रविवार, 8 अप्रैल 2012

मनमोहन ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी एक दिन के भारत दौरे पर हैं। जियारत के लिए अजमेर जाने से पहले जरदारी पीएम मनमोहन सिंह के बुलावे पर सात रेस कोर्स पहुंचे और मनमोहन सिंह से मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक के बाद मनमोहन और जरदारी मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी। पीएम मनमोहन सिंह ने जरदारी के जरिये अपनी तरफ से मन्‍नतों की चादर ख्‍वाजा के दरबार में चढ़ाने के लिए भेजी। दिल्‍ली से जयपुर के रास्‍ते अजमेर दौरे के लिए केंद्रीय मंत्री पी के बंसल पीएम के दूत के तौर पर जरदारी के साथ हैं।
 
साझा बयान के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा, 'पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति जरदारी के साथ तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर दोस्‍ताना माहौल में बातचीत हुई। मैं बातचीत से संतुष्‍ट हूं। हमारी बैठक सकारात्‍मक रही। जरदारी ने मुझे पाकिस्‍तान जाने का न्‍यौता दिया और मैं सही वक्‍त पर पाकिस्‍तान जाउंगा।' वहीं, जरदारी ने कहा कि वह भारत से बेहतरीन रिश्‍ते चाहते हैं। उम्‍मीद है कि पाकिस्‍तान में मनमोहन सिंह से जल्‍द मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह सितंबर में पाकिस्‍तान जा सकते हैं। आज की बैठक में मनमोहन सिंह ने मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का भी मुद्दा उठाया। बैठक में आतंकवाद, मुंबई हमले, कश्‍मीर, सर क्रीक सहित तमाम मसलों पर बात हुई।

जानिए अब तक क्‍या - क्‍या हुआ

1450 : विदेश सचिव रंजन मथाई ने प्रेस कांफ्रेंस कर मनमोहन-जरदारी की बैठक में हुई बातचीत का ब्‍यौरा दिया।

1434: जरदारी का काफिला जयपुर के लिए रवाना।
1424 : पाकिस्‍तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने चिदंबरम से अनौपचारिक बातचीत की।
1420 : जरदारी का काफिला आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा।

1410 : जरदारी का काफिला पीएम आवास से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना।

1405: पीएम निवास पर लंच का कार्यक्रम समाप्‍त हुआ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, गृह मंत्री पी चिदंबरम सहित तमाम नेता मौजूद।

1317: मनमोहन सिंह और जरदारी मीडिया के सामने आए और अपनी बात सामने रखी। इस दौरान बिलावल भी मौजूद रहे।

1312: बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और सुषमा स्‍वराज पीएम निवास पहुंचे।

1240: मनमोहन सिंह ने जरदारी का गर्मजोशी से स्‍वागत किया, बैठक शुरू।

1236 : जरदारी का काफिला पीएम मनमोहन सिंह के आवास पहुंचा।

1231 : जरदारी के बेटे बिलावल ने ट्वीट किया, ‘पहली बार भारत आया, अच्‍छा लग रहा है।’

1221 : जरदारी का काफिला पीएम आवास के लिए रवाना हुआ।

1217 : आईजीआई एयरपोर्ट पर पवन कुमार बंसल ने जरदारी की अगवानी की।

1201 : जरदारी का‍ विमान नई दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा।

1030 : पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी का‍ विमान लाहौर से नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें