शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

भाटी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जैसलमेर प्रभारी नियुक्त

भाटी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जैसलमेर प्रभारी नियुक्त 


 जैसलमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री ने आदेशा जारी कर चन्दन सिंह भाटी को जैसलमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया हें समिति की और से जरी आदेश में प्रदेशा महामंत्री राजेंद्र बारहट ने बताया की भाटी द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए बाड़मेर जिले में वृहद स्टार पर अभियान चला कर संगठन में नई जान फूंक कर संगठन को नै दिशा प्रदान की हें साथ  ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए अभियान को जन जन तक पंहुचा कर आम जनता को राजस्थानी अभियान के साथ जड़ने में बड़ी सफलता हासिल की हें बारहट के अनुसार भाटी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर उन्हें जैसलमेर जिले का प्रभारी मनोनीत किया हें ,साथ  ही उन्हें निर्देश जारी किये हें की जैसलमेर जिले में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के गठन के साथ समिति के घटक संगठनो राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी मोटियार परिषद् .राजस्थानी चिंतन परिषद्  का गठन तहसील स्टार पर कर नई कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जाए ,भाटी को जोधपुर संभाग के उप पाटवी  {उपाध्यक्ष } पद मर मनोनीत किया गया हें .भाटी ने बताया की शीघ्र जैसलमेर जिले का दौरा कर राजस्थानी भाषा प्रेमियों की बैठक बुला कर राजस्थानी भाषा को जैसलमेर में आम जन तक पंहुचने की दिशा में चर्चा कर नई कार्यकारिणी के गठन के प्रयास किये जायेंगे 

3 टिप्‍पणियां:

  1. मोकळी बधाई.....पण एक बात चोखी कोणी लागी के आपरी वेबसाईट रे माथे राजस्थानी आन्दोलन रि जकी पोस्ट लिखी बिने राजस्थानी में कोणी लिख पारी अने हिंदी में लिखी.... एक फेर पोस्ट राजस्थानी में भी मांड सको तो चोखो रेवेला
    regards
    abhishek aadha

    जवाब देंहटाएं
  2. जय श्रीकृष्ण री। जैसांणै में राजस्थानी री अलख जगावण री खास जिम्मेदारी आपनै सूंपीजी है। म्हनै उम्मीद है'क आप इण माथै खरा उतरौला।

    जवाब देंहटाएं