूम), महेन्द्र कुमार हिंगोनिया डिप्टी कमांडेट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, रमेश मौर्य सवाई माधोपुर, राजेश सिंह यातायात आयुक्तालय जोधपुर, हेमन्त कुमार शर्मा भादरा जिला हनुमानगढ़, मामन सिंह यादव पाली, करण शर्मा सीआईडी सीबी जयपुर भेजे गए है। इसके अलावा नरपत सिंह एसीबी, जगदीश चन्द्र शर्मा सीआईडी एसएसबी उदयपुर, विनोद कुमार बांगड़ सीआईडी एसएसबी जोधपुर, प्रद्युम्न कुमार शर्मा सीआईडी एसएसबी जयपुर शहर, सुखदेव सिंह चारण सीआईडी एसएसबी बीकानेर, तेजराज सिहं सीआईडी एसएसबी भरतपुर, रतनलाल भार्गव सीआईडी एसएसबी जयपुर ग्रामीण, सुनील कुमार विश्नोई सीआईडी एसएसबी अजमेर, गोविन्दे देथा सीआईडी सीबी (सीआर) जयपुर, अवनीश कुमार शर्मा सीआईडी सीबी अजमेर रेंज, रामजीलाल चन्देल सीआईडी सीबी जयपुर, महेश मीणा बांसवाड़ा, एस.के.खुराना डीग भरतपुर, कैलाश सिंह कृष्णिया अतिरिक्त उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर, भंवर सिंह सिरोही, कैलाश दान रत्नू अतिरिक्त उपायुक्त (इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा) जोधपुर कमिश्नरेट, नारायण लाल डिस्कॉम जयपुर, केसर सिंह शेखावत विधि प्रकोष्ठ जोधपुर, अनिल
कुमार कयाल भिवाड़ी अलवर, उच्छब लाल छानवाल डिप्टी कमाण्डेंट नौवीं बटा.आरएसी टोंक, मनोज कुमार कानून व्यवस्था उदयपुर, रामदेव सिंह को अजमेर ग्रामीण लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें