सोमवार, 30 जुलाई 2012

पत्रकारों को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ दिलाया जायेगा ...जीतेन्द्र सिंह

थार प्रेस क्लब बाड़मेर ने किया सूचना एवम जनसंपर्क मंत्री का स्वागत

पत्रकारों को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ दिलाया जायेगा ...जीतेन्द्र सिंह

बाड़मेर राजस्थान सरकार में सूचना एवम जन संपर्क मंत्री जीतेन्द्र सिंह के पहली बार थार नगरी बाड़मेर पहुँचाने पर थार प्रेस क्लब बाड़मेर द्वारा शानदार स्वागत किया .गिरल डाक बंगलो में आयोजित स्वागत समारोह में थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धरम सिंह भाटी के नेतृत्व में समस्त पत्रकारों ने जीतेन्द्र सिंह की अगवानी की .थार प्रेस क्लब बाड़मेर द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष धरम सिंह भाटी ने जीतेन्द्र सिंह को साफा पहना कर स्वागत किया वंही वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ,कन्हयालाल डलोरा दिनेश बोहरा ,मुकेश मथरानी ,दुर्ग सिंह राजपुरोहित ,प्रेमदान देथा ,भूपेश आचार्य ,ओम माली ,दिलीप दवे ,सवाई माली .सहित कई पत्रकारों ने माला पहना कर स्वागत किया ,.इस अवसर पर मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा की सरहदी इलाको में रहकर पत्रकारिता करना महत्वपूर्ण हें ,जोखिमभरे इस काम के माध्यम से समाज को नै दिशा देने वाले पत्रकारों के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाए चला राखी हें ,उन्होंने कहा की बाड़मेर के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना के तहत कोलोनी का नहीं कटना दुर्भाग्य पूर्ण हें .उन्होंने कहा की बाड़मेर के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर प्राथमिकता से काम होगा .उन्होंने विश्वाश दिलाया की राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का पूरा लाभ दिया जाएगा ,उन्होंने कहा की अधीस्वीकरण के लिए नियमो में भी सरलीकरण किया जाएगा जिसका फायदा यंहा के पत्रकारों को मिले .उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में फेल्लोशिप योजना बाड़मेर के लिए लागू करने का प्रयास किया .उन्होंने पत्रकारों की मांग पर सूचना एवम जन समपर्क अधिकारी के पद पर शीघ्र नई नियुक्ति की जायेगी ,उन्होंने पत्रकारों को विश्वाश दिलाया की सूचना एवम जन संपर्क कर्यलास्य को आवंटित भूमि किसी और को नहीं लेने दी जायेगी इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से बात करेंगे इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ,क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन भी उपस्थित थे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें