बुधवार, 18 अप्रैल 2012

लाइव एनकाउंटर में इंस्पेक्टर और नागरिक की मौत, परिवार बंधक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है। पुलिस का बदमाशों से एनकाउंटर जारी है। बदमाशों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और एक बंधक की मौत भी हो गई है।
पुलिस ने फिलहाल मकान की चारों ओर से घेराबंदी कर ली है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है। पुलिस के लिए परिवार को किसी भी तरह के नुकसान से बचाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करना बड़ी चुनौती है।
बदमाशों के सामने स्थानीय पुलिस के पूरी तरह बेअसर होने और एक इंस्पेक्टर की मौत के बाद मंडल के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और वाराणासी से कोबरा कमांडो की यूनिट को भी हेलीकॉप्टर के जरिए लाया जा रहा है।

पुलिस को यह अंदाजा नहीं था कि बदमाशों के पास इतनी तादाद में असलाह और गोली होंगी। मऊ जिले की एसओजी टीम को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी। टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इसके बाद बदमाश एक घर में घुंस गए और परिवार को बंधक बना लिया है। फिलहाल भारी तादाद में पुलिसबल मौके पर तैनात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें