शनिवार, 30 जून 2012

राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में बीएसएनएल की रोमिंग फ्री

जयपुर। बीएसएनएल ने राजस्थान और हरियाणा सीमा में 2 किलोमीटर के क्षेत्रों में फ्री रोमिंग की सेवा शुरु कर दी है। सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की यह लंबे समय से मांग रही है कि वह जब भी पड़ोसी क्षेत्रों में जाते है तो रोमिंग शुल्क लगता है। बीएसएनएल ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा की शुरुआत की है।
 

राजस्थान परिमंडल के महाप्रबंधक विपणन, संजय कुमार ने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से सीमा क्षेत्र हरियाणा से लगते राजस्थान क्षेत्र के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू जिले के कुछ गांव, हरियाणा रेवाड़ी, गुडगांव व हिसार की सीमा पर कस्बों में आने जाने पर 2 किलोमीटर तक रोमिंग शुल्क नहीं लगेगा। यानी की राजस्थान और हरियाणा के उपभोक्ताओं को इस सुविधा का फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें